Lime and Needle Upay to Reverse Black magic in Hindi. निम्बू और सुई से काला जादू को वापस करने का उपाय के जरिये आप काले जादू की घर बैठे काट कर सकते है.
निम्बू मिर्ची का उपाय काफी समय से काले जादू, बुरी नजर और नकारात्मक शक्तियों को दूर रखने के लिए होता आ रहा है. आप दूकान और प्रतिष्ठान के बाहर शनिवार के दिन निम्बू और मिर्ची लटका हुआ देख सकते है.
ये छोटा सा उपाय आपको बुरी नजर से दूर रख सकता है. आमतौर पर किये जाने वाले टोटके आपको बड़ी से बड़ी प्रॉब्लम से दूर रख सकते है.
अगर आपको लगता है की किसी ने आप पर बुरी नजर लगा रखी है या फिर आपके बारे में हमेशा बुरा सोचता रहता है तो Lime and Needle Upay to Reverse Black magic / निम्बू और मिर्च के टोटके से आप उनके द्वारा किये गए किसी भी उपाय को वापस उन पर ही पलट सकते है.
इस क्रिया को reverse black magic attack के नाम से जाना जाता है. तंत्र में ऐसे कई उपाय है जो बड़े से बड़े तंत्र को वापस करने वाले पर ही पलट सकते है.
आमतौर पर जब कोई आपके ऊपर ब्लैक मैजिक का अटैक करता है तब हमें उस व्यक्ति के व्यव्हार में बदलाव दिखाई देने लगता है जिस पर प्रयोग किया गया होता है.
काले जादू या बुरी नजर के प्रभाव से सामने वाला जब प्रभावित होता है तब वह अकेले रहने लगता है और खाने पिने में रूचि ख़त्म होने लगती है.
ऐसी स्थिति में सबसे शुरुआती और बेसिक उपाय तो यही है की उसकी नजर उतार दी जाए. इसका सबसे बेसिक उपाय Lime and Needle Upay to Reverse Black magic है.
इसके अलावा निम्बू मिर्ची का टोटका बुरी नजर, नकारात्मक उर्जा को दूर करने का सबसे प्रभावी तरीका है इसलिए जहाँ आपको नकारत्मक एनर्जी का दबाव महसूस हो वहां पर इसका प्रयोग करे.
आइये अब बात करते है निम्बू और सुई से काला जादू को वापस करने का उपाय के बारे में और जानते है निम्बू मिर्ची के सबसे आसान टोटके नजर दोष दूर करने के लिए.
Lime and Needle Upay to Reverse Black magic
निम्बू और सुई ( कील ) से काले जादू को दूर करने का उपाय. आपने तंत्र मंत्र क्रिया के दौरान निम्बू और लोहे की कील जरुर देखी होगी. तंत्र क्रिया में इनके जरिये काफी अहम् टोटके और क्रिया को पूरा किया जाता है.
ये सबसे Popular Paranormal Remedies का एक हिस्सा है जो नजर दोष को दूर करने, बुरी नजर, काले जादू के प्रयोग को करने वाले पर पलटने के लिए किया जाता है.
एक निम्बू और कील के टोटके से आप तांत्रिक कर्म की काट कर सकते है, किया कराया वापस पलट सकते है और काले जादू की काट कर सकते है.
किये कराये की काट करने के लिए आप Lime and Needle Upay to Reverse Black magic यानी निम्बू और सुई से काला जादू को वापस करने का उपाय कर सकते है. ये उपाय न सिर्फ काले जादू के प्रभाव को दूर करता है बल्कि किये कराये को भी करने वाले पर पलट देता है.
आइये जानते है Lime and Needle Upay to Reverse Black magic के बारे में डिटेल से.
निम्बू और सुई का काले जादू को पलटने का प्रयोग करने का तरीका
- Lime and Needle Upay to Reverse Black magic को आप किसी भी दिन कर सकते है लेकिन, बेहतर परिणाम के लिए रविवार या मंगलवार का समय सबसे बेस्ट होता है. इन दो दिन में आप Paranormal remedies के जरिये black magic destroy or removal ritual को कर सकते है.
- अपने हाथ में एक निम्बू ले और उसमे 7 कील चुभो दे. हर कील को चुभोने के साथ ही आपको निचे दिया गया वाक्य दोहराना है.
“में इस समस्त नकारात्मक उर्जा को उस व्यक्ति के पास वापस भेज रहा हूँ जिसने मुझ पर इसका प्रयोग किया है”
- इसके बाद इस निम्बू को घर के बाहर फेंक दे या फिर सुनसान जगह देखकर चौराहे पर फेंक दे. जैसे जैसे ये निम्बू सूखेगा वैसे ही जिसने भी आपके ऊपर ब्लैक मैजिक, बुरी नजर या फिर साइकिक अटैक का प्रयोग किया है उसके द्वारा भेजी गई नेगेटिव एनर्जी वापस उस पर ही पलटवार होने लगेगी.
- ये Lime and Needle Upay to Reverse Black magic सिर्फ एक बार में काम करने वाला प्रयोग है. अगर आपको बार बार काले जादू या नेगेटिव एनर्जी के अटैक से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप कुछ दिन के बाद फिर से इसका प्रयोग कर सकते है.
इस Lime and Needle Upay to Reverse Black magic प्रयोग को आप जितना ज्यादा आत्मविश्वास और फोकस होकर करते है ये उतना ही प्रभावी होगा. इस निम्बू और सुई से काला जादू को वापस करने का उपाय को करते समय इस बात का खास ख्याल रखे की आप एकाग्र होकर इस टोटके को पूरा करे.
काले जादू का प्रभाव होगा खत्म नींबू और लौंग से करें ये आसान उपाय
नजर दोष या फिर बुरी नजर जिसे कई बार हम साइकिक एनर्जी अटैक के नाम से भी जानते है एक तरह का अटैक है जिसमे किसी भी व्यक्ति की पॉजिटिव एनर्जी को सोख लिया जाता है.
- इसकी वजह से वो व्यक्ति धीरे धीरे कमजोर होना शुरू हो जाता है.
- विचारो में नकारात्मकता भरने लगती है.
- किसी भी काम को करने के दौरान आत्मविश्वास की कमी साफ झलकने लगती है.
- उसकी इमोशनल एनर्जी धीरे धीरे नेगेटिव बनना शुरू हो जाती है.
अगर आप कम उम्र के है तो इसका असर आपके खाने पिने और बात करने से पता चलता है. अगर आप युवा है तो आप अपने अन्दर काफी सारे बदलाव साफ देख सकते है जैसे की ऊपर शेयर किये गए है.
इसका असर आपके काम पर पड़ता है और आप दिन भर के काम में पीछे रहने लगते है. ऐसी स्थिति में आपको निम्बू और लौंग का ये एक आसान उपाय करना चाहिए.
नजर दोष दूर करने के निम्बू और लौंग का सबसे आसान टोटका उपाय
किसी की नजर दोष को दूर करने के लिए एक निम्बू और कुछ लौंग ले लीजिये. इस निम्बू को तिरछा काट लीजिये. इसके दोनों भागो में 5-5 फूल वाले लौंग गड़ा दीजिये.
इस उपाय को दिन के 12-1 के मध्य या फिर शाम को 5-6 के दौरान करे. निम्बू को जिसके नजर दोष लगा है उसके सर के ऊपर से 7 बार घड़ी की दिशा के विपरीत घुमाए.
इसके बाद इस निम्बू को आग में डाल दे. इसे पूरी तरह जलाना है जिसके लिए आप धूप या कपूर साथ में डाल सकते है.
इसके जलने के बाद आप स्नान कर सकते है. इस नजर दोष दूर करने के निम्बू और लौंग का सबसे आसान टोटका उपाय को करने के बाद आप आसानी से किसी का भी नजर दोष दूर कर सकते है.
निम्बू और सुई से काला जादू को वापस करने का उपाय के फायदे
निम्बू और पिन का टोटका तंत्र में काफी प्रचलन में है और इसके अनेको ऐसे फायदे है जिन्हें यहाँ शेयर भी नहीं किया जा सकता है.
इसके जरिये आप कई सारे काम कर सकते है जैसे की
- तंत्र कर्म और अभिचार को वापस करने वाले पर पलट सकते है.
- नजर दोष को दूर कर सकते है.
- अगर कोई साइकिक वैम्पायर बार बार आपकी इमोशनल एनर्जी को चूस रहा है तो उससे छुटकारा पा सकते है.
- काले जादू की काट करने का ये सबसे शुरुआती स्तर पर किये जाने वाला टोटका है जो इसके असर को कुछ हद तक कम कर सकता है. ( इसका असर कितना प्रभावी होगा ये साधक की एनर्जी और विश्वास पर निर्भर करता है )
- किसी शत्रु को तकलीफ देने के लिए किये जाने वाले तंत्र कर्म में निम्बू और पिन का अहम् स्थान है. आप अपने शत्रु को तकलीफ पहुंचा सकते है.
- ये नेगेटिव एनर्जी को आपके घर, व्यापार या प्रतिष्ठान वाली जगह से दूर रखता है.
Lime and Needle Upay to Reverse Black magic / निम्बू और सुई से काला जादू को वापस करने का उपाय या फिर निम्बू और लौंग का नजर दोष को दूर करने का टोटका बेहद आसान प्रयोग है और आप खुद इनका प्रयोग कर सकते है.
काले जादू के प्रयोग या किये कराये से कैसे बचे निष्कर्ष
आज के समय में हमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली चीजो में से एक है बुरी नजर. ये काले जादू से कम नहीं है क्यों की जब कोई हम पर बुरी नजर रखता है तो ये हमारे हेल्थ और काम को बुरी तरह प्रभावित करती है.
ऐसी स्थिति में अगर आप उस व्यक्ति से खुद को दूर नहीं कर पा रहे है तो निम्बू और सुई से काला जादू को वापस करने का उपाय का टोटका करे. कुछ समय तक दोहराते रहे ताकि किसी की बुरी नजर और साइकिक अटैक का आपके ऊपर जो भी असर हो पूरी तरह से हट जाए.
इस छोटे से Lime and Needle Upay to Reverse Black magic के तांत्रिक उपाय और टोटका के जरिये आप आसानी से किसी के भी तांत्रिक अभिचार की काट कर सकते है.
ये उपाय दिखने में आसान है और करने में भी लेकिन इसे करने के दौरान सावधानी रखे की जिस निम्बू को आप फेंक रहे है उस पर गलती से भी आपका पैर ना टिके. फेंके गए निम्बू में जब तक यह पूरी तरह सूख नहीं जाता है नेगेटिव एनर्जी से भरा होता है.
अगर आप या आपका कोई अपना बार बार बुरी नजर से प्रभावित हो रहा है या फिर काले जादू से परेशान किया जा रहा है तो इस Lime and Needle Upay to Reverse Black magic टोटके को करे. ये 100% काम करेगा.