आप भी कर सकते है माइंड रीडिंग जानिए कैसे घर पर Mentalism का अभ्यास किया जाता है


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पिछले कुछ समय से हम अपने ब्लॉग पर Mind reading course online prvide करवा रहे है. दूसरो का दिमाग पढने के अलावा एक मेंटलिस्ट और भी बहुत कुछ कर सकते है जैसे की किसी जगह को देखकर वहां पर होने वाली घटना को महसूस करना. ये आपकी मानसिक शक्तियों का एक अभ्यास है जिसे आप सीख सकते है.

Mentalism और Mind reading इन दोनों में कुछ फर्क है जिन्हें आपको जान लेना चाहिए. माइंड रीडिंग एक तरह से Mentalism का एक भाग है.

Mentalism सीखने के लिए आपको mindreading, predictions, telepathy, telekinesis, hypnosis जैसी एबिलिटी को विकसित करना होगा. माइंड रीडिंग सीखना आसान है लेकिन एक मेंटलिस्ट बनने के लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी.

full mentalism course including mind reading करने के लिए आपको लम्बे समय तक अभ्यास करने की जरुरत है क्यों की मानसिक क्षमता को विकसित करने वाले अभ्यास काफी थका देने वाले होते है और सावधानी न रखने की वजह से आप नुकसान झेल सकते है.

Mind reading course onlineआज हम Mind reading course online / माइंड रीडिंग के कोर्स के बारे में बात करने वाले है. आप इसे ज्वाइन कर सकते है या फिर यहाँ शेयर किये जाने वाले टिप्स के जरिये खुद सीखना शुरू कर सकते है. माइंड रीडिंग घर पर भी प्रैक्टिस की जा सकती है.

एक बात ध्यान रखे की माइंड रीडिंग के जरिये आप किसी के दिमाग को कण्ट्रोल नहीं कर सकते है. ज्यादातर लोगो को लगता है की माइंड रीडिंग के जरिये हम लोगो की सोच को काबू कर सकते है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है. हम सिर्फ सोच को तोड़ मोड़ कर खास पॉइंट पर ले जाते है.

आप भी ऐसा कर सकते है बस आपके अन्दर कॉन्फिडेंस होना चाहिए.

Mind reading course online in Hindi

आपने अभी तक माइंड रीडिंग के बारे में सिर्फ सुना है लेकिन क्या आप जानते है असल में माइंड रीडिंग कितने प्रकार से की जाती है ? माइंड रीडिंग 2 तरीको से होती है पहला Contact mind reading और दूसरा Telepathic mind reading इन दोनों के जरिये आप किसी को भी अपने विचारो से प्रभावित कर सकते है.

पहले टाइप में हम फिजिकल टच के जरिये माध्यम के साथ एक कांटेक्ट बनाते है ताकि एनर्जी को आसानी से चैनल किया जा सके. इस टाइप में आप अपने Magnetism के जरिये सामने वाले को प्रभावित करते है.

दूसरे टाइप में आता है ऐसे माध्यम पर प्रयोग जो आपसे दूर बैठा है. टेलीपेथी माइंड रीडिंग में “waves,” “vibrations,” “currents,” or “magnetism” शामिल होते है. इस अभ्यास में आपको यूनिवर्स से जुड़ना आना चाहिए तभी आप दूर बैठे व्यक्ति को आसानी से ऑनलाइन माइंड रीडिंग करते हुए अपने प्रभाव में ला सकते है.

माइंड रीडिंग कोई चमत्कार नहीं है. हर किसी के लिए आज इसे कर पाना पॉसिबल नहीं है क्यों की हम चेतन मैन और अनचाहे विचारो से घिरे हुए है.

माइंड रीडिंग की शुरुआत कैसे करे ?

माइंड रीडिंग की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आपको प्राइवेसी पर फोकस करना होगा. Mind reading course online के दौरान इसका अभ्यास जितना हो सके प्राइवेट रहते हुए करे. अगर आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस अच्छा नहीं है तो सबसे पहले इस पर काम करे और उन गतिविधि पर फोकस करे जो आपका सेल्फ-कॉन्फिडेंस बूस्ट करती हो.

Online mind reading course सीखने के लिए आपको जितना ज्यादा हो सके जागरुक होना होगा. माइंड रीडिंग के लिए आपको Rapport को समझना होगा. एक व्यक्ति जिसका आप माइंड रीड करने वाले है उसके साथ जुड़ाव बनाना होगा.

Mind reading tricks in HindiOccult, psychic abilit development जैसी दूसरी किसी भी शक्ति को विकसित करने के लिए आपका उस वस्तु या व्यक्ति विशेष से कनेक्शन बनाना बेहद जरुरी है.

Mind reading course online में माइंड रीडिंग के लिए आपको मस्तिष्क के विचारो को पकड़ने, समझने की जरुरत है. आप इसके लिए बॉडी लैंग्वेज, आँखों का कांटेक्ट और हाव भाव इन सब पर ध्यान देना जरुरी है.

Read : माइंड रीडर सुहानी शाह का धीरेन्द्र शास्त्री को चैलेंज चमत्कार को बताया माइंड रीडिंग की ट्रिक्स

माइंड रीडिंग ऑनलाइन कोर्स में आप क्या क्या सीख सकते है ?

Mind reading online course में आपको बेसिक से शुरुआत करनी चाहिए. काफी सारे अभ्यास के बाद एक काबिल mentalist बना जा सकता है लेकिन इसके लिए काफी ज्यादा मेहनत की जरूरत पड़ती है.

लोगो के दिमाग पढना, उनकी सोच को प्रभावित करना, हाव भाव को पढ़कर कुछ आसान सी बाते प्रेडिक्ट करना.

अपने आसपास रहने वाले लोगो के मन की बातो को समझना. Mind reading course online के दौरान आपको इस पर अभ्यास करना सिखाया जाता है.

दूसरो के बारे में बेहतर समझना और उन्हें प्रभावित करना. आप चाहे जिस फील्ड से हो ये आपको शांत और आकर्षक बनना सिखा देती है.

माइंड रीडिंग और mentalism इन दोनों में ही आपका विचारो को समझने के लिए अपने अन्दर की मानसिक क्षमताओ को विकसित करना जरुरी है. सबकुछ आसान बन जाता है अगर आप अपने अन्दर के सेल्फ कॉन्फिडेंस को स्ट्रोंग कर लेते है.

Read : आप भी बिना किसी के कहे उसके मन की बात जान सकते है इन 5 आसान सी ट्रिक्स के जरिये

माइंड रीडिंग को सीखने के लिए जरुरी समय और अभ्यास

अगर आप वाकई में लम्बे समय तक माइंड रीडिंग का अभ्यास बनाए रखना चाहते है तो आपको कम से कम 3 महिना इस अभ्यास को देना होगा. एक दिन में कम से कम 2-3 घंटा आप सुबह दोपहर या शाम का समय अपने सुविधा के अनुसार तय कर सकते है. Mind reading course online join करने के लिए आप कांटेक्ट कर सकते है.

माइंड रीडिंग के लिए सबसे सही अभ्यास है न्यास ध्यान / योग निद्रा / शवासन जिनके जरिये हम बॉडी माइंड और आत्मा को एक जगह अलाइन करते है. सबसे बड़ी समस्या होती है हमारा अनचाहे विचारो में फंसे रहना जिसके लिए आप इन 3 में से किसी एक अभ्यास की शुरुआत कर सकते है.

ये आपको बॉडी और माइंड पर पकड बनाने में मदद करता है.

अगर आप Mind reading online course join करना चाहते है तो [email protected] पर कांटेक्ट कर सकते है.

Read : 4 powerful tricks How to mind control someone instantly without knowing them

2 thoughts on “आप भी कर सकते है माइंड रीडिंग जानिए कैसे घर पर Mentalism का अभ्यास किया जाता है”

Leave a Comment