खोया हुआ प्यार वापस पाने के लिए सबसे ज्यादा वशीकरण का सहारा लिया जाता है लेकिन काफी कोशिश के बाद भी वशीकरण उनके लिए काम नहीं करता है.
हो सकता है की ज्यादातर लोग फ्रॉड का शिकार होते हो लेकिन, ऐसी कई वजह है जो वशीकरण के असर को होने से रोकती है. आइये जानते है ऐसी कुछ मुख्य वजह को जो वशीकरण के असर को फ़ैल कर देती है.
वशीकरण में हम काफी प्रयोग करते है लेकिन, जिस घर में कुलदेवी या देवता या फिर पित्तर का वास होता है उस घर पर किसी तरह की बाहरी शक्ति या काले जादू का असर नहीं होता है.
तंत्र और वशीकरण में समय और मेहनत लगता है. वशीकरण कोई 1 दिन या 48 घंटे में कुछ पैसो में होने वाली क्रिया नहीं है. ऐसे में अगर कोई आपसे कहे की वो कुछ घंटो में काम कर देगा तो ये फ्रॉड है.
वशीकरण चेतना के दूसरे स्तर पर असर करता है. इसे हम Trance state कहते है. अगर आपके अन्दर मानसिक एकाग्रता की कमी है तो वशीकरण आपके लिए काम नहीं करेगा.
वशीकरण के दौरान अगर किसी तरह की गलती सामने आती है तो उन्हें नजरअंदाज ना करे. वशीकरण हमेशा शुरू में धीरे धीरे काम करता है. समय के साथ आप फ़ास्ट रिजल्ट देख सकते है.
किसी तरह की त्रुटी का ध्यान न रखना
काले जादू और बुरी नजर से बचने के लिए तालिस्मान और कीलन का सबसे ज्यादा प्रयोग किया जा रहा है. अगर सामने वाले ने ऐसा कुछ कर रखा है तब भी वशीकरण काम नहीं करेगा.
सुरक्षा कवच और तालिस्मान का असर
वशीकरण घर बैठे काम नहीं करता है. अगर आप ज्यादा शक्तिशाली वशीकरण करना चाहते है तो आपको खाने पिने की चीजो के जरिये वशीकरण करना चाहिए.
खाने पिने की चीजो से करता है जल्दी असर
इन्टरनेट पर ज्यादातर फ्रॉड बाबा लोगो को कम से कम टाइम और सस्ते में काम करने का लालच देते है. वशीकरण में समय और मेहनत दोनों लगती है इसलिए ये न सोचे की कुछ घंटो में वशीकरण हो जायेगा.
सही एक्सपर्ट मिलना है मुश्किल काम
वशीकरण के लिए आपको सबसे पहले ध्यान देने की जरुरत है की ये कम से कम टाइम में काम करने लालच तो नहीं दे रहे है और सस्ते में कर रहे है तब भी बचे क्यों की वे बाद में आपसे बहाने बनाकर ज्यादा पैसे की डिमांड करते है.
वशीकरण फ़ैल होने पर क्या करे ?
वशीकरण के असर को काफी सारी चीजे प्रभावित करती है इसलिए आपको सबसे पहले इससे जुड़ी जानकारी जुटा लेनी चाहिए. हमने ब्लॉग पर इसके बारे बारे में काफी जानकारी शेयर की है जो आपकी हेल्प कर सकती है. link देखे
वशीकरण फ़ैल होने पर क्या करे ?