तीसरे नेत्र के जागरण के बाद आपके पास होती है ये 7 मानसिक शक्तियां जानिए कैसे आज्ञा चक्र जागरण के बाद आपकी लाइफ बदल जाती है


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस आर्टिकल में हम Powerful Abilities of the Third Eye के बारे में बात करने वाले है. ज्यादातर लोग जिन्होंने तीसरे नेत्र के बारे में सुना है उन्हें इसके बारे में क्लियर जानकारी होनी चाहिए.

ब्लॉग पर Third eye awakening online course को पब्लिश किये काफी समय हो चुका है. अब समय है की आपको आज्ञा चक्र / तीसरे नेत्र के जागरण होने पर मिलने वाली कुछ खास शक्तियों के बारे में जाना जाए.

आज से ही नहीं बल्कि सदियों से तीसरे नेत्र का जागरण न सिर्फ रोमांचित करने वाला टॉपिक रहा है बल्कि इससे जुड़े मतभेद भी कम नहीं है.

कुछ लोग थर्ड ऑय को एक्टिव करने के मामले में जल्दबाजी दिखाते है वही कुछ लोगो को इसके जागरण में हमेशा एक डर बना रहता है. मेरा मानना है की आपको तीसरे नेत्र के जागरण के दौरान मन में किसी तरह का डर नहीं रखना चाहिए ना ही किसी तरह की जल्दबाजी दिखानी चाहिए.

आपके अनुभव के आधार पर ये तय कर सकते है की तीसरे नेत्र का जागरण आपके लिए वरदान है या फिर एक अभिशाप. आज्ञा चक्र को समझने के लिए आपको इसकी 7 Powerful Abilities Of The Third Eye के बारे में जानना चाहिए.

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
Powerful Abilities of the Third Eye

आपके vibrational and spiritual level पर आने वाला बदलाव आपको स्थिर रखता है या फिर आप इससे प्रभावित होते है ये आपके अनुभव को आसान और मुश्किल बनाता है.

अगर आप अपने अनुभव को बिना किसी पूर्वधारणा के एन्जॉय करते है तभी आप इसका सही आकलन कर सकते है.

जब आपको लगे की अब आपके लिए तीसरे नेत्र को जाग्रत करने का सही समय है तभी इसकी शुरुआत करे और होने वाले अनुभव को समझे. आइये जानते है की क्या होता है जब आपका तीसरा नेत्र जाग्रत होता है.

Powerful Abilities of the Third Eye

एक साधक जो लम्बे समय से मैडिटेशन या फिर त्राटक मैडिटेशन का अभ्यास करते आ रहे है उन्हें कई बार ऐसे अनुभव होते है जो उनके लिए काफी फास्ट होते है.

आपको ऐसा लगता है मानो आपने सिर्फ कुछ ही पल में लम्बे समय की दूरी को पूरा कर लिया है. क्या आपने मैडिटेशन के दौरान इस तरह के अनुभव किये है ?

  • अचानक ही एक जगह से दूसरी जगह खुद को महसूस करना.
  • बैठे बैठे चेतना के स्तर में होने वाला बदलाव.
  • काल घटना के उस पहलू को अनुभव करना जो भविष्य में होने वाला होता है.
  • किसी के बोलने से पहले ही आपको पता चल जाना की वो क्या बोलने वाला है ?

ऐसे अनुभव इस बात की तरफ इशारा करते है की आपका तीसरा नेत्र / आज्ञा चक्र / अवचेतन मन एक्टिव होने लगा है. हालाँकि शुरुआत में ये अनुभव इतने तेज और अचानक अनुभव होने वाले होते है की आप इन्हें समझ ही नहीं पाते है.

इस आर्टिकल में हम Common but Powerful Abilities of the Third Eye के बारे में बात करने वाले है जो आपको अपने अनुभव को समझने और क्यों आपको आज्ञा चक्र का जागरण करना चाहिए इसे क्लियर समझने में हेल्प करेगी.

Psychic Abilities मानसिक शक्तियां

जब आपका तीसरा नेत्र जाग्रत होता है तब सबसे बड़ा बदलाव आपकी आन्तरिक शक्तियों में होता है. आपके अवचेतन मन की शक्तियां जिन्हें हम साइकिक क्षमता के नाम से भी जानते है धीरे धीरे एक्टिव होना शुरू हो जाती है और आप समय के साथ इन पर अपना कण्ट्रोल स्थापित कर पाते है.

इसका सबसे सिंपल उदाहरण आपकी भविष्य को देखने की क्षमता है. मैडिटेशन के अभ्यास के दौरान आपको भविष्य की झलक दिखाई देने लगती है.

शुरुआत में आपका Powerful Abilities of the Third Eye पर कण्ट्रोल ना होने की वजह से आप जाने अनजाने में इसका अनुभव करते है लेकिन, जैसे जैसे आपका फोकस बढ़ता है वैसे ही आप मनचाहे तरीके से आने वाले समय की झलक को देखना शुरू कर देते है.

शुरुआत में ये अनुभव आपके कण्ट्रोल में नहीं होते है. समय के अनुसार आपको इनका अनुभव होता है जैसे की सामने वाला आपको क्या बोलने वाला है या फिर किसका कॉल आने वाला है ये आप पहले ही समझ जाते है.

ये Psychic ability आपके Powerful Abilities of the Third Eye में सबसे पहली कड़ी है जिसकी वजह से हम तीसरे नेत्र को एक्टिव करने की कोशिश करते है.

Clairvoyant Abilities

जब आप आज्ञा चक्र / तीसरे नेत्र / अवचेतन मन को जाग्रत करने के लिए त्राटक मैडिटेशन का अभ्यास करना शुरू कर देते है तब आपको जाने अनजाने में भविष्य की झलकियाँ दिखाई देना शुरू हो जाती है.

clairvoyant psychic ability and third eye opening

ये एक फ़्लैश की तरह होती है और आपका शुरुआत में इन पर कोई कण्ट्रोल नहीं होता है. आपको कुछ विजुअल दिखाई देते है और भविष्य से जुड़ी किसी इवेंट के बारे में पता चलता है.

कई बार ये घटना आपके वर्तमान से जुड़ी हुई होती है जिसके बारे में यूनिवर्स चाहता है की आपको पता चले.

मैडिटेशन के अभ्यास के दौरान जब आप चेतना के दूसरे स्तर पर चले जाते है तब आपको ये झलक इस तरह दिखाई देती है मानो सच में आपके सामने कोई घटित हो रही है.

Clairvoyance यानि भविष्य को देखने की आपकी Psychic ability एक कमाल की क्षमता है जो Powerful Abilities of the Third Eye में से एक है.

Read : दुश्मन भी आपसे दोस्ती करने को तडपेगा बस 11 दिन तक इस वजीफा को करे और रिजल्ट खुद देखे

Powerful Intuition

इसे हम आपके अन्तर्मन की आवाज भी कह सकते है. जब आप मैडिटेशन के अभ्यास के दौरान बाहरी ऑब्जेक्ट की बजाय अपने अंतर से जुड़ने की प्रक्रिया के चरण में होते है तब आप अपने अन्दर होने वाली हर घटना और बदलाव को साफ़ महसूस करना शुरू कर देते है.

Powerful Intuition

जब भी आप कुछ नया अनुभव करते है तब आपको अपने अन्दर से कुछ आवाज सुनाई देने लगती है जो मानो आपको उस अनुभव को लेकर राय दे रही है.

Powerful Abilities of the Third Eye and intuition को समझने के लिए आपको डेली लाइफ के उदाहरण को समझना होगा.

एक उदाहरण के लिए

आप एक मीटिंग में जाने वाले है और आप किसी नए व्यक्ति से मुलाकात करने वाले है. उस व्यक्ति से मुलाकात के दौरान आपका मन ख़राब होने लगता है या फिर बहुत ज्यादा खुश इस बात पर गौर किया है ?

क्या आपके मन में बार बार कुछ बुरा होने या अच्छा होने के ख्याल आते है ?

अगर आपका जवाब है हाँ तो आप आलरेडी अपने Intuition जिन्हें Gut feeling भी कहते है से कनेक्टेड है. 7 amazing and Powerful Abilities of the Third Eye में से एक आपके Intuition और कुछ नहीं आपके Guardian Angels and Spirit Guides की आवाज होती है.

जितना ज्यादा आप Spiritualy awaken होते है उतना ही क्लियर आप उन्हें महसूस कर पाते है.

Lucid and Vivid Dreams

क्या आपको हैरानी हुई है ये जानकर की आपके अवचेतन मन की अनंत क्षमताओं में से एक लुसिड ड्रीम है ?

lucid dreaming and third eye awakening

जब आपका तीसरा नेत्र जाग्रत होना शुरू हो जाता है तब आपको सामान्य से हटकर सपने का अनुभव होना शुरू हो जाता है जो की पूरी तरह से आपके कण्ट्रोल में होते है.

ये सपने बिलकुल वास्तविकता की तरह अनुभव होते है और आप इनकी एक एक डिटेल को जागने के बाद भी याद रख पाते है.

मनचाहे सपने वास्तव में क्या है ? ये आपके अंतर्मन की आवाज और भविष्य की झलक होती है जो यूनिवर्स या फिर आपके गार्डियन एंजेल आपको दिखाते है.

Mind blowing Powerful Abilities of the Third Eye में से एक है ऐसे सपनो का अनुभव जो बिलकुल वास्तविक लगते है.

अगर आप Lucid dream experience से गुजर रहे है तो इसे सिर्फ महज एक संयोग नहीं कहा जा सकता है. कुछ सपने आपके भविष्य से जुड़े होते है जो आपको ये बताने की कोशिश कर रहे है की आपको वर्तमान में किस तरह का बदलाव करने की जरुरत है.

दूसरी तरफ अगर आप Vivid dreams यानि ऐसे सपने जो एक ही घटना को बार बार रिपीट कर रहे है, आपके बीते कल से जुड़े होते है. आपके कल की कोई घटना जिसे आप आज भी साथ लेकर चल रहे है और भविष्य पर उसका बुरा असर पड़ सकता है.

Logical Thinking – Powerful Abilities of the Third Eye

जब आपका तीसरा नेत्र पूरी तरह ओपन होता है और आप अपने रास्ते में आने वाली हर रूकावट पर कण्ट्रोल हासिल कर लेते है तब आपका अपने अनुभव को लेकर नजरिया बदल जाता है.

आपका मस्तिष्क अब पूरी तरह स्टेबल है तो वो हर अनुभव में लॉजिक और कुछ नया क्रिएटिव देखने की कोशिश करता है. इसकी सबसे बड़ी आपका सूक्ष्म स्तर पर सोचना है.

Logical thinking आपके लिए problem-solving process को आसान बना देती है. Powerful Abilities of the Third Eye में से एक आपके सोचने में बहुत बड़ा बदलाव आना है.

आपको अपने mental and emotional peace and balance में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल जायेगा.

इसका सबसे बड़ा फर्क आपके प्रॉब्लम को देखने और उसे सोल्व करने के तरीके में देखने को मिलेगा जहाँ आप सबकुछ बेहतर तरीके से करना शुरू कर देते है.

Read : वस्तुओ को बिना टच किये मूव करने की सबसे शक्तिशाली मानसिक शक्ति को जगाने के 5 सबसे आसान टिप्स

Creative Thinking

आपका मस्तिष्क creatively and logically दोनों तरह से सोच सकता है. स्कूल समय से ही हमें लॉजिक पर फोकस किया जाता है जिसकी वजह से हम अपने काम में सिर्फ लॉजिक की तलाश करते है.

इसका सीधा असर फाइनल रिजल्ट पर दिखाई देता है जहाँ हम अपने काम को पूरा जरुर करते है लेकिन उसमे कुछ भी नया नहीं होता है.

Logical Thinking हमारे Left Brain Hemisphere का पार्ट है तो दूसरी तरफ Creative and Intuitive Thinking हमारे Right Hemisphere का पार्ट है. हमारे दिमाग का राईट पार्ट psychic or clairvoyant abilities को कण्ट्रोल करता है.

इससे साफ पता चलता है की अब तक हम सिर्फ दिमाग के एक हिस्से का प्रयोग करते आ रहे है. ऐसे में Powerful Abilities of the Third Eye में से एक Creative Thinking को भी आप अपनी लाइफ में शामिल करते है.

हमारा ब्रेन भी एक मसल्स ही है इसलिए जब आप लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करते है तब आपके दिमाग का एक हिस्सा काम करना बंद कर देता है.

समय के साथ आपके काम में किसी तरह की क्रिएटिविटी दिखाई देना बंद हो जाएगी और आप सिर्फ अपने काम को रिपीट करते रहेंगे.

जो लोग advanced spiritual level पर होते है और तीसरा नेत्र एक्टिव होता है तब आप अपने काम में क्रिएटिविटी लाते है और उसमे एक निखार नोटिस कर सकते है.

Increased Problem-Solving Skills

किसी भी मुश्किल को आप कैसे हैंडल कर पाते है ये आपके Logical And Creative Thinking level से निर्धारित किया जाता है. आपका अपनी प्रॉब्लम को सोल्व करना भी Powerful Abilities of the Third Eye का एक हिस्सा है.

Problem-Solving Skills development

अगर आप Improved Logical And Creative Thinking से काम करते है तब आप Problem-Solving Ability में बदलाव को नोटिस कर सकते है.

आप अपने काम में कुछ बदलाव देख सकते है जैसे की

  • आप अपने हर विचार में काफी गहन विश्लेषण कर पाते है.
  • अच्छा और बुरा पहलू आप हर तरफ से सोचकर अपने प्रॉब्लम को सोल्व करने की कोशिश करते है.
  • आपके ब्रेन के दोनों हिस्सों का इस्तेमाल होता है जिसकी वजह से आपके काम में लॉजिक और क्रिएटिविटी दोनों देखने को मिलती है.

आपके निर्णय में अब आपके अंतर्मन की आवाज शामिल है और आपके अवचेतन मन की शक्तियां आपके निर्णय में काफी बड़े बदलाव लाती है. ये सब Powerful Abilities of the Third Eye ही है जो आपके लिए हर मुश्किल को आसान बना देती है.

इन सबकी वजह से आप अपने आध्यात्मिक यात्रा को आसान बना पाते है और आपकी लाइफ पहले से आसान हो जाती है. इस तरह से Third eye opening आपके डेली रूटीन और वर्क को आसान बना देती है.

अपने गिफ्ट की पहचान करे और इससे डरने की बजाय इसका स्वागत करे.

Read : डिजिटल ब्रेन के जरिये इनफार्मेशन को बेहतर व्यवस्थित करने और रिकॉल करने का सबसे आसान तरीका

FAQ

तीसरी आंख में कौनसी शक्ति होती है ?

तीसरी आंख (जिसे मन की आंख या आंतरिक आंख भी कहा जाता है) एक रहस्यमय अदृश्य आंख है. इसे आमतौर पर माथे पर स्थित दर्शाया जाता है जो सामान्य दृष्टि से परे धारणा प्रदान करती है. तीसरे नेत्र की शक्ति यानि Powerful Abilities of the Third Eye आपके अवचेतन मन को आजाद करती है.
हिंदू धर्म में, तीसरी आँख आज्ञा (या भौंह) चक्र को संदर्भित करती है. आपके अवचेतन मन की अनंत शक्तियां इसी से जुड़ी है जैसे की बेहतर लाइफ, भविष्य में देखने की क्षमता और गार्डियन एंजेल से कनेक्ट होना ये सब तीसरी आंख की शक्तियां होती है.

तीसरी आंख खोलने के बाद क्या होता है ?

अगर आपका तीसरा नेत्र खुल जाए तो आप वह देख सकते हैं, जो दो भौतिक आंखों से नहीं देखा जा सकता है.
आप अपने हाथ को देख सकते हैं, क्योंकि यह रुकता है और प्रकाश को प्रतिबिंबित करता है. आप हवा को नहीं देख सकते, क्योंकि यह प्रकाश को नहीं रोकती है.
जब तीसरी आंख खुलती है तब आप गार्डियन एंजेल और सूक्ष्म जगह को देख सकते है. दूसरे आयाम के लोगो से जुड़ाव कर सकते है और अपने आप को बेहतर बना सकते है.

तीसरा नेत्र क्या करता है ?

तीसरा नेत्र हमें भौतिक दुनिया में रहते हुए आध्यात्मिक यात्रा को आसान बना देता है. भविष्य में देखने की क्षमता प्रदान करता है जिसकी वजह से हम अपने आज को बेहतर बना पाते है. Powerful Abilities of the Third Eye के जरिये आप खुद को भौतिक और आध्यात्मिक स्तर पर बदल सकते है.
हम गार्डियन एंजेल से कनेक्ट हो सकते है और अपने अंतर्मन की आवाज को सुन सकते है जो हमें बेहतर निर्णय लेने में हेल्प करती है.
इसके अलावा तीसरा नेत्र हमें ब्रेन की कार्य प्रणाली को बेहतर बनाता है और हम अपने मुश्किलों को आसान बना पाते है.

तीसरा नेत्र खोलने से क्या फायदा है ?

तीसरा नेत्र खोलने के कई फायदे है जैसे की आपके अंतर्मन की आवाज का बेहतर होना, गार्डियन एंजेल से जुड़ना जो आपके लिए लाइफ की मुश्किलों को आसान बना देती है.
मनचाहे सपने देखना जो आपको भविष्य को बेहतर बनाने में हेल्प करते है और Vivid dream जो आपको बीते कल की तकलीफ से बाहर निकलने में हेल्प करते है.
तीसरा नेत्र आपके मानसिक शक्तियों को कण्ट्रोल करता है और अवचेतन मन को जाग्रत करता है जिसकी वजह से आप सामान्य से ऊपर उठते हुए अपने लाइफ को आसान और बेहतर बना पाते है. ये सब शक्तियां Powerful Abilities of the Third Eye का एक हिस्सा है.

Leave a Comment