पड़ोसी वशीकरण का सबसे आसान शाबर मंत्र उपाय जो सिर्फ एक हफ्ते में 100% रिजल्ट देता है


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पड़ोसी वशीकरण वशीकरण के उन उपाय में से एक है जो आपको अपने आसपास के लोगो के साथ रिश्ते को मधुर बनाने में मदद कर सकता है. वशीकरण के अलग अलग उदेश्य के अनुसार इसके प्रयोग में भी भिन्नता है इसलिए आप जिस उदेश्य से इसका प्रयोग कर रहे है उसके लिए पहले जानकारी जुटा लीजिये.

हम जहाँ रहते है वहां अगर आसपास के लोगो के साथ हमारी ना बने तो ऐसी जगह पर रहना काफी मुश्किल हो जाता है खासकर तब जब आपके पड़ोस में रहने वाले लोग आपके बारे में हमेशा बुरा सोचते है.

ऐसी स्थिति में आप वशीकरण के सबसे आसान उपाय में से एक पड़ोसी वशीकरण का उपाय कर सकते है.

वैसे तो ये साध्य वशीकरण का उपाय है यानि आप जिसके बारे में कल्पना करते हुए इसका अभ्यास करते है ये उसे ही आपके अनुकूल बना सकता है.

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
पड़ोसी वशीकरण का उपाय

आसान भाषा में कहे तो वशीकरण का ये एक उपाय आप स्त्री वशीकरण, मनचाहा पुरुष वशीकरण या फिर शत्रु वशीकरण किसी भी उदेश्य की पूर्ति के लिए इस वशीकरण का प्रयोग कर सकते है.

ये एक अनुभूत और स्वयं सिद्ध शाबर मंत्र है जिसके लिए आपको किसी भी तरह के विधान की जरुरत नहीं है. शाबर मंत्र के उपाय करने से पहले आपको गुरु गोरखनाथ की पूजा करनी आवश्यक है जो आप कर सकते है, अगर नहीं कर रहे है तब भी आप सीधे इस उपाय को कर सकते है.

दुश्मन या बुरा सोचने वाले लोगो को अपना बनाने वाला पड़ोसी वशीकरण

आज के समय में हम ऐसे लोगो से घिरे हुए है जो सामने से आपका अच्छा सोचते है लेकिन पीठ पीछे बुराई करते रहते है.

अगर आपके आसपास के लोग आपके व्यवहार के अनुकूल नहीं है और आपके साथ शत्रुता रखते है तो आपके लिए ऐसी जगह पर रहना मुश्किल हो जाता है.

कई बार दोस्ती दुश्मनी में बदल जाती है या फिर किसी ग़लतफ़हमी के चलते आसपास के लोगो से मन मुटाव होना शुरू हो जाता है.

वजह चाहे जो भी हो लेकिन अगर आप अपने आसपास के लोगो के साथ अच्छे से नहीं रह पा रहे है तो जल्दी ही आप उस जगह से परेशान हो जाते है.

कई बार ऐसा भी हो सकता है की आप अपने आसपास के लोगो का अच्छा सोच रहे है लेकिन, वे आपके खिलाफ साजिश रचना शुरू कर देते है जिसकी वजह से आपको नुकसान झेलना पड़ता है लेकिन, व्यवहार की वजह से आप उन्हें कुछ नहीं कह पाते है.

ऐसी किसी भी समस्या के लिए हम आज पड़ोसी वशीकरण का आसान उपाय बताने जा रहे है जिसे आप घर पर करते हुए अपने आसपास के लोगो को अपना बना सकते है.

सबसे आसान मगर प्रभावी पड़ोसी वशीकरण का उपाय

वशीकरण का ये एक उपाय आपके कई काम आसान बना सकता है. अगर आपकी आपके आसपास के लोगो के साथ बन नहीं रही, किसी के साथ अपने रिश्ते को सुधारना चाहते है तो इस पड़ोसी वशीकरण के आसान उपाय को जरुर कर के देखे.

आपको इस वशीकरण के प्रयोग के लिए सुबह उठते ही एक कलश में पानी लेना है. निचे दिए गए मंत्र का 108 बार जप करना है और कलश में फूंक मारनी है.

ॐ चिम चिम स्वाहा

ॐ चिमी चिमी स्वाहा

इस मंत्र का 108 बार जप करने के बाद कलश का जल अभिमंत्रित हो जाता है.

अब इस जल के 9 चुल्लू करने है और हर बार उस व्यक्ति का नाम ध्यान करना है जिसे आप अपने अनुकूल बनाना चाहते है या फिर उसकी कल्पना अपने मानस में कर सकते है.

इस प्रयोग को कम से कम एक हफ्ते तक करना है. अगर हफ्ते भर में रिजल्ट ना मिले तो 14-21 दिन का संकल्प लेकर भी कर सकते है.

इस पड़ोसी वशीकरण प्रयोग के बाद आप उनके व्यवहार में धीरे धीरे अपने लिए बदलाव को नोटिस करना शुरू कर देंगे.

Read : 20 सबसे पोपुलर डायन और चुड़ैल जो दुनियाभर में अपने जादू के अभ्यास के लिए पोपुलर है

क्या हम अपने पड़ोसी पर वशीकरण का उपाय कर सकते है ?

अगर आपको लगता है की आपके आसपास रहने वाले लोग आपके साथ सिर्फ दिखावा कर रहे है तो आपको इसका उपाय करना चाहिए.

ये कोई उग्र वशीकरण का उपाय नहीं है जो आपको अपने आसपास के लोगो को कण्ट्रोल करने में हेल्प करता है. आप इसके जरिये अपने आसपास के लोगो के साथ रिश्ते को सुधार सकते है.

पड़ोसी वशीकरण का मेरा अनुभूत अनुभव

ये बात 2015 की है जब मुझे जयपुर में किसी काम से कुछ समय रहना था. किराए के घर में रहते हुए वहां अपने आसपास के लोगो के साथ बनाकर रखना इतना आसान नहीं था क्यों की वो जगह ऐसी थी जहाँ पर मतलबी लोग रहते थे.

vashikaran on relative people

उनमे से कुछ लोग मकान मालिक को लगातार मेरी चुगली करते रहते थे और चाहते थे की ये जगह खाली कर चला जाए.

कुछ समय तक मैंने आसपास के लोगो के साथ बनाकर रखने की कोशिश भी की लेकिन, सामने से अच्छा होने का दिखावा कर पीठ पीछे वही बुराई.

अंत में मैंने इसके बारे में गुरु जी से सलाह ली और उन्होंने मुझे पड़ोसी वशीकरण का शाबर मंत्र दिया.

गुरु ध्यान के बाद मैंने सुबह सुबह इसका अभ्यास करना शुरू कर दिया. सुबह लगभग 5 बजे उठ जाता था तो 6 बजे तक त्राटक साधना और ध्यान का अभ्यास कर लेता था.

इसके बाद कलश में ताजा पानी लेकर पड़ोसी वशीकरण का ये उपाय करना शुरू कर दिया.

मुझे इसके परिणाम एक हफ्ते में दिखाई देना शुरू हो गए थे और कुछ समय बाद मकान मालिक भी बोलने लगा की किस तरह पहले यही लोग तुम्हारी बुराई कर मकान खाली करवाने के पीछे पड़े थे जो अब तारीफ कर रहे है.

इसका दूसरा अनुभव उसके 5 साल बाद हुआ जब कोरोना के समय काल में अच्छे अच्छे रिश्ते ख़राब होने लगे थे.

उस समय मेरे पास में रहने वाले एक भैया के साथ लेनदेन चलता था. जॉब के चलते हम एक दूसरे के काम आ जाते थे. जब कोरोना काल शुरू हुआ तब सबके जॉब खतरे में आ गए.

मेरे कुछ पैसे फंस गए जो मुझे उनसे लेने थे लेकिन, जब भी पैसे मांगने जाए हर बार कोई न कोई बहाना सुनने को मिलता था जबकि, वो घर से सब काम संभाल रहे थे.

तब मैंने दोबारा इस प्रयोग को किया और कुछ समय बाद उन्होंने खुद चलकर पैसे भी दिए और अपने व्यवहार के लिए माफ़ी भी मांगी.

वशीकरण में असर कब तक दिखना शुरू हो जाता है

इस सवाल का जवाब दे पाना बेहद मुश्किल है क्यों की हम सब जानते है की सबकी मानसिकता एक जैसी नहीं होती है.

अगर आपकी विल पॉवर स्ट्रोंग है तो आपको परिणाम एक हफ्ते में भी दिख सकते है और इसमें लगभग 20 दिन से ऊपर का समय भी लग सकता है.

पड़ोसी वशीकरण का उपाय सुनने में काफी आसान है और करने में भी बेहद आसान है लेकिन, अगर आपकी विल पॉवर कमजोर है या फिर आप बेमन से अभ्यास करते है तब क्या होगा ?

वशीकरण के प्रयोग को करते समय कभी भी ये न सोचे की आपको शुरुआत में ही रिजल्ट मिल जायेगा. आपका पूरा फोकस सिर्फ अभ्यास पर होना चाहिए.

Read : वशीकरण के फ़ैल होने 8 मुख्य कारण जब ये काम करना बंद कर देता है

वशीकरण के दौरान सफलता के लिए ध्यान रखे

अगर आप चाहते है की ये प्रयोग आपके लिए अनुकूल परिणाम देने वाला हो तब आपको अभ्यास के दौरान कुछ बातो का ख्याल रखना है.

unsolved mystery_8

  • प्रयोग करने के दौरान मैडिटेशन या त्राटक साधना के जरिये अपने आत्मबल को मजबूत बनाने का अभ्यास जरुर करे. अगर आप 6 बजे पड़ोसी वशीकरण का अभ्यास कर रहे है तो इसके ठीक आधा या एक घंटे पहले त्राटक ध्यान साधना का अभ्यास करे. इससे आपको अपने मन को काबू करने में हेल्प मिलेगी.
  • साधना काल के दौरान नशे और बुरे कर्म से दूर रहे.
  • कोशिश रखे की साधना काल के दौरान आप किसी का बुरा न सोचे.
  • वशीकरण का प्रयोग करते समय आपको सामने वाले साध्य का सिर्फ कल्पना करना है. कभी भी इसका प्रयोग किसी को फ़साने या फिर बुरा करने के लिए नहीं करना है.
  • इस अनुभूत पड़ोसी वशीकरण के प्रयोग को करते समय कभी भी ये धारणा ना बनाए की आपको कुछ ही दिन में रिजल्ट दिखना शुरू हो जायेंगे या फिर अगर रिजल्ट ना मिला तो बीच में छोड़ दे. संकल्प लेकर शुरुआत करे और अभ्यास से पहले गुरु पूजन या देव पूजन जरुर करे. ये सिर्फ एक बार ध्यान करने जैसा है.

ये सभी बाते मैंने अपने प्रयोग के दौरान ध्यान रखते हुए अभ्यास किया था जिसकी वजह से मुझे जल्दी रिजल्ट मिले. इसके अलावा में लम्बे समय से त्राटक का अभ्यास करता आ रहा हूँ तो मेरे लिए इसे करना आसान था.

हो सकता है शुरुआत में आपको इतने जल्दी रिजल्ट ना मिले लेकिन, अगर ऊपर दी गई बातो को ध्यान में रखते हुए अभ्यास करेगे तो रिजल्ट जरुर मिलेंगे.

Read : महाकाली वशीकरण मंत्र साधना सिद्धि विधान और दूर बैठे व्यक्ति पर वशीकरण

पड़ोसी वशीकरण का अनुभूत प्रयोग निष्कर्ष

कभी कभी हम पाते है की जिन लोगो के बीच हम रह रहे है वे सामने से कुछ है और पीठ पीछे कुछ और है. ऐसे लोगो के बीच रहना आसान नहीं है इसलिए उन्हें अपने अनुकूल बनाने के लिए आप पड़ोसी वशीकरण के उपाय कर सकते है.

इस वशीकरण का उदेश्य सिर्फ अपने आसपास के लोगो को अपने अनुकूल बनाना है ना की उन्हें कण्ट्रोल करना.

अगर आप अपनी लाइफ में ऐसे लोगो से परेशान है तो इस प्रयोग को जरुर करना चाहिए. इस अनुभूत वशीकरण का उदेश्य सिर्फ दुश्मन और बुरी सोच रखने वाले लोगो का विचार बदलना है उन्हें काबू करना नहीं.

अगर आपका किसी से झगड़ा हो गया है या फिर किसी से अनबन चल रही है तब भी आप इसका प्रयोग कर सकते है.

इस प्रयोग को प्रेमी और प्रेमिका भी आपसी अनबन को दूर करने के लिए कर सकते है अगर उनके बीच की दूरी ज्यादा नहीं है. अगर आप ज्यादा दूरी पर रहते हुए इसका प्रयोग कर रहे है तो ध्यान रखे की आपको मैडिटेशन का अच्छा अनुभव हो और आपकी विल पॉवर मजबूत होनी चाहिए.

2 thoughts on “पड़ोसी वशीकरण का सबसे आसान शाबर मंत्र उपाय जो सिर्फ एक हफ्ते में 100% रिजल्ट देता है”

Leave a Comment