हाल ही में अपने बयान और शक्तियों की वजह से चर्चा में आये बागेश्वर धाम के प्रमुख प. धीरेन्द्र शास्त्री की शक्तियों को महज दिमाग का खेल बताने वाली माइंड रीडर सुहानी शाह ने न्यूज़ चैनल के माध्यम से अपने पक्ष को रखा है. सुहानी शाह को हाल ही के अपने एक शो की वजह से काफी प्रसिद्धि भी मिल रही है.
माइंड रीडर सुहानी शाह पेशे से एक Practical mind reader है और Youtube पर उनके कई शो काफी वायरल हुए है. हाल के बागेश्वर धाम के बाबा के विवाद के बाद सुहानी शाह ने न्यूज़ चैनल के माध्यम से इसका लाइव डेमो भी दिखाया है. उन्होंने तांत्रिक शिवानी दुर्गा पर इसका डेमो दिखाते हुए कहा की ये कोई चमत्कार या जादू नहीं है.
सुहानी शाह का जन्म राजस्थान में हुआ था लेकिन, वे अहमदाबाद में पली बढ़ी है. उन्हें काफी सारी फ़िल्मी हस्ती के साथ देखा जा चूका है. उनके माइंड रीडिंग मैजिक से जुड़े काफी विडियो वायरल भी हुए है जिसकी वजह से youtube पर उनकी अच्छी खासी Fan following भी है.
माइंड रीडर सुहानी शाह ने कई किताबें भी लिखी हैं, साथ ही वो लोगों को मोटिवेट भी करती हैं. सुहानी शाह ने यह भी बताया कि वो माइंड रीड करना अपने पापा से सीखा.
उनका मानना है की धीरेन्द्र शास्त्री लोगो की मनोदशा को पढ़ते है. माइंड रीडिंग में हम व्यक्ति की मानसिक स्थिति को समझने की कोशिश करते है और उनकी वर्तमान स्थिति कैसी है ये जानने की कोशिश करते है.
अपने शो के दौरान उन्होंने इस बात को साबित किया है की बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री जी जो कुछ करते है वो सिर्फ माइंड रीड करना है. ये कोई जादू नहीं है बल्कि आपके द्वारा सामने वाले व्यक्ति की मनोदशा को समझना है.
हम व्यक्ति की बॉडी लैंग्वेज और उसके मनोभाव को देखकर बिना उसके कहे कुछ हद अंदाजा लगा सकते है की वो क्या सोच रहा है. इसका लगातार अभ्यास करने पर आप काफी सटीक जानकारी भी दे सकते है.
माइंड रीडर सुहानी शाह का धीरेन्द्र शास्त्री को चैलेंज
चैनल और न्यूज़ मीडिया की माने तो माइंड रीडर सुहानी शाह ने बागेश्वर सरकार को चुनौती दी है. सुहानी शाह ने इस बात पर जोर देते हुए अपनी बात को काफी उदाहरण के जरिये प्रूफ भी करने की कोशिश की है की जो धीरेन्द्र शास्त्री जी कर रहे है वो सिर्फ एक वैज्ञानिक तकनीक है.
Mentalism mind reading, Practical mind reading ये सब आपके अवचेतन मन की शक्तियों का हिस्सा है जिनका जितना ज्यादा आप अभ्यास करते है उतना ही ये आपके लिए काम करना शुरू कर देती है.
माइंड रीडर सुहानी शाह ने अपनी बातो को साबित करते हुए इस बात पर काफी जोर दिया है की हम जिसे भी चमत्कार समझ रहे है वो हमारे अवचेतन मन की शक्तिया है.
अगर आप खुद को ये समझा सको की आपका अमुक काम बन रहा है और आपको उस पर विश्वास हो तो कुछ ही दिन में वो आपके लिए हकीकत बनना शुरू हो जाता है.
Read : आप भी बिना किसी के कहे उसके मन की बात जान सकते है इन 5 आसान सी ट्रिक्स के जरिये
क्या है धीरेन्द्र शास्त्री की शक्तियों का राज चमत्कार की आड़ में दिमाग का खेल ?
प्रैक्टिकल माइंड रीडर सुहानी शाह के बयानों के बाद इस मामले ने काफी ज्यादा तूल पकड़ लिया है और लोगो के बीच माइंड रीडिंग को लेकर काफी ज्यादा रूचि देखने को मिल रही है.
कुछ समय के लिए अगर ये मान भी ले की वास्तव में बागेश्वर धाम के बाबा प. धीरेन्द्र शास्त्री जी लोगो के दिमाग को पढ़ते है जो की चमत्कार नहीं बस एक Simple mind reading tricks है तो इसे प्रूफ कैसे किया जाए?
जिन लोगो का काम बना है उसका क्या ?
इसे कुछ इस तरह से समझे.
सबसे पहले माइंड रीडिंग किस तरह काम करता है और धीरेन्द्र शास्त्री जी लोगो की समस्या के बारे में कैसे जान लेते है. माइंड रीडिंग एक दिमागी खेल है. आप किसी से बात करते हुए उसके बातो को बॉडी लैंग्वेज के साथ मैच करने की कोशिश करते है.
बॉडी लैंग्वेज और Non verbal communication ये 2 चीजे हर किसी के साथ होती है.
किसी को भी आप इसके जरिये समझ सकते है की उसके दिमाग में क्या चल रहा है या फिर क्या सोच रहा है.
आप सिर्फ ये दिखाने की कोशिश करते है की आप उनका दिमाग पढ़ रहे है और फिर ऐसा एक माहौल तैयार करते है की व्यक्ति सिर्फ अपने प्रॉब्लम या जो वो आपसे जानना चाहता है उसी के बारे में सोचता रहता है.
माइंड रीडर सुहानी शाह के प्रूफ के अनुसार अगर आपका दिमाग शांत है तो कुछ समय के अभ्यास के बाद आप आसानी से किसी का भी दिमाग पढ़ सकते है. ये सब होता है मानसिक तरंगो को पकड़ने से जो हमारे ब्रेन से हर समय आसपास यूनिवर्स में travel करते है.
क्या वाकई हनुमान जी को अर्जी लगाने से चमत्कार होता है ?
धीरेन्द्र शास्त्री जी से जुड़ा दूसरा पहलू की वे हनुमान जी चरणों में लोगो की अर्जी लगाते है और चमत्कार होते है. ये भी एक तरह से अवचेतन मन के द्वारा किया जाने वाला चमत्कार है.
लोग उनके पास जाते है क्यों की उन्हें खुद पर विश्वास नहीं होता है. वे अपनी उम्मीद खो चुके होते है और इस वजह से वे बाहरी स्त्रोत पर निर्भर हो जाते है. जब शास्त्री जी उनके परेशानी के बारे में उनको बताते है तब उनकी आस्था उन पर बन जाती है.
इस तरह से उनके लिए पंडित जी एक उम्मीद बन जाते है. अब बागेश्वर बाबा एक अर्जी लगाते है यानि पेपर पर समस्या लिखकर प्रभु को समर्पित कर देते है. माइंड रीडर सुहानी शाह ने इसे भी हमारे ब्रेन की एक क्रिएशन माना है.
आपने How to manifest anything overnight by writing के बारे पहले शायद नहीं सुना होगा. अगर आप अपनी किसी परेशानी को या फिर जो भी आप चाहते है उसे एक कागज पर लिखकर छोड़ दो और उसे भूल जाओ. आप देखोगे की कुछ ही दिन में वो चीजे जो आपने कागज पर लिखी थी वो हकीकत बन चुकी है.
ये कोई चमत्कार नहीं है बल्कि आपके अपने मन की शक्ति है जो बिलीव पर काम करती है और यूनिवर्स उसके लिए कुछ भी संभव बनाना शुरू कर देता है.
अब सवाल ये उठता है की अगर ये चमत्कार नहीं है तो फिर उन लोगो की लाइफ पहले क्यों नहीं बदली ?
इसका सीधा सा जवाब है की उन्हें खुद पर विश्वास नहीं था. वे बाबा के पास गए उन्होंने उनके मन में एक विश्वास जगाया और जब पर्ची पर समस्या लिखी गई तब लोगो ने मान लिया की अब बालाजी सरकार उनकी समस्या का समाधान कर देंगे.
इन सब बातो का सिर्फ एक ही मतलब है खुद में एक बिलीव पैदा करना और यूनिवर्स से कनेक्ट होना. जिसे हम Spirituality के नाम पर बाहर तलाश करते है वो सब आपके अपने अन्दर है.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कार को माइंड रीडर सुहानी शाह ने माइंड रीड करना कहा है. इस दौरान सुहानी शाह ने शो में इस तरह के कई उदाहरण दिये, जिसे देख कर कोई भी इस चमत्कार की कहेगा.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कार का दूसरा पहलू
आम जनता को सिर्फ अपने फायदे से मतलब है. अगर उन्हें किसी तरह से अपना फायदा होता हुआ दीखता है तो वे उसे बिना सोचे समझे अपनाने से पीछे नहीं हटती है.
हालाँकि माइंड रीडर सुहानी शाह का कहना 100% सही है लेकिन, इसका मतलब ये नहीं है की Spirituality and magic का अस्तित्व ही नहीं है.
आज भी ऐसे कई रहस्य है जो विज्ञान के लिए अनसुलझी पहेली बने हुए है.
विज्ञान के सामने आज भी Third eye magic, spontanous combustion यानि शरीर का बिना किसी आग के जल जाना जैसे रहस्य है जिन्हें सुलझाया जाना बाकि है.
में विज्ञान और आध्यातम दोनों में बिलीव करता हूँ. इसलिए ना में धीरेन्द्र शास्त्री जी के खिलाफ कुछ कह रहा हूँ ना ही माइंड रीडर सुहानी शाह को गलत ठहराने की कोशिश कर रहा हूँ.
इस विवाद को लेकर आप क्या सोचते है हमें कमेंट में बताना ना भूले. अगर आपने कभी कागज पर लिखकर अपनी समस्या से छुटकारा पाया है तो अपना अनुभव जरुर शेयर करे. माइंड रीडिंग से जुडी बुक को आप यहाँ से डाउनलोड भी कर सकते है.