Good Fortune Yantra for Business or Shop के जरिये हम अपने बंधे हुए काम को फिर से पहले की तरह चला सकते है. दुकान की बंधी खोलने का यंत्र अच्छा भाग्य लाता है और हम पहले की तरह अपने काम को बढ़ता हुआ देख सकते है.
क्या आप अपने व्यापार में बढ़ोतरी के लिए भाग्योदय यंत्र खुद से बनाना चाहते है ? जब भी हम बात करते है की चलते चलते काम ठप्प पड़ने लगा है तो सबसे पहले दिमाग में एक ही ख्याल आता है की कही किसी ने काम को बाँध तो नहीं दिया है ? हमारी दुकान और बिक्री को किसी की नजर तो नहीं लग गई है ?
आमतौर पर हम जब कोई बिज़नेस करते है या मार्केट में दुकान चलाते है तो वो कुछ समय तक अच्छी चलती है और फिर अचानक ही काम ठप्प पड़ने लगता है. इससे बचने के लिए भाग्योदय यंत्र या फिर Good Fortune Yantra for Business or Shop का प्रयोग किया जाता है.
इसके लिए दुकानदार अक्सर अपने दुकान पर हर शनिवार को 7 मिर्ची और निम्बू का टोटका करते है. ये टोटका दिखने में काफी सरल लगता है लेकिन, ये बुरी नजर से बचाता है.
आपने देखा होगा की कुछ व्यापारी अपने कार्य स्थल पर सौभाग्य प्राप्ति उपाय करते है और कुछ समय समय पर पूजा पाठ करते रहते है.
ऐसी जगह जहाँ दिनभर अलग अलग लोगो का मिलना जुलना रहता है वहां पर कई तरह की अच्छी और बुरी एनर्जी का होना स्वाभाविक है. अगर आप नहीं चाहते है की किसी व्यक्ति की बुरी नजर या बुरे भाग्य की वजह से आपका काम चलना बंद हो या प्रभावित हो तो भाग्योदय यंत्र का इस्तेमाल कर इसे घर पर ही बना सकते है.
Good Fortune Yantra for Business or Shop in Hindi
भाग्योदय यंत्र अपने साथ ऐसी उर्जा लाते है जो आसपास के वातावारण में सकारात्मक उर्जा के फ्लो को बनाए रखती है. यंत्र वहां काम आते है जहाँ व्यक्ति विशेष की अपनी उर्जा में कमी होती है.
यंत्र एक तरह का ज्यामितीय आकार होता है जिसे हर धर्म में इस्तेमाल किया जाता है खासकर हिन्दू और बौद्ध धर्म में इसका सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है. ये एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ है कण्ट्रोल करना या फिर सपोर्ट करना.
ज्यादातर यंत्र का इस्तेमाल किसी जगह की उर्जा की मात्रा को कण्ट्रोल करने या फिर उसे बढाने में ही किया जाता है. इसे एक तरह से स्टेबलाइज़र कहा जा सकता है. ऐसा मन जाता है की यंत्र में आध्यात्मिक और रहस्यमयी शक्तियां होती है जो हमारी लाइफ में अच्छा समय, भाग्योदय और सकारात्मकता लाती है.
Good Fortune Yantra for Business or Shop एक ज्यामितीय आरेख है जिसे धन और समृद्धि की हिंदू देवी लक्ष्मी का प्रतिनिधित्व करने के लिए माना जाता है.
यंत्र को देवी के आशीर्वाद का आह्वान करने और इसका उपयोग करने वाले व्यक्ति या व्यवसाय को सकारात्मक ऊर्जा और धन आकर्षित करने के लिए कहा जाता है. यंत्र का उपयोग अक्सर व्यापार मालिकों, दुकानदारों और उद्यमियों द्वारा ग्राहकों को आकर्षित करने, बिक्री बढ़ाने और अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार करने के लिए किया जाता है.
Good Fortune Yantra for Business or Shop आमतौर पर पीतल, तांबे या सोने से बना होता है और इसे कैश रजिस्टर में, एक तिजोरी में या दुकान या व्यवसाय में एक वेदी पर रखा जा सकता है. शुक्रवार या पूर्णिमा के दिन यंत्र की स्थापना करना शुभ माना जाता है.
यंत्र को स्थापित करने का सबसे अच्छा समय पूर्णिमा की तिथि (चंद्र दिवस) के दौरान होता है.
यंत्र को आमतौर पर दुकान या व्यवसाय के मुख्य द्वार के सामने रखा जाता है, ताकि यंत्र की ऊर्जा व्यवसाय में प्रवाहित हो सके और सकारात्मक ऊर्जा और ग्राहकों को आकर्षित कर सके.
यह भी माना जाता है कि यंत्र की स्थापना करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और व्यवसाय में सौभाग्य आता है.
यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि अकेला यंत्र किसी व्यवसाय में सौभाग्य और समृद्धि नहीं लाएगा, इसका उपयोग अन्य उपायों जैसे कि कड़ी मेहनत, ईमानदारी और अच्छी ग्राहक सेवा के संयोजन में किया जाना चाहिए. यंत्र को साफ रखना और मंत्र पढ़कर और देवी को प्रार्थना करके इसे नियमित रूप से सक्रिय करना भी महत्वपूर्ण है.
Read : भूत शुद्धि का महत्व पंच तत्वों की शुद्धि के लिए यौगिक प्रक्रिया
How to make Good Fortune Yantra for Business or Shop
अगर आप सबसे आसान मगर प्रभावी भाग्योदय यंत्र को घर पर बनाना चाहते है तो आपको सिर्फ कुछ चीजे चाहिए और इसके लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा.
इस भाग्योदय यंत्र को सफ़ेद कागज पर केसर की स्याही से लिखना होगा. केसर की स्याही बनाने के लिए पानी की कुछ बूंद या फिर ताजा दूध मिलकर स्याही बनानी चाहिए. कुछ लोग इसे लाल रंग की स्याही से भी बनाते है लेकिन, केसर की स्याही से बना यंत्र सबसे बढ़िया रहता है.
- एक शांत जगह का चुनाव करे और यंत्र को दीपक की रौशनी में बनाने की प्रक्रिया शुरू करे.
- सबसे पहले अपने इष्ट देवी या देवता का ध्यान करे और उनसे आशीर्वाद ले.
- Good Fortune Yantra for Business or Shop को दिए गए चित्र के अनुसार बनाए और फिर उसे सिल्वर के लॉकेट में प्लास्टिक की पन्नी के अन्दर अच्छे से लेमीनेट कर पैक कर दे.
- इस भाग्योदय यंत्र को किसी सुरक्षित जगह पर रखे और हर रोज पूजा पाठ करे. भूलकर भी इसे किसी ऐसी जगह पर ना रखे जहाँ पर झाड़ू, जूत्ते या चप्पल रखी जाती हो.
- इस Good Fortune Attracting Yantra को स्नान कर साफ़ कपडे पहन कर ही बनाना चाहिए. साधक के मन में पवित्रता हो और उसके विचार पवित्र और श्रद्धा से भरे हो.
हो सकता है की आप इसमें बिलीव ना करे लेकिन यंत्र काफी ज्यादा मैजिकल होते है. अगर उन्हें शुभ महूर्त और नक्षत्र के अनुसार बनाया जाए और स्थापित किया जाए तो उनका प्रभाव प्रत्यक्ष आपके जीवन पर दिखाई देता है.