Thursday, September 21, 2023
sachhiprerna
  • Tratak
  • subconscious mind
  • Kundalini and Chakras
  • Rituals
  • subconscious mind
  • Spirituality
  • Psychic Powers
  • Mystery and myth
No Result
View All Result
  • Tratak
  • subconscious mind
  • Kundalini and Chakras
  • Rituals
  • subconscious mind
  • Spirituality
  • Psychic Powers
  • Mystery and myth
No Result
View All Result
sachhiprerna
No Result
View All Result
Home Psychic Powers

वस्तुओ को बिना टच किये मूव करने की सबसे शक्तिशाली मानसिक शक्ति को जगाने के 5 सबसे आसान टिप्स

अगर आप मानसिक शक्तियों में विश्वास रखते है तो उन्हें अभ्यास के जरिये एक्टिव कर सकते है. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ बेसिक टिप्स को फॉलो करना होगा.

by Spiritual Shine
July 29, 2023
in Psychic Powers
0
0
SHARES
106
VIEWS
Share on FacebookShare on TwitterPin itTelegramShare it

Table of Contents

  • 1. Building Empathy
  • 2. Strengthen Your Meditation Core
  • 3. Confidence आपका आत्मविश्वास सबसे अहम् है
  • 4. Believe
  • 5. Learning concentration – एकाग्रता का अभ्यास करना जरुरी है
  • 6. Visualize
  • 7. वस्तु को मूव करने के अभ्यास की शुरुआत
  • 8. अभ्यास के दौरान इन बातो का हमेशा ध्यान रखे

Psychokinesis Training For Beginners in Hindi. आपने साइकोकिनेसिस के बारे में पहले भी सुना होगा. हमारे मस्तिष्क की अनंत क्षमता में से एक मानसिक तरंगो द्वारा चीजो को कण्ट्रोल करना.

ऐसा माना जाता है की अगर आप अपने मस्तिष्क को प्रोग्राम कर सके तो उसे मनचाहे काम के लिए तैयार किया जा सकता है.

मानसिक तरंगो द्वारा किसी भी दूसरे व्यक्ति से बिना किसी माध्यम के बात करना, चीजो को बिना टच किये मूव करना ये सब आपके मस्तिष्क की अनंत क्षमता में से एक है.

आप इस शक्ति को लगातार अभ्यास के जरिये ही हासिल कर सकते है और इसमें आपको बुक्स और Psychokinesis Training For Beginners सहायक हो सकती है.

अगर आपका इंटरेस्ट इस तरह की मानसिक शक्तियों को एक्टिवेट करने में है तो आपको कुछ बेसिक ट्रेनिंग का अभ्यास करना होगा.

Telekinesis or Psychokinesis Training for Beginners

वैसे तो हर किसी में कोई न कोई मानसिक शक्ति थोड़ी बहुत मात्रा में एक्टिव होती है लेकिन Psychokinesis abilities उन खास क्षमता में से एक है जो आपको दूसरो से सुपर बनाती है.

जरुरी नहीं की आप पहले के शेयर किये गए मेथड को फॉलो करे क्यों की ट्रेडिशनल तरीके हर किसी पर एक जैसा काम नहीं करते है. आप खुद के तरीके बना सकते है जो आपको बेहतर तरीके से अपनी शक्तियों पर पकड़ बनाने में मदद कर सकते है.

Psychokinesis Training For Beginners in Hindi

साइकोकिनेसिस आपके मस्तिष्क की अनंत शक्तियों में से एक है जिसे आपका अवचेतन मन कण्ट्रोल करता है.

आपके अवचेतन मन / Subconscious mind को आप जितना ज्यादा Active रखते है उतना ही आपका खुद पर Control बनता है, विचारो में मजबूती आती है और आप लाइफ में जो करना चाहते है वो कर पाते है.

अगर आप शुरू से शुरुआत करना चाहते है तो आपको Beginners Training For Psychokinesis का अभ्यास करना होगा. चीजो को इशारे से मूव करने की कला को कुछ लोग Telekinesis के नाम से भी जानते है.

Telekinesis or Psychokinesis Training for Beginners या फिर किसी भी मानसिक शक्तियों से जुड़े अभ्यास में जल्दी सफलता पाने के लिए आपको Low beta and Upper alpha wave frequency के अभ्यास पर ध्यान देना चाहिए.

ये आपके मस्तिष्क को स्थिर रखने में हेल्प करती है जिससे आपके इमोशन और विचार आपके कण्ट्रोल में रहते है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

How High Energy Works?

उर्जा का उच्च स्तर यानि High energy आपके इमोशन को शांत करती है और आपके brain thought patterns में गिरावट आती है. देखा जाए तो सफलता के लिए यही सबसे जरुरी है.

एनर्जी के इस स्तर को बढाने के लिए आप योग निद्रा, शवासन या फिर No thought meditation का अभ्यास कर सकते है जो आपके एनर्जी के लेवल को ना सिर्फ बढ़ाती है बल्कि फालतू चीजो में नष्ट होने से भी रोकती है.

अगर आप Psychokinesis Training For Beginners का हिस्सा है और मानसिक शक्तियों को एक्टिव करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने उर्जा के लेवल को बढ़ाना होगा.

मैडिटेशन के जरिये आप अपनी उर्जा को सही दिशा दे सकते है और ज्यादा बेहतर परिणाम के लिए त्राटक साधना का अभ्यास भी किया जा सकता है.

मानसिक शक्तियों को एक्टिव करने के लिए जरुरी अभ्यास

अगर आप मानसिक शक्तियों को जाग्रत करना चाहते है तो आपको कुछ बेसिक बातो और अभ्यास का खास ख्याल रखना होगा. अभ्यास में सफलता के लिए खुद को टेस्ट करना सबसे जरुरी है.

Telekinesis or Psychokinesis Training For Beginners के लिए बुनियादी तौर पर आपके बॉडी और माइंड का अलाइन होना बेहद ज़रूरी है. इसके लिए आप बॉडी और इमोशन को टेस्ट करे.

आपकी बॉडी अलग अलग इमोशन पर किस तरह रियेक्ट कर रही है और कौनसा इमोशन किस तरह के बदलाव आपके अन्दर करता है. इन सबके बाद आप खुद को एभ्तर समझ पाएंगे और कौनसा अभ्यास आपके लिए बेस्ट है इसका अंदाजा लगा पाएंगे.

1. Building Empathy

किसी व्यक्ति से जुड़ाव बनाना बेहद आसान है. आप उनसे बात करते है और कुछ समय में ही उनके इमोशन और नेचर को समझना शुरू कर देते है लेकिन, बेजान वस्तुओ के साथ कनेक्शन बनाना इतना आसान नहीं है.

आपको काफी गहन अभ्यास और मानसिक शक्ति की आवश्यकता होती है तभी आप इस अभ्यास में सफलता हासिल कर पाते है. यही बात Telekinesis or Psychokinesis Training for Beginners में भी लागू होती है.

इसके लिए आपको भावना और कल्पना दोनों को मिक्स करना होता है. आप किसी बेजान चीज को समझने के लिए अपनी भावनाओ और कल्पनाओ का बेहतर इस्तेमाल कर पाते है जो आपके लिए उससे जुडाव को आसान बनाता है.

जब आप अपने टारगेट के बारे में जानकारी रखते है और आपको जरुरी बातो का पता होता है तब आप उनसे stronger spiritual level पर जुड़ाव को बनाने में कामयाब हो पाते है.

Read : सट्टे का नंबर हासिल करने के लिए 2 सबसे शक्तिशाली मगर एक ही दिन में सिद्ध होने वाले शाबर मंत्र साधना के अभ्यास

2. Strengthen Your Meditation Core

हर रोज कुछ समय का मैडिटेशन का अभ्यास आपके बॉडी और माइंड को रिलैक्स होने में हेल्प करता है. कुछ एडवांस तकनीक का अभ्यास करते हुए आप अपने मस्तिष्क पर बेहतर कण्ट्रोल हासिल कर सकते है.

Yoga nidra meditation

Telekinesis or Psychokinesis Training for Beginners के लिए आपके दिमाग का Calmed and Peaceful होना बेहद जरुरी है. इससे आप न सिर्फ अपनी एनर्जी को कण्ट्रोल कर पाएंगे बल्कि सही दिशा में काम कर पाएंगे.

इसके लिए आप Mindful meditation का अभ्यास कर सकते है. ये आपको विचारो से खुद को दूर रखने में हेल्प करेगा साथ ही आप खुद को बेहतर कण्ट्रोल कर पाएंगे.

3. Confidence आपका आत्मविश्वास सबसे अहम् है

अपने दिमाग पर काबू पाने के लिए आपके अन्दर पर्याप्त मात्रा में कॉन्फिडेंस होना चाहिए. जब आप आत्मविश्वास से भरे होते है तभी आप master your mind control में success हासिल कर सकते है.

आप चीजो पर बेहतर पकड़ तभी बना सकते है जब आप खुद को लेकर आत्मविश्वास रखते हो. ऐसा तभी संभव है जब आप अपने विचारो पर पकड़ हासिल कर लो.

अगर आप चाहते है की आपकी मानसिक शक्तियां आपके कण्ट्रोल में हो तो ये भरोसा होना चाहिए की आपके अन्दर वे शक्तियां मौजूद है. जरुरत है तो बस उन्हें सही दिशा देने और कण्ट्रोल हासिल करने की.

Telekinesis or Psychokinesis Training for Beginners यानि चीजो को बिना टच किये मूव करना कोई जादू नहीं है. आप भी ऐसा कर सकते है बशर्ते आपके अन्दर उसे लेकर आत्मविश्वास भरा हो.

4. Believe

आप किसी चीज को बेमन से नहीं सीख सकते है. मानसिक शक्तियों को सीखना चाहते है लेकिन आपको उन पर भरोसा नहीं है तो आप नहीं सीख पाएंगे. मानसिक शक्तियों को सीखने के लिए जरुरी है की आप उनमे बिलीव करते हो.

आपके मन में उभरने वाला छोटा सा डाउट आपके लम्बे समय की मेहनत को बर्बाद कर सकता है इसलिए कोशिश करे की Telekinesis or Psychokinesis Training for Beginners की शुरुआत करने से पहले अपने मन में आने वाले किसी भी डाउट को क्लियर कर ले और फिर इसकी शुरुआत करे.

एक बार शुरुआत करने के बाद आप इस पर डाउट नहीं कर सकते है क्यों की ये आपके एनर्जी को ख़त्म करता है.

आपका आत्मबल जिसके बल पर आप कुछ भी कर सकते है उसके कमजोर होने पर आप अपनी एनर्जी को नष्ट करते है साथ ही कोशिश करते रहने के बावजूद सफलता हासिल नहीं कर पाएंगे.

Read : लाइफ में हर तरफ से निराश हो चुके है तो एक बार इस तकनीक को जरुर आजमाए कल्पना को हकीकत में बदले सोच के जरिये

5. Learning concentration – एकाग्रता का अभ्यास करना जरुरी है

आपके मस्तिष्क को अनंत क्षमता को तभी ट्रिगर किया जा सकता है जब आपकी एकाग्रता, आपका फोकस एक जगह पर लम्बे समय तक बना रह सके. इसके लिए आपको एकाग्रता / फोकस बढाने के अभ्यास पर काम करना चाहिए.

अपने मस्तिष्क को क्लियर करे और पॉजिटिव विचारो के साथ अभ्यास की शुरुआत करे. आपको जल्दी सफलता मिलने के चांस बढ़ जाते है.

Telekinesis or Psychokinesis Training for Beginners के लिए जरुरी अभ्यास में से एक है अपनी एकाग्रता को उच्च स्तर तक ले जाना.

मानसिक शक्तियों पर पकड़ बनाने के लिए आपके अन्दर Higher level concentration का होना बेहद जरुरी है.

इससे आप अपनी एनर्जी को सही दिशा में काम में ले पाएंगे साथ ही नकारात्मक विचारो से खुद को दूर रख सकते है.

6. Visualize

कल्पना करना आपके एनर्जी को आकार देता है. आज जो कुछ भी आपके सामने वास्तविकता में है एक समय में कल्पना थी.

आप अपने अभ्यास की शुरुआत फोकस रहते हुए कल्पना करते हुए कर सकते है.

Telekinesis or Psychokinesis Training for Beginners में कल्पना का इस्तेमाल बेहद जरुरी है क्यों की जब आप किसी चीज के साथ फिजिकल टच में नहीं होते है तब सिर्फ मेंटल टच ही आपको कनेक्ट करता है और उसके लिए आपका कल्पना करना बेहद जरुरी है.

ऐसी स्थिति में आपकी कल्पना करने की क्षमता किस हद तक है ये सफलता के लिए काफी मायने रखती है.

कल्पना करना आपके दिमाग में शुरुआती हकीकत को ट्रिगर करता है जो आपकी एनर्जी को कनेक्ट होने में हेल्प करता है.

7. वस्तु को मूव करने के अभ्यास की शुरुआत

शुरुआत में आपको छोटे ऑब्जेक्ट का चुनाव करना चाहिए. अपनी आँखों के सामने इसे रखे या बंद आँखों से कल्पना करे की आप इसके साथ एक कनेक्शन स्थापित कर रहे है.

कल्पना करते हुए वस्तु से जुड़ाव बनाने की कोशिश करे. जब आप वस्तु को महसूस करना शुरू कर दे तब इसे मूव करने की कोशिश करे.

Telekinesis or Psychokinesis Training for Beginners के लिए शुरुआत में आप छोटी सुई से अभ्यास की शुरुआत कर सकते है.

Telekinesis or Psychokinesis Training for Beginner

शुरुआत में इसे फील करना, लम्बे समय तक अपनी कल्पना और एकग्रता को एक ऑब्जेक्ट पर टारगेट करने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है.

वस्तु में हल्का सा मूवमेंट करने के लिए काफी लम्बे समय तक अभ्यास करना पड़ सकता है लेकिन, जब आप इसमें सफलता हासिल कर लेते है तब आपके लिए इसे करना आसान हो जाता है.

इस अभ्यास में समय और संयम दोनों लगता है इसलिए कभी भी जल्दबाजी ना करे.

धीरे धीरे अपने अभ्यास को आगे ले जाए और ये मान कर चले की आपको अगले 6 महीने या कम से कम 3 महिना तक सिर्फ एक हलकी सी मूवमेंट को परफेक्ट तरीके से पूरा करना है.

Read : आप भी कर सकते है माइंड रीडिंग जानिए कैसे घर पर Mentalism का अभ्यास किया जाता है

8. अभ्यास के दौरान इन बातो का हमेशा ध्यान रखे

अगर आप Telekinesis or Psychokinesis Training for Beginners की शुरुआत कर रहे है तो आपको कुछ खास बातो का ख्याल रखने की जरुरत है.

वैसे तो मानसिक शक्तियों को जगाने के लिए त्राटक साधना का अभ्यास सबसे पावरफुल तरीको में से एक है लेकिन, पूरी सफलता हासिल करने के लिए आपको अपने एनर्जी को उच्च स्तर तक ले जाने और उसे सही दिशा में इस्तेमाल करना आना चाहिए.

हमेशा करना चाहिए

  • Telekinesis or Psychokinesis Training for Beginners की सही शुरुआत और सफलता के लिए आप अपनी तैयारी को लेकर एक जर्नल बनाए और छोटी से छोटी शुरुआत के लिए खुद की सराहना करे.
  • आदर्शवादी बने. अभ्यास में कल्पना करना है लेकिन हवा में नहीं.
  • उस ज्ञान की कद्र करे जो आपके पास है और आप जिसके बल पर शुरुआत कर रहे है. ये आपको पॉजिटिव बनाए रखेगा.
  • अपने अभ्यास के दौरान मानसिक शक्तियों का अवलोकन जरुर करे.

क्या ना करे

  • कभी भी Telekinesis or Psychokinesis Training for Beginners जैसे अभ्यास के दौरान जल्दबाजी ना करे.
  • जिन चीजो से आप नफरत करते है उनसे जुड़ने की कोशिश ना करे. अगर आप किसी से जलन रखते है और उन पर मानसिक शक्ति का अभ्यास उन पर कर रहे है तो ये आपकी शक्तियों को प्रभावित करता है.
  • अभ्यास के दौरान नशे और चेतना में बदलाव करने वाली दवाई से खुद को दूर रखे.
  • अगर अभ्यास के दौरान मानसिक थकावट महसूस हो तो स्थागित कर दे.
  • कभी भी तनाव में रहते हुए अभ्यास को पूरा करने की कोशिश ना करे.
  • अगर आपको अभ्यास में सफलता नहीं मिल रही है तो निराश ना हो बल्कि अभ्यास को जारी रखे.

इन सभी बातो का अभ्यास के दौरान खास ख्याल रखे. Telekinesis or Psychokinesis Training for Beginners के दौरान आपको इन बातो का ध्यान रखने की जरुरत है तभी आप इसमें सफलता हासिल कर सकते है.

मानसिक शक्तियों पर कण्ट्रोल हासिल किया जा सकता है निष्कर्ष

हमारे मस्तिष्क की अनंत क्षमता में से एक है चीजो को बिना टच मूव करना या फिर बिना किसी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के दूर बैठे व्यक्ति से बात करना.

अगर आप Telekinesis or Psychokinesis Training for Beginners का अभ्यास करना चाहते है तो आपको अपने मस्तिष्क की क्षमता पर भरोसा होना चाहिए.

अभ्यास के लिए आवश्यक मात्रा में एकाग्रता का अभ्यास होना चाहिए साथ ही आपकी कल्पना शक्ति वास्तविकता के पहलूओ पर काम करने वाली होनी चाहिए.

मानसिक शक्तियों को एक्टिव करना आसान नहीं है क्यों की इसमें मेहनत और संयम की जरुरत होती है लेकिन, अगर आपको खुद पर यकीन है तो आप इसकी शुरुआत कर सकते है.

ShareTweetPinShareSendShare
Previous Post

सट्टे का नंबर हासिल करने के लिए 2 सबसे शक्तिशाली मगर एक ही दिन में सिद्ध होने वाले शाबर मंत्र साधना के अभ्यास

Next Post

जानना चाहते है आपके साथ कौनसी शक्ति है ? गार्डियन एंजेल से कनेक्ट होने की सबसे पावरफुल विधि

Related Posts

Precognition meaning in Hindi
Psychic Powers

Precognition Dreams यानि सपने में आने वाले को देखना क्या आपके पास ये खास शक्ति है ?

December 10, 2022
60
आत्माओं से बात करने के सरल तरीके
Psychic Powers

आत्माओ से बात करने के लिए 5 सबसे आसान तरीके और इनके पीछे का रहस्य जो आपको आत्माओ से बात करने में मदद करता है

November 27, 2022
293
psychic ability and paranormal connection
Psychic Powers

5 strong symptom of Clairvoyant Psychic ability क्या आपको भी अनजाने में भविष्य की घटनाए दिखाई देती है ?

December 10, 2022
93
Telekinesis practice step by step
Psychic Powers

घर बैठे सीखे इशारो से चीजो को मूव करने की अनोखी मानसिक शक्ति सबसे आसान चरण में

November 17, 2022
109

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search here

No Result
View All Result

Category

  • Blogging (45)
  • Check for Fraud (18)
  • Health and Fitness (6)
  • Hypnosis and mesmerism (23)
  • Kundalini and Chakras (19)
  • meditation (37)
  • Mystery and myth (47)
  • Paranormal activity (46)
  • Persoanl development (69)
  • Psychic Powers (28)
  • Reiki (25)
  • Relationship and Lifestyle (26)
  • Rituals (100)
  • Spirituality (63)
  • subconscious mind (65)
  • Tips and tricks (5)
  • Trataka meditation (41)
  • Vashikaran and Black Magic (69)
  • Yoga and Pranayam (11)
  • सनातन धर्म – क्यों और कैसे ? (9)
  • हिंदी कहानिया (12)

Recommended

एश्वर्य प्रदायक तारा साधना सिद्धि विधान

भौतिक सुख के साथ साथ आध्यात्मिक यात्रा को आसान बनाने वाली एश्वर्य प्रदायक तारा का 1 दिवसीय साधना सिद्धि विधान

2 days ago
8
Clear Signs of True Love from a Woman

10 संकेत जो बताते है की आपकी महिला मित्र आपसे सच्चा प्यार करती है और अपने रिश्ते को लेकर सीरियस है

3 days ago
5

Trending

Yakshini sadhna vidhi vidhan

यक्षिणी साधना से जुडी मुख्य गुप्त बाते और उदेश्य पूर्ति हेतु सावधानिया जिनका आपको पता होना चाहिए

10 months ago
11.8k
jinnat ko bhagane ka tarika

जिन्नात को भगाने का सबसे आसान उपाय खुद करे जिन्न से बचाव

10 months ago
10.4k

Popular

jinnat ko bhagane ka tarika

जिन्नात को भगाने का सबसे आसान उपाय खुद करे जिन्न से बचाव

10 months ago
10.4k
कर्ण पिशाचनी साधना

कर्ण पिशाचनी साधना का सच्चा अनुभव जानिए क्या होता है और क्यों ये साधना नहीं करनी चाहिए

10 months ago
10.9k
नाभि दर्शना अप्सरा शाबर मंत्र

नाभि दर्शना अप्सरा शाबर मंत्र साधना सिद्धि विधान जो एक दिवस में सिद्ध होती है 5 Powerful Effect

10 months ago
9.8k
Yakshini sadhna vidhi vidhan

यक्षिणी साधना से जुडी मुख्य गुप्त बाते और उदेश्य पूर्ति हेतु सावधानिया जिनका आपको पता होना चाहिए

10 months ago
11.8k
Shreem Beej Mantra in Hindi

धन और आकर्षण के लिए श्रीं बीज मंत्र के जप का सबसे आसान मगर शक्तिशाली उपाय

2 years ago
7.5k
sachhiprerna logo

Sachhiprerna

वेबसाइट पर त्राटक मैडिटेशन, पारलौकिक और अनसुलझे रहस्यों के बारे में पढ़ सकते है. इसके अलावा यहाँ पर वशीकरण काले जादू और तंत्र मंत्र के बारे में डिटेल से गाइड शेयर किया जाता है.

Must Read also

What is an emotional vampire?

क्या आप भी किसी से मिलने के बाद खुद को कमजोर और आत्मविश्वास की कमी से जूझता हुआ पाते है सावधान रहे

December 30, 2022
20
negative energy in a person

15 strange Signs of negative energy in a person in Hindi खुद को नेगेटिव से कैसे रोके

December 30, 2022
97
Understanding the Ten Bodies

Understanding the Ten Bodies और इसका kundalini awakening sequence में योगदान

December 3, 2022
52
Difference between Healing Touch and Reiki

Difference between Healing Touch and Reiki – कौनसी तकनीक हीलिंग में बेहतर है ?

December 30, 2022
34

Follow Us

  • Contact us
  • Privacy Policy and Disclaimer
  • About us

Copyright © 20117 - 2023, sachhiprerna

No Result
View All Result
  • Tratak
  • subconscious mind
  • Kundalini and Chakras
  • Rituals
  • subconscious mind
  • Spirituality
  • Psychic Powers
  • Mystery and myth
This website uses cookies. By continuing to use this website you are giving consent to cookies being used. Visit our Privacy and Cookie Policy.