कही आप स्वपन पिशाच का शिकार तो नहीं ? स्वपन पिशाच जो पुरुषो को महिला के रूप में और महिलाओ को पुरुष के रूप में उनके स्वपन में कामुक स्वपन के जरिये कमजोर बनाते है.
इस पिशाच को Incubus demon के नाम से जाना जाता है जो की एक Male demon यानि नर पिशाच है. ऐसा माना जाता है की इसे अपनी शक्तियां उन लोगो से मिलती है जो अपने सपने में अधूरी वासनाओ को बार बार देखते है.
ये पिशाच आपको वासना से भरे सपने दिखाता है और जब आप एक ही तरह का वासना से भरा सपना बार बार देखना शुरू कर देते है तब आपको अपने अन्दर कमजोरी महसूस होना शुरू हो जाती है.
ये बिलकुल वैसे ही है जैसे आप रियल लाइफ में Masturbation के बाद महसूस करते है. आज हम Incubus demon के बारे में डिटेल से बात करने जा रहे है जिसे आप स्वपन पिशाच कह सकते है. पिशाच शब्द का है अर्थ ही है सोखने वाला और ये पिशाच आपके इमोशनल एनर्जी पर फीड करता है.
जितना ज्यादा आप एक ही तरह का सपना ( वासना और अधूरी इच्छा से भरा हुआ ) बार बार देखना शुरू कर देते है ये स्वपन पिशाच आपकी उर्जा को सोखना शुरू कर देता है.ज्यादातर लोग इससे बच नहीं पाते है क्यों की उन्हें इसमें कुछ भी Paranormal महसूस ही नहीं होता है. उन्हें बस इस तरह के सपने आते है और वे धीरे धीरे अपने आप को उर्जाहीन महसूस करना शुरू कर देते है.
Incubus demon in Hindi कौन है स्वपन पिशाच?
क्या आपको वासना से भरे हुए सपने बार बार आ रहे है ? सपनो के बाद खुद को कमजोर और ज्यादा से ज्यादा नींद से भरा महसूस करना ये सब संकेत है की आप एक स्वपन पिशाच का शिकार बने हुए है.
नरक के शक्तिशाली रूलर में से एक है Incubus demon जो की एक male demon है. ये आमतौर पर महिलाओ से जुड़ाव बनाता है. ज्यादातर जगहों पर इसके दिखाई देने को लेकर अलग अलग कहानियां है. ये दोनों फॉर्म में अपने शिकार का चुनाव करता है और उनकी इमोशनल एनर्जी / प्राण उर्जा को सोखता है.
पुरुषो को ये अपने दूसरे फॉर्म यानि Succubus demon के रूप में शिकार बनाता है और महिलाओ को ये Incubus demon के फॉर्म में शिकार बनाता है.
अगर आपको सपने में बार बार किसी सुन्दर महिला या पुरुष के साथ शारीरिक संबध बनाने और भोग विलास से जुड़े सपने आ रहे है जिसके बाद आप खुद को अन्दर से थका हुआ और उत्साह हीन महसूस करना शुरू कर चुके है तो सावधान हो जाए.
वैसे तो ये नोर्मल है की हम दिन में किसी आकर्षक पुरुष या महिला से मिले और सोने के बाद हमें उनके बारे में सपने आये. सपने हमारी अधूरी इच्छा को पूरा करने का जरिया माने जाते है.
सपने देखना अच्छा भी है क्यों की ये हमारे इच्छा को पूरा करने की संतुष्टि देते है लेकिन, अगर आपको एक ही तरह का सपना जो भोग और विलास से भरा हुआ हो तो सावधान हो जाना चाहिए.
कौन बनता है स्वपन पिशाच का शिकार
महिला या पुरुष कोई भी इस पिशाच का शिकार बना जा सकता है क्यों की हम सब अधूरी इच्छा से भरे हुए है जो हमें सपनो के माध्यम से दिखाई देती है.
सामान्य तौर पर ऐसा होना आम बात है की हम दिनभर जो सोचते है या कोई इच्छा जो पूरी नहीं हो पाती है उसे हम सपनो में देखे लेकिन, अगर आपके सपने बार बार एक ही पॉइंट पर आ रहे है और उसके बाद आप खुद को थका हुआ एनर्जी से खाली महसूस कर रहे है तो आपको इसके बारे में सोचने की जरुरत है.
ये demon सिर्फ सपनो के जरिये आप पर हावी हो सकता है जिसके लिए ये आपके नाईटमेयर को आपके खिलाफ इस्तेमाल कर सकता है.
यहाँ वो सपने इस पिशाच से कनेक्टेड है जो आपको बार बार आते है और आपको उर्जा से खाली करते जाते है. ये भोग विलास से भरे सपने हो सकते है, आपका कोई डर हो सकता है या फिर आपकी अधूरी इच्छा जिसे बार बार सपनो में देखने के बाद आप असल जिंदगी से भागना शुरू कर देते है.
- अगर आपको बार बार किसी सुन्दर पुरुष या महिला से आकर्षण के सपने आ रहे है.
- बार बार ऐसे नाईटमेयर आना जो आपके डर को ट्रिगर कर रहे है.
- अधूरी इच्छा से जुड़े सपने जिन्हें आप बार बार देखना चाह रहे है और इस चक्कर में असल जिंदगी से छुपते जा रहे है.
- बार बार सपने देखने के बाद आपको ठीक से नींद नहीं आ रही है और आप दिनभर खुद को थका हुआ महसूस कर रहे है.
ऐसी किसी भी स्थिति में आपको सचेत होने की जरुरत है. हम नींद लेते है ताकि अगले दिन के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्जा को रिस्टोर कर सके लेकिन, ये स्वपन पिशाच हमारी इमोशनल एनर्जी को अलग अलग जरिये से सोखना शुरू कर देता है.
turkish culture में इसे Karabasan के नाम से भी जाना जाता है. एक ऐसी शक्ति जो सोये हुए लोगो पर अटैक करती है जिसमे जिन्न या आत्माओ की तरह की शक्ति होती है. सो रहे लोगो को अपने सीने पर भार महसूस होता है जिसकी वजह से वे जाग नहीं पाते है.
Read : आप भी कर सकते है माइंड रीडिंग जानिए कैसे घर पर Mentalism का अभ्यास किया जाता है
क्या स्वपन पिशाच का स्लीप पेरालिसिस से कोई संबध है ?
विज्ञान हर चीज की, घटना की परिभाषा देने की कोशिश कर रहा है लेकिन आज भी ऐसी कई घटनाए है जो विज्ञान की पहुँच से काफी परे है. विज्ञान इस तरह की घटना को स्लीप पैरालिसिस मानता है जो हमारे भ्रम की उपज है. क्या वाकई में ऐसा है ?
ऐसी बहुत सी घटनाओं के उदाहरण आपको देखने को मिल जायेंगे जहाँ लोगो ने अपने सीने पर अनजान शक्ति को महसूस किया है. हो सकता है जो लोग मेडिकल कंडीशन से गुजर रहे है उन्हें इस तरह का भ्रम हो लेकिन 100 में से 100 case में एक ही तरह की घटना हो वो भी अलग अलग माइंडसेट के लोगो के साथ ऐसा संभव ही नहीं है.
Incubus or succubus demon हमारी अधूरी इच्छा, नाईटमेयर, वासना से भरे ख्यालो के जरिये हमें अपना शिकार बनाते है. आप इन्हें बाकि किसी भी सपने से अलग कर सकते है क्यों की इसकी पहचान का सबसे आसान तरीका है सपने के बाद आप कैसा महसूस कर रहे है इस पर ध्यान देना.
अगर आपको बार बार आकर्षक महिला या पुरुष के सपने आ रहे है जिनके साथ सपने में आप संबध बना रहे है तो सावधान रहे खासकर उठने के बाद खुद को थका हुआ महसूस कर रहे है तो ये चिंता का विषय है.
सही नींद ना ले पाना आपके अगले दिन की दिनचर्या को प्रभावित करता है. अगर आप दिनभर खुद को थका हुआ महसूस कर रहे है तो बेहतर होगा की सही वातावरण में नींद को पूरा करने की कोशिश करे. इसके बाद भी अगर आप नींद आ रही है तो सोने से पहले हनुमान देह सुरक्षा कवच या ऐसे किसी Protection spell का प्रयोग करना ना भूले.
Read : व्यापार और दूकान में बिक्री खोलने के लिए घर बैठे भाग्योदय यंत्र बनाने का सबसे आसान उपाय
स्वपन पिशाच और काम पिशाच के बीच कनेक्शन
आपने ब्लॉग पर इससे पहले एक पोस्ट पढ़ी ही होगी काम पिशाच या फिर काम पिशाचनी के बारे में. वशीकरण में काम पिशाचनी के प्रयोग के बारे में काफी कुछ सुनने को मिलता है क्यों की इनके साथ डील करना काफी आसान है.
वशीकरण के दूसरे प्रयोग की तुलना में ये आसानी से किये जा सकने वाले प्रयोग में से एक है और इसके प्रयोग के बाद आप मनचाहे व्यक्ति या महिला के अन्दर अपने लिए प्यार जगा सकते है.
इस प्रयोग में आपको सावधानी रखने की जरूरत है क्यों की डील करने के दौरान ये पिशाच पहले आपकी परीक्षा लेता है. अगर आपके अन्दर किसी तरह का डर है तो संभव है की आप स्वपन पिशाच का शिकार बन जाए.
नोट : हम किसी तरह के अंध विश्वास को बढ़ावा नहीं देते है. हमारा मकसद आपको रहस्यमयी जानकारियां उपलब्ध करवाना है. इन पर विश्वास करना या ना करना ये आप पर निर्भर है. किसी भी प्रयोग को अपने विवेक के आधार पर और योग्य गाइड के निर्देश में रहकर ही करे.
क्या हम स्वपन पिशाच के जरिये अधूरी इच्छा को पूरा कर सकते है ? अंतिम शब्द
आमतौर पर स्वपन पिशाच हमारी इमोशनल एनर्जी या प्राण उर्जा पर फीड करते है. हमारी आत्मा और शरीर का आधार यह उर्जा हमें आगे बढ़ने में हेल्प करती है. अगर आप किसी अधूरी इच्छा को पूरा करने के लिए Incubus or succubus demon के साथ deal कर रहे है तो आपको सावधान होना चाहिए.
कई जगह पर deal with demon के बारे में जिक्र है लेकिन इसमें आपको हमेशा फायदा ही हो ऐसा जरुरी नहीं है. demon हमेशा जो आप उन्हें ऑफर कर रहे है उससे कही ज्यादा ही चाहते है.
जिस जगह पर आप कमजोर पड़ जाते है वही से ये स्वपन पिशाच आप पर हावी होना शुरू कर देते है. बेहतर होगा की इस तरह की Demon offering से बचे.