आज हम ऐसे 12 Universal Laws of Karma के बारे में बात करने वाले है जिन्हें अगर समझ लिया जाए तो लाइफ में हमारे सोचने और समझने में बहुत बड़ा बदलाव आ सकता है. कर्म ही है जो हमें बताते है की हम जिस पथ पर आगे बढ़ रहे है वो सही है या गलत है.
कर्म या फिर कर्मा एक संस्कृत शब्द है जो हमारे एक्शन को दर्शाता है. न्यूटन के एक नियम के अनुसार हमारी हर एक्शन के विपरीत एक reaction होती है.जब भी हम सोचते या बोलते है तब एक फ़ोर्स बनता है जो हमारे एक्शन के अनुसार काम करता है.
कोई भी व्यक्ति अपने कर्मा से भाग नहीं सकता है लेकिन, क्या आप जानते है हम परेशान कब होते है. परेशानी तब होती है जब हम The Law of Karma को ignore करना शुरू कर देते है.
लाइफ में सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए आपका 12 Universal Laws of Karma को समझना बेहद जरुरी है.
अगर आपको मालूम हो की आपकी एक्शन का क्या प्रभाव होने वाला है या फिर कब कौनसा लॉ आपको प्रभावित करने वाला है तो यकीन मानिये आपकी एक्शन / कर्म कभी भी आपको परेशान नहीं करेंगे.
इन सबको समझने के लिए आपको karma and reincarnation को जानना होगा. आज हम laws of karma Buddhism के बारे में जानने वाले है.
12 Universal Laws of Karma That Will Change Your Life
कर्म हमें खुद से जोड़े रखता है. हम जो भी एनर्जी इस यूनिवर्स में भेजते है वही हमें घूम फिर कर वापस मिलती है. Breathwork practitioner and spiritual mentor के अनुसार कर्मा हमें अलग अलग पथ पर हमारे भविष्य को निर्मित करते है और हमारे पथ से जोड़े रखते है.
जब तक हम अपने कर्मा के प्रति अवेयर रहते है हमें मालूम होता है की जो हम आज कर रहे है उसका परिणाम क्या होने वाला है.
सबसे बड़ा सवाल जो आज की जनरेशन के सामने है Does Karma Really exist?
यहाँ शेयर किए जा रहे 12 Universal Laws of Karma आपको खुद को समझने और सही दिशा में बढ़ने में help करने वाले है.
बिलकुल Karma or Action आज भी हमें mystical, magical energy के बारे में जानना बाकि है जो universe में है और इंसानी सोच और विचारो से प्रभावित होती है. आप इस एनर्जी को logical human perspective के साथ समझ सके ऐसा हमेशा जरुरी नहीं है.
लाइफ को समझना है और आगे बढ़ना है तो आज ही real life examples of karma in action को समझे. इससे आपके सोचने समझने का नजरिया बदल जायेगा.
Different Types of Karma
अगर गौर करे तो सबसे ज्यादा Universal Laws of Karma के बारे में हिन्दू धर्म में ही बताया गया है. हिन्दू धर्म में कर्म को प्रधान और महत्त्व दिया गया है और मुख्य रूप से 3 प्रधान कर्म है.
- प्रारब्ध कर्मा : वो कर्म जो हम लाइफ टाइम करते आ रहे है. हमारी नियति जो कर्मा निर्धारित करती है.
- संचित कर्मा : हमारी पिछली जिंदगी और बीते कल तक हमारी एक्शन से जो भी कर्म हमने कमाया है.
- आगामी कर्मा : हमारे आज के कर्म ये निर्धारित करते है की आगे आने वाले समय में किस तरह के कर्म का सामना करना होगा.
जब हम ऐसे कर्म करते है जिनसे दुनिया में कुछ अच्छा होता है वे अच्छे कर्म में आते है. हम आज अच्छा कर रहे है तो आने वाले समय में भी हमारे कर्म अच्छे रहने वाले है.
Where do the 12 laws of karma come from?
ऊपर बताये गए 3 कर्म को आगे चलकर 12 Universal Laws of Karma में बाँट दिया जाता है जो इसे समझने में आसान बनाता है.
ये सभी कर्मा का सिद्धांत Hindu and Buddhist belief systems से बने है. हमारी हर एक्शन को दर्शाने के लिए ये 12 Law काम करते है.
इन नियम और सिद्धांत के जरिये हमें ये समझने में help मिलती है की जो भी हमारे कर्म है वो हमें, दूसरो को और इस यूनिवर्स को किस तरह प्रभावित कर रहे है.
अगर आप इसे समझते है तो आपको एक पथ मिलता है, समझ मिलती है की आपके द्वारा किया गया कर्म सही है या गलत. यही एक चीज आपको दूसरो से अलग करती है.
1. The Great Law
The Great Law को law of cause and effect के नाम से भी जाना जाता है. ज्यादातर लोगो के दिमाग में ये ख्याल आता है जब वे विचार करते है की वास्तव में कर्म क्या है ?
ये नियम दर्शाता है की आप जो भी विचार और उर्जा बाहर भेज रहे है वो किस तरह वापस मिल रही है. वो अच्छी है या बुरी है ये समझ हमें The Great Law के जरिये मिलती है.
12 Universal Laws of Karma में सबसे प्रधान नियम हमें हमारे कर्म के प्रति सचेत रखता है.
ये नियम दर्शाता है की हम जिस तरह के विचार और उर्जा को दूसरो तक भेजेंगे वही हमें वापस मिलने वाली है. अगर आज हम प्यार और दया की भावना दूसरो तक भेजते है वैसी ही हमें आगे चलकर मिलने वाली है.
हम जैसी उर्जा और विचार दूसरो तक संप्रेषित करेंगे वैसी ही उर्जा हमें मिलेगी. इस नियम को समझने के बाद हम अपने कर्म को सही या गलत की पहचान कर सकते है और उसे सुधार कर सकते है जो आगे चलकर हमारे एक्शन में सुधार करता है.
Read : शरीर का अचानक ही बिना आग के जल जाना क्यों आज भी नीली रौशनी से होने वाली मौत एक रहस्य बनी हुई है
2. The Law of Creation
12 Universal Laws of Karma में से एक The Law of Creation हमें ये समझने में help करता है की वास्तव में हम क्या create कर रहे है.
आप लाइफ में किसी चमत्कार के होने की उम्मीद लगाकर टाइम वेस्ट नहीं कर सकते है.
आपको वो परिस्थिति पैदा करना होगी जो आपके लिए चमत्कार की स्थिति पैदा कर दे.
सफल लोग हमेशा talents, gifts, and abilities का इस्तेमाल करते हुए आगे बढ़ते है, उन्हें परिस्थिति हमेशा उनके अनुसार नहीं मिलती है.
वे हमेशा कुछ न कुछ ऐसा करते है जो उनके लिए ऐसी परिस्थिति पैदा करती है, हालात पैदा करती है जो आगे चलकर हमारे लिए अनुकूल परिस्थिति का निर्माण करती है.
हम अपनी वास्तविकता को कैसा बनाना चाहते है ये पूरी तरह हम पर निर्भर करता है. यह 12 Universal Laws of Karma में दूसरा नियम है और हमें निर्माण के लिए प्रेरित करता है.
आप जिस तरह का भविष्य खुद के लिए चाहते है अपने आज को उसी के अनुसार बनाना शुरू कर दे. धीरे धीरे ये आपके भविष्य का निर्माण करना शुरू कर देती है.
3. The Law of Humility
लाइफ में कुछ अलग करना है तो सबसे पहले जो आप आज है उसे एक्सेप्ट करना सीख ले.
जब तक आप अपनी वर्तमान की स्थिति को स्वीकार नहीं कर लेते है आप कुछ भी नया बदलाव नहीं ला सकते है. 12 Universal Laws of Karma में से एक मानवता का नियम है.
आप strong, kind, generous, and very humble बनना चाहते है ठीक है हमें ऐसा सोचना चाहिए लेकिन, क्या आप जानते है की आज आप किस स्थिति में है ?
वास्तव में जब तक आपको ये मालूम नहीं होगा की आप वर्तमान में किस स्थिति पर है तब तक आप खुद को नहीं बदल सकते है.
खुद को बदलने के लिए सबसे पहले आपको वर्तमान स्थिति के बारे में पता होना बेहद जरुरी है.
ये तभी संभव है जब आप अपने वर्तमान की स्थिति को accept कर लो फिर चाहे वो सही हो या गलत.
12 Universal Laws of Karma में से एक The Law of Humility आपको खुद से जोड़ता है.
आप कहा से से शुरूआत करते है ये मायने नहीं करता है आपको पता होना चाहिए की अप कहा से शुरू कर किस कहानी को आगे ले जा रहे है.
Read : जादुई काल का समय 3 से 4 बजे के बीच वास्तव में क्या होता है ?
4. The Law of Growth
The universal law of growth हमें डेवलपमेंट सिखाता है. हम खुद को कैसे विकसित कर सकते है, आगे बढ़ सकते है ये The Law of Growth को दर्शाता है. आपने सुना ही होगा की ब्रेन को जितना ज्यादा हम इस्तेमाल करते है वो विकसित होता जाता है.
हम Grow करते है, Change आते है, और इसे ही evolution कहते है. यही 12 Universal Laws of Karma में से एक नियम है.
ये हमारे आसपास की वास्तविकता को कण्ट्रोल करता है उसे बदलता है और हम लाइफ में जो भी बदलाव देखते है वो इसी का हिस्सा है.
यहाँ पर personal development and reading self-help and spiritual books सबसे बड़ा अहम् रोल निभाती है.
हम जितना ज्यादा किताबे पढ़ते है हमारे सोचने समझने का नजरिया बदलता और विकसित होता जाता है.
5. The Law of Responsibility
क्या आप अपने द्वारा किये गए हर कर्मा के लिए जिम्मेदारी लेते है ? एक उदाहरण के जरिये इसे समझते है.
आप कोई काम करते है और उसमे आप फ़ैल हो जाते है. गलती किसकी है ? हम फ़ैल हो गए क्यों की फलाना व्यक्ति ने सपोर्ट नहीं किया, आपको सफल होने के लिए Proper resources नहीं मिले या फिर कोई भी ऐसी बाहरी वजह जिसकी वजह से आप फ़ैल हो गए.
क्या आपने खुद की गलती स्वीकार की ?
नहीं ! हम आमतौर पर यही करते है. कामयाबी पर पूरा क्रेडिट हम सब लेते है लेकिन अपनी असफलता की वजह खुद को मानना कोई नहीं चाहता है.
12 Universal Laws of Karma में से एक The Law of Responsibility हमें जिम्मेदारी का अहसास करवाता है.
हमारी हर एक्शन के लिए हम खुद जिम्मेदार है कोई और नहीं और यही सब हमें इसमें जानने को मिलता है.
ये हमारे एक्शन को निर्धारित करता है और हम सही या गलत दिशा में आगे बढ़ते है.
Read : सबसे शक्तिशाली शारीरिक सुरक्षा वशीकरण की 3 विधि जो आपको बुरी नजर और काले जादू से सेफ रखती है
6. The Law of Connection
क्या आप भी ये मानते है की हम सब इस यूनिवर्स में हर जगह से किसी न किसी वे में जुड़े हुए है? आपके बीते कल, आज और आने वाले कल में आप अलग अलग लोगो से जुड़ने वाले है.
आपने कल तक जो भी अनुभव किया है उसका प्रभाव आज पर है और आज का प्रभाव आने वाले कल पर पड़ेगा.
ये सब आपस में Interlinked है और हम सब आपस में कही न कही Connected है. 12 Universal Laws of Karma में से एक The Law of Connection हमें दूसरो के साथ जोड़ता है.
हम खुद में जैसा बदलाव लाते है वैसा ही हमारा दूसरो के लिए व्यव्हार बन जाता है. हमें सिर्फ उन्हें Observe करना होता है और खुद को उनके अनुसार बनना पड़ता है.
7. The Law of Force
आपने Multitasking के बारे में सुना ही होगा. एक ही समय में दो या दो से भी ज्यादा काम को करना इसे दर्शाता है. क्या ये संभव है ? हम एक ही समय अलग अलग टास्क को पूरा नहीं कर सकते है. एक उदाहरण के जरिये इसे समझते है.
आप कंप्यूटर पर Internet Browsing कर रहे है और साथ ही गाने सुन रहे है.
आपको ये एक Multi-tasking लग रहा है लेकिन वास्तव में Internet browsing and music play दोनों टास्क हमें एक ही टाइम में चलती हुई महसूस होती है वास्तव में इन दोनों टास्क के बीच एक सूक्ष्म गैप होता है.
ये गैप इतना कम होता है की हमें फर्क महसूस नहीं होता है. 12 Universal Laws of Karma में से एक बल का नियम हमें किसी भी काम के प्रति हमारे फोकस को दर्शाता है.
यही हमारे brain के साथ होता है. हम जब भी 2 काम एक साथ करते है तब हमारा brain उस टास्क को एक गैप के साथ पूरा करता है. ये गैप न्यूनतम होने की वजह से हमें लगता है की हम काम करते हुए गाने सुन रहे है.
वास्तव में इसे समझना है तो कभी गौर करे. जब आप 2 काम को करते करते किसी एक टास्क में बहुत ज्यादा खो जाते है तब आपके आसपास दूसरी टास्क हो रही होती है लेकिन आपका brain उसे accept नहीं कर पाता है.
12 Universal Laws of Karma में से एक The Law of Force हमें इसे समझने में help करता है.
हम एक समय पर सिर्फ एक टास्क पर फोकस होते है. और इसे सिर्फ तभी समझा जा सकता है जब हम Deep focus state में हो.
8. The Law of Giving and Hospitality
१२ महत्वपूर्ण कर्म में से एक देने का कर्म हमें खुद से हटकर दूसरो से जुड़ने में help करता है. हम खुद तक सिमित ना होते हुए दूसरो को क्या दे सकते है ये समझना हमें दूसरो से कनेक्ट करता है.
दूसरो के लिए किया गया हमारा सहयोग भी 12 Universal Laws of Karma में ही आता है.
आप सिर्फ अच्छा सोच ही नहीं रहे है बल्कि दूसरो के साथ वैसी एक्शन करते हुए बन भी रहे है ये निर्धारण The Law of Giving and Hospitality करते है.
अगर आप दूसरो की मदद करने की सोच रखते है तो ये सुनिश्चित जरुर करे की आप सिर्फ ऐसी सोच नहीं रखते है बल्कि समय आने पर आप उसके अनुसार दूसरो की मदद करने के लिए तैयार भी हो.
9. The Law of Here and Now
हमारे लिए परेशानियों की सबसे बड़ी वजह हमारा Past and future में फंसे रहना है. जब तक हम खुद को वर्तमान में सिमित नहीं करेंगे हम आगे नहीं बढ़ सकते है.
The Law of Here and Now हमें वर्तमान से जोड़ता है. हम आज जो है और जहाँ है हमें वहा से शुरुआत करनी है न की भविष्य में कहा होंगे या बीते कल में जहाँ थे उसे सोच कर फंसे रहना.
अगर आप आगे बढ़ना चाहते है तो जाहिर सी बात है की आपको एक स्ट्रोंग बेस की जरुरत है. उसके लिए आपको जहाँ आप अभी वर्तमान में है वही से शुरुआत कर सकते है.
12 Universal Laws of Karma में से एक वर्तमान में रहने का सिद्धांत हमें रियलिटी से जोड़ता है जो हमारे किसी भी पथ पर आगे बढ़ने के लिए बेहद जरुरी है.
इसके लिए आप खुद को वर्तमान में रखना शुरू कर दे. विचारो में फंसने की बजाय आपके आसपास क्या हो रहा है, किस तरह की स्मेल है या फिर क्या कर रहे है ये आपको वर्तमान से जोड़े रखता है.
Read : महिलाए किसी को नहीं बताती है अपने 5 सीक्रेट क्या आपको पता है ?
10. The Law of Change
अगर आप खुद को बार बार एक ही जैसी स्थिति में फंसा हुआ महसूस कर रहे है तो आपको The Law of Change को समझने की जरूरत है. ये एक Universe sign है जो हमें बताता है की एक्शन में बदलाव लाना क्यों हमारे लिए बेहद जरुरी है.
12 Universal Laws of Karma में से एक The Law of Change हमें किस बदलाव से किस तरह का बदलाव हमें भविष्य में मिलेगा इसे समझने में मदद करता है.
इसे और ज्यादा गहराई से समझना है तो आपको पैटर्न को समझना होगा. आप अपने Daily life activity में जिस तरह का Pattern follow कर रहे है आपको उसके अनुसार ही रिजल्ट मिलने वाले है.
सबसे बड़ी problem जो हम face करते है वो ये है की हम सोचते बहुत ज्यादा है लेकिन, कुछ नहीं कर पाते है.
अगर आपको प्रॉब्लम से बाहर निकलना है तो अपने Thought and emotion pattern को change करना होगा. जो बदलाव आप आज करेंगे उसका रिजल्ट आपको भविष्य में मिलेगा.
11. The Law of Patience and Reward
अगर आप मेहनत कर रहे है तो उसका रिजल्ट आपको जरुर मिलेगा. हार्ड वर्क करते हुए आप उम्मीद कर सकते है की आपको उसके अनुसार रिवॉर्ड मिले लेकिन, क्या आप उस वर्क को लगातार बनाए रख पा रहे है.
सिर्फ कठिन मेहनत काफी नहीं है आपको लगातार बने रहना होगा. 12 Universal Laws of Karma में से एक नियम हमें सतत मेहनत के लिए प्रेरित करता है.
एक उदाहरण के लिए आप एक दिन बहुत ज्यादा मेहनत करते है और फिर कुछ दिन rest पर चले जाते है तो आपको उसका वो रिजल्ट नहीं मिलेगा जो आप चाहते है. इसके लिए आपको नियमित बने रहना होगा.
बेशक आप थोड़ा थोड़ा काम कर रहे है लेकिन नियमित बने रहना आपको उस हार्ड वर्क से ज्यादा रिजल्ट देगा जो आप एक दिन ही करते है. The Law of Patience and Reward जो की 12 Universal Laws of Karma का एक नियम और सिद्धांत है हमें किसी भी स्थिति के लिए बने रहने की जरूरत समझाता है.
Read : 12 Signs You Are Going Through Spiritual Death (And Rebirth) Hindi Guide 2022
12. The Law of Significance and Inspiration
आपके पास अगर कोई Unique gift है तो आपको उसे दूसरो की help करने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए.
The Law of Significance and Inspiration के अनुसार हम खुद को और दूसरो को किस तरह मोटीवेट कर सकते है या फिर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते है ये हमें इस नियम के जरिये समझने को मिलता है.
आपके अन्दर कुछ न कुछ ऐसी खूबियाँ जरुर है जो दूसरो को आगे बढ़ने में help करती है. इसका दूसरो पर, यूनिवर्स पर कुछ न कुछ Positive impact पड़ता है.
हमारे द्वारा दिया गया छोटा सा योगदान भी दुनिया में कुछ न कुछ बदलाव जरुर लाता है. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है की आपका दिया गया योगदान छोटा है या बड़ा वो दुनिया में और दूसरो पर क्या प्रभाव डाल रहा है ये महत्वपूर्ण है.
ये कभी न सोचे की आप दूसरो के लिए कुछ बड़ा ही करेंगे या फिर आप पहले खुद बड़ा बनेंगे उसके बाद दूसरो की help करेंगे. आप वर्तमान में जिस स्थिति में भी है उस स्थिति में रहते हुए क्या योगदान दे सकते है ये महत्वपूर्ण है.
12 Universal Laws of Karma में से एक ये नियम हमें दूसरो से जोड़ता है.
Read : मस्तिष्क की क्षमता को विकसित करने की आत्म सम्मोहन की अनोखी तकनीक
How do the 12 laws of karma affect our lives? final conclusion
इन सभी 12 Universal Laws of Karma को जानने के बाद आपके मन में ये सवाल जरुर आ रहा होगा की हमें कर्म की इतनी चिंता क्यों करनी चाहिए. सीधा सा जवाब है की ये हमारे और हमारे आसपास के लोगो को प्रभावित करता है.
हमारे कर्म ही हमारी पहचान होते है जो हमें और दूसरो को प्रभावित करते है. जब आप ये जान लेते है की
“आप जो कर रहे है वही आपके पास घूम फिर कर वापस आने वाला है”
तो हम अपने पथ की पहचान कर पाते है उससे अलाइन रह पाते है. 12 Universal Laws of Karma हमारे लिए एक Moral compass की तरह काम करता है.
हम लाइफ को जीते हुए अच्छे और बुरे कर्म करते है. दुनिया में अच्छे सहयोग के लिए हमें सही कर्म करने चाहिए.
दूसरे शब्दों में कहे तो अच्छे कर्म करे ताकि ये आपको अच्छा फील करवा सके. अगर आप दुनिया से अच्छा चाहते है तो बदले में पहले उन्हें अच्छा देना सीखे.
उम्मीद है यहाँ शेयर किये गए 12 Universal Laws of Karma के बारे में जानने के बाद आप समझ गए होंगे की किस तरह के कर्म हमारी लाइफ को बदल सकते है और हमें किस मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए.