Love triangles in relationship का सामना करना बेहद मुश्किल से भरा होता है. रिश्ते में ऐसी स्थिति तब आती है जब एक रिश्ते में आपसी जलन, धोखा और असुरक्षा की भावना घर कर जाती है.
शादीशुदा जिंदगी में आपके पार्टनर का आपकी बजाय किसी और की तरफ आकर्षित होना आपको परेशान कर सकता है लेकिन, अगर आप इसके पीछे की वजह जान ले तो शायद बिना किसी बाहरी मदद के आप अपने पार्टनर को इस स्थिति से बाहर निकाल सकते है.
लव ट्रायंगल कंफ्यूज से भरी स्थिति होती है जिसमे आप ही नहीं बल्कि आपके साथ रिलेशनशिप में रह रहे व्यक्ति भी उतने ही उलझन से भरे होते है जितने आप.
अब तक 8 Triangular Love triangles in relationship Theory को लोगो के सामने रखा जा चूका है. एक रोमांटिक पार्टनर से लेकर एक दोस्त तक शामिल है. आपको ये समझने की जरुरत है की एक शादीशुदा लाइफ या रोमांटिक रिलेशनशिप होने के बाद भी आपके और आपके पार्टनर के बीच तीसरा शख्स कैसे शामिल हुआ ?
आपको सिर्फ अपने पहलू के बारे ही नहीं बल्कि बाकि दोनों को भी जानना होगा की वे इस वक़्त कैसा महसूस कर रहे है. Love triangles की स्थिति में आने के पीछे उनका क्या मकसद था और अब वे कैसा फील कर रहे है.
अगर इस दौरान हर शख्स अपनी जरुरत को लेकर खुला हुआ और इमानदार होता है तो यक़ीनन आपके लिए स्थिति को हैंडल करना आसान हो जाता है.
अगर आप अपने पार्टनर के साथ भरोसे से भरी लाइफ गुजारना चाहते है तो आपको लव ट्रायंगल की वजह को जानना समझना और उसका समाधान करना होगा. सिर्फ तभी आप अपने पार्टनर के साथ रिश्ते को बेहतर बना पाएंगे वर्ना आपके पार्टनर फिर से चीट कर सकते है.
What is Love triangles in relationship in Hindi and How it affect your relationship?
क्या आपने कभी खुद को अपने पार्टनर के होते हुए किसी और शख्स की ओर आकर्षित होते हुए पाया है ? आमतौर पर ये रिलेशनशिप में की जाने वाली चीटिंग और एक्स्ट्रामेरिटल अफेयर से अलग है.
लव ट्रायंगल में फंसना कभी भी सहज नहीं होता है. आप इस स्थिति में खुद को गिल्ट से भरा हुआ महसूस करते है लेकिन उसके बाद भी उस तीसरे शख्स से खुद को अलग नहीं कर पाते है.
आप हमेशा एक उलझन में रहते है की किसे चुनना चाहिए और क्या करना चाहिए. आप न तो अपने पार्टनर को छोड़ पाते है और ना ही अपने आकर्षण को तीसरे शख्स के प्रति ख़त्म कर पाते है.
Love triangles in relationship की सबसे बड़ी वजह आपके पार्टनर का आपके प्रति जिम्मेदारी से भागना होता है. एक रिश्ते में सिर्फ गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड बना लेना या फिर शादी करना और ये सोचना की अब आप दोनों के बीच ये रिश्ता है और ये आगे तक चलता रहेगा सही नहीं है.
आपको हमेशा अपने रिश्ते के लिए समय निकालना होता है तभी आप समय समय पर अपने पार्टनर की जरुरत को महसूस कर सकते है.
अगर आप कभी Love triangles जैसी स्थिति में फंसा हुआ महसूस करे तो यहाँ शेयर किये जाने वाले 3 सवाल खुद से करे आपको क्या करना है उसका जवाब मिल जायेगा,
Read : पुरुषो की इस आदत की वजह से महिलाए घर से बाहर अफेयर रखती है
लव ट्रायंगल जैसी स्थिति कब बनती है ?
अगर आप ये समझना चाहते है की एक रिश्ते में Love triangles in relationship के हालात कब और कैसे बन जाते है तो आपको सबसे पहले 2 अलग अलग स्थिति को समझना होगा.
प्रिया की शादी शेखर से 7 साल पहले हुई थी. वे नई जगह शिफ्ट करते है जहाँ पर उनकी मुलाकात आनंद से होती है. शेखर आमतौर पर मार्केट के काम में बिजी रहते है और आनंद आमतौर पर Work from home से अपना जॉब कर रहे थे. कुछ ही दिनों में प्रिया और आनंद के बीच एक bond बन जाता है और शेखर के पास रहते हुए भी खुद आनंद के करीब महसूस करने लगी थी.
- रिंकी के 2 फ्रेंड थे पॉल और एरिक और वो उन दोनों को अपने करीब महसूस करती थी. वो पॉल को पसंद करती थी और इसी वजह से वो उसकी फॅमिली के करीब खुद को महसूस करती थी. उसे लगता था की पॉल उसके लिए सबसे बेस्ट है लेकिन, समय के साथ उसे अहसास हुआ की पॉल सोशल लाइफ में अकेला और बोरिंग है. एरिक इस मामले में अच्छा है और इसी वजह से रिंकी खुद को एरिक से आकर्षित महसूस करने लगती है. वो दोनों को ही ना तो छोड़ सकती है और ना ही उनके बीच चुनाव कर सकती है.
यहाँ पहले केस में आप देखेंगे की Love triangles in relationship की वजह पार्टनर का समय ना निकाल पाना है. आमतौर पर ये आज सोसाइटी की सबसे बड़ी प्रॉब्लम बन चूका है की हम अपने जॉब में सबसे ज्यादा बिजी रहते है और पार्टनर के लिए समय नहीं निकाल पा रहे है.
दूसरे केस में हम अपने पार्टनर को उसकी कुछ अच्छाई की वजह से नहीं छोड़ पाते है लेकिन, उनकी जिन आदतों के साथ हम समझौता नहीं कर पाते है उनको दूसरो में तलाशना शुरू कर देते है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण आपको हसीना दिलरुबा मूवी में मिल जायेगा.
अपने पति के अन्दर रोमांस की कमी की वजह से हसीना अपने देवर से आकर्षित होती है और उनके बीच रिलेशनशिप भी बन जाते है. हसीना के पति में बाकि सब अच्छा था सिर्फ अपने प्यार को जाहिर न कर पाना उसकी सबसे बड़ी कमजोरी बन गया.
जब हसीना ने उसके साथ चीटिंग की तब दोनों ने बदलाव को महसूस किया और इस Love triangles in relationship से बाहर निकलने में एक दूसरे की हेल्प की.
Read : क्या आपको भी पार्टनर के चीटिंग से जुड़े हुए सपने आते है ? जानिए चीटिंग ड्रीम का असली मतलब
3 सवाल जो आपको खुद करने चाहिए
अगर आप खुद को Love triangles in relationship जैसी स्थिति में महसूस कर रहे है जहाँ आप खुद को किसी तीसरे शख्स को अपने रिलेशनशिप में महसूस कर रहे है तो आपको खुद से 3 सवाल करने चाहिए.
रिश्ते में अगर ईमानदारी ना हो तो वो लम्बे समय तक नहीं टिकता है. अगर आप शादी के बाद अपने पार्टनर की जरुरत को समझे बगैर ये उम्मीद लगा रहे है की वो आपके प्रति वफादार रहेंगे तो ये आपकी सबसे बड़ी भूल है.
रिश्ते में पारदर्शिता होनी चाहिए क्यों की हर रिश्ता विश्वास की नीव पर टिका हुआ होता है. अगर आप Love triangles in relationship में खुद को महसूस कर रहे है तो खुद से ये 3 सवाल जरुर करे.
- आप खुद को किसके साथ ज्यादा बेहतर महसूस कर रहे है और किसके साथ आप खुश रह सकते है : अगर आप अपने पार्टनर के साथ खुश होते तो Love triangles in relationship जैसी स्थिति कभी नहीं बनती. ऐसी स्थिति में आपको आंकलन करना होगा और ये जानना होगा की आप किसके साथ खुद को बेहतर महसूस कर रहे है.
- आपको किस स्थिति में चॉइस करना पड़ रहा है ? : यहाँ पर 2 सबसे बड़ी स्थिति का सामना करने को मिलता है और इसे खुद से 2 अलग अलग स्थिति में पूछा जाता है.
- आप विकल्प का चुनाव क्यों नहीं कर पा रहे है ?
- आपको विकल्प का चुनाव क्यों करना पड़ रहा है?
आप विकल्प का चुनाव नहीं कर पा रहे है क्यों की या तो आप गिल्ट से भरे हुए या फिर आप खुद को दोष दे रहे है. दोनों ही स्थिति में आप डरते है अपने पार्टनर को खोने से और उनकी अच्छाई से खुद को अलग नहीं कर पा रहे है.
आपको विकल्प का चुनाव क्यों करना पड़ रहा है ? कही इसके पीछे आपके पार्टनर की कोई कमी तो नहीं है जैसे की उनका रोमांटिक ना होना या फिर आपको वो फील न करवा पाना जो आपको Love triangles in relationship के दौरान तीसरे शख्स के साथ महसूस हो रही है.
आप पार्टनर के साथ इसके बारे में खुलकर बात कर सकते है. अगर वे आपकी कद्र करते है तो जरुर वे आपकी बात को समझेंगे और उस पर गौर भी करेंगे.
- अगर आपकी जगह आपका पार्टनर होता और वो आपसे सलाह मांगता तो आप क्या करते ? खुद पर किसी सलाह को अमल करने और दूसरो को सलाह देने में काफी फर्क है. क्या आप दूसरो को सलाह दे रहे है या देते है उसे खुद पर भी लागू कर सकते है.
आमतौर पर एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर पर हम दोस्तों को सलाह देते है की उन्हें सब भूलकर नयी शुरुआत करना चाहिए लेकिन क्या आप खुद भी इस चीज को फॉलो कर सकते है ? अगर आप खुद से फैसला लेने में मुश्किल का सामना कर रहे है तो खुद को किसी दोस्त की जगह रखकर देखे.
ये आपको बेहतर सोचने में मदद करेगा और Love triangles in relationship जैसे मुश्किल हालात से बाहर निकलने में मदद करेगा.