ब्रेकअप के बाद मिलते है ये संकेत तो समझ ले की आपका एक्स. एक बार आपकी लाइफ में वापस आने वाला है


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

11 Spiritual Signs He Will Come Back in Hindi. ब्रेकअप के बाद सबसे बड़ी मुश्किल कपल के सामने देखने को मिलती है जहाँ उनके सामने 2 रास्ते होते है. पहला वे अपने एक्स. का वापस आने का इन्तजार करे या फिर लाइफ में सब कुछ भुलाकर Moveon कर ले.

आमतौर पर कुछ कपल के बीच थोड़े टाइम बाद फिर से सबकुछ नोर्मल हो जाता है वही कुछ कपल लाइफ को नए सिरे से जीना शुरू कर देते है. आज की पोस्ट में हम बात करने वाले है ऐसे कुछ spiritual signs he or she will come back in Hindi के बारे में.

हम कैसे पता करे की हमारा एक्स ब्रेकअप के बाद फिर से हमारी लाइफ में आयेगा या नहीं ? भले ही आपको इस बात पर विश्वास ना हो लेकिन आपका intuition इतना ज्यादा स्ट्रोंग होता है की ये आपको ऐसे कुछ साइन देना शुरू कर देता है.

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
11 Spiritual Signs He Will Come Back in Hindi

क्या वाकई यूनिवर्स हमे Spiritual signs he will come back को लेकर आगाह करता है ?

आमतौर पर इस मामले में power of a woman’s intuition बहुत ज्यादा स्ट्रोंग होती है. वे इमोशनल होती है और इस वजह से उन्हें अंदाजा होना शुरू हो जाता है जब ब्रेकअप के बाद एक बार फिर उनका अपने बॉयफ्रेंड के साथ पेचअप होने वाला होता है.

अगर आप अपने मन की आवाज जिसे अंतर्मन की आवाज भी कहते है को सुनना शुरू कर दे तो जल्दी ही आप महसूस करना शुरू कर देते है की आने वाले समय को लेकर आपको कुछ बाते पहले ही अनुभव होने लगती है.

अगर आपका हाल ही में ब्रेकअप हुआ है और आप जानना चाहते है की आपका एक्स. एक बार फिर से आपकी लाइफ में वापस आयेगा या नहीं तो इन संकेत को समझने की कोशिश करे.

11 Spiritual Signs He Will Come Back in Hindi

आमतौर पर हम अपने एक्स. को वापस लाइफ में लाने के Online Vashikaran and love spell caster, वशीकरण स्पेशलिस्ट या फिर love vashikaran online service का सहारा लेते है लेकिन, क्या हो अगर आपको खुद ये अनुभव शुरू हो जाए की आपका एक्स. आपकी लाइफ में वापस आयेगा या नहीं ?

वशीकरण एक्सपर्ट, Tarot card reader and intuitive healing expert के अनुसार जब हमारा एक्स. हमारे बारे में सोचना शुरू करता है तब हमे कुछ ऐसे संकेत मिलना शुरू हो जाते है.

ज्यादातर लोग ignore signs from the universe that love is coming your way again की गलती करते है. वे अपने अंतर्मन की आवाज को इग्नोर करते रहते है जो उन्हें आने वाली घटनाओं की फीलिंग महसूस करवाती है.

आप उदाहरण के जरिये Spiritual signs he will come back को बेहतर समझ सकते है जो अक्सर आपकी लाइफ में शायद हो चूका हो.

एक छोटे से उदाहरण के जरिये आप इसे बेहतर समझ सकते है.

जब हम शांत होकर बैठते है तब जिसके बारे में हम सोचते है उससे जुड़े कुछ guts जिन्हें हम शरीर में होने वाली अलग तरह की एक्टिविटी भी कहते है महसूस करना शुरू कर देते है.

आप जब किसी अपने खास व्यक्ति से मिलने वाले होते है तब आपका मन अन्दर से खुश होता है. जब आप एग्जाम देने जाते है या फिर इंटरव्यू देते है तब आपको ऐसा लगता है मानो पेट में गुड़-गुड़ या मरोड़े उठ रहे हो.

आइये ऐसे ही Spiritual Signs He Will Come Back in your life के बारे में बात करते है.

He frequently appears in your dreams

बहुत कम लोग ही जानते है की Dreams are gateway to our subconscious mind यानि सपने हमारे अवचेतन मन तक पहुँचने का सबसे आसान रास्ता है. जब हम सपने देखते है तब हमारी अधूरी इच्छा और ट्रौमा ( बुरी और अच्छी यादे ) उभरने लगती है.

आपने लोगो को कहते हुए सुना होगा की जब कोई हमें या फिर हम किसी को याद करते है वो हमें सपनो में दिखाई देने लगता है. Spiritual expert के अनुसार dreaming about your ex के कई सारे मतलब निकाले जा सकते है.

हम कई बार जाने अनजाने ऐसे सपने देखना शुरू कर देते है की वो हमारी लाइफ में एक बार फिर से आ गए है. हम बार बार सपनो में अपने एक्स. से जुड़ी यादो को देखना शुरू कर देते है.

ऐसे सपने आपको अंदरूनी तौर पर प्रभावित करते है और अवचेतन तौर पर आप सिर्फ उनके बारे में सोचना शुरू कर देते है. ये आपके अंतर्मन की आवाज होती है जो आपको अपने एक्स. से कनेक्ट करती है.

Seeing angel number 711

Angel number 711 को लव से जोड़कर देखा जाता है. Spiritual Signs He Will Come Back in your life में से एक Angel number 711 को बार बार देखना है.

एंजेल नंबर और कुछ नहीं दिनभर में बार बार रिपीट होने वाले कुछ ऐसे डिजिट है जो बार बार हमारे सामने आते है.

जब यूनिवर्स हमें कोई सन्देश देना शुरू करता है तब हमारे सामने कुछ खास Pattern of Digit बार बार दिखाई देने लगते है.

Seeing angel number 711

Different angel numbers का मतलब है different messages from the universe यानि अलग अलग नंबर का कनेक्शन अलग अलग संकेत पर है. हमारे Intuition की वजह से हमें ये सब अनुभव होता है.

Spiritual signs he will come back में angel number 711 शामिल है और आपको बार बार ये नंबर दिखाई देने लगता है.

Read : Angel Number 222 Meaning For Your Life

Meeting him coincidentally

अगर आप कही जा रहे है और आपका एक्स. आपको अचानक ही मिल जाता है. सफ़र के दौरान या फिर कही जाते हुए आपकी उनसे मुलाकात होती है तो बहुत ज्यादा चांस होते है की किस्मत आपको एक बार फिर से एक करना चाहती है.

Spiritual signs he will come back में से एक आपका अपने एक्स. से जाने अनजाने में बार बार मुलाकात होना है.

जब आप उन्हें देखते है तब आपका ब्रेन काम करना बंद कर देता है आपके मन में इस वक़्त कोई इमोशन नहीं होता है लेकिन, जब आप एक बार फिर से अकेले होते है तब आपका मन एक बार फिर इमोशन और फीलिंग से भर जाता है.

He will text you just as you were about to text him

आपने Telepathic communication के बारे में सुना ही होगा. जब दो लोगो के बीच साइकिक कनेक्शन बनता है तब वे एक दूसरे से मानसिक स्तर पर जुड़ जाते है.

इस कंडीशन में एक पार्टनर जो सोचता है दूसरा पार्टनर उनके सोचने के अनुसार गतिविधि करने लगता है.

आप किसी के बारे में सोच रहे है और ठीक उसी टाइम आपको उसका कॉल आ जाता है या फिर आप अपने लवर के बारे में सोच रहे है और उसका मेसेज आ जाता है.

He will text you just as you were about to text him

बेशक अब आप साथ नहीं है लेकिन, जब आप बहुत ज्यादा सोचने लगते है तभी आपको अपने पार्टनर ( लव ) के मैसेज आना शुरू हो जाते है.

आपका एक्स. अपने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर करता है जो आप दोनों से जुड़ा है तो समज जाए की ये एक Spiritual signs he will come back है.

Read : ब्रेकअप के बाद बॉयफ्रेंड से पैचअप करना चाहती है तो ध्यान रखे इन 5 बातो का

Reminiscing good memories

ज्यादातर ब्रेकअप की वजह लड़ाई, अपने पार्टनर की कोई बुरी आदत होना है. आपको अपने लव पार्टनर की आदते पसंद नहीं है और आपके बीच argument बढ़ जाते है. जब आप रिश्ते से अलग हो जाते है तो आपकी लाइफ बदलना शुरू हो जाती है.

जब आप लोगो के बीच होते है तब आपको लगता है की आपका लिया गया फैसला सही था और आपका अलग हो जाना एक सही निर्णय था लेकिन, जब आप सबसे अलग होते है तब आपको सबसे ज्यादा आपके एक्स. से जुड़ी अच्छी यादे परेशान करना शुरू कर देती है.

बेशक जब आप एक साथ थे तब आपके साथ उनका हमेशा argument होता रहता था, आपके विचार नहीं मिलते थे लेकिन अलग होने के बाद आपको अहसास होता है की आप सिर्फ उनके बुरे पहलू पर फोकस थे. आपने उनकी अच्छी बातो को हमेशा नजरंदाज ही किया है.

ये एक Positive Spiritual signs he will come back है जो ये दर्शाता है की वो जल्दी ही आपकी लाइफ में वापस आने वाला है.

You see a pink feather

गुलाबी रंग का पंख unconditional love को दर्शाता है और pink feather को a symbol of passion, healing, and strong adoration माना जाता है. बार बार Pink feather दिखाई देने का मतलब है आप symbols of love को experience कर रहे है.

प्यार की ताकत को सबसे ज्यादा पावरफुल माना जाता है और आप सिर्फ प्यार से नफरत को दूर कर सकते है. इस तरह के Spiritual signs he will come back से आप महसूस कर सकते है की आपका एक्स. आपकी लाइफ में वापस आने वाला है.

You suddenly find a letter, gift, or one of his belongings

ब्रेकअप के बाद अपने एक्स. से जुड़ी चीजो को बार बार देखना या उनका आपके सामने आना भी एक Spiritual signs he will come back है.

ऐसा माना जाता है की प्यार को मजबूत बनाने के लिए कपल कुछ मेमोरी शेयर करते है और उनके द्वारा दिए जाने वाले गिफ्ट कपल को आपस में जोड़ते है.

ब्रेकअप के बाद जब आप उनके दिए हुए गिफ्ट को देखते है तब आपको उनकी और अपनी पास्ट की मेमोरी याद आने लगती है.

You suddenly find a letter

बेशक अब आप साथ नहीं है लेकिन अगर आपके सामने बार बार उनके दिए हुए गिफ्ट आ रहे है तो समझ लीजिये की यूनिवर्स आपको संकेत दे रहा है.

ये Top 10 Spiritual signs he will come back में से एक है और यूनिवर्स की तरफ से आपके लिए एक संकेत है की अब भी आप दोनों के बीच पूरी तरह से रिश्ता ख़त्म नहीं हुआ है और आने वाले समय में आप दोनों एक हो सकते है.

Read : How to get your ex back with love tips in Hindi अपने प्यार को वापस पाने के 5 आसान टिप्स

Your ex talks about you with friends

आमतौर पर ऐसा बहुत कम होता है की कपल ब्रेकअप के बाद एक दूसरे के बारे में अपने विचार शेयर करते है लेकिन, कुछ मामले में ऐसा भी देखने को मिला है की आपका एक्स. आपके बारे में आपके दोस्त से बात करता है और ये जानने की कोशिश करता है की अब आप किस हालात में है.

बेशक वो अब आपके साथ नहीं है और ये दिखाने की कोशिश कर रहे है की उन्हें आपकी परवाह नहीं है लेकिन, अन्दर ही अन्दर वो सिर्फ आपके बारे में सोच रहे है.

जब ऐसा होता है तब वे चोरी छिपे आपको स्टॉक करते है या फिर आपके दोस्तों के जरिये आपके बारे में जानने की कोशिश करते है.

ये भी खास तरह के Spiritual signs he will come back में से एक है क्यों की आप दोनों के बीच एक बोन्डिंग और फीलिंग अब भी शेष है. आप जितना उनके बारे में सोच रहे है कही न कही वो उन्हें भी बैचेन कर रहा है.

A specific song plays on a TV or the radio

जब आप साथ में थे तब आप कुछ ऐसी मेमोरी बनाते है जो आपको हमेशा याद रहती है. ये कोई गाना हो सकता है या फिर कोई ऐसी जगह जहाँ आप हमेशा जाते है.

अगर अलग होने के बाद आपको अचानक ही कही पर वही गाना सुनाई देने लगता है तो समझ जाइये की आपके एक्स. आपको मिस कर रहे है या फिर हो सकता है की वो उस वक़्त आपके आसपास ही कही हो.

ये एक Universal and Spiritual signs he will come back है की वो अब भी पूरी तरह आपसे अलग नहीं हुए है.

हम जब भी उनके बारे में सोचते है हमारे दिमाग में कोई खास गाना सुनाई देना शुरू हो जाता है. कई बार ये भ्रम की स्थिति भी होती है लेकिन, ये उन खास संकेत में से एक है की आपका एक्स. जल्दी ही आपकी लाइफ में एक बार फिर से आने वाला है.

Read : ब्रेकअप से बाहर निकलने के लिए क्या करे ?

क्या जाने के बाद वाकई एक्स. हमारी लाइफ में एक बार से आ सकता है ?

हिचकी आना भी एक तरह का Spiritual signs he will come back है. खाने के बाद हिचकी आना आम बात है. लेकिन विषम समय में बेतरतीब हिचकी आना एक और मानसिक संकेत है कि आपका एक्स. आपके बारे में सोच रहा है.

एशियाई संस्कृतियों में, छींक को एक मजबूत संकेत माना जाता है कि आपका सोलमेट आपके बारे में सोच रहा है.

आपकी नाक में खुजली होने लगेगी जिससे बार-बार छींक आने लगती है. बेशक, यह तब लागू नहीं होता जब आप बीमार हों या आपको फ्लू हो लेकिन, अगर आपको बिना किसी बीमारी के बार-बार छींक आ रही है तो यह एक आध्यात्मिक संकेत है कि वह वापस आ जाएगा.

लड़के के वापस आने की कितनी संभावना है? यह पता लगाने के लिए 3,512 लोगों के साथ एक सर्वेक्षण किया गया था कि क्या जोड़े कभी मेल-मिलाप करते हैं. यह पाया गया कि 15% लोगों ने वास्तव में अपने पूर्व को वापस जीत लिया.

You feel his energy around you. आपने उनके साथ इतना समय बिताया.

इसमें कोई संदेह नहीं है कि आपने एक भावनात्मक संबंध साझा किया है जो समय और दूरी को पार कर सकता है. गहरे में, आप जानते हैं कि वह एक है और इसीलिए आप हर जगह उसकी उपस्थिति महसूस करते रहते हैं.

यदि आप उसकी ऊर्जा को महसूस करते हैं जब वह आपके साथ नहीं है, तो यह आध्यात्मिक संकेतों में से एक है कि वह वापस आ जाएगा.

“कनेक्शन के ये ऊर्जावान रिश्ते हमेशा दोनों तरह से चलते हैं. एकमात्र अपवाद यह है कि अगर रिश्ते में एक व्यक्ति ‘ऊर्जावान’ रूप से डोरियों को चिकोटी काट रहा है क्योंकि वह उस ऊर्जा से डरता है जो उनके पास प्रवाहित हो रही है.

तो, कौन जानता है? आप उन 15% लोगों से संबंधित हो सकते हैं और उम्मीद है कि आपका पूर्व आपके पास वापस आ जाएगा. क्या आपने कभी इस तरह के Spiritual signs he will come back को ब्रेकअप के बाद अनुभव किया है ?

Leave a Comment