Dark Psychology Manipulation के लिए हम किस तरह की तकनीक का इस्तेमाल करते है और दूसरो को कण्ट्रोल करने में ये सब किस तरह काम करता है. आपने अब तक Human nature and mind manipulation के बारे में बहुत कुछ जान लिया है.
अब आप उन तकनीक के बारे में जरुर जानना चाहेंगे जो हम दूसरो से अपनी बात मनवाने के लिए इस्तेमाल करते है. अब हम How to use dark psychology पर बात करते हुए उन Commonly used Techniques and Strategies को जानते है जो डेली लाइफ में हम दूसरो पर अप्लाई करते है.
हम जिस समाज में रहते है उसमे हमें मिल जुल कर रहना सिखाया जाता है जिसकी वजह से हम इस तरह की भावनाओ को दबाते आये है.
ये डार्क साइड हमारे अन्दर छिपा हुआ रहता है जिसे हम अपने अच्छे साइड के पीछे दबा कर रखते है.
आमतौर पर हम जाने अनजाने में ही इस Dark Psychology Manipulation की अलग अलग tactic and technique को दूसरो पर अप्लाई करते है. हो सकता है की आपको ये सब अपना हक़ लग रहा हो लेकिन आप दूसरो को उनकी मर्जी के खिलाफ वो करने के लिए फ़ोर्स करते है जो आप चाहते है.
बेशक दूसरे लोग हमारी ख़ुशी के लिए वो करने के लिए तैयार भी होते है लेकिन, जाने अनजाने में ही वो हमारी सोच से प्रभावित होते है.
अगर आप जानना चाहते है की आपके पार्टनर या फिर ऑफिस में कोई आपको अपने अनुसार कण्ट्रोल तो नहीं कर रहा है तो यहाँ शेयर की जा रही Dark Psychology Manipulation की Commonly used Techniques and Strategies के बारे में डिटेल्स से समझ ले.
Dark Psychology Manipulation Techniques How They Work?
बेशक आप इस बात को सिरे से नकार दे की आप अपने मतलब के लिए कभी किसी को इस्तेमाल नहीं करते है लेकिन, जाने अनजाने में ही सही आप ऐसी बहुत सी Dark Psychology Manipulation Techniques का इस्तेमाल अपने पार्टनर, कर्मचारी या फिर अभिभावक अपने बच्चो पर करते रहते है.
कई बार हमें खुद इस बात का भान तक नहीं होता है की हम दूसरो को अपने अनुसार कण्ट्रोल करने की कोशिश कर रहे है.
आइये सबसे पहले उन तकनीक के बारे में बात करते है जो आमतौर पर Dark Psychology Manipulation में सबसे ज्यादा प्रयोग की जाती है.
Lying and deceiving
शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो झूठ नहीं बोलता है. हम दिनभर बहुत सी जगह झूठ बोलते है और इसे सामान्य मानते है. आपने सुना होगा की
अगर आपके झूठ बोलने से किसी को ख़ुशी मिलती है तो ये गलत नहीं है.
आप आमतौर पर अपने पार्टनर को खुश करने के लिए कोई ऐसा कथन कहते है, प्रॉमिस करते है जो सच नहीं है. आप कुछ बाते सच कहते है और कुछ बाते झूठी होती है ताकि आप उस स्थिति से बाहर निकल सके या फिर अपने पार्टनर को अपने किसी स्टेटमेंट के लिए Agree कर सके.
आप सच्चाई को अपने पार्टनर से छुपाते है ताकि वो हर्ट ना हो. बेशक आप उनका फायदा देख रहे है लेकिन ये एक Mind manipulation technique का हिस्सा है.
Love bombing
आपका पार्टनर आप पर शक ना करे या फिर आप दोनों के बीच रिश्ते में मजबूती ला सके इसलिए लिए आप उन्हें कुछ ज्यादा ही अटेंशन देते है. आप चाहते है की आपका पार्टनर आप विश्वास रखे और अगली बार अगर आप कोई गलती करे तो उससे साफ तौर पर बाहर निकल सके.
अपने आसपास खुद की ऐसी पर्सनालिटी बनाना जो आपके डार्क साइड बिलकुल विपरीत हो ये भी Dark Psychology Manipulation Techniques में से ही एक है. आप समझ गए होंगे की इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल कौन करता है.
जी हाँ आमतौर पर अपने पार्टनर से चीटिंग करने वाले इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है.
Semantic manipulation
आपका सामना ऐसे लोगो से जरुर हुआ होगा जो सामने से अच्छे बनने का दिखावा करते है लेकिन अन्दर से बेहद ख़राब नियत वाले होते है. ऐसे लोगो के स्टेटमेंट में 2 तरह की बाते होती है.
- पहली वो जिसे आपको दिखाया जाता है.
- दूसरी जो उनके नजर में होती है.
इसका सबसे बड़ा उदाहरण आप insurence में देख सकते है. आप जब Agreement पर साइन करते है तब आपको वो कंडीशन दिखाई देती है जो आपके अच्छे के लिए है.
मार्किट रिस्क और कंपनी की खास पालिसी जिसका इस्तेमाल वो विपरीत परिस्थिति से बाहर निकलने के लिए करती है उन्हें हमेशा छोटे शब्दों में लिखा जाता है ताकि सामान्य तौर वो आपकी नजर में ना आये या फिर होते हुए भी आप उन्हें नजरंदाज कर दे.
इसके अलावा और भी कई तकनीक है जिसका इस्तेमाल Dark Psychology Manipulation Techniques के तौर पर दूसरो को प्रभावित करने में किया जाता है.
- प्यार, स्नेह और ध्यान को नकारना या रोकना.
- Victim के आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान को कम करने के लिए जानबूझकर Victim के साथ एक बच्चे की तरह व्यवहार करना.
- Victim से बचना या उन्हें मूक उपचार देना.
- Victim की पसंद के विकल्पों को सीमित करना ताकि वे वही चुनें जो दुर्व्यवहार करने वाला उनसे चाहता है.
- पीड़ितों के व्यवहार और कार्यों को नियंत्रित करने के लिए उनके डर और असुरक्षा का उपयोग करना.
- Victim को अपनी स्मृति और विवेक पर सवाल उठाने और संदेह करने के लिए गैसलाइट करना.
- Victim को जो बताया जा रहा है उसके ठीक विपरीत करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए रिवर्स साइकोलॉजी का उपयोग करना, Victim को नियंत्रण का भ्रम देना और उन्हें वह करना जो मैनिपुलेटर उनसे चाहता है.
ये सब वो तकनीक है जिसका इस्तेमाल Dark Psychology Manipulation Techniques के तौर पर किया जाता है. सबसे बड़ा सवाल ये उठता है की आखिर इस तरह से Dark Psychology Mind Manipulation का इस्तेमाल करता कौन है ? इनकी पहचान कैसे करे ताकि उनसे बचा जा सके.
डार्क साइकोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले लोगो की पहचान करे
Dr. Jason Jones जो की an organizational psychologist, best-selling author, and executive coach है उनके अनुसार डार्क साइकोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले लोगो की पहचान करना बेहद जरुरी है ताकि इसके असर को कण्ट्रोल किया जा सके.
Narcissism in Dark Psychology Manipulation technique
Narcissistic personality disorder के बारे में आप पहले ही सुन चुके है.
प्रशंसा और ध्यान देने की प्रबल आवश्यकता
- आत्म-महत्व का एक फुलाया हुआ भाव
- भव्यता
- अहंकार
- सहानुभूति की कमी
एक अध्ययन के अनुसार , एनपीडी वाले लोग काम और रिश्तों को बनाए रखने में असमर्थ होते हैं क्योंकि वे शोषक होते हैं और अपने स्वयं के सिरों को प्राप्त करने के लिए दूसरों का लाभ उठाते हैं.
Machiavellianism
कुछ लोगो की नेचर होती है की वे हमेशा दूसरो को अपने मतलब के लिए इस्तेमाल करते हुए दिखाई देते है.
इन्हें दूसरो से अलग बनाने वाली कुछ Personality trait है जैसे की
- चालाकी
- शठता
- दूसरों के लिए क्रूर अवहेलना
- नैतिकता के प्रति उदासीनता
- शोषणकारी रवैया
इस तरह की Dark Psychology Manipulation विशेषता वाले लोग दूसरों को धोखा दे सकते हैं और जो चाहते हैं उसे पाने के लिए जो भी आवश्यक हो वह कर सकते हैं क्यों की उन्हें नैतिकता का कोई बोध नहीं है.
Read : 2023 में सिर्फ एक आदत बना ले और फिर जो आप चाहोगे वही होगा – नए साल पर खुद में क्या बदलाव लाना चाहिए
मनोरोगी
साइकोपैथी एक गंभीर व्यक्तित्व विकार है जिसकी विशेषता है –
- असामाजिक और आपराधिक व्यवहार
- सहानुभूति और पश्चाताप की कमी
- लापरवाही
- लापरवाही
- बेईमानी
- कम भावनात्मक प्रतिक्रियाएं
इस स्थिति वाले लोगों का व्यवहार नियंत्रण कम होता है, वे स्वार्थी और आवेगी होते हैं, लेकिन अत्यधिक आकर्षक होते हैं.
जिन व्यक्तियों में डार्क ट्रायड लक्षण होते हैं, वे अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए डार्क साइकोलॉजी का उपयोग करने के लिए अत्यधिक इच्छुक होते हैं और इस प्रक्रिया में दूसरों को चोट लगने पर उन्हें परवाह नहीं होती है.
Dark Psychology Manipulation को समझने से हमें खुद को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिल सकती है क्योंकि हम सभी बड़ी बुराई करने में सक्षम हैं.
जब हम इस मनोवैज्ञानिक निर्माण के बारे में अधिक जानते हैं, तो हम विभिन्न जोड़-तोड़ की रणनीति की पहचान कर सकते हैं जो हमें जोड़तोड़ और दुर्व्यवहार करने वालों का शिकार बनने से बचा सकती है और खुद को नुकसान से बचा सकती है.
अगर आप अपने आसपास इस तरह के लोगो से रूबरू हो रहे है तो आपको सावधान रहने की जरुरत है. ये लोग आपको इस्तेमाल करेंगे और उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है की आप इससे हर्ट होते है.