7 Major Reason Why Do Breakups Hit Guys Later यानि ब्रेकअप के बाद लड़के अपने इमोशन और फीलिंग को देरी से जाहिर क्यों करते है ?
क्या आपने कभी सोचा है की जब एक लड़का ब्रेकअप से बाहर निकलता है तो शुरु शुरू में ब्रेकअप उसे परेशान नहीं करता है लेकिन समय गुजरने के साथ ही उसे अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी ज्यादा तनाव का सामना करना पड़ता है.
क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है की लडको को ब्रेकअप में समय बीतने के साथ ही मुश्किलों का सामना क्यों करना पड़ता है ?
ब्रेकअप के कुछ समय बाद तक लड़के ये दिखाते है मानो वे इस रिलेशनशिप से बाहर निकलकर बेहद खुश है और वो इसे एन्जॉय भी करते है लेकिन, जैसे ही कुछ समय बीतता है वैसे ही लड़के अपने रिलेशनशिप की यादो से परेशान होना शुरू हो जाते है.
इस आर्टिकल में हम Why Do Breakups Hit Guys Later? पर बात करने वाले है. आखिर क्यों लड़को को ब्रेकअप में समय बीतने के साथ प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है.
किसी रिश्ते के टूटने के दौरान शुरुआत में लडकियों को सबसे ज्यादा हर्ट का सामना करना पड़ता है लेकिन, लड़के इस दौरान कम हर्ट होते है या फिर वे रिश्ते से बाहर निकलने के टाइम को एन्जॉय करते है जिसकी वजह से उन्हें इस दौरान कुछ भी प्रॉब्लम नहीं होती है.
कभी गौर किया है की जब एक लड़की ब्रेकअप के दर्द से बाहर निकल जाती है ठीक उसी समय लड़के ब्रेकअप के दर्द से गुजरना शुरू करते है.
आइये इस आर्टिकल में हम इसके पीछे की कुछ खास वजहों के बारे में जानते है.
Stages of Breakup for Guys | Reason why breakup hit boys later | How Long Does It Take For A Breakup To Sink In For A Guy
Do guys hurt after dumping you? | Do guys move on faster after a breakup?
Why Do Breakups Hit Guys Later?
ब्रेकअप के दौरान लड़कियां सबसे ज्यादा रोती है और लड़के इस तरह दिखाते है मानो वे इस रिश्ते से बाहर निकलकर खुश है लेकिन, कुछ समय बाद जब लड़कियां इस दर्द से बाहर निकल जाती है और नयी शुरुआत करना शुरू कर देती है ठीक उसी समय लड़के सबसे ज्यादा तकलीफ से गुजरना शुरू कर देते है.
अगर यही तकलीफ उन्हें ब्रेकअप के ठीक बाद महसूस हो तो शायद ज्यादातर रिश्ते टूटने से बच जाए. लेकिन, ऐसी क्या वजह है की लडको को इसका अहसास हमेशा देर से होता है.
ब्रेकअप के दर्द से बाहर निकलना न लडको के लिए आसान है और ना ही लडकियों के लिए. लड़कियां इसका दुःख ब्रेकअप के ठीक बाद मनाती है और कुछ समय बाद उनकी लाइफ, उनके दोस्त उन्हें नोर्मल होने में हेल्प करते है जिसकी वजह से वे नयी शुरुआत करना शुरू कर देती है.
Why do breakups hit guys later से जुड़े 7 सबसे कारण के बारे में हम इस आर्टिकल में जानेंगे.
लड़के ब्रेकअप के बाद कुछ समय तक ऐसा दिखावा करते है मानो उन्हें रिश्ते से बाहर निकलने का कोई दुःख नहीं है.
जैसे जैसे समय बीतता है लड़के अपनी आजादी को भूलकर अपने पार्टनर के साथ बिताये गए समय को याद करना शुरू करते है. उनकी यही यादे उन्हें सबसे ज्यादा परेशान करती है.
सबसे पहले तो आपको एक लड़के के लिए ब्रेकअप की अलग अलग स्टेज के बारे में जान लेना चाहिए.
Stages of Breakup for Guys
इससे पहले की हम why do breakups hit guys later / लडको को ब्रेकअप का अहसास देर से क्यों होता है इसके बारे में बात करे हमें ब्रेकअप की स्टेज के बारे में जान लेना चाहिए.
ब्रेकअप के ठीक बाद लड़के किस तरह सोचते और बर्ताव करते है ? ब्रेकअप दोनों के लिए ही इमोशनल तौर पर परेशान कर देने वाला अनुभव बन सकता है.
Why do breakups hit guys later in Hindi? दोनों ही अपने अपने स्तर पर ब्रेकअप के दर्द को महसूस करते है इसलिए हम इसके अलग अलग स्टेज के जरिये इसे बेहतर समझ सकते है.
- Initial shock and denial: शुरुआत में ये स्वीकार करना बेहद मुश्किल होता है की जिस रिश्ते को आपने इतना समय दिया वो अब नहीं रहा है. आप वास्तविकता के साथ खुद को जोड़ नहीं पाते है और इसके लिए आप अपने आसपास झूठ की दीवार खड़ी कर लेते है.
- Anger and sadness: कुछ समय बाद आपको कुछ कुछ इसका अहसास होना शुरू होता है. इस्सकी वजह से आप उदासी और गुस्से से भर जाते है. आप इससे दूर रहने के लिए नए दोस्त बनाते है या फिर नए लोगो से मिलते है ताकि आपको अपने पार्टनर की यादे परेशान ना करे.
- Confusion and self-reflection: इस स्टेज पर लड़के ब्रेकअप के पीछे के रीज़न की तलाश करना शुरू करते है. ब्रेकअप की वजह क्या थी और उनका इसमें क्या रोल था ये जानने के लिए वे Self-reflection का सहारा लेते है. इस दौरान नेगेटिव इमोशन को दूर करने की कोशिश करते है और अपने तकलीफ से बचने के लिए दूसरो का सहारा लेने की बजाय वे इस रिश्ते को सही तरह से ख़त्म करने के रास्ते की तलाश करते है.
- Healing and acceptance: इस स्तर तक आते आते लड़के ये एक्सेप्ट कर लेते है की उनका पार्टनर अब उनकी लाइफ से जा चूका है और उन्हें भी अब एक नयी शुरुआत कर लेनी चाहिए. अब तक उन्हें ब्रेकअप की वजह का अहसास हो जाता है और वे इससे बाहर निकलने के लिए खुद को तैयार कर चुके है.
- Moving forward: ब्रेकअप के बाद अब इस स्तर पर आते आते लड़के उन एक्टिविटी को दोबारा करना शुरू कर देते है जिन्हें उन्होंने ब्रेकअप के बाद से ही होल्ड कर दिया था. नयी आदते बनाना, नए प्रोजेक्ट पर काम करना और एक नयी शुरुआत करना इसमें शामिल है.
- Embracing acceptance: ये वो वक़्त है जब लड़के ब्रेकअप को पूरी तरह एक्सेप्ट कर लेते है. वे अपने पास्ट से सीखते है और एक नयी शुरुआत करते है.
- Positive transformation: breakup experience के बाद से लडको में क्या बदलाव होते है और वे इसके बाद किस तरह के सकारात्मक बदलाव को अपनाते है ये सब इस स्तर में शामिल है. इस स्तर में personal development and self-improvement से जुडी एक्टिविटी शामिल है.
ये सब ब्रेकअप के बाद के स्तर है जो एक नयी शुरुआत के दौरान लड़को को फेस करने पड़ते है. ब्रेकअप के बाद Why Do Breakups Hit Guys Later जैसे सवाल को जानना आपके लिए आसान हो जायेगा क्यों की इसके पीछे के कुछ खास रीज़न को हम यहाँ शेयर करने वाले है.
Read : त्रिपुर भैरवी महाविधा साधना का प्रयोग और प्रचंड तंत्र तथा शत्रु निवारण प्रयोग
7 Solid reason Why Do Breakups Hit Guys Later explore after-breakup condition
ब्रेकअप के बाद की कंडीशन को समझने के लिए आपका इस सवाल को समझना बेहद जरुरी है की लड़के ब्रेकअप को कैसे डील करते है ?
हर किसी के लिए ब्रेकअप से बाहर निकलना आसान नहीं होता है और सबके अपने अनुभव रहते है.
अगर आप डिटेल में How do men deal with breakups? को समझना शुरू कर दे तो पाएंगे की हमारे सोशल स्टैण्डर्ड इसमें सबसे अहम् रोल निभाते है.
ब्रेकअप के ठीक बाद अगर लड़के रुखा व्यव्हार कर रहे है तो इसका मतलब ये नहीं है की वे insensitive or heartless है बल्कि उनका coping mechanisms अलग तरीके से काम करता है.
जब कोई व्यक्ति तनाव में होता है तब वो कंडीशन के अनुसार रिएक्शन करता है. लड़के अपने emotional intelligence की वजह से इमोशन को आसानी से जाहिर नहीं होने देते है.
हर किसी के लिए इस तरह के इमोशन को जाहिर करना अलग अलग होता है और कुछ लोगो में इसका इफ़ेक्ट देर से देखने को मिलता है. उनके इमोशनल ब्रेकअप को देर से बाहर निकलने के पीछे की वजह के बारे में बात करे तो काफी सारे कारण सामने आ सकते है.
यहाँ हम 7 main reasons why do breakups hit guys later के बारे में बात करने वाले है.
1. Inept at processing emotions
लड़के अपने इमोशन को आसानी से जाहिर नहीं करते है. वे अपने पार्टनर की कितनी परवाह करते है ये जानना बेहद मुश्किल है क्यों की वे दिखावे से ज्यादा करने में विश्वास करते है.
अपने इमोशन को जाहिर ना करने की वजह से ही ज्यादातर लड़के जब अचानक से ब्रेकअप का सामना करते है तब वे अगले कुछ समय तक इस बात को एक्सेप्ट ही नहीं कर पाते है.
अगर आप Why do breakups hit guys later or Why do guys regret breaking up with a girl later on? पर गौर करे तो पाएंगे की लड़के आमतौर पर अपने इमोशन और फीलिंग को टाइम पर जाहिर ही नहीं कर पाते है जिसकी वजह से लडकियों को लगता है की इस रिश्ते में लड़के उनके जितना एफर्ट नहीं रखते है.
क्या वाकई आपको भी ऐसा ही लगता है ? ब्रेकअप के बाद लडको का अपने इमोशन और फीलिंग को खुलकर और समय पर जाहिर ना कर पाना इसका सबसे बड़ा रीज़न है.
2. Social expectations and stoicism
सोसाइटी में लडको को हमेशा से मजबूत बनने पर जोर दिया गया है. उन्हें अपनी कमियों को छुपाने और दूसरो के सामने स्ट्रोंग बने रहने की हिदायत दी जाती है.
शुरू में ही लडको को ये कहा जाता है की अपने इमोशन को छुपाना सीखो. अगर आप अपने इमोशन को जाहिर करते है तो आप कमजोर है. यही एक वजह है की लड़के हमेशा अपने इमोशन को दबाते आये है.
अगर आपके मन में Why do breakups hit guys later को लेकर अब भी संसय है तो सोशल स्टैण्डर्ड को समझे.
आपने देखा होगा की लड़के इमोशनल स्तर पर कभी भी बातो को जाहिर नहीं कर पाते है. यही वजह है की जल्दी गुस्सा आना, गुस्से में नुकसान करना और कण्ट्रोल ना कर पाना जैसी कंडीशन से गुजरते है.
सोसाइटी में एक लड़का होना और ब्रेकअप के बाद इससे बाहर निकलकर नयी शुरुआत करने का दबाव लडको को अपने इमोशन और फीलिंग को समय पर जाहिर करने से रोकता है.
3. Loss of emotional support
Why do breakups hit guys later की सबसे वजह में से एक पुरुष हमेशा अपने पार्टनर के इमोशनल सपोर्ट की तलाश में रहता है. वे अपने पार्टनर पर सबसे ज्यादा निर्भर रहते है और इसकी वजह से जब ये सपोर्ट मिलना ब्रेकअप के बाद ख़त्म हो जाता है तब उन्हें इसकी कमी सबसे ज्यादा खलती है.
इस इमोशनल सपोर्ट की कमी उन्हें बार बार उनकी इमोशनल नीड की कमी को याद करवाती है और उनका cope mechanism उन्हें इस कंडीशन से बाहर निकलने से रोकता है जिसकी वजह से उन्हें किसी चीज के खोने के अहसास देर से होता है.
Why do breakups hit guys later से जुड़ा सबसे बड़ा सवाल
क्या लडको को ये इमोशनल सपोर्ट उनके आसपास के लोगो और दोस्तों से नहीं मिल सकता है ?
क्या लड़के अपनी फीलिंग को खुलकर दूसरो के सामने रखते है ? नहीं ऐसा वे सिर्फ अपने पार्टनर के साथ करते है. यही वजह है की लड़के उनकी कमी को हमेशा महसूस करते है.
Read : How to Deal with After-effects of Breakup ब्रेकअप से बाहर निकलने के लिए क्या करे ?
4. Revisiting memories and triggers
जब एक लड़का ब्रेकअप की तकलीफ से जुड़े इमोशन को खुलकर जाहिर नहीं कर पाते है तब वो अपने बीते समय की यादो को बार बार रिकॉल करना शुरू कर देते है.
आपके लिए Why do breakups hit guys later को समझना जरुरी है क्यों की लड़के समय के साथ अपनी बीते कल की मेमोरी में ज्यादा फंसा हुआ महसूस करते है.
यही यादे उनके अन्दर के इमोशन को बार बार ट्रिगर करना शुरू कर देती है. समय के साथ यही मेमोरी उन्हें किसी और जगह फोकस होने से रोकती है और जैसे जैसे समय बीतता है वे खुद को सबसे ज्यादा तकलीफ में पाते है.
उन्हें समय के साथ अकेलेपन का अहसास होना शुरू हो जाता है और यह तकलीफ समय के साथ बढ़ना शुरू हो जाती है.
अगर वे उन जगहों पर विजिट करते है तब उन्हें उनकी यादे और भी ज्यादा परेशान करना शुरू कर देती है और यही वजह है की जो लड़का ब्रेकअप के टाइम ऐसे शो करता है मानो उसे ब्रेकअप से कोई फर्क नहीं पड़ा है वही समय के साथ एक बच्चे की तरह बिहेव करना शुरू कर देता है.
5. Facing loneliness and isolation
जैसे जैसे ब्रेकअप को समय गुजरता जाता है लड़के एकाकीपन और अलग थलग होने का अनुभव करना शुरू कर देते है. ये अकेलापन उन्हें किसी चीज को खोने का अहसास हर वक़्त करवाना शुरू कर देता है.
इसकी वजह से वे अपने इमोशन को एक्सप्रेस करने में देरी का अनुभव महसूस करना शुरू कर देते है. Why do breakups hit guys later की सबसे बड़ी वजह में से एक है उनका अकेलेपन को फेस करना.
बजाय किसी की हेल्प लेने के वे खुद को अकेले और शांत कर लेते है. अकेलेपन में बार बार पुरानी यादो का ट्रिगर होना उनके इमोशन में बदलाव लाता है और ये अस्थिरता ही उन्हें अब ज्यादा परेशान करती है.
लड़के आमतौर पर ब्रेकअप के दौरान हमेशा वो बाते करते है जो लडकियों को सबसे ज्यादा तकलीफ देती है. ऐसा इसलिए क्यों की ये उनके Cope mechanism का एक हिस्सा है और ये उन्हें अपने रियल इमोशन को एक्सप्रेस करने से रोकता है.
6. Realization of change and loss
समय गुजरने के साथ ही लडको को किसी खास को खोने का अहसास होना शुरू हो जाता है और ब्रेकअप की वजह से उन्होंने क्या खोया है और उनकी लाइफ में क्या बदलाव हुआ है इसका अहसास उन्हें सबसे ज्यादा परेशान करता है.
धीरे धीरे यह अहसास बढ़ता जाता है क्यों की लड़के किसी के साथ होने की बजाय अकेले रहना शुरू कर देते है. यही पर आपके लिए Why do breakups hit guys later को समझना आसान हो जाता है.
ज्यादातर लड़के जिन्होंने अपनी लाइफ में सच्चे प्यार को खोया है उन्होंने बताया की उन्हें ब्रेकअप के बाद किसी और से प्यार ही नहीं हुआ, ना ही किसी को लेकर वो फीलिंग हुई जो उन्हें अपने पार्टनर के साथ हुई थी.
ये स्थिति उन्हें ब्रेकअप के अहसास और उसके विचारो के बीच फंसाकर रखती है जिसकी वजह से वे उस स्थिति से आसानी से बाहर निकल नहीं पाते है.
एक कपल में लडको के लिए अपने पार्टनर से अलग होने के अहसास से बाहर निकलने में ये सबसे बड़ी मुश्किल खड़ी करता है.
7. Reassessing identity and future
7 Solid reason Why Do Breakups Hit Guys Later explore after-breakup condition की सबसे बड़ी वजह में से एक है ज्यादातर लड़को का अपने भविष्य को लेकर कोई खास प्लान ना होना.
अपनी पहचान को समझने और भविष्य से जुड़े प्लान पर काम करने के मामले में लड़के हमेशा देरी करते है. यही एक वजह है की ब्रेकअप के बाद जहाँ लड़कियां कुछ समय बाद भविष्य की सही प्लानिंग करना शुरू कर देती है वही लड़के इस मामले में देरी से सोचते है.
ब्रेकअप के बाद लड़के अपने आने वाले समय की स्थिरता को लेकर असुरक्षित महसूस करना शुरू कर देते है जो उनके इमोशन और फीलिंग को देरी से जाहिर करने का सबसे बड़ा कारण है.
Reason Why do breakups hit guys later में से एक है भविष्य को लेकर क्लियर ना होना.
थोड़ी देर सोचे क्या ये why do guys feel the breakup later की सबसे बड़ी वजह में से एक नहीं है ?
लड़के और लड़कियां ब्रेकअप के बाद अलग अलग रिएक्शन देते है जिसकी वजह से उनका इस स्थिति से बाहर निकलने का तरीका भी अलग होता है.
अब जब हम 7 Solid reason Why Do Breakups Hit Guys Later के बारे जानते है तो अब हमारे लिए इस बात को समझना आसान हो जाता है की ब्रेकअप से बाहर निकलने में लड़को को कितना समय लगता है.
Read : ब्रेकअप के बाद मिलते है ये संकेत तो समझ ले की आपका एक्स. एक बार आपकी लाइफ में वापस आने वाला है
How Long Does It Take For A Breakup To Sink In For A Guy?
अब जब आपको why do breakups hit guys later की काफी गहरी समझ हो चुकी है तो इसके दूसरे फैक्टर जैसे की sensitivity, moving-on mechanisms, and the breakup timeline for guys के बारे में भी बात कर लेते है.
इसके साथ ही हम बात करेंगे की
- ब्रेकअप से बाहर निकलने में लड़को को कितना समय लग सकता है ?
- लड़के और लड़की दोनों में से कौन पहले और तेजी से ब्रेकअप से बाहर निकलता है ?
- कब और क्यों ब्रेकअप के बाद भी एक कपल दोबारा नयी शुरुआत करता है ?
शुरुआत में ब्रेकअप को एक्सेप्ट ना करना और इसका शॉक लडको को अपने इमोशन जाहिर करने से रोकता है. ब्रेकअप के बाद कुछ हफ्ते तक लड़के इस बात को एक्सेप्ट ही नहीं कर पाते है की उनका ब्रेकअप हुआ है या फिर उन्होंने किसी खास को खो दिया है.
स्वीकार ना करने से लेकर ब्रेकअप को एक्सेप्ट करने में लडको को 2 हफ्ते तक का समय लग सकता है. यही सबसे बड़े 7 reason of Why do breakups hit guys later में से एक है.
शुरुआत से ही लडको को अपने इमोशन और फीलिंग को छुपाने के लिए दबाव बनाया जाता है तो सोच कर देखे जब आप अपने अन्दर एक तूफ़ान को थामे रखते है और बाहर से ऐसे शो करते है मानो कुछ हुआ ही नहीं है.
इसके अलावा एक रिश्ते से जुड़े दूसरे फैक्टर जैसे की आपका रिलेशनशिप कितना पुराना था और आपका अपने पार्टनर के साथ किस हद तक अटैचमेंट था सबसे ज्यादा प्रभावित करता है.
अगर आप अपने पार्टनर के साथ लंबा समय बिताते आये है और अपनी फीलिंग को खुलकर उनके साथ जाहिर करते आये है तो आपके लिए ब्रेकअप से बाहर निकलने और एडजस्ट करने में काफी समय लग सकता है.
Why do breakups hit guys later और ब्रेकअप से बाहर निकलने के लिए काफी सारे फैक्टर समझने पड़ते है जैसे की
- Shock duration आप ब्रेकअप को कब एक्सेप्ट करते है?
- Emotional intensity आपकी भावनाओं को जाहिर करने की क्षमता
- Attachment अपने साथी के साथ कनेक्शन कितना गहरा बन चूका था
- coping mechanisms अपने तकलीफ को बाहर निकलने से रोकने के लिए आप किन तरीको का चुनाव करते है
ये सब आपके ब्रेकअप से बाहर निकलने की स्थिति को प्रभावित करते है और तय करते है की आप कितने आसानी से तकलीफ से खुद को अलग कर एक नयी शुरुआत कर सकते है.
Do guys hurt after dumping you?
क्या ब्रेकअप से लड़को को भी तकलीफ होती है ? ये सवाल हर उस लड़की के मन में है जिसे ये लगता है की ब्रेकअप के बाद वो सबसे ज्यादा तकलीफ से गुजरी है जबकि उसका पार्टनर अपने दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहा है.
इसके लिए आपको why do breakups hit guys later को समझना चाहिए. लड़के लडकियों की तरह अपनी फीलिंग को कभी जाहिर नहीं करते है.
आपको ये नहीं भूलना चाहिए की dating and romantic relationships के दौरान सबसे ज्यादा रिजेक्शन का डर लडको को होता है. यही वजह है की अगर वे किसी को पसंद भी करते है तो खुलकर अपनी फीलिंग को जाहिर नहीं करते है.
इसका मतलब ये नहीं है की उन्हें ब्रेकअप से तकलीफ नहीं हुई है. वे बस अपने इमोशन को बाहर नहीं आने देना चाहते है क्यों की रिजेक्शन को एक्सेप्ट करना उनके लिए आसान नहीं है.
ब्रेकअप से बाहर निकलने के लिए जितना सपोर्ट महिलाओं को मिलता है उतना पुरुषो को नहीं मिलता है. ये भी एक सबसे बड़ी वजह है की लड़के अपने इमोशन और फीलिंग को जाहिर ही नहीं कर पाते है.
Read : How to get your ex back with love tips in Hindi अपने प्यार को वापस पाने के 5 आसान टिप्स
Do guys move on faster after a breakup?
ब्रेकअप के बाद लड़के आपको पार्टी करते हुए मिलेंगे लेकिन, इसका मतलब ये नहीं है की वे अपने रिलेशनशिप को भूलकर नयी शुरुआत कर चुके है. अगर उनका प्यार सच्चा होता है तो आपको ब्रेकअप के ठीक 2 हफ्ते बाद उनके अन्दर के बदलाव को नोटिस करना चाहिए.
लडकियों का सोचना है की ब्रेकअप से बाहर निकलना लड़को के लिए आसान है लेकिन, वास्तव में ऐसा नहीं है. हर कोई ब्रेकअप से बाहर निकलने के लिए अलग अलग तरीको का चुनाव करता है.
लड़कियां अपने फ्रेंड के साथ नयी जगह को एक्स्प्लोर करती है जो उन्हें बिजी रखता है वही लड़के अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते है और ऐसा दिखाते है मानो ब्रेकअप के बाद वे अपने काम को लेकर ज्यादा सीरियस हो गए है.
हकीकत में ये सब सिर्फ इसलिए होता है ताकि वे अपने ब्रेकअप को भूल सके और खुद को बिजी रखते हुए नयी यादे बनाए.
Why do breakups hit guys later और लड़के ब्रेकअप से कितना जल्दी बाहर निकलते है ये समझ पाना मुश्किल है.
ब्रेकअप से बाहर निकलना लड़के और लड़कियां दोनों के लिए आसान नहीं है. फर्क सिर्फ इतना है की इनके इमोशन और फीलिंग को जाहिर करने का तरीका अलग है. समय के साथ दोनों को नयी शुरुआत करनी है या फिर पुराने रिलेशनशिप को नयी शुरुआत देनी है इसका अहसास हो जाता है.
उम्मीद है अब आपको why do breakups hit guys later और इससे जुड़े दूसरे अहम् सवाल क्लियर हो गए होंगे.
ब्रेकअप को लेकर किन बातो का ध्यान रखना चाहिए
- ब्रेकअप किसी के लिए भी आसान नहीं है और ना ही इससे किसी को ख़ुशी मिलती है. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है की किसने ब्रेकअप किया है, अगर आपके रिलेशनशिप में जुड़ाव था तो तकलीफ दोनों को होगी.
- हो सकता है आपको ये लगे की ब्रेकअप से लडको को कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन, उनके मन में क्या चल रहा है ये जानना आसान नहीं है.
- समाज के बनाये नियम और बीते समय के रिजेक्शन का डर लड़को को ब्रेकअप के दर्द को जाहिर करने से रोकता है. यही वजह है की वे अपने इमोशन को समय रहते जाहिर नहीं कर पाते है.
- किसी ब्रेकअप से आप कितना जल्दी बाहर निकलते है ये आपके रिलेशनशिप से जुड़े अलग अलग फैक्टर पर निर्भर करता है.
- ब्रेकअप से बाहर निकलने के लिए किसी को हफ्ते तो किसी को महीनो का समय लग सकता है. ये सब आपके अपने फीलिंग को जाहिर करने के तरीके पर निर्भर करता है.
अब आपको Why do guys regret breaking up with a girl later on? या फिर Why do breakups hit guys later? से जुड़े हर सवाल का क्लियर अंदाजा हो गया होगा.