क्या आप जानते है जब एक शैतानी शक्ति इंसानी शरीर पर कब्ज़ा करती है तब क्या क्या बदलाव होते है ?


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या आप जानते है Common signs of demonic possession क्या है और क्या होता है जब कोई शैतानी शक्ति हमारे शरीर पर कब्ज़ा करती है. हमने अब तक How Djinn Control human body के बारे में पढ़ा था.

आज हम इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए Signs and Stages of Demonic Possession के बारे में बात करने वाले है. हम सब इस टॉपिक को लेकर काफी डरे हुए रहते है लेकिन क्या आप जानते है Possession सिर्फ एक रात या Overnight नहीं होता है.

ये एक process है जो स्टेज में वर्क करती है. ऐसा नहीं है की आप अपने आप Demonic Possession के शिकार बन जाओ. किसी भी signs of demonic possession को समझते हुए आप समय रहते इससे बचाव कर सकते है.

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
Common signs of demonic possession

जब तक आप कोई गलती नहीं करते है जैसे की playing with Ouija boards, attending or conducting séances, even going on a ghost hunt with friends आप किसी भी तरह के Possession का शिकार नहीं बन सकते है.

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है की आप ऐसी किसी भी गलती को करने के लिए कितने भी Innocent है आप Dark Spirits का शिकार बन जायेंगे.

आज हम सब किताबो के जरिये Signs and Stages of Demonic Possession के बारे में काफी कुछ जान चुके है.

इन बुक्स में signs of demonic possession के बारे में काफी कुछ शेयर किया गया है.

दरअसल वक़्त के साथ हमें Demonic Possession और mental illness के बारे में काफी कुछ पता चला है और इन दोनों ही स्थिति में फर्क करना भी सीख चुके है.

Degrees and signs of demonic possession in Hindi

जब भी कोई व्यक्ति demonic possession का शिकार बनता है ये process एक स्टेज में होती है. किसी भी आत्मा को अपना शिकार बनाने से पहले कुछ कंडीशन को फॉलो करना पड़ता है.

किसी भी आत्मा को अपना शिकार बनाने के लिए कुछ जरुरी कंडीशन का होना जरुरी होता है. जब तक आप उन कंडीशन से नहीं गुजरते है आप किसी भी demonic possession का शिकार नहीं बन सकते है.

अगर आप इन सबसे बचना चाहते है तो आपको signs of demonic possession के साथ साथ 4 Degrees of demonic possession के बारे में मालूम होना चाहिए.

आज हम हर जगह ऐसे कई केस देखते है जो पहली नजर में demonically possessed का केस लगता है लेकिन ये किसी तरह का possesion नहीं बल्कि mental illness की वजह से होता है.

देखा जाए तो satanic possession और mental illness में फर्क कर पाना आसान नहीं है. इनके शुरुआती लक्षण लगभग एक जैसे ही होते है. आज हम बात करने वाले है 4 Degrees of demonic possession के बारे में यानि satanic possession के लिए आपको किन कंडीशन से गुजरना पड़ता है.

Demonic Possession Cases Are Increasing

सुनने में शायद अजीब लगे लेकिन Hollywood movie Exorcist जैसी मूवी की वजह से लोगो के अन्दर demonic possession को लेकर काफी सारी धारणाए बनी और इसके बाद ही Demonic Possession Cases में अचानक से बढ़ोतरी देखी जाने लगी है.

इन सब मूवी में aspects of the occult को काफी अच्छे से दिखाया गया है जो की satanic possession की वजह बनते है.

ऐसी क्या वजह बनी जो Exorcist जैसी मूवी के आने के बाद Demonic Possession Cases अचानक ही क्यों बढ़ने लग गए थे. Signs of demonic possession के बारे में हम आज बात करेंगे.

सबसे पहले में क्लियर कर देना चाहूँगा की ये एक spiritual point of view है ना की psychological or scientific one क्यों की कुछ suspected cases of possession में किसी तरह Demonic Possession नहीं थे बल्कि mental illness ही थी.

आपको ये पता होना चाहिए की satanic possession कोई normal topic नहीं बल्कि dark and dangerous subject है.

ये आपको डरा सकता है इसलिए अगर आपको लगता है की आप किसी demonic influence में है तो किसी proffesional healer, spiritual expert से मिलकर इसके बारे में consult कर ले.

सबसे पहले हमें Difference Between signs of demonic possession and Mental Illness के बारे में जान लेना चाहिए.

जब आप एक Demonic Possession के असर में होते है तब exorcist की process के दौरान presence and prayers of an exorcist को लेकर negative reaction देते है. वही दूसरी तरफ एक mental illness के दौरान ऐसी कोई reaction नहीं होती है.

Read : लाइफ आसान बन जाएगी अगर आपने कर्म के 12 मूल सिद्धांत को समझ लिया जानिए कर्म कैसे आपकी लाइफ को प्रभावित करते है

Am I Possessed?

इस बारे में क्लियर बात करना काफी मुश्किल है की आप possessed by a demon से गुजर रहे है या फिर ये आपका वहम है. अगर आप इसे लेकर sure नहीं है तो किसी priest या फिर Porffesional paranormal expert से consult जरुर कर ले.

जब से वक़्त के साथ demonic possession case में अचानक से बढ़ोतरी हुई है Paranormal expert or Priest को भी train करना शुरू किया जा चूका है.

हर जगह सही और गलत के बीच फर्क करना बेहद मुश्किल बन चूका है. सबसे पहले हम signs of demonic possession के बारे में बात कर लेते है.

अगर आपका व्यवहार बदल रहा है या अचानक ही आप उसमे अजीब चेंज अनुभव कर रहे है तो आपको पहले किसी mental health expert से बात करनी चाहिए. इससे बात ना बने तब आप किसी Paranormal expert or exorcist की help ले सकते है.

Signs of Possession

सबसे पहले तो आपको clear signs of possession के बारे में पता होना चाहिए क्यों की शुरुआती स्तर पर यही आपको समझने में मदद कर सकता है की आप किसी mental health issue से गुजर रहे है या फिर satanic possession से गुजर रहे है.

how-to-find-if-i-possesed

जब एक Humand Body पर Demon अपना कब्ज़ा करना शुरू करता है तब वह ऐसे कई sign देता है जो आपको इसे समझने में मदद करता है.

  • Odd behaviour अगर आप वास्तव में किसी तरह के Signs of demonic Possession से गुजर रहे है तो ऐसी कई activity आपके behaviour में दिखना शुरू हो जाती है. एक आसान उदाहरण से इसे समझना चाहे तो मान लीजिये आप Non-veg नहीं खाते थे और अचानक से ही आप इसका सेवन करना शुरू कर देते है. आप अलग अलग भाषा में बात करना शुरू कर देते है. या फिर ऐसा कोई behaviour जो आपके अन्दर पहले नहीं था लेकिन, अचानक ही आप इस तरह की हरकत करना शुरू कर देते है.
  • Night Terrors: जैसा की हम सब जानते है की demon’s powers सबसे ज्यादा Night time में ही Strong होती है. जब भी उनका होस्ट सो रहा होता है वो इसी समय horrifying dreams and night terrors को experience करना शुरू कर देता है. कई बार ऐसा भी होता है की victim आधी रात के बीच में ही उठ जाए और अचानक ही strange behave करना शुरू कर दे.
  • Negative Reaction to Prayer: ये एक most critical and important Signs of demonic Possession है क्यों की इस दौरान एक व्यक्ति जिसके शरीर पर आत्मा ने कब्ज़ा किया है वो काफी कमजोर हो जाता है. ना सिर्फ Physical but mental health condition भी काफी कमजोर रहती है. यही वजह है की जब एक Exorcist व्यक्ति पर Exorcism prayer process करता है तब वो प्राथना को लेकर काफी negative reaction देता है. उसकी हरसंभव कोशिश यही रहती है की किसी भी तरह से exorcism को बीच में ही रोक दे.

ऊपर शेयर किये गए सभी clear signs of demonic possession आपको ये समझने में मदद करते है की आप वाकई किसी satanic possession influence में है या फिर mental health condition की वजह से आपके साथ ये सब हो रहा है.

Read : कर्ण पिशाचनी साधना का सच्चा अनुभव जानिए क्या होता है और क्यों ये साधना नहीं करनी चाहिए

What Happens When You Are Possessed?

मान लीजिये आप किसी satanic possession influence में आ जाते है तो ऐसी स्थिति में आपके अन्दर किस तरह के बदलाव आते है? अब हम कुछ ऐसे बदलाव के बारे में बात करने वाले है जो किसी भी person under influence of demonic possesion के अन्दर देखे जा सकते है.

  • Different Voice जब आप किसी demonic possesion का शिकार बनते है तब सबसे पहला बदलाव आपके आवाज में देखा जाता है. आपकी आवाज में आ रहा बदलाव दर्शाता है की Physical and mental health कमजोर होने की वजह से आप किसी तरह के possesion के प्रभाव में है.

आपकी आवाज में बदलाव आ सकता है या फिर जो भाषा आप बाकि समय इस्तेमाल करते है signs of demonic possession के दौरान कोई अलग ही आवाज सुनने को मिले. हालाँकि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है की Split personality disorder में भी आप आवाज में बदलाव को महसूस कर सकते है.

  • Different Personality जब आप किसी satanic possession influence में होते है तब आपकी personality में change को देखा जा सकता है. ऐसी कई wild mood swings को experience किया जा सकता है जो आप under influence of demonic possession के दौरान करते है. आप इस दौरान ऐसी कई scary activity करते है जो बाकि समय आपके लिए possible नहीं होती है.

रजनीकांत और अक्षय कुमार की मूवी भूल भुलैया और चंद्रमुखी में आपने वो scene तो देखा ही होगा की किस तरह 4 पहलवान जिस पलंग को उठाते है उसे एक lady सिर्फ एक हाथ से उठा देती है. इसके अलावा Hollywood movie split, Glass जैसी मूवी में इंसानी क्षमता किस तरह personality disorder के दौरान बदल जाती है इसे आप signs of demonic possession के तौर पर देख सकते है.

  • New Abilities सुनने में ये weired लग सकता है लेकिन जब आप demonic possession के प्रभाव में होते है तब आपके अन्दर ऐसी कई स्किल देखने को मिल जाती है जो normal life में आपके पास नहीं होती है.
  • Supernatural Knowledge: जैसे जैसे आप degrees of demonic possession में आगे बढ़ते है वैसे वैसे आपका knowledge level बढ़ता जाता है. आप ऐसी कई बाते करना शुरू कर देते है जो बड़े बड़े लोगो को पता नहीं होता है. आपके ज्ञान का स्तर normal conditon से बढ़ जाता है.

जब आप शैतानी शक्ति के प्रभाव में होते है तब आपके अन्दर आ रहे बदलाव को signs of demonic possession के तौर पर देखा जा सकता है.

Read : आखिर क्यों लामिया श्राप को इतना खतरनाक माना जाता है – 3 दिन की खतरनाक पीड़ा और अंतहीन नरक की आग में जलना

4 degrees of demonic possession

हम ऊपर बात कर चुके है की आत्माओ का शरीर पर कब्ज़ा अचानक ही नहीं होता है. ये एक step process है यानि एक आत्मा धीरे धीरे कुछ कंडीशन के अनुसार आपके शरीर पर कब्ज़ा करती है.

एक उदाहरण के लिए जिन्नात काफी शांत स्वभाव के होते है और खुद ही इंसानी दुनिया से अलग रहना पसंद करते है लेकिन, जब उनके रहने की जगह पर किसी तरह की activity करते है जो उन्हें पसंद नहीं होती है तब वे आपके शरीर पर कब्ज़ा कर लेते है.

Detect-Demonic-Possesion-Outcast

बात करे 4 degrees of demonic possession की तो किसी भी इंसानी शरीर पर कब्ज़ा करने के लिए आपका इन कंडीशन से गुजरना जरुरी होता है. ये 4 signs of demonic possession है जो जरुरी है.

  1. Infestation: शुरुआती स्टेज पर आपके आसपास की जगह का माहौल Haunted house जैसा होना चाहिए जैसे की footsteps, voices, apparitions, furniture यानि ऐसी कोई activity जो human activity ना हो या फिर आपको पता नहीं हो की ऐसा क्यों हो रहा है.
  2. Oppression: जब आप इन सब पर बिलीव कर देना शुरू कर देते है की आपके आसपास जरुर कोई paranormal entity है तब वे आपके ऊपर अपना सीधे तौर पर प्रभाव दिखाना शुरू कर देती है. इसमें कई activity शामिल है जैसे की physical attacks, sleep disturbances including regular nightmares, frequent and severe illnesses, major depression or anxiety, severe financial or employment problems, and relationship troubles.

जब आप ऐसी किसी signs of demonic possession से गुजरना शुरू कर दे तो समझ जाए की आप second degree of demonic possession से गुजर रहे है.

यहाँ तक evil force आपको सीधे तौर पर प्रभावित नहीं करती है बल्कि दूसरो से अलग करने का काम करती है.

  1. Obsession: जैसा की नाम से साफ है इस स्टेज तक आते आते व्यक्ति evil spirits के हावी होने के लिए रेडी होना शुरू हो जाता है. अपने दिन भर के काम में फोकस होने में प्रॉब्लम होना, हर पल अपने आसपास किसी बुरी शक्ति के होने का अहसास और विचार आना, चाहकर भी खुद को negative thoughts से अलग ना कर पाना. यहाँ तक हम व्यक्ति को demonic possession से बचा सकते है. आपको जरुरत है तो signs of demonic possession को समझते हुए उससे बचाव करने की.
  2. Possession: जब आप पूरी तरह ये मान लेते है की आपके आसपास कोई बुरी शक्ति है और वो आपके शरीर पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रही है. व्यक्ति की अपनी free will अब कमजोर पड़ना शुरू हो चुकी है और वो पूरी तरह satanic possession के लिए तैयार हो चूका है. आपको एक बात मालूम होनी चाहिए की अब भी व्यक्ति की अपनी इच्छा शक्ति कमजोर और दबी हुई है ख़त्म नहीं हुई है.

ये 4 degrees of demonic possession उन अलग अलग कंडीशन और signs of demonic possession से मिलकर बनी है जो एक व्यक्ति के बॉडी पर कब्ज़ा करने के लिए जरुरी होता है.

  • सबसे पहले आपको अपने होने का अहसास करवाया जाता है. ये पहला signs of demonic possession है.
  • आपको दूसरो से अलग करने के लिए सिर्फ आप experience करे ऐसी activity की जाती है.
  • आपकी mental health को कमजोर करना और आप खुद पर ही doubt करना शुरू कर देते है.
  • एक समय आता है जब आपकी अपनी free will पूरी तरह दब जाती है और आप मान लेते है की आप किसी demonic possession का शिकार बन चुके है.

ये सब किसी भी आत्मा के आपके शरीर पर कब्ज़ा करने के लिए बेहद जरुरी होता है.

Read : कर्ण पिशाचनी साधना का सच्चा अनुभव जानिए क्या होता है और क्यों ये साधना नहीं करनी चाहिए

How to Get Rid of a Demon

ऐसे कई तरीके है जो आपको ऐसी किसी भी शैतानी शक्ति के कब्जे से दूर रहने में मदद कर सकते है.

इसमें कुछ आसान उपाय है तो कुछ मुश्किल टिप्स भी शामिल है जिन्हें अगर फॉलो कर लिया जाए तो आप खुद को किसी भी तरह के demonic possession से दूर रख सकते है.

Indian culture में जब किसी व्यक्ति पर signs of demonic possession को देखा जाता है तब उन्हें Tantric, Spiritual healer के पास ले जाया जाता है.

ग्रामीण भाषा में इसे ओझा, भगत जैसे नामो से भी बुलाया जाता है.

exorcism-of-demonic-possession

western culture जैसे UK, USA, Australia जैसी जगहों पर Spiritual healer, Priest, certfied exorcist की help ली जाती है. ये सब paranormal activity investigation में माहिर होते है और process के दौरान demon possession है या फिर mental health issue इसका न सिर्फ पता लगा लेते है बल्कि negative energy को शरीर से दूर कर देते है.

Read : 5 Powerful पीर पैगम्बर और जिन्न से जुड़ी कुछ खास मुसलमानी साधना और अमल जिन्हें कोई भी इन्सान कर सकता है

Why Are Cases of Exorcism Increasing?

अगर इस तरह के केस बढ़ने पर बात करे तो इसके कई कारण निकल कर सामने आते है. इन्टरनेट पर इस वक़्त सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है creepy cult, how to summon lucifer, how to join illuminati और इन सब की वजह कही न कही लोगो का भगवान पर से विश्वास ख़त्म होना है.

जब आपकी आस्था इश्वर से हटना शुरू हो जाती है तब आप satanic possession का शिकार बनना शुरू हो जाते है. इसके लिए आप कई major signs of demonic possession को experience कर सकते है.

सबसे बड़ा रीज़न है लोगो का कई तरह के mental, finencial issue से गुजरना और उन्हें लगता है की अगर shortcut में success होना है तो how to sell your soul to demon in exhange of money जैसी process को फॉलो करो.

वैसे और भी कई कारण है लेकिन लोगो में जागरूकता की कमी, हॉलीवुड की ऐसी मूवी जिसमे cult को सबसे ज्यादा दिखाया जा रहा है और स्कूल कॉलेज में एक ऐसा ग्रुप होना जो अपने आप को cult का नाम देता है सबसे बड़े कारण है जो अब भारतीय सोसाइटी में भी देखे जा सकते है.

जितने भी Major signs of demonic possession के बारे में हम जानते है वो सब यहाँ लागू होते है.

अगर आप एक पेरेंट्स है तो आपको इस बात का खास ख्याल रखने की जरुरत है की आपका बेटा या बेटी स्कूल और कॉलेज में किस तरह के स्टूडेंट की संगत में है और किस तरह की activity कर रहे है.

अगर आपको Occult and tantra mantra science की पूरी जानकारी नहीं है और आप किसी ऐसे cult ritual को फॉलो करना शुरू कर देते है तो इस बात के 99% chance है की आप possesion का शिकार बने.

Read : काम भावना पर विजय प्राप्त करना क्यों जरुरी है और इसे आसान कैसे बनाया जा सकता है ?

how to signs of demonic possession work conclusion

अगर आप ये जानना चाहते है की कही आप जो अनुभव कर रहे है वो किसी तरह के signs of demonic possession तो नहीं इसके लिए आप ऊपर शेयर किये सभी पॉइंट को फॉलो कर सकते है. यहाँ हमने mental health issue and demonic possession को अलग अलग करने की कोशिश की है.

पिछले कुछ टाइम से अचानक ही demon possesion signs cases में जो बढ़ोतरी देखने की मिली है उसकी वजह अब आप जान ही चुके होंगे.

अगर आप signs of a demonic possession को समय रहते नोटिस कर लेते है तो खुद को और किसी भी अपने को आत्माओ के कब्जे से दूर रख सकते है.

ज्यादातर केस में हमें लगता है की Human body पर किसी evil force ने कब्ज़ा किया है लेकिन वास्तव में ये mental health issue होता है.

महिलाए जब किसी बात को खुलकर एक्सप्रेस नहीं कर पाती है तब वे इस तरह की कंडीशन से गुजरने लगती है.

उनकी हरकते देखकर आपको लगेगा की ये शैतानी शक्ति के कब्जे में है लेकिन वास्तव में ये उनकी mental health issue की वजह से होता है.

उम्मीद है की अब आप major signs of demonic possession and mental health issue के बीच फर्क करना सीख चुके है.

Leave a Comment