महिलाए किसी को नहीं बताती है अपने 5 सीक्रेट क्या आपको पता है ?


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या आप जानते है महिलाओं के सीक्रेट्स के बारे में ? हालंकि महिलाए पुरुषो की तुलना में ज्यादा रहस्यमयी होती है. उन्हें समझ पाना आसान नहीं होता है. इसकी सबसे बड़ी वजह है उनका अपने सीक्रेट को किसी के सामने जाहिर ना करना.

आमतौर पर पुरुषो के लिए ये समझ पाना बेहद मुश्किल होता है की एक महिला आखिर क्या चाहती है. अगर एक महिला आपको पसंद करती है तो वे कुछ ऐसे संकेत जरुर देती है ताकि आप उन्हें समझने की कोशिश करे.

महिलाएं स्वभावत: बहुत सीक्रेटिव यानी आसानी से मन की बात ज़ुबां पर नहीं लाती है. लेकिन महिलाओं की भी बहुत सी हसरतें होती हैं और वे अपने प्रेमी या पति से ढेरों अपेक्षाएं रखती हैं.

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
महिलाओं के सीक्रेट्स

उन्हें अपने प्रेमी या पति से न सिर्फ प्यार और देखभाल की उम्मीदें रहती हैं बल्कि वह चाहती हैं कि उनके नाज़-ओ-नख़रे भी उठाए जाएं, उनके आगे-पीछे घूमा जाए, उन्हें एहमियत दी जाए.

ऐसी ओर भी बातें हैं जो महिलाओं की सिक्रेट्स होती हैं और जिन्हें आप समझकर उन्हें अपना कायल बना सकते हैं.

आपने पुरुष के मुंह से जरूर सुना होगा कि महिलाओं को समझना नामुमकिन है. दरअसल, महिलाएं पुरुषों के तुलना में अपनी फीलिंग्स को जाहिर करने से कतराती हैं.

ऐसे में आप किसी महिला को खुश करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों को जानना बेहद जरूरी है. तो चलिए हम कुछ ऐसे सीक्रेट्स शेयर करते हैं जो हर महिला अपने पार्टनर में चाहती हैं.

महिलाओं के सीक्रेट्स जो वो चाहती है पुरुष भी जाने

पुरुषों को पता होने चाहिए महिलाओं के राज ताकि वे उन्हें स्पेशल फील करवा सके. किसी भी रिलेशनशिप में महिला पार्टनर को खुश करने के लिए पुरुष कई चीजें करते हैं जिसके बावजूद भी वह उन्हें इंप्रेस नहीं कर पाते है.

बता दें कि ऐसा इसलिए होता है कि क्योंकि महिलाओं के मन में जो चल रहा होता है उसे पुरुष नहीं समझ नहीं पाते हैं.

दरअसल, महिलाएं चाहती हैं कि उन्हें अपनी भावनाओं को किसी को बताना न पड़े. ऐसे में पुरुष को जरूर पता होना चाहिए कि महिलाओं के सीक्रेट्स क्या हैं.

जिस तरह पुरुष फंतासी होते है और अपने पार्टनर से उम्मीदे रखते है वैसे ही महिलाए भी अपने पार्टनर से चाहती है की उन्हें उनके पसंद और नापसंद के बारे में पता हो. पुरुषो को समझ पाना आसान होता है क्यों की उनके जुबान और मन दोनों में एक ही बात रहती है लेकिन, महिला के मन में जो चलता है वो उनके जुबान पर बहुत कम आता है.

महिलाओं को पसंद होते हैं केयर वाले लोग

महिलाओं को ऐसे लोग बेहद पसंद आते हैं, जो उनका बहुत ख्याल रखें. अगर आप अपने पार्टनर को दुखी होने पर उन्हें अपनी बाहों में लेकर उनका ख्याल रखेंगे तो उन्हें काफी अच्छा महसूस होगा.

महिलाए अपने पार्टनर से ये बात खुलकर नहीं कहती है लेकिन वो चाहती है की जब भी वे डिप्रेशन में हो उनका पार्टनर उनकी केयर करे. महिलाओं के सीक्रेट्स में शामिल है उनका ऐसे पार्टनर की तलाश करना जो उन्हें समझता हो.

Read : जानिए क्यों तंत्र साधना में रूचि रखने वालो के पास Maha indrajaal in Hindi होना बेहद जरुरी है

अलग-अलग अंदाज में करें प्यार

प्यार जताने के लिए हमेशा कुछ न कुछ खास करते रहें क्योंकि माना जाता है कि सभी महिलाओं को अलग-अलग तरीके से प्यार जताने वाले पार्टनर पसंद होते हैं. इसमें सबसे ज्यादा महिलाओं को सरप्राइज देने वाले पार्टनर पसंद है.

महिलाओं के सीक्रेट्स में शामिल है उनका सबसे ज्यादा घूमना फिरना. नयी नयी जगह पर घूमना उन्हें पसंद होता है और वे surprise trip पर जाना पसंद करती है. अगर आप भी उनकी तरह करना पसंद करते है तो संभव है की आपकी उनके साथ काफी अच्छी बने.

समय-समय पर करें तारीफ

सभी महिलाओं को अपनी तारीफ बेहद पसंद होती है. अगर आप भी अपने पार्टनर की समय-समय पर तारीफ करेंगे तो उन्हें काफी पसंद आएगी, जिससे वह आपसे इंप्रेस होंगी.

कभी भी अपने पार्टनर की तुलना दूसरी महिलाओं से ना करे. आपके पार्टनर की अपनी खूबी है और अगर आप उन्हें प्यार देते है तो यक़ीनन उन्हें किसी और चीज की जरुरत भी नहीं रहेगी.

समय समय पर तारीफ सुनना खासकर किसी इवेंट, बाहर जाने के टाइम या स्पेशल टाइम पर उन्हें बेहद पसंद होता है. आपकी थोड़ी सी तारीफ करना उनका दिन बना सकती है. अगर आप महिलाओं के सीक्रेट्स को जान ले तो यक़ीनन उन्हें इम्प्रेस करना आपके लिए आसान हो जाता है.

Read : Charlie Charlie Challenge Game – आत्माओ से बात करने के सबसे सरल माध्यम की सच्चाई और रिव्यु

टोकने वाले लोग नहीं आते पसंद

इसके अलावा महिलाओं को ज्यादा टोकने वाले लोग पसंद नहीं आते हैं. अगर आप उनकी लाइफ में कम दखल देंगे तो वह आपको खुद से सब-कुछ बताएगी. महिलाओं के सीक्रेट्स में शामिल खास बातो में से एक है उनका पर्सनल लाइफ में दखल ना देना.

अगर आप उनकी पर्सनल लाइफ में दखल नहीं देते है तो यक़ीनन वे आपको कभी धोखा नहीं देगी.

पुरुष इसी पॉइंट पर जलन की भावना रखते है. अगर एक महिला पार्टनर आपसे कुछ छिपा रही है तो भरोसा रखे वे समय आने पर आपको सबकुछ बताएगी. अपने पार्टनर पर भरोसा रखे.

बात-बात पर न करें झगड़ा

इसके साथ ही किसी भी रिश्तें में झगड़ा जरूरी है, लेकिन हमेशा झगड़ा करना भी महिलाओं को पसंद नहीं आता है. ऐसे में कोशिश करें कि आप झगड़ा न करें. नोकझोक हर रिश्ते में चलती है और हर बात पर दोनों पार्टनर एकमत हो ऐसा जरुरी नहीं है.

women-secret-they-want-to-know-you

इन सब बातो को लेकर उनके साथ झगड़ा करना आपके रिश्ते को बिगाड़ सकता है. अगर आप महिलाओं के सीक्रेट्स जानते है तो छोटी छोटी बातो पर उलझने की गलती बिलकुल नहीं करेंगे.

अगर आप अपने पार्टनर से किसी बात पर सहमत नहीं है तो इसे लेकर इशू न बनाए बल्कि शांति से उनके साथ बैठकर बात को सुलझाने की कोशिश करे. इससे ना सिर्फ आप दोनों का रिश्ता बेहतर बनेगा बल्कि महिला पार्टनर आपकी खुशियों का ख्याल रखना शुरू कर देगी.

लिबास पर भी फ़िदा होती हैं

ज़्यादातर महिलाएं अपने ही नहीं पुरूषों के लिबास को लेकर भी सचेत रहती हैं. उन्हें वे पुरुष अच्छे लगते हैं जो सलीक़ेदार कपड़े पहनते हैं. पुरुष अपने पहनावे से महिलाओं को  प्रभावित कर सकते हैं. पुरुषों को ये भी जानने की कोशिश करनी चाहिए कि प्रेमिका या पत्नी उन्हें किस लिबास में देखना ज़्यादा पसंद करती है.

अगर आपकी महिला आपको टाइट जींस में देखना पसंद करती है तो टाइट जींस पहनें. महिलाओं के सीक्रेट्स में शामिल है उनका आपके पहनावे को लेकर जागरूक रहना.

आमतौर पर फंकी कपड़े पहनने की बजाय अगर आप सलीकेदार कपड़े पहने तो आप उनके आकर्षण का केंद्र बन सकते है.

Read : कम समय में कुंडलिनी जागरण की सर्वोत्तम क्रिया योग की विधि जिसके अनुभव अलौकिक है

पुराने संबंधों के बारे में उत्सुकता

महिलाएं अक़सर आपके पुराने संबंधों के बारे में जानना चाहती हैं. ऐसे में डरने की कोई बात नहीं है और आपको खुलकर सब कुछ बता देना चाहिए क्योंकि महिला बहुत रहमदिल भी होती है इसलिए ज़रुरी नहीं की पुरानी बात सुनकर वो आपसे नाता तोड़ ले. हो सकता है कि वो आपके और करीब आ जाए.

अगर आपके बीते कल में कोई पार्टनर था तो इस बारे में उनसे खुलकर बात करे. ज्यादातर पुरुष महिलाओं के सीक्रेट्स के बारे में अनजान ही रहते है और ये समझने की कोशिश नहीं करते है आखिर एक महिला पार्टनर उनसे क्या चाहती है.

महिला पार्टनर आपके बीते कल को जानने में रूचि इसलिए दिखाती है ताकि वे आपके और अपने रिश्ते को करीब से समझ सके और मजबूती ला सके. बेहतर होगा इस बारे में आप लॉयल बने और अपने रिश्ते को लेकर लॉयल बने रहे.

Read : Neuro-linguistic programming NLP in Hindi अवचेतन मन को active करने की सबसे आसान तकनीक

महिलाओं के सीक्रेट्स जिन्हें जानना पुरुषो के लिए है बेहद जरुरी निष्कर्ष

अगर आप अपने महिला पार्टनर को समझना चाहते है तो आपको महिलाओं के सीक्रेट्स के बारे में मालूम होना चाहिए. ऐसे कई सीक्रेट है जिन्हें महिलाए आपके साथ कभी शेयर नहीं करती है लेकिन चाहती है की आप ये जाने.

महिलाएं जब एक रिश्ते में आती हैं तो वह अपने पार्टनर के साथ अपनी हर बात शेयर करती हैं. अगर आपने भी ऐसा सुना है तो गलत सुना है। दरअसल, महिलाएं अपने पार्टनर के साथ सारी तो नहीं पर हाँ लगभग हर बात शेयर करती है.

कुछ महिलाओं की ऐसी टॉप सीक्रेट बातें होती है जो वह अपने बॉयफ्रेंड या पति के साथ बिलकुल भी शेयर करना पसंद नहीं करती है. आपको ये सीक्रेट जानने है तो खुद को improve करे.

Leave a Comment