How To Contact And Summon Your Guardian Angel with Full Guide in Hindi. क्या आप भी अपने गार्डियन एंजेल से जुड़ाव बनाना चाहते है ?
Guardian Angels का बहुत से Religious and Magic Traditions में खास स्थान है. आपके गार्डियन एंजेल Personal Spiritual Guide And/or The Highest State Of Consciousness को दर्शाते है.
आज दुनियाभर में ज्यादातर लोग गार्डियन एंजेल में बिलीव करते है. कुछ लोगो का मानना है की हमें जन्म के समय से एक गार्डियन एंजेल का सहयोग मिला होता है. वही कुछ लोगो के अनुसार हमारे पास 2 एंजेल होते है एक दिन के लिए और दूसरा रात के समय के लिए.
आज दुनियाभर में गार्डियन एंजेल को कांटेक्ट करने के लिए अलग अलग तरीके प्रचलन में है जिनमे आपसी विरोधाभास देखने को मिलता है.
कुछ लोगो के अनुसार हम मैडिटेशन और प्राथना के जरिये सीधे अपने गार्डियन एंजेल से कांटेक्ट कर सकते है. इस आर्टिकल में हम ऐसी ही कुछ Contact And Summon Your Guardian Angel की विधि के बारे में जानने वाले है.
आपके गार्डियन एंजेल से कांटेक्ट करना एक आध्यात्मिक अनुभव है जो व्यक्तिगत आस्था का विषय है. हर किसी के लिए इसका अनुभव अलग अलग हो सकता है जो उनकी अपनी समझ के आधार पर काम करता है.
हो सकता है एक ही तकनीक सबके लिए एक जैसा काम ना करे इसलिए आप तकनीक में अपनी आस्था के अनुसार बदलाव कर सकते है.
How to Contact and Summon Your Guardian Angel
गार्डियन एंजेल को कांटेक्ट करने के लिए सबसे आसान तरीको में मैडिटेशन और प्रेयर है. गार्डियन एंजेल और कुछ नहीं आपके Spiritual protector है जो आपको लाइफ में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते है, आपको प्रोटेक्ट कर सकते है या फिर आपको किसी भी प्रॉब्लम से बाहर निकाल सकते है.
अपने गार्डियन एंजेल से कनेक्शन स्थापित करने के लिए आपका उन्हें समझना बेहद जरुरी है. जब तक आप ये नहीं जान पाएंगे की आपके साथ कौनसी शक्ति चलती है आप उन्हें कांटेक्ट कैसे कर सकते है.
अलग अलग धारणा के अनुसार
- गार्डियन एंजेल सूक्ष्म जगत के वासी है जिनसे हम नींद के दौरान या फिर चेतना के अलग अलग स्तर पर कांटेक्ट कर सकते है.
- एंजेल भौतिक दुनिया के लोगो से बिलकुल अलग होते है. Summon Your Guardian Angel आपको उनसे connect करता है.
- एंजेल हम आम धरतीवासी की तरह होते है जो मरने के बाद गार्डियन एंजेल बन जाते है.
दुनियाभर में अलग अलग धारणा, विश्वास और मत के आधार पर हम इन्हें अलग अलग रूप में देखते है. कुछ लोगो के अनुसार ये हमारे पूर्वज है जो मौत के बाद हमारे साथ रहते है.
अलग अलग मत के होने के बाद भी एक बात तय है की गार्डियन एंजेल हमारे सरंक्षक है. वे हमें गाइड करते है, प्रोटेक्ट करते है और जीवन में आगे बढ़ने की राह दिखाते है.
Reasons to Summon a Guardian Angel
अपने गार्डियन एंजेल को कांटेक्ट करने के लिए कई वजह हो सकती है. Contact And Summon Your Guardian Angel की सबसे बड़ी वजह में से एक है आपको सुरक्षा प्रदान करना फिर चाहे वो फिजिकल हो या फिर स्पिरिचुअल ये दोनों तरह से आपकी रक्षा करते है.
आपके guardian angel लाइफ के अलग अलग मोड़ पर आपको सरंक्षण प्रदान करते है. वे हमेशा आपकी सहायता करने के लिए रेडी रहते है.
क्या आपने कभी गौर किया है जब आप कुछ बड़े बदलाव से जुड़े फैसले लेते है तब आपके Gut feeling आपको कुछ बताने की कोशिश कर रहे होते है. आपका दिमाग कुछ और कहता है वही आपका मन कुछ और कहने की कोशिश करता है.
इसे ज्यादा क्लियर समझने के लिए आप Summon Your Guardian Angel से जुड़े किसी मेथड का चुनाव कर सकते है.
आपके गार्डियन एंजेल से कांटेक्ट करने और उनसे जुड़ाव स्थापित करने के लिए आपका अपने Higher level of consciousness को achieve करना आवश्यक है.
जब आप ऐसा करते है तभी आप सही निर्णय ले सकते है फिर चाहे वो कितना भी मुश्किल क्यों ना हो.
How a Guardian Angel Can Manifest
इसके लिए आप Multiple Levels To Summoning A Guardian Angel का अभ्यास कर सकते है. शक्तिशाली जादूगर या फिर आध्यात्मिक गुरु दूसरे आयाम की शक्तियों को आवाहन के जरिये इस दुनिया में बुलाते है.
इससे कम शक्तिशाली व्यक्ति अपने गार्डियन एंजेल को सपनो में आमंत्रित करते है और इसके लिए 2 सबसे बड़े जरिये रहस्यमयी दर्पण ( ब्लैक मिरर ) और एस्ट्रल प्लेन है.
Summon Your Guardian Angel से जुड़े कुछ आसान तरीके आपको उनके आवाहन करने के लिए हेल्प कर सकते है.
सूक्ष्म शरीर की यात्रा और शरीर से बाहर विचरण के जरिये हम भौतिक शरीर और उसकी सीमाओ से परे एक ऐसे आयाम में प्रवेश करते है जहाँ हम अपने Guardian angel, Demons and other spiritual entitiy से मुलाकात कर सकते है.
अगर आपके गार्डियन एंजेल आपको भौतिक स्तर पर प्रत्यक्ष नहीं होते है तब भी आप उनके होने का अहसास कर पाते है जैसे की आवाज, पैरो की आवाज, चीजो का मूव करना लेकिन प्रत्यक्ष दिखाई ना देना भी उनके होने का प्रमाण है.
How to Summon a Guardian Angel
अगर आप भी गार्डियन एंजेल का आवाहन करना चाहते है तो इसके लिए आप अलग अलग तरीको का चुनाव कर सकते है. Contact And Summon Your Guardian Angel के लिए एक विधि Abramelin ritual है जो लगभग 18 माह तक चलती है.

इसके अलावा ऐसी कुछ और प्रेयर भी है जिनका अभ्यास करना बेहद आसान है. हर अभ्यास के अपने परिणाम है जो इस बात पर निर्भर करते है की आपके द्वारा किया जाने वाला अभ्यास आसान है या मुश्किल.
आप अपने लिए सहज अभ्यास का चुनाव कर सकते है लेकिन, बेहतर होगा की आप अपने Cofort zone से बाहर निकले और उन अभ्यास का चुनाव करे जो आपको और भी ज्यादा आध्यात्मिक शक्तिशाली बनाते है.
अब बात करते है ऐसे कुछ guardian angel summoning methods के बारे में जो आपको गार्डियन एंजेल से जुड़ने में मदद करेंगे.
Read : वस्तुओ को बिना टच किये मूव करने की सबसे शक्तिशाली मानसिक शक्ति को जगाने के 5 सबसे आसान टिप्स
गार्डियन एंजेल का आवाहन करने वाली प्राथना
अपने गार्डियन एंजेल से कनेक्ट होने का सबसे आसान तरीका है उनकी प्राथना करना. दुनियाभर में फैले इसाई धर्म में उनके आवाहन से जुड़ी कई आसान प्राथना है जिनके जरिये आप उनका आवाहन कर सकते है.
Contact and Summon Your Guardian Angel Prayer 1
Angel of God
My guardian dear
To Whom His love
Commits me here
Ever this day
Be at my side
To light and guard
To rule and guide. Amen
Contact and Summon Your Guardian Angel Prayer 2
Angel of God’s light, whom God sends as a companion for me on earth, protect me from the snares of the devil, and help me to walk always as a child of God, my Creator.
Angel of God’s truth, whose perfect knowledge serves what is true, protect me from deceits and temptations. Help me to know the truth, and always to live the truth.
Angel of God’s love, who praises Jesus Christ, the only Son of God, who sacrificed His life for love of us, sustain me as I learn the ways of Divine love, of sacrificial generosity, of meekness and lowliness of heart.
Thank You, my heavenly friend, for your watchfull care. At the moment of my death, bring me to heaven, where the one true God, Who is light, Truth and Love, lives and reigns forever and ever.
Amen.
Contact and Summon Your Guardian Angel Prayer 3
Angel sent by God to guide me,
be my light and walk beside me;
be my guardian and protect me;
on the paths of life direct me.
Amen.
एक बात का हमेशा खास ख्याल रखे की सिर्फ प्राथना करना काफी नहीं है. आप किसी भी guardian angel summoning methods का चुनाव कर सकते है लेकिन, प्राथना करना सिर्फ जरिया है कोई उपाय नहीं.
ये आपकी मेंटल स्टेट को उस शक्ति के साथ अलाइन करती है. प्राथना करना एक तरह से आपको इसके काबिल बनाता है ना की उनका आवाहन करता है. ये आपके अन्दर विश्वास को मजबूत करती है और आप मानसिक तौर पर अपने गार्डियन एंजेल के साथ जुड़ाव को स्थापित होता हुआ महसूस कर सकते है.
प्रेयर में मजबूती कैसे लाए
Contact and Summon Your Guardian Angel के लिए सिर्फ प्रेयर करना काफी नहीं है. आपके इमोशन उन शब्दों को एनर्जी से चार्ज करते है जो आप अपने गार्डियन एंजेल से कनेक्ट होने के लिए कहते है.
कल्पना करे आप टीवी देखते हुए अपना होमवर्क कर रहे है और साथ ही अपने दोस्त से बात भी कर रहे है. आपकी एनर्जी किस जगह पर काम करती है ?

ठीक इसी तरह आप प्रेयर कर रहे है लेकिन, इस दौरान आपका मन अलग अलग विचारो से घिरा हुआ है और आप किसी अनजाने डर से भयभीत है तब क्या होगा ?
Contact and Summon Your Guardian Angel के दौरान अगर आप फोकस नहीं है तो आपका प्रेयर करना कोई महत्त्व नहीं रखता है.
आपका एक जगह फोकस रहते हुए अपनी एनर्जी को एक ही जगह पर टारगेट करना आवश्यक है. इसलिए अभ्यास के दौरान जब आप प्राथना कर रहे है तब इस बात का खास ख्याल रखे की आपका पूरा फोकस सिर्फ अपने गार्डियन एंजेल पर हो.
ऐसी स्थिति में आपका सही स्पिरिचुअल एनर्जी का निर्माण करना आवश्यक है. अगर आप मैडिटेशन का अभ्यास करते है तब आपके लिए अपने आसपास के व्यवधान से खुद को अलग करना आसान हो जाता है.
Guardian Angel Mantra/Chant
अगर आप आध्यात्म के क्षेत्र में नए नए है और कंफ्यूज है की आपको अपने spiritual guardian angel का आवाहन कैसे करना चाहिए तो इसके लिए आप मंत्र साधना का अभ्यास कर सकते है.
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की आप किस विचारधारा को फॉलो करते है या फिर किस धर्म को मानते है. ॐ मंत्र का जप करना आपके लिए शुरुआत में अच्छे अनुभव की वजह बनता है.
ॐ मंत्र का जप करना आपको Powerful Mental And Spiritual Benefits देता है. Contact and Summon Your Guardian Angel के लिए ये सबसे बेसिक शुरुआत है जिसका आप अभ्यास कर सकते है.
आपको सिर्फ हर रोज अभ्यास करने के लिए खुद को अनुशासित करना है. आप सहज ध्यान का अभ्यास कर सकते है जिसके लिए सुखासन में बैठना पड़ता है.
हर रोज आँख बंद कर सिर्फ 10 मिनट तक इस मंत्र का जप करना आपके अन्दर की आध्यात्मिक उर्जा को बढाता है.
Guardian Angel Sigil Ritual
सिगिल का मतलब है आप जिसकी पूजा कर रहे है उसका प्रतिक चिन्ह. सिगिल किसी भी शक्ति का आवाहन करने और अपनी एनर्जी को चार्ज करने का सबसे आसान जरिया है.
अगर आप सिगिल मैजिक रिचुअल करना चाहते है तो इसके लिए अआप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है
- सबसे पहले चित्र में दिए गए सिगिल को एक पेपर पर बनाए और उसे किसी टेबल पर रखे.
- इस पेपर के साइड में 3 पर्पल रंग की कैंडल को जला ले जो की एक त्रिभुज की रचना करते है. पर्पल रंग आपके क्राउन चक्र का दर्शाता है. इसका मतलब है आप चेतना के उच्च स्तर को access कर रहे है.
- Contact and Summon Your Guardian Angel की शुरुआत के लिए सुखासन में बैठ जाए और सहज ध्यान का अभ्यास करे. आपको सिगिल के सामने बैठना है और उस सिगिल पर आराम से शांतिपूर्वक बैठते हुए सिगिल पर त्राटक का अभ्यास करना है.
- जैसे जैसे आप सिगिल पर त्राटक का अभ्यास कर रहे है वैसे वैसे सिगिल और आपके मेंटल स्टेट में क्या बदलाव हो रहा है इसे नोटिस करे. सिगिल अब त्रि-आयामी बनता जा रहा है, पहले से लाइट कलर में बदल रहा है या फिर अपनी जगह से दूसरी जगह पर घूमता हुआ महसूस हो रहा है.
- अब आपको अपने बॉडी में एनर्जी का घुमाव होता हुआ महसूस होना शुरू हो रहा है जो आपके सर से लेकर पैर तक हो रहा है. आप परम शांति का अनुभव कर रहे है इसलिए कई बार आपका मन रोने को करता है या फिर आप वैसे ही इसी अवस्था में कई देर तक बैठे रहते है.
आप सिगिल पर खुली या बंद आँखों से अभ्यास कर सकते है जैसे भी आपको सहज लगे. इस दौरान आप मैडिटेशन का अभ्यास कर सकते है या फिर मंत्र का जप भी कर सकते है.
ध्यान रखे Contact and Summon Your Guardian Angel के लिए आप जो भी तरीका अपना रहे है आपका मन शांत करने वाला होना चाहिए या फिर आपको सिगिल से कनेक्ट करना आना चाहिए.
The Abramelin Ritual to Contact and Summon Your Guardian Angel
अपने गार्डियन एंजेल से जुड़ने के लिए ये सबसे पावरफुल अभ्यास है जो की बहुत लम्बे समय तक की जाने वाली साधना में से एक है. इस साधना को करने वाले Abraham of Worms एक European Jew थे जिन्होंने लम्बे समय तक जादुई ज्ञान के लिए अपना समय दिया था.

इस प्राथना पर एक हॉलीवुड मूवी The 2016 horror movie A Dark Song भी बन चुकी है. इस मूवी में Abramelin ritual के जरिये सबसे शक्तिशाली एंजेल का आवाहन किया जाता है ताकि अपने दुश्मन से बदला लिया जा सके.
Contact and Summon Your Guardian Angel से जुड़ी इस Abramelin ritual को पूरा करने की अवधि 6 महिना और 18 महिना है. ये अभ्यास बहुत ही मुश्किल है जिसे पूरा करने के दौरान एक व्यक्ति अपने Complet transform से गुजरता है.
इस प्राथना अभ्यास में कुछ बेसिक तैयारी है जैसे की
- नियम के साथ उपवास.
- हर रोज प्राथना और शुद्धिकरण का अभ्यास.
- दानव का आवाहन और खुद को अकेले करने का अभ्यास.
ये अभ्यास 18 माह तक चलता है जिसके लिए आपका उपयुक्त जगह का चुनाव करना और साधना से जुड़ी सभी आवश्यक चीजो को एक बार में ही कलेक्ट करना शामिल है.
इस साधना को आप ना करे तो ज्यादा बेहतर है. अगर आप इस साधना का अभ्यास करने का मन बना चुके है तो बेहतर होगा की एक बार The 2016 horror movie A Dark Song को जरुर देख ले. ये मूवी इस साधना के पूरे अभ्यास पर बनी हुई मूवी है.
Read : फोकस होने और मनचाहे टारगेट को हासिल करने के लिए ब्रेन को हैक करने की सबसे आसान तकनीक
इस तरह की लम्बे समय तक चलने वाली साधना का उदेश्य क्या है ?
सबसे बड़ा सवाल ये है की अगर आप आसान तरीको के जरिये सिर्फ प्राथना करते हुए या फिर सिगिल का अभ्यास करते हुए Contact and Summon Your Guardian Angel को पूरा कर सकते है तो फिर इस तरह की 18 माह लम्बी साधना का उदेश्य क्या है ?
इसका एक ही जवाब है ये साधना लम्बे समय तक जरुर चलती है लेकिन, इस साधना को पूरा करने के बाद आप सबसे शक्तिशाली गार्डियन एंजेल का आवाहन कर अपनी लाइफ में एक विश को पूरा कर सकते है.
आपकी ये इच्छा आपको दुनिया का सबसे शक्तिशाली इन्सान बना सकती है या फिर सबसे बड़ा और पावरफुल जिसके पास धन दौलत की कमी नहीं है या फिर आप ज्ञान के अनंत भण्डार को एक्सेस कर सकते है.
Contact and Summon Your Guardian Angel की इस साधना के दौरान आप जिन शैतानी शक्तियों का आवाहन करते है उन सब पर आपको कण्ट्रोल मिलता है और अभ्यास पूरा होने के बाद आप उनके जरिये कुछ भी कर सकते है.
गार्डियन एंजेल वास्तव में कौन है मेल या फीमेल ?
ये साधक पर निर्भर करता है की वो किस शक्ति का आवाहन कर रहा है. Archangels जैसे की Gabriel, Raphael, Uriel and Metatron के विपरीत आपके गार्डियन एंजेल personal spiritual entity होते है.
Contact and Summon Your Guardian Angel के दौरान साधक उन्हें किस रूप में देख रहा है या उसका उदेश्य क्या है इस बात पर ये निर्भर करता है की वो मेल है या फीमेल.
इनका कोई भौतिक स्वरूप नहीं होता है इसलिए इनका आवाहन करने वाला अपने मन की शक्ति और विश्वास के आधार पर इन्हें देखता है जो मेल या फीमेल होता है.
ये ठीक वैसे ही है जैसे की Astaroth का आवाहन करना. ये शैतान किसी को ड्रैगन की सवारी करता हुआ शैतान दिख सकता है तो किसी को ये परम सुंदरी देवी की तरह दिखाई दे सकता है. ये सब साधक के अपने विश्वास है.
How to Summon a Guardian Angel निष्कर्ष
अपने गार्डियन एंजेल का अवाहन करने के लिए आप prayers, mantras, chants, sigil magic and ceremonial magic जैसे अलग अलग तरीके का चुनाव कर सकते है.
Abramelin ritual आज भी most famous ceremonial magic ritual है जो बेशक लम्बे समय तक चलती है लेकिन, इसे पूरा करने वाला सबसे शक्तिशाली एंजेल का आवाहन कर अपनी एक विश को पूरा कर सकता है.
इस आर्टिकल में शेयर किये गए Contact and Summon Your Guardian Angel से जुड़े तरीके आपको अपने गार्डियन एंजेल से कनेक्शन बनाने के लिए हेल्प कर सकते है. प्रेयर करना आसान है और आप इसके जरिये अपने Spiritual energy को चार्ज कर सकते है.
इस आर्टिकल में शेयर किये गए Contact and Summon Your Guardian Angel से जुड़े तरीके के बारे में आपके क्या विचार है हमें कमेंट में बताना न भूले.