Top 10 Dark Psychology Tricks for Love in Hindi. मनोविज्ञान में अपने प्यार को वापस पाने के लिए या फिर किसी को अपने प्यार में पड़ने के लिए मजबूर कर दे ऐसी अनेको ट्रिक्स है जिसमे से कुछ पावरफुल ट्रिक्स को आप भी आजमा सकते है.
डार्क साइकोलॉजी आपके रिलेशनशिप और लव लाइफ में सामने वाले के Emotions, Thoughts, And Behaviors को प्रभावित करती है और ज्यादातर मामलो में आप ये वे इसके बारे में जागरूक भी नहीं होते है.
किसी को देखकर उसे पाने की इच्छा का जागना या फिर अपने लवर को प्रभावित करने के लिए आप क्या कुछ नहीं करते है लेकिन, इसके बाद भी शायद आप उन्हें उतना प्रभावित नहीं कर पाते है जितना आपको करना चाहिए.
साइकोलॉजी में Dark Psychology Tricks for Love and Relationship का इस्तेमाल कर आप ना सिर्फ सामने वाले को ना सिर्फ प्रभावित कर सकते है बल्कि मनचाहे परिणाम भी हासिल कर सकते है.
अगर किसी को देखकर आपके मन में उन्हें अपनी लाइफ में पाने की इच्छा पैदा हो रही है तो ये आपके लिए रोमांचक और चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
मनुष्य होने के नाते ये एक तरह की यूनिवर्सल यात्रा है जिसमे किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचना और उन्हें अपने करीब लाना शामिल है.
सवाल ये है की How To Make Someone Fall In Love With You with dark psychology?
किसी को अपनी लाइफ का हिस्सा बनाने के लिए आप ऐसी 10 Powerful Dark Psychology Tricks for Love का प्रयोग कर सकते है. जो किसी को भी प्रभावित कर सकती है.
What is Dark Psychology Tricks for Love in Hindi?
मनोविज्ञान इमोशन और शारीरिक भाषा पर आधारित है. सामने वाले के बोले बिना उसके मन में क्या चल रहा है इसे समझा जा सकता है.
- क्या आप मानते है की अगर कोई आपको थोड़ा सा भी पसंद नहीं करता है तो उसे प्यार में पड़ने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है ? या फिर
- किसी को आपके प्यार की गहराई में पड़ने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है ?
अगर आप भी उन लोगो में है जो किसी को पसंद तो करते है लेकिन, उन्हें सामने वाले से वो आकर्षण नहीं मिल रहा जिसकी वे उम्मीद रख रहे है तो आपको डार्क साइकोलॉजी को अपनाना चाहिए.
Dark Psychology Tricks for Love या फिर Make Someone Fall in Love with you with dark psychology कुछ ऐसी साइकोलॉजी ट्रिक्स है जिसके जरिये आप किसी मनचाहे व्यक्ति या महिला को अपने प्यार में पड़ने के लिए मजबूर कर सकते है.
प्यार वास्तव में क्या है ?
ये भी एक तरह का इमोशन है जैसे की दूसरे इमोशन है और अगर आप इसे समझ जाए तो इसे कण्ट्रोल किया जा सकता है. इसके लिए आप Dark Psychology Tricks for Love manipulation को बेहतर समझ सकते है.
दूसरे इमोशन जैसे की Fear, Stress, Jealousy, Self-pity, Anxiety ये सब किसी रिलेशनशिप में महतवपूर्ण भूमिका निभाते है और अगर आप इन्हें प्रभावित करना सीख जाए तो आपके लिए कुछ भी करना आसान हो जाता है.
किसी से प्यार होना और उसके पीछे इमोशन किस तरह काम करते है ?
किसी को अपने प्यार में पड़ने के लिए मजबूर करने से पहले आपके लिए इसके psychological aspect को जानना बेहद जरुरी है.
मनोविज्ञान किसी तरह का जादू नहीं है की सामने वाले को कुछ खिलाया पिलाया और काम हो गया या फिर रात को मंत्रो का जप कर किसी को अपने प्यार में पड़ने के लिए मजबूर कर दे.
हमारे दिमाग में जाने अनजाने में ही रिलेशनशिप और इमोशन को लेकर एक लिस्ट पहले से बनी होती है. इसमें कुछ खास तरह के गुण शामिल है जैसे की
- Values किसे कितना महत्त्व आप दे रहे है
- Beliefs किस पर भरोसा है
- Past experiences बीते कल का आपका अनुभव
- Background आप जो कर रहे है उसके पीछे की भूमिका
- Previous relationships आपकी पिछली रिलेशनशिप
ये सब किसी भी रिलेशनशिप या लव लाइफ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है.
अगर कोई इन सब जरुरतो को पूरा करता है तो बेशक वो दिखने में खास ना हो आपके दोस्त के लिए वो खास बन जायेगा.
आइये अब जानते है कुछ ऐसी Dark Psychology Tricks for Love के बारे में जिसके जरिये आप किसी को भी अपने प्यार में पड़ने के लिए मजबूर कर सकते है और उनके लिए आप खास बन सकते है.
Mirroring जैसा वो कर रहे है वैसा करना
अगर किसी के साथ रिलेशनशिप को शुरू करना है तो आपको उन्हें कम्फर्ट फील करवाना होगा. जब तक वे आपके आसपास सहज महसूस नहीं करेंगे या फिर उनके वाइब्रेशन आपसे मैच नहीं करेंगे वो आपके बारे में सोचेंगे भी नहीं.
मिरर करना एक तरह से उन आदतों को शामिल करना है जिसे वो करते है जिसमे आपका इंटरेस्ट है. जब उन्हें लगेगा की आप उनके जैसे है तो वे आपके आसपास सहज महसूस करेंगे. किसी भी रिलेशनशिप की शुरुआत करने में ये अहम् भूमिका निभाता है.
आमतौर पर मिरर में आप उनके Gestures, Speech Patterns, And Body Language को कॉपी करते है. जैसा वे करना पसंद करते है वैसा ही आप बन जाते है. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है की आप कैसे दिखते है या फिर आपका स्टेटस क्या है.
जब आप किसी के मन की इच्छा के मुताबिक दिखाना शुरू कर देते है तो उनके मन में आपके लिए जगह बनना शुरू हो जाती है. इस तरह से मिरर करना Dark Psychology Tricks for Love में पहले नंबर पर है.
Emotional Contagion
किसी के साथ भावनात्मक लगाव को दिखाना आपको उनके करीब ले जाता है. जरुरत के मुताबिक इमोशन का इस्तेमाल कर आप उन्हें बेहतर फील करवा सकते है.
किसी के इमोशन को समझते हुए उसके अनुसार आपका व्यव्हार करना उन्हें सहज फील करवाता है और कंडीशन चाहे कितनी भी ख़राब क्यों ना हो आप उन्हें प्रभावित करने में कामयाब हो ही जाते है.
अपने आसपास positive and loving atmosphere बनाने के लिए ये सबसे पावरफुल टूल है.
Negging
मनोविज्ञान में किसी की अटेंशन पाने के लिए आप उन गतिविधि का सहारा ले सकते है जो सामने वाले के अंतर्मन को चोट करती हो. Dark Psychology Tricks for Love में इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है.
एक उदाहरण के लिए अगर आप किसी के लिए अच्छा करते है तो वो शायद आपको याद ना रखे लेकिन, जब आप बुरा करते है तो वो आपको भूल नहीं पाता है.
डार्क साइकोलॉजी में भी ऐसा होता है. किसी की अटेंशन पाने के लिए उसे ये दिखाना की वो खास नहीं है, उसकी कोई वैल्यू नहीं है या फिर दूसरे बेशक उन्हें बहुत कुछ मानते हो लेकिन, आपके लिए वो कुछ नहीं है.
याद रखे जब आप किसी के ईगो को चोट पहुंचाते है तो वो ना चाहते हुए भी आपको सोचना शुरू कर देता है और ये कोई छोटे लेवल पर नहीं होता है. ये सामने वाले को बैचेन कर सकता है.
Gas-lighting
रिलेशनशिप में किसी को इस स्तर तक प्रभावित करना की वो आप पर निर्भर हो जाए Gas-lighting के माध्यम से किया जाता है.
अगर आप चाहते है की जिसे आप चाहते है वो सिर्फ पर निर्भर हो जाए और सिर्फ आपकी सुनी तो उसे खुद पर डाउट करने के लिए मजबूर करना शुरू कर दो. इस तरह की Dark Psychology Tricks for Love आपको कपल के बीच देखने को मिल जाएगी.
जब उन्हें लगेगा की वो आपके बगैर कुछ नहीं है तब वे आप पर पूरी तरह निर्भर हो जायेंगे. इसका प्रयोग सबसे ज्यादा Abusive and Toxic Relationship में होता है.
जब एक व्यक्ति को खुद की रियलिटी पर डाउट होना शुरू हो जाता है तो ये उसके सेल्फ-कॉन्फिडेंस को तोड़ देता है और फिर वो उस व्यक्ति पर निर्भर होने लगता है जो उसके करीब होता है.
Love Bombing
जब आप किसी को जरुरत से ज्यादा अटेंशन और अपनापन दिखाना शुरू कर देते है तो वो इमोशनल हो जाते है. उन्हें लगता है की वो आपके लिए सबसे खास है और फिर वो न चाहते हुए भी सिर्फ आपके बारे में सोचना शुरू कर देते है.
कुछ मामलो में देखने में आया है की इससे सामने वाले के मन में आपके लिए बेशुमार प्यार पैदा किया जा सकता है इसलिए अगर आप सीरियस नहीं है तो रिलेशनशिप या किसी पार्टनर पर इसका प्रयोग न करे.
इस Dark Psychology Tricks for Love का प्रयोग कर आप अपने प्यार में मजबूती ला सकते है या फिर किसी के मन में भी प्यार पैदा कर सकते है.
Subliminal Messaging
ये खास तरह के मेसेज होते है जो अवचेतन मन को ट्रिगर करते है. बातचीत या व्यव्हार में आप इनका प्रदर्शन कर सकते है जो किसी को देखने में सामान्य लग सकता है लेकिन, उनका ध्यान न चाहते हुए भी सिर्फ उसी तरफ जायेगा जो आप उन्हें कहना चाहते है.
इस तरह की साइकोलॉजी को विज्ञापन में बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और हम ना चाहते हुए भी उन चीजो को लाइफ में शामिल करते है जिनका विज्ञापन हमें प्रभावित करता है.
सुनने में ये Dark Psychology Tricks for Love and emotion manipulation बेशक सामान्य लगता है लेकिन, अगर आप इसका गलत इस्तेमाल करे तो इसके जरिये किसी की सोच को बांधा जा सकता है.
अवचेतन मन को ट्रिगर करने की वजह से ये सीधे तौर पर सामने वाले के विचार और इच्छा को प्रभावित करता है इसलिए इसका एथिकल इस्तेमाल करना जरुरी है और सामने वाले की सोच को manipulate करने से बचे.
Isolation
अगर आप किसी को अपने प्यार में पड़ने पर मजबूर करना चाहते है तो उसे दूसरो से अलग कर दे. ये एक ऐसी Popular Dark Psychology Tricks for Love है जिसका प्रयोग पुरुष महिलाओ को प्रभावित करने के लिए करते है.
जब वे अपने दोस्त, करीबी लोगो से अलग होने लगेंगे तो न चाहते हुए भी वो आप पर निर्भर होना शुरू हो जायेंगे.
एक तरह से ये आत्मनिर्भरता को निर्भरता में बदलने का काम करता है और उन्हें छोटी छोटी चीजो के लिए भी आप पर निर्भर होना पड़ जाता है.
इस बात पर जरुर ध्यान दे की आप उनकी प्राथमिकता और सीमा के साथ कोई खिलवाड़ ना करे.
Playing Hard to Get
अगर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचना है तो कुछ रहस्यमयी आपको बनना ही पड़ेगा. आपका व्यक्तित्व जितना ज्यादा रहस्यमयी होगा आप उनके लिए आकर्षण का केंद्र बनते जायेंगे.
ये एक ऐसा Dark Psychology Tricks for Love है जिसे आप जितना ज्यादा एक्सप्लोर करते है उतना ही आपकी वैल्यू बढती जाती है.
रहस्य और चुनौती का दिखावा करने से आप उनकी अटेंशन पाने में सफल हो जायेंगे. उनकी रूचि पैदा होने के बाद ये दिखाना की आपको पाना मुश्किल है और जितना हो सके उन्हें खुद से दूर रखना उन्हें बैचेन कर देता है.
आपने देखा होगा की कुछ लोग जरुरत के टाइम आपके सबसे ज्यादा करीब होते है और फिर इस तरह दिखावा करते है मानो उन्हें आपकी परवाह ही नहीं है.
ये एक Popular Dark Psychology Tricks for Love है जिसका प्रयोग पुरुष महिलाओ को अपने प्यार में पड़ने के लिए करते है वही महिलाए इसका प्रयोग अपना मतलब निकालने के लिए करती है.
Emotional Triggers
अपने पार्टनर के उन इमोशन की पहचान करना जो उन्हें गहराई तक प्रभावित करते है आपको उनके करीब ले जाने में हेल्प करता है. हर किसी के कुछ ऐसे इमोशनल ट्रिगर होते है जो उन्हें शक्तिशाली और कमजोर बनाते है.
आप ऐसे इमोशन की पहचान कर उनका ध्यान अपनी तरफ खिंच सकते है. इस तरह के Dark Psychology Tricks for Love को ज्यादातर लोग तब इस्तेमाल करते है जब उन्हें अपना काम निकलवाना होता है.
एक उदाहरण के लिए
अगर एक लड़की बिल्ली के बच्चो से स्नेह रखती है तो आप उसके सामने बिल्ली के बच्चे ले जाए और ये दिखावा करे की आपका इंटरेस्ट भी ऐसे जानवरों में है. ऐसा करना आप दोनों को एक इमोशन के जरिये जोड़ता है.
आप उनके इमोशन को ट्रिगर करेंगे तो वो आपको भूल नहीं पाएंगे क्यों की आपकी छवि उनके अंतर्मन में छप जाती है.
The Scarcity Principle
लोग आपकी क़द्र तब करेंगे जब आप उन्हें ये दिखायेंगे की आपका प्यार और स्नेह दुर्लभ है. अगर आप उन्हें वक़्त दे रहे है तो इसका मतलब ये है की वे आपके लिए खास है.
इससे आप ना सिर्फ उन्हें स्पेशल फील करवाते है बल्कि खुद की वैल्यू को भी मजबूत करते है.
इस बात का ध्यान रखे की इसमें कोई दिखावा ना हो बल्कि आप जो भी उनके लिए कर रहे है उसमे ईमानदारी हो. इससे दोनों के बीच न सिर्फ रिश्ता मजबूत होता है बल्कि दोनों के बीच भरोसा भी बढ़ता है.
ये Top 10 Popular Dark Psychology Tricks for Love में से एक जरुर है लेकिन, ज्यादातर लोग इसका प्रयोग दूसरो की भावनाओ को Manipulate करने में करते है.
Popular Dark Psychology Tricks for Love in Relationship Conclusion
प्यार और रिश्तो की दुनिया में Popular Dark Psychology Tricks for Love का किस तरह इस्तेमाल हो रहा है इसे जान लिया जाए तो शायद रिश्तो को संभालना इतना आसान ना हो.
जाने अनजाने में ही सही लेकिन, रिलेशनशिप में कई जगह हम ऐसी Dark Psychology Tricks का इस्तेमाल करते है.
हो सकता है की इसके जरिये आप अपने पार्टनर से सच छुपा लेते है लेकिन, इसका असर आपके भविष्य पर पड़ता है.
बेहतर होगा की रिश्तो में भरोसा हो और रिश्ता सच्चाई के आधार पर टिका हो. इससे एक न एक दिन आपके पार्टनर को आपकी वैल्यू का पता चलेगा और वो आपके साथ खुद रिश्ता मजबूत करने की कोशिश करेंगे.