कई बार हमारे लिए किसी रिलेशनशिप में रहना आसान नहीं होता है और हम चाहते है की वो व्यक्ति खुद हमारी लाइफ से चला जाए. ऐसी स्थिति में हम Breakup Manifestation का सहारा लेते है.
किसी की लाइफ से चले जाना वो भी बिना किसी तकलीफ के क्या ये संभव है ?
हाँ ! अगर आप यूनिवर्स से कनेक्ट हो और अपने अवचेतन मन को प्रोग्राम करे तो वो ऐसी स्थिति खुद पैदा कर देता है की सामने वाला आपकी लाइफ से चला जाता है और आप भी किसी तरह के गिल्ट में नहीं रहते है.
लड़कियां जब किसी लड़के से ब्रेकअप करना चाहती है तो वे उन्हें जाने के लिए सीधे तौर पर नहीं कहती है. वे हालात ऐसे पैदा करती है की लड़का खुद उनकी लाइफ से चला जाता है और इसका इल्जाम भी लडकियों पर नहीं लगता है.
अगर आप भी बिना खुद को दोष दिए या फिर गलत साबित हुए चाहते है की कोई आपकी लाइफ से चला जाए तो आपको Breakup Manifestation की प्रैक्टिस करनी चाहिए.
इससे आप ब्रेकअप भी कर लेंगे और आपको इसके लिए बुरा फील नहीं होगा.
यूनिवर्स से आप कुछ भी मांग सकते है बशर्ते इसके लिए आपका अभ्यास और विल पॉवर स्ट्रोंग हो.
जानते हो सिर्फ मनुष्य ही ऐसा प्राणी है जिसमे सोचने समझने की काबिलियत उत्तम श्रेणी है और यही वजह है की वो जो कुछ भी करता है उसका जिम्मेदार सिर्फ वही होता है.
हम वैसी ही लाइफ जीते है जो हमने बनाई है या फिर यूनिवर्स से जाने अनजाने में मांगी है.
रिश्ते बनाना हमारी लाइफ का हिस्सा है और कई बार हम किसी से इस हद तक जुड़ाव को महसूस करना शुरू कर देते है की इससे तनाव पैदा होने लगता है. ऐसी स्थिति में ब्रेकअप हमारी लाइफ में बहुत बुरा प्रभाव डाल सकता है.
ऐसी स्थिति में आपके कर्म आपको भविष्य में परेशान ना करे इसके लिए How to manifest a breakup को समझना होगा.
What is safe Breakup Manifestation in Hindi?
हम जो भी करते है अच्छा या बुरा उसके आधार पर हमारा भविष्य निर्धारित होता है. ब्रेकअप करना न सिर्फ सामने वाले के बल्कि आपके कल को भी प्रभावित करता है.
Breakup Manifestation एक तरह की ऐसी प्रैक्टिस है जिसमे हम सुरक्षित तरीके से किसी को अपनी लाइफ से जाने देते है और उसका कोई बुरा असर हमारे भविष्य पर नहीं पड़ता है.
किसी रिश्ते को ख़त्म करने का एक ऐसा तरीका जिसमे आपको तकलीफ नहीं होती है और उसका आपको कोई पछतावा भी नहीं होता है.
जब किसी रिश्ते में जरुरत से ज्यादा लगाव पैदा हो जाता है तो तकलीफ और तनाव का होना स्वभाविक है. इससे बचने के लिए लगाव को ख़त्म करो या फिर उस रिश्ते को. ज्यादातर लव रिलेशनशिप के ख़त्म होने की सबसे बड़ी वजह यही है.
एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताना, सामने वाला अगर बिजी हो तो इसकी तकलीफ होना और फिर बेवजह की तकरार ये आज हर रिलेशनशिप में आम बात हो चुकी है.
तो क्या हम सुरक्षित तरीके से किसी भी रिलेशनशिप से बाहर निकल सकते है ? Breakup Manifestation एक ऐसा तरीका है जिसे फॉलो करने के बाद आपको पछतावा नहीं करना पड़ता है.
Can you manifest a Breakup?
आप किसी भी रिलेशनशिप से खुद को अलग कर सकते है. ना सिर्फ आप बल्कि आप किसी ऐसे व्यक्ति को भी रिलेशनशिप से बाहर निकाल सकते है जिसमे उनका Toxic partner उन्हें तकलीफ दे रहा है लेकिन, वो उससे बाहर निकल नहीं पा रहे है.
अब सवाल ये खड़ा होता है की आखिर हम ऐसा कैसे कर सकते है ?
हम एक ऐसे समाज में रहते है जहाँ पर विज्ञान और आध्यात्म एक साथ अस्तित्व बनाए हुए है. वे हमें विश्वास दिलाते है की आज भी मैजिक करना संभव है लेकिन, फिर भी हम इस बात से सहमत नहीं है की वास्तव में ब्रेकअप को मेनिफेस्ट किया जा सकता है.
हमेशा एक बात ध्यान में रखे आप जो भी है आपके विचार और आपकी चेतना की वजह से है. जैसा आप सोचते है वैसे ही आप बन सकते है.
यहाँ हम Two Types Of Breakup Manifestation के बारे में बात करने वाले है.
Can you manifest a breakup in your relationship?
खुद से शुरुआत करते है. क्या आप किसी पार्टनर या खास व्यक्ति के साथ रिश्ते को पूरी तरह ख़त्म कर सकते है वो भी बिना किसी पछतावे के ताकि किसी पर भी इसका बुरा असर ना पड़े.
बिना किसी तकलीफ के या आने वाले समय में होने वाली परेशानी से बचते हुए किसी रिलेशनशिप से बाहर आना ये कैसे संभव है ?
ये सब इतना भी मुश्किल भी नहीं है जितना आप सोच रहे है. बशर्ते आप Breakup Manifestation का अभ्यास सही तरीके से करना जानते हो.
जब आप भावनात्मक तौर पर खुद को सबसे अलग कर लेते है तब आप किसी रिलेशनशिप के अंत की कगार पर होते है. कितने लोग है जो ये जानते है की जाने अनजाने में वे अपने रिलेशनशिप को ख़त्म होता हुआ महसूस कर रहे है ?
अगर आप बार बार किसी व्यक्ति के साथ अपने रिश्ते को ख़त्म करने के बारे में सोच रहे है तो यक़ीनन कुछ समय बाद वही होता है जो आप बार बार सोच रहे थे.
कुछ कपल सोचते है की वे ब्रेकअप नहीं चाहते थे फिर क्यों उन्हें ब्रेकअप को फेस करना पड़ा ? Breakup Manifestation से पहले खुद से कुछ सवाल करे
- क्या आप बार बार इस बात को सोच कर परेशान रहते है की कही आपका पार्टनर आपको चीट तो नहीं कर रहा ?
- आप अपने रिश्ते में खुश रहने के लायक नहीं है ?
- क्या आप भी अपने पार्टनर में हमेशा सिर्फ कमियां तलाश कर रहे है ?
- क्या आप भी बार बार ये सोचते है की कही आपका पार्टनर इस वक़्त कुछ गलत तो नहीं कर रहा है ?
- भविष्य की कल्पना करते रहना जिसमे आपका पार्टनर ना हो.
ये सब इस बात का संकेत है की आप जाने अनजाने में ही Breakup Manifestation कर रहे थे. आप जो कुछ भी है उसके पीछे आपके विचार है. जो भी आप सोचते है वैसे ही आप बनते है और आपका भविष्य निर्धारित होता है.
Can you manifest a breakup in other people’s relationships?
हम पहले भी कई बार बुरी नजर के बारे में सुन चुके है. किसी दूसरे व्यक्ति को खुश देखकर तकलीफ होना और फिर मन में अनजाने में ही सही उन्हें दुखी होता हुआ महसूस करना ये सब आपकी जलन की वजह से है.
आपका स्वार्थ और जलन इसके पीछे है जिसके कारण आप किसी को खुश नहीं देख पा रहे है और चाहते है की उनके लाइफ में तकलीफ शुरू हो जाए. किसी और के लिए Breakup Manifestation करना सही नहीं माना जाता है.
ऐसा होना संभव है खासकर तब जब आपके मन में उनके लिए बेहद नफरत भरी पड़ी हो. आमतौर पर ऐसा होना बेहद मुश्किल है और आपको ऐसा नहीं करना चाहिए क्यों की
- हमें किसी के लाइफ में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.
- जैसा आप दूसरो के लिए सोचते है आपके लिए नियति वैसी ही बनती जाती है.
- ये सब एक ऐसी रिएक्शन को जन्म देगा जो कभी ख़त्म नहीं होगी. जितना ज्यादा टाइम बीतेगा ये उतनी ही बढती जाएगी.
ये कुछ ऐसी वजह है जिनकी वजह से हमें किसी के लिए बुरा करने से पहले सोचना जरुरी हो जाता है. दूसरो के लिए Breakup Manifestation करना सही नहीं है.
Why Manifest a Breakup?
ज्यादातर लोग वर्तमान में किसी न किसी रिलेशनशिप में है और इनमे से ज्यादातर समय के साथ फ़ैल होती है और सिर्फ कुछ मामले में ही रिलेशनशिप आगे तक चलती है.
कुछ रिश्ते आपकी लाइफ में खुशियाँ लाते है वही कुछ रिश्ते सिर्फ तकलीफ पैदा करते है. कुछ रिलेशनशिप का ख़त्म होना आपके लिए बेहद जरुरी हो जाता है और ऐसा होने के पीछे खास वजह होती है जैसे की
Ending a relationship does not mean failure
कुछ लोग अपने पार्टनर के साथ हमेशा बने रहते है फिर चाहे वो उस रिश्ते में कितने भी दुखी क्यों ना हो.
वे जानते है की उनका पार्टनर Toxic nature का है और वो हमेशा उनका फायदा उठाएगा इसके बावजूद वे अपने पार्टनर के साथ बने रहते है.
अगर आप ऐसी स्थिति में है तो आप Breakup Manifestation का अभ्यास कर सकते है. किसी रिश्ते का ख़त्म होना इस बात को तय नहीं कर सकता है की आप फ़ैल हो गए है.
अगर आपको लगता है की आप रिलेशनशिप को और ज्यादा नहीं निभा सकते है तो वक़्त आ गया है की अब आप ब्रेकअप को मेनिफेस्ट करना शुरू कर दे.
If you need to focus on other things
कुछ लोगो के लिए उनका रिलेशनशिप पर फोकस होना मायने नहीं रखता है. इसके बजाय उनके लिए करियर, जॉब या फिर स्टडी जैसी दूसरी और चीजे मायने रखती है.
ज्यादातर मामले में महिलाए अपने रिश्ते को बचाने के लिए इन सबको अनदेखा कर देती है.
अगर आपको लगता है की आपकी ग्रोथ, करियर या अपनी पहचान के बीच रिलेशनशिप आ रही है तो आप खुद को ऐसे रिश्ते से अलग कर सकते है.
रिश्ते ख़त्म हो जाते है और जिंदगी फिर भी चलती रहती है. ऐसे में अगर आप रिलेशनशिप की बजाय दूसरी चीजो पर फोकस होना चाहते है तो Breakup Manifestation करना आपके लिए सही है.
How to Manifest a Breakup in 5 Steps
ज्यादातर लोग the law of attraction का इस्तेमाल करते है जब उन्हें किसी व्यक्ति के दिमाग में अपनी यादे डालनी होती है. कोई उन्हें मिस करे या फिर उनकी तरफ आकर्षित हो इसके लिए आकर्षण का सिद्धांत बेहतर काम करता है.
ठीक इसी तरह अगर आप चाहते है की आपको लेकर किसी का आकर्षण ख़त्म हो जाए और वो खुद आपसे दूर हो जाए तो आप ब्रेकअप मेनिफेस्ट कर सकते है.
ज्यादातर ब्रेकअप के पीछे Negative Feelings, Energy, And Emotions होती है यानि की लगातार आपका सिर्फ नकारात्मक विचारो पर फोकस होना आपकी लाइफ में नकारात्मकता को आकर्षित करता है.
आप Breakup Manifestation को कुछ आसान मगर प्रभावी स्टेप में आसानी से समझ सकते है.
जो आप चाहते है उसे लेकर क्लियर रहे
अगर आप किसी से ब्रेकअप को मेनिफेस्ट ( Breakup Manifestation ) के दौरान कर रहे है तो सबसे पहले आपको अपने उदेश्य को लेकर क्लियर होना होगा. जब तक आप ये नहीं समझ सकते की आपको वास्तव में क्या चाहिए तब तक आप किसी कल्पना को हकीकत में नहीं बदल सकते है.
ये ठीक उसी तरह है मानो यूनिवर्स आपको मिले जुले संकेत दे रहा हो. इसकी वजह से फैसले आपके इच्छा के विपरीत भी हो सकते है.
हमेशा इस बात को लेकर क्लियर रहे की जब तक आपके दिमाग में उलझन रहेगी आप कुछ भी सही से हासिल नहीं कर पाएंगे.
ऐसी स्थिति में आपको अपने उदेश्य को लेकर क्लियर होना है तो आपको जर्नल की जरुरत पड़ेगी. कई बार चीजो को लिखना हमें क्लियर करता है. हम चीजो को बेहतर समझ पाते है और उसी के अनुसार फैसले ले पाते है.
यूनिवर्स भी आपको ठीक तरह से तभी कनेक्ट कर सकता है जब आप खुद को लेकर क्लियर हो.
आपके इरादे साफ़ होने चाहिए क्यों की आप वही पाते है जो आप सोचते है
जब आप ब्रेकअप को लेकर क्लियर हो जाते है तब आपको Breakup Manifestation के दौरान अपने इरादों के बारे में साफ़ होना चाहिए. ब्रेकअप के पीछे आपका इरादा क्या है इस पर काम करना चाहिए. आपको खुद से सवाल करने चाहिए की आखिर आप ब्रेकअप ही क्यों चाहते है.
- आप ब्रेकअप क्यों चाहते है ?
- रिश्ते में ब्रेकअप के बारे में सोचते समय आप कैसा महसूस करते है ?
- ब्रेकअप होना आपके लिए सही होगा या गलत ?
- क्या आपकी लाइफ उस व्यक्ति के बिना बेहतर होगी या गलत ?
- क्या आप इस बात को लेकर पक्का है की आप ब्रेकअप ही चाहते है ?
जब आप इन सवालों का जवाब पा लेते है तब आप क्लियर हो जाते है की आपको वास्तव में ब्रेकअप चाहिए या नहीं. अगर Breakup Manifestation पीछे आपका उदेश्य सही है तो यूनिवर्स आपकी इसमें मदद करेगा. वही आपके नकारात्मक सोच की वजह से आप सिर्फ नेगेटिव एनर्जी को ही आकर्षित करेंगे.
कल्पना का सही अभ्यास
तीसरे चरण में आप ब्रेकअप के बाद के समय को लेकर कल्पना का अभ्यास करते है. ब्रेकअप के बाद आप सिंगल रहते हुए या फिर किसी और पार्टनर के साथ ज्यादा खुश रह सकते है या नहीं.
शुरुआत के समय से ही Breakup Manifestation का अभ्यास करना आपको सही कल्पना का अभ्यास करना चाहिए.
आप अपनी एनर्जी को एक परिणाम के तौर पर मेनिफेस्ट करते है. आपका कल्पना करना Best Manifestation Methods में से एक है. आप अपने पार्टनर के साथ ब्रेकअप को महसूस करते है और हर उस इमोशन को फील करते है जो आप इस दौरान अनुभव करते है.
इसके लिए आपको किसी ऐसी जगह का चुनाव करना है जो बेहद शांत हो. अपने दिमाग और बॉडी को रिलैक्स कर ले.
अब अपने पार्टनर के साथ ब्रेकअप को फील करे और उस समय को अनुभव करे जो ब्रेकअप के बाद हो सकती है. आप सिंगल रहते हुए ज्यादा खुश है या फिर आपकी लाइफ में कोई और बेहतर पार्टनर आ रहा है.
ये सब आपको कैसा महसूस करवा रहा है ? आप बेहतर फील कर रहे है या फिर आपको कही किसी तरह की कमी का अनुभव हो रही है. Breakup Manifestation के दौरान आपकी कल्पना आपको मनचाहे रिजल्ट दिला सकती है.
Recite affirmations
जब हम किसी स्टेटमेंट को बार बार दोहराते है तो ये Affirmations कहलाता है. खुद को बार बार ऐसे किसी स्टेटमेंट को देना आपको बेहतर फील करवाता है और आप मनचाहे बदलाव खुद में ला सकते है.
- मैं महान हूं और बेहतर रिश्ते का हकदार हूं।’
- मुझे खुशी है कि हम अलग हो जाएंगे।’
- ब्रेकअप करना सबसे अच्छा फैसला है
ये कुछ ऐसे स्टेटमेंट है जिन्हें आप बार बार दोहरा सकते है. इसे और बेहतर बनाने के लिए आप इसे लिख सकते है जिससे की Breakup Manifestation के दौरान इसका प्रभाव ज्यादा बढ़ता जाता है.
Let it go and put your trust in the universe
इस अभ्यास के बाद आपको सबकुछ यूनिवर्स पर छोड़ देना चाहिए. इस बारे में ज्यादा सोचना छोड़ दे और क्या हो सकता है इस बारे में ज्यादा ना सोचे. जितना जल्दी आप अपने पार्टनर के साथ ब्रेकअप चाहते है तो खुद को हर उस स्थिति के लिए तैयार रखे जो आपके साथ हो सकती है.
इस बात का ख्याल रखे की आप किसी एक खास रिजल्ट को लेकर प्रभावित ना हो. अगर आप ऐसा करते है तो आप संभावनाओ को दुनिया को ब्लॉक करते है.
आपको अपना पूरा फोकस सिर्फ और सिर्फ खुद को बेहतर बनाने पर लगाना चाहिए. आपके पार्टनर के मन में आपको लेकर क्या भावनाए है उसे समझने की कोशिश करे.
ध्यान रखे की आप अपना पूरा काम कर चुके है. आगे का काम यूनिवर्स का है और वो बेहतर काम कर सकते है.
How to Breakup Manifestation work final conclusion
ज्यादातर लोग ऐसी रिलेशनशिप में है जिसमे वो खुश नहीं है. आपको समय रहते हुए Breakup Manifestation का अभ्यास करना चाहिए क्यों की अगर आप ऐसा नहीं करते है तो स्थिति आपके लिए और भी बुरी हो सकती है.
यहाँ दी गई हर स्टेप में आप आसानी से किसी के साथ भी ब्रेकअप को मेनिफेस्ट कर सकते है.
आप सिर्फ अपने आप को बेहतर बनाने पर काम करे बाकि का काम यूनिवर्स पर छोड़ दे. ज्यादातर लोगो के लिए ये स्थिति काम करती है और इसके बेहतर रिजल्ट मिले है.
एक बात ध्यान रखे की आपके इरादे हमेशा साफ़ होना चाहिए. जब तक आपका उदेश्य क्लियर नहीं होगा आप इसमें सफलता हासिल नहीं कर सकते है.