A Guide to Manifest Love with the Law of Attraction in Hindi.
क्या कभी आपको ऐसा लगा है की आप अपनी लाइफ में हमेशा सिंगल रहने वाले है और आपको कभी आपका प्यार नहीं मिलने वाला है.
एक तरफ दूसरो की लाइफ में True Love And A Great Relationship यानि मनचाहा प्यार है वही आप अब तक बिना किसी उदेश्य के अपनी लाइफ में भटक रहे है.
जब आप किसी रिलेशनशिप में आने की कोशिश करते है तब ख़राब डेट्स, बार बार ब्रेकअप होना और रिलेशनशिप का ख़राब होना से बार बार गुजरने के बाद आप भी मान लेते है की आपके अन्दर ही किसी कमी की वजह से आपको मनपसंद पार्टनर नहीं मिल रहा है.
अगर आप How To Manifest Love With The Law Of Attraction के बारे में जान लेते तो शायद आपकी लाइफ इतनी मुश्किल नहीं होती.

अगर आप भी उन लोगो में है जिन्हें अपनी लाइफ में एक सच्चे पार्टनर की तलाश है तो आप भी आकर्षण के सिद्धांत के जरिये अपने पार्टनर की तलाश को पूरा कर सकते है.
The law of attraction आपको ये समझने में मदद करता है की वास्तव में आपकी लाइफ में क्या गलत हो रहा है और इसे ठीक कैसे किया जा सकता है. आइये जानते है अपनी लाइफ में सच्चे प्यार को ऐसे पैदा करे जो अंत तक बना रहे.
तो क्या आप Manifest Love In Your Life के लिए तैयार है ?
Manifest Love with the Law of Attraction in Hindi
नियम का सीधा सा मतलब है अपनी लाइफ में कुछ पॉजिटिव अपनी तरफ आकर्षित करना. जब आप बिलीव करते है आपकी लाइफ में आप कुछ अच्छा अपनी तरफ आकर्षित कर रहे है तब आप अपनी एनर्जी का एक हिस्सा उसे अपनी ओर आकर्षित करने में लगाते है.
ये कोई जादू या तंत्र मंत्र नहीं है जो आश्चर्यजनक तरीके से आपकी लाइफ में बदलाव लाता है बल्कि ये आकर्षण का सिद्धांत है जो आपको वो सब देता है जिसे आप अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते है.
Manifest love with the law of attraction के जरिये आप अपनी लाइफ में एक ऐसा प्यार पा सकते है जो अंत बना रहे.
इसकी सबसे बढ़िया बात ये है की आकर्षण के सिद्धांत में खुद यूनिवर्स हमारी मदद करता है. ऐसे में हमारे पास अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए अंतहीन सम्भावना बन जाती है.
A successful manifestation हमेशा से आपसे devotion and dedication की डिमांड करती है.
इससे पहले की हम अपने लाइफ में प्यार को लाने के लिए बात करे हमें उन रीज़न के बारे में बात कर लेना चाहिए जो हमें ये जानने में हेल्प करेंगे की हम इसमें अब तक फ़ैल क्यों हो रहे थे.
What am I doing wrong?
अगर आपको लगता है की आपके आसपास के रहने वाले लोगो ने अपनी लाइफ में सबकुछ बेहतर हासिल कर लिया है वही आप आज तक अपनी लाइफ में सच्चे प्यार की तलाश करने के लिए स्ट्रगल कर रहे है तो आपको जानना होगा की आप लाइफ में अब तक क्या गलत कर रहे थे.
हर किसी की लाइफ में लव एक यूनिक वे में मिलता है ऐसे में अपनी लाइफ में किसी ऐसे पार्टनर की तलाश करना जो आपके साथ अंत तक बना रहे इतना आसान नहीं है.
ऐसे में Manifest Love with the Law of Attraction से जुड़े कुछ ऐसे पॉइंट है जो आपको ये समझने में हेल्प करेंगे की आप अब तक कहा गलती कर रहे थे. आपके द्वारा लिए गए कुछ गलत स्टेप्स आपको लाइफ में वो हासिल करने से रोक सकते है जिन्हें आप अपनी लाइफ में चाहते है.
आइये अब जानते है की आप अब तक कहाँ गलती कर रहे थे.
Are you shut down emotionally?
जब आपको लाइफ में बार बार निराशा हासिल होती है तब आप रिजेक्शन से बचने के लिए कुछ ऐसे defensive mechanism को अपना लेते है जो गलत के साथ साथ अच्छे पहलू को भी आपकी लाइफ में आने से रोक देते है.
हम अपने आसपास एक ऐसी दीवार बना लेते है जो हमारी तरफ आने वाली हर अच्छी या बुरी चीज को रोक देती है. एक उदाहरण के लिए
एक खुबसूरत लड़की को देखकर आप बिना बात किये ही ये सोच लेते है की इसका तो पहले से ही कोई बॉयफ्रेंड होगा. क्या हो अगर आप उससे बात करने की कोशिश करे ?
हो सकता है वो खुद आपकी पहल का इन्तजार कर रही हो या उसकी वर्तमान की रिलेशनशिप इतनी अच्छी नहीं हो जितना आपके साथ हो सकती है. क्या होगा क्या नहीं ये कहना मुश्किल है लेकिन, कोशिश करना बंद कर देना आपके लिए हर अवसर को रोक देता है.
Manifest Love with the Law of Attraction आपके लिए काम करे इसके लिए अपने दिल को खुला रखे और अपनी तरफ आने वाले हर अवसर का वेलकम करे.
Are you still living in the past?
वर्तमान में आप किसी के साथ है लेकिन इसके बावजूद अपने पास्ट को लेकर परेशान हो रहे है तो आप वर्तमान रिलेशनशिप को भी पास्ट की तरह खो देंगे.
अगर आप उन लोगो में से है जो दूसरो के पास क्या है उसे देखकर दुखी रहते है या फिर आपके पास क्या नहीं है ये आपको सुकून से रहने नहीं दे रहा है.
बेशक आपके पास बहुत कुछ ऐसा है जो दूसरो के पास नहीं है लेकिन आपका ध्यान सिर्फ उन बातो की तरफ है जो आपके पास नहीं है.
बीते कल में रहने वाले कभी भी संतुष्ट नहीं रह सकते है. Manifest Love with the Law of Attraction के लिए खुद को वर्तमान में रखना सीखे.
अगर आप अपने बीते कल की रिलेशनशिप से बाहर नहीं निकल पा रहे तो उन वजह की तलाश करे जिसकी वजह से आपका बिता रिलेशन ख़राब हुआ था. फिर से रिश्ते को सुधारने के लिए जितना बेस्ट कर सकते है करने की कोशिश करे.
अगर सब सुधरता है तो ठीक है नहीं तो इसे नियति मान कर स्वीकार कर ले. अब आपको ये मलाल नहीं रहेगा की आपने अपने तरफ से कोशिश नहीं की.
Read : 6 Black Mirror Scrying dangers ब्लैक मिरर का इस्तेमाल करने से पहले इन खतरों के बारे में जरुर जान ले
Have you lost faith?
जब आपको एक पार्टनर की तलाश में बार बार निराशा मिलती है तो आप उम्मीद हार जाते है. एक टाइम बाद आप खुद ये स्वीकार कर लेते है की आपकी लाइफ में True soulmate है ही नहीं.
Manifest Love with the Law of Attraction के लिए आपको अपने सोच और Attitude में बदलाव करने की जरुरत है.
जब आप लाइफ में सच्चा प्यार, अंतहीन पार्टनर, और सोलमेट जैसे आईडिया से हार जाते है और मान लेते है की ऐसा कुछ नहीं होता है तो आप अपने हालात से समझौता कर लेते है या फिर सिंगल बने रहना शुरू कर देते है.
क्या आपने कभी ये सोचा है की आपकी लाइफ में जो हो रहा है वो सब आपके Attitude की वजह से है.
Are you trying too hard?
किसी उदेश्य को हासिल करने के लिए आप जरुरत से ज्यादा मेहनत करते है तो ये भी आपके फोकस की कमी को दर्शाता है. Manifest Love with the Law of Attraction के लिए आपको अपने उदेश्य से जुड़ना है ना की जरुरत से ज्यादा फोकस होना.
क्या आपने कभी सोचा है की जब आप किसी चीज को पाने के लिए जरुरत से ज्यादा पागल होकर काम करते है उसमे आपको कामयाबी मिलती ही नहीं है. आप किसी से मिलने के लिए बार बार कोशिश करते है तब वो आपको मिलता ही नहीं है.
ये सब आपके फोकस में कमी को दर्शाता है जो आगे चलकर आपके ऊपर नेगेटिव इफ़ेक्ट डालता है.
जिस पल आप अपने उदेश्य को लेकर समर्पित हो जाते है और सबकुछ हासिल करने के लिए जिद छोड़कर जो है उसमे संतुष्ट होने की कोशिश करते है उसी पल से आपको सबकुछ हासिल होने लगता है.
Some basic rules of applying the law of attraction to manifest love
हम जैसा सोचते है वैसे ही बन जाते है इसलिए हमें अपनी सोच पर काफी ज्यादा मेहनत करने की जरुरत है.
क्या आप कुछ इस तरह सोचते है
“में अपनी लाइफ में अकेला और तन्हा हूँ. मुझे नहीं लगता की मेरी लाइफ में कोई स्पेशल आने वाला है.”
यहाँ सबसे बड़ी प्रॉब्लम आपके विचारो में आने वाली नकारात्मकता है. आपको पता होना चाहिए की लाइफ में कुछ भी अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए आपको आकर्षण के सिद्धांत में किस तरह के विचारो की जरुरत है.
इसके लिए आपको कुछ बदलाव करने की जरुरत है जो निम्न है.
Focus on what you want
आप किस तरह के विचारो पर फोकस होना चाहते है ? जो आपको अपनी लाइफ में चाहिए या उन पर जिनसे आप खुद को दूर रखना चाहते है ?
अगर आप Manifest Love with the Law of Attraction में सफलता हासिल करना चाहते है तो आपको अपने एनर्जी और फोकस को उन विचारो पर रखना है जो आप अपनी लाइफ में चाहते है.
ऐसी स्थिति में अगर आप उन विचारो के बारे में सोचते है जिन्हें आप अपनी लाइफ में नहीं चाहते है तो आप जाहिर तौर पर अपने अवचेतन मन और यूनिवर्स को कंफ्यूज कर रहे है.
आपका अपने विचारो को लेकर क्लियर होना सफलता की पहली निशानी है. अगर आप पॉजिटिव बने रहते है तो ये आपके विचारो में और ज्यादा पारदर्शिता लाता है.
Manifest Love with the Law of Attraction के लिए आप जो चाहते है उसे बिना किसी मेहनत के आप हासिल नहीं कर सकते है इसलिए खुद को Subconscious mind के साथ अलाइन करे और यूनिवर्स के साथ जुड़कर उस पर मेहनत करे जिसे आप अपनी लाइफ में चाहते है.
Lock your gaze on the target
आप अपनी लाइफ में प्रॉब्लम से गुजर रहे है और सबकुछ सही करना चाहते है. इन प्रॉब्लम की वजह से आप अपने उदेश्य से भटक नहीं सकते है.
अपने ड्रीम्स के रास्ते में आने वाली इन प्रॉब्लम को और रूकावट को इग्नोर करे और अपने ड्रीम को पूरा करने के लिए फोकस रहे.
अगर ऐसी किसी स्थिति में आपको मुश्किल का सामना करना पड़े तो उससे घबराए नहीं बल्कि अपने टारगेट की तरफ फोकस रहते हुए उसे सोल्व करे.
Adjust your attitude
अगर आप अपने आसपास का माहौल बदलना चाहते है तो सबसे पहले आपको खुद में बदलाव करना होगा. Manifest Love with the Law of Attraction के लिए आपको बदलाव को अपनाना सीखना होगा.
अब आप जानते है की आपकी वर्तमान हालत की वजह से कोई आपके लाइफ में नहीं आ सकता है तो अपने attitude को एडजस्ट करना सीखे.
जब आप दूसरो के साथ पेश आने के तरीको में बदलाव करते है तब आप अपने लाइफस्टाइल में बदलाव करते है और ये नए लोगो को आपकी लाइफ में आकर्षित करते है.
ज्यादातर लोगो के साथ यही गलती है की उन्हें लगता है की वे जैसे थे वैसे ही बने रहेंगे और अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे.
How to apply these rules to manifest love?
अपने आसपास के लोगो को देखे खासकर उन लोगो को जो अब रिलेशनशिप में है. क्या उन्होंने उम्मीद छोड़ दी है ?
नहीं क्यों की उम्मीद ही एकमात्र रास्ता है जिसके जरिये आप सबकुछ हासिल कर सकते है. किसी भी रिश्ते को आप तभी निभा सकते है जब आप आत्मविश्वास से परिपूर्ण हो, आप कल की चिंता में ना रहते हुए जो आज है उसे एन्जॉय करते है.
Manifest Love with the Law of Attraction से जुड़े कुछ रुल आपको खुशनुमा बनाते है और आप नए नए लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करते है.
जो लोग सिंगल है उन्हें गौर करे. वे जो भी है उसके बावजूद दूसरो को खुश रखने की कोशिश करते है और इसी वजह से वे अपनी लाइफ में सिंगल होने के बावजूद दुखी नहीं होते है.
4 Steps to manifesting a loving relationship
Manifesting a Dream Partner भी दूसरे किसी मेनिफेस्ट के तरीके की तरह है. The genuine intention यानि आपकी सोच ही successful manifestation के लिए अहम् रोल निभाती है.
अपनी लाइफ में सच्चे प्यार को पाने के लिए दिल से सोच बनाना और उस पर मेहनत करना आपको उसे हासिल करने में मदद करेगा. Manifest Love with the Law of Attraction के लिए आपको कुछ टिप्स का ध्यान रखना होगा.
आप अपनी लाइफ में क्या चाहते है और उसके लिए आप क्या कर रहे है ये आपको उसे हासिल करने में मदद करेगा. जब तक आप खुद इस बात को लेकर संसय में रहेंगे की आपको अपनी लाइफ में क्या चाहिए आप उसे हासिल नहीं कर सकते है.
ऐसी स्थिति में आपको 4 पॉइंट का ध्यान रखना चाहिए जो आपको आपकी लाइफ में सच्चे प्यार को हासिल करने में मदद करेंगे. आइये अब जानते है Manifest Love with the Law of Attraction के लिए किन बातो का ख्याल रखना चाहिए.
Love yourself
आप दूसरो से तभी प्यार कर सकते है जब आप खुद से उतना ही प्यार करे. सुनने में जितना ये आसान लगता है करने में उतना भी आसान नहीं है.
- आपके दिमाग में हर पल हजारो विचार घूमते रहते है और आपका दिमाग कभी आराम नहीं करता है. सबसे पहले आपको दिमाग में चलने वाले विचार को काबू करना होगा. इसके लिए आप Affirmation and meditation का सहारा ले सकते है.
- आप अपनी लाइफ में उन्ही लोगो को आकर्षित कर सकते है जिनका वाइब्रेशन फ्रीक्वेंसी आपकी तरह ही होता है. अगर आप खुद से प्यार नहीं करते है तो आप उन लोगो को अपनी लाइफ का हिस्सा बनने से रोकते है. अगर आप किसी स्पेशल को अपनी लाइफ का हिस्सा बनाना चाहते है तो अपने वाइब्रेशन में बदलाव करे. उनकी तरह बनने की कोशिश करे.
- Manifest Love with the Law of Attraction के लिए आपको शारीरिक और मानसिक तौर पर खुद का ख्याल रखना शुरू कर देना चाहिए. जब भी आप दर्पण में खुद को देखे आपको खुद में वो सबकुछ दिखना चाहिए जो आपको दूसरो के काबिल बनाता है.
- हमें बचपन से ही कुछ लिमिट में बांध दिया जाता है. जाने या अनजाने में ही सही लेकिन हम अपनी लाइफ में क्या चाहते है क्या नहीं इसे लेकर कुछ सीमा तय कर लेते है. कुछ ऐसे बिलीफ है जिन्हें बिना किसी तर्क के ही स्वीकार किया जाता है.
जब आप खुद को सीमाओ से परे बनाते है और अपने लिमिटेड बिलीफ से बाहर निकलते है तभी आप अपनी लाइफ में मनचाहे बदलाव कर सकते है.
Give clarity to your dreams
जब आप दूसरो को खुश और खुद को सिंगल देखते है तब आपको अपनी लाइफ में अकेलेपन का अहसास होता है और आप भी अपनी लाइफ में किसी को अपना बनाने की चाहत रखना शुरू कर देते है. Manifest Love with the Law of Attraction आपके लिए तभी काम करेगा जब आप अपने सपनो को लेकर क्लियर हो.
लेकिन क्या कभी आपने सोचा है आपको अपने लाइफ में किस तरह का पार्टनर चाहिए ? क्या आप लाइफ में किसी को सिर्फ इसीलिए चाहते है क्यों की आपके आसपास के लोगो के लाइफ में कोई न कोई है.
Attracting love with a specific person using the law of attraction के लिए आपको अपने लाइफ में टारगेट को लेकर क्लियर होना जरुरी है.
में अपनी लाइफ में ख़ुशी और परफेक्ट पार्टनर चाहता हूँ कहना काफी नहीं होगा इसके लिए कुछ पॉइंट को ध्यान में रखना होगा.
- आप अपने पार्टनर में किस तरह की खूबियाँ चाहते है.
- आपके पार्टनर की कौनसी खूबियाँ आपको पसंद है जो आपको एक अच्छा इन्सान बनने में मदद करेगी.
- आप अपने पार्टनर से किस तरह का व्यवहार चाहते है और किस तरह का व्यव्हार आपको पसंद नहीं है.
- आप अपनी लाइफ में क्या हासिल करना चाहते है ? उसे पाने के लिए किस हद तक जा सकते है और उसके लिए आपका पार्टनर किस तरह हेल्प कर सकता है.
Manifest Love with the Law of Attraction से जुड़े ये सब टिप्स आपको जानने में मदद करेगा की आप अपने उदेश्य को लेकर कितने क्लियर है.
जितना ज्यादा आप अपने उदेश्य को लेकर क्लियर होंगे या आपको क्या चाहिए इसे लेकर क्लियर होते है आप उसे उतना ही आसानी से हासिल कर पाते है.
Ready yourself to welcome your soulmate
Manifest Love with the Law of Attraction के लिए आपको जिन बातो का ध्यान रखना है उन्ही में से एक है खुद को इसके लिए रेडी करना. सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन क्या वाकई आप जो चाहते है उसे पाने के लिए सीरियस है और पाने के लिए शारीरिक और मानसिक तौर पर पूरी तरह से रेडी है.
जब आप लाइफ में किसी खास व्यक्ति को अपनाना चाहते है तो उन्हें पाने के लिए आपको अपने वाइब्रेशन और फ्रीक्वेंसी में कुछ बदलाव करने होगे.
इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करने की जरुरत है जैसे की
- Make your intention clear आप लाइफ में क्या चाहते है उसके लिए क्लियर बने.
- Practice daily affirmations: अब जब आप खुद को लेकर क्लियर है तो आपको लाइफ में क्या चाहिए उसे लेकर कुछ Affirmation का इस्तेमाल करना चाहिए. ये आपको अपने टारगेट को लेकर फोकस रखता है.
- Try creative visualization: आपकी कल्पना में जितना ज्यादा बारीकी होगी आपका अपने उदेश्य की तरफ जुडाव भी उतना ही strong बनेगा. इसके लिए कोशिश करे की आप जब भी कल्पना का इस्तेमाल करे अपने कल्पना में जितना हो सके डिटेल का इस्तेमाल करे.
Trust the Universe and be patient
आपके द्वारा Manifest Love with the Law of Attraction के हर स्टेप को अच्छे से फॉलो करने के बाद भी कई बार रिजल्ट मिलने में कुछ समय लगता है. ऐसे में खुद पर विश्वास बनाए रखना बेहद जरुरी होता है और डाउट करने की वजह से आप बने बनाए खेल और मेहनत को बर्बाद कर सकते है.
अगर सबकुछ अच्छे से करने के बाद भी आपको रिजल्ट हासिल करने में वक़्त लग रहा है तो बेहतर होगा की यूनिवर्स को अपना काम करने दे. Manifest Love with the Law of Attraction में थोडा समय लगता है.
खुद पर भरोसा बनाए रखे और संयम रखे. वक़्त लग सकता है लेकिन, अगर आपने मेहनत की है तो आपको उसके परीणाम अनुपात में जरुर मिलेंगे.
यूनिवर्स खुद आपके लाइफ में उस व्यक्ति को आकर्षित करेगा जिसके लिए आपने अब तक खुद में बदलाव किये है.
Manifest a Lover with the Tarot
Manifest Love with the Law of Attraction के लिए Tarot एक अहम् रोल निभा सकते है. अगर आप ऐसे किसी तरीके की खोज में है जो आपको मोटीवेट करता है तो आपको टैरो कार्ड के बारे में पता होना चाहिए.
जब आप अपने कल्पना की शक्ति को टैरो कार्ड के साथ मिक्स करते है तब आप मनचाहे परिणाम हासिल कर सकते है.
आपकी इच्छा की गहराई को समझने और आपकी लाइफ में परफेक्ट व्यक्ति को लाने के लिए ये अहम् भूमिका निभा सकते है. आप अपने प्यार को पाने के लिए फोकस होते है और ये आपको उदेश्य को हासिल करने में मदद करता है.
विज़न बोर्ड का उदेश्य आपको अपने टारगेट की तरफ आकर्षित करना है. आप खुद को strong बनाने के लिए कुछ खास तकनीक का इस्तेमाल कर सकते है. ये सब आपको Manifest Love with the Law of Attraction में हेल्प करता है.
Read : 3 सबसे शक्तिशाली दुश्मन की जुबान बंद करने का वजीफा और दुआ के अमल का अभ्यास
Manifest Love with the Law of Attraction final conclusion
अगर आप सोचते है की मेनिफेस्ट आपके लाइफ को मनचाहे तरीके से बदल सकता है तो याद रखे ये किसी Instant coffee की तरह नहीं है.
जब आप लाइफ में सच्चे प्यार को हासिल करने के लिए प्यार की उम्मीद जगाते है तब आप Manifest Love with the Law of Attraction के जरिये समय के साथ अपने लिए सच्चे प्यार की राह तैयार करते है.
आकर्षण का सिद्धांत आपके लिए उदेश्य से जुड़े रहने के लिए नए नए रास्ते तैयार करता है. आप जो चाहते है वो सब हासिल कर सकते है लेकिन, ये सब कोई जादू नहीं है. जब तक आप अपने उदेश्य को लेकर क्लियर नहीं होंगे और उसे लेकर मेहनत नहीं करेंगे तब तक आप उदेश्य को हासिल नहीं कर पाएंगे.
ऊपर शेयर किये सभी टिप्स आपको Manifest Love with the Law of Attraction में हेल्प करेंगे और आप आकर्षण के सिद्धांत के साथ सच्चे प्यार को अपनी लाइफ में हासिल कर सकते है.