back to top
Monday, January 26, 2026
HomeRitualsब्रह्माण्ड खुद करेगा आपकी हर इच्छा को पूरा बस सोने से पहले...

ब्रह्माण्ड खुद करेगा आपकी हर इच्छा को पूरा बस सोने से पहले करना होगा इस मंत्र का अभ्यास

Night time mantra for Rapid Wish manifestation in Hindi. ऐसा माना जाता है की रात को सोते वक़्त हमें मन में अच्छे ख्याल लाना चाहिए. सोने के ठीक पहले जब हम ना जगे हुए होते है और ना ही पूरी तरह नींद में होते है तब ब्रह्माण्ड से जुड़ने का सबसे सही समय होता है.

ऐसे समय में रात को सोने से पहले मन की इच्छा को पूरा करने का मंत्र यानि Night Time Mantra For Rapid Wish Manifestation का प्रयोग किया जाए तो मन की इच्छा जल्दी पूरी होती है. 

मंत्र जप का अपना विज्ञान है ये कोई अन्धविश्वास नहीं है और बार बार जब हम एक ही वाक्य को दोहराते है तो वो हम पर प्रभाव डालना शुरू कर देता है. इसे समझने के लिए अवचेतन मन को समझने की जरुरत है.

सही समय पर किया गया मंत्र जप आपको ज्यादा लाभ देता है. यही वजह है की ब्रह्म महूर्त में या फिर रात के 10 बजे बाद मंत्र जप का अभ्यास करना सबसे बढ़िया माना जाता है.

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
Night time mantra for Rapid Wish manifestation
Night time mantra for Rapid Wish manifestation

अगर आप लम्बे समय से अपनी किसी इच्छा को पूरा करने के बारे में सोच रहे है तो आपको इस मंत्र का जप अभ्यास करना चाहिए. इसके अभ्यास से कुछ दिन में ही आपके सपने पूरे होने लगेंगे.

इसका सबसे ज्यादा प्रभाव आपके अवचेतन मन पर पड़ता है जिसकी वजह से आप इसे और भी बेहतर बना पाते है. अपने सपनो को पूरा करने के लिए ये एक Rapid Wish Manifestation Mantra Technique है.

बार बार एक चीज को दोहराने से खासकर तब जब हम चेतना और अवचेतना के मध्य की स्थिति में होते है हमारे विचारो को यूनिवर्स में ट्रान्सफर करता है. रात के समय हमारा चेतन मस्तिष्क निष्क्रिय होता है तब अवचेतन मन सबसे ज्यादा सक्रिय होता है और यह आसानी से हमारी इच्छा को इस ब्रह्माण्ड से जोड़ता है.

आइये जानते है हमारे Subconscious mind और Rapid Manifestation technique के बारे में विस्तार से साथ ही बात करते है कुछ खास तरीको पर जो हमे ब्रह्माण्ड की शक्तियों से जुड़ने में हेल्प करते है.

What is Rapid Wish Manifestation technique in Hindi?

Rapid Wish Manifestation technique यानि एक ऐसी तकनीक जो हमारी इछाओ को बहुत कम समय में पूर्ण करने में कारगर है. ऐसा माना जाता है की अवचेतन मन में एक बात को बार बार दोहराया जाए तो वो जल्दी ही अपना असर दिखाना शुरू कर देती है.

रात को सोने से ठीक पहले हम एक ऐसी अवस्था में होते है जब हम ना तो पूरी तरह होश में होते है और ना ही पूरी तरह नींद में होते है. इस अवस्था में हम सही फ्रीक्वेंसी का प्रयोग करे तो किसी से भी जुड़ सकते है.

ब्रह्माण्ड में जो कुछ भी है वो सब एक खास तरह की फ्रीक्वेंसी से आपस में जुड़ते है. ये ठीक वैसे ही है जैसे रेडियो में किसी एक चैनल की फ्रीक्वेंसी को सेट करना. जब आप ऐसा करते है तो आप एक खास तरह का Communication सेट करते है.

अगर आपने इस फ्रीक्वेंसी से कनेक्ट करना सीख लिया तो आपके लिए ब्रह्माण्ड से जुड़ना आसान हो जाता है और आप अपनी कोई भी इच्छा को पूरा कर सकते है. इस आर्टिकल में शेयर की जा रही Rapid Wish manifestation उसी का एक छोटा सा अभ्यास है जिसके फायदे बहुत ज्यादा है.

सोने के दौरान मंत्र का जप करने के फायदे

चेतन और अवचेतन मन दोनों में से दिन के समय चेतना ज्यादा एक्टिव रहती है. हमारा मन दिन में विचारो में उलझा रहता है इसलिए हम बारीक़ डिटेल को समझने में चूक कर जाते है जिन्हें सिर्फ अवचेतन मन समझता है. सोते समय चेतना निष्क्रिय होती है तब हमारा अवचेतन मन ज्यादा से ज्यादा एक्टिव होता है.

हमारा अवचेतन मन तब ज्यादा एक्टिव होता है जब हम नींद की अवस्था में होते है. इस दौरान हम अगर बार बार कुछ दोहराते है तो कम से कम समय में हमारा अवचेतन मन ना सिर्फ उस मेसेज को, इच्छा को ब्रह्माण्ड की खास तरंगो से जोड़ता है बल्कि उन्हें पूरा करने में भी मदद करता है.

जब हमारा मस्तिष्क शांत होता है और मन एकाग्र तो हमारे सोचे गए हर एक वाक्य में एक अलग लेवल की एनर्जी होती है. ऐसे में अगर सोने के ठीक पहले आप वो सोचे जो आप अपनी लाइफ में चाहते है तो आपके लिए उसे कर पाना आसान हो जाता है.

आपके सपने को पूरे करने के लिए Rapid Wish manifestation mantra technique प्रभावशाली है लेकिन महत्त्व इस बात का है की आप अपने विचारो पर कितने टिके हुए है.

दिनभर में हम जो सोचते है वो पूरा इसलिए नहीं होता है क्यों की हमारे विचारो की एनर्जी बिखरी हुई होती है. जब मन शांत और एकाग्र होता है तब हमारे लिए किसी एक विचार पर टिके रहना और उसे अपनी पूरी एनर्जी देना आसान हो जाता है.

नकारात्मक एनर्जी दूर होती है तो एक सकारात्मक एनर्जी बनती है और हमें नींद भी अच्छी आती है.

हमारी इच्छा शक्ति मजबूत होती है तो हमारे लिए फैसले लेना आसान हो जाता है.

ये सब कुछ ऐसे फायदे है जो हमें हर रोज अभ्यास करने से मिलते है. अगर आप इन सबका फायदा लेना चाहते है तो ये Rapid Wish menifestation खास आपके लिए ही है.

Read : Sigils Signature Method 3 बाते जो इसे सबसे आसान मगर शक्तिशाली तंत्र बनाती है

सपनो को साकार करने वाली अनोखी विधि का अभ्यास

अगर आप अपने इच्छा और सपनो को पूरा करना चाहते है तो आपको इस खास Night time mantra for Rapid Wish manifestation का अभ्यास करना चाहिए.  ये एक साधारण सी मगर प्रभावशाली विधि है जो आपके इच्छा शक्ति को मजबूत बनाती है.

इस विधि को आप आसान स्टेप में कर सकते है. इसके लिए आपको निचे दिए गए तरीके को फोलो करना है.

हर रोज रात को सोने से ठीक पहले आपको अपने मन को शांत करना है. जब आपका मन शांत और सांसे गहरी होने लगी और आपकी चेतना सुप्त होने लगे तब आपको इस दिए गए मंत्र का जप करना है.

Rapid Wish Manifestation
Rapid Wish Manifestation

ॐ ह्रीं सिद्धि

Night time mantra for Rapid Wish manifestation in English : Om hreem siddhi

इस मंत्र का अभ्यास आप सोते समय और बैठकर किसी भी अवस्था में कर सकते है. आपको बस इस बात का ध्यान देना है की आप सहज अवस्था में और आपके लिए अपनी सांसो को जितना हो सके गहरा बनाना है.

आँखे बंद कर गहरी सांसे लेना शुरू करे जिससे आपका मन शांत रहे और आपके लिए एक विचार पर टिके रहना आसान हो सके.

साधक का पूरा फोकस सिर्फ और सिर्फ मंत्र जप पर होना चाहिए. इसके अलावा उसके मन में कोई और दूसरा विचार नहीं होना चाहिए ताकि मंत्र जप की शक्ति का उसे पूरा लाभ मिल सके.

जब आप ऐसा करते है तो आपके लिए जल्दी ही यूनिवर्स से जुड़ना आसान हो जाता है और जब आप इस दौरान यूनिवर्स के द्वारा अपनी इच्छा को पूरा होते हुए मन में कल्पना करते है तो वो जल्दी पूरी होती है.

ॐ और ह्रीं ये दोनों ही बीज मंत्र ब्रह्माण्ड की उर्जा के प्रतिक है. यहाँ दिए गए Rapid Wish manifestation mantra में दोनों का जप करना इसके लाभ को बढाता है.

मंत्र जप के दौरान आपका उस एक भाव से जुड़ जाना आपके काम को आसान बना देता है. ऐसी स्थिति में सफलता के चांस बढ़ जाते है.

मंत्र जप में 100% सफलता पाने के लिए आवश्यक बाते

अगर आप इस अभ्यास में सफलता पाना चाहते है तो कुछ बेसिक बातो का ध्यान रखना होगा. अभ्यास के दौरान छोटी छोटी बातो पर गौर किया जाए तो सफलता के चांस बढ़ जाते है.

अभ्यास करने वाले को इस मंत्र को हर रोज कम से कम 5 से 10 मिनट तक जप करना है. जब आप सोने की तैयारी में होते है तब आपका मस्तिष्क न जाग्रत ना सुप्त होता है. इस दौरान आप मंत्र जप का अभ्यास कर सकते है.

इस खास mantra for Rapid Wish manifestation का अभ्यास आप तब तक करे जब तक आप सो नहीं जाते है. ऐसा आपको लगातार कुछ दिन करना होता है ताकि आपकी इच्छा शक्ति और एनर्जी दोनों स्ट्रोंग बन सके.

जब आप मंत्र जप करते है तो आपकी कल्पनाशक्ति और विचार ठीक वैसी उर्जा का निर्माण करे. जैसे आपके भाव होंगे उर्जा वैसी बनेगी और वैसा ही उसका प्रभाव होगा.

इस mantra for Rapid Wish manifestation के अभ्यास के दौरान आपका भाव सकारात्मक होना जरुरी है और एकाग्र होगा तो ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा.

Read : क्लेश नाशक सिद्ध गणपति मंत्र प्रयोग घर में क्लेश दूर कर शांति स्थापना करने के लिए मंत्र सिद्धि के उपाय

मंत्र जप का अभ्यास और संकल्प शक्ति निष्कर्ष

मंत्र जप और आध्यात्म भी एक तरह से वैज्ञानिक पद्धति है और अवचेतन मन से जुड़ी है. हमारा मन हमारी सोच से कही ज्यादा शक्तिशाली है और हर उस वाक्य को संभव बना सकता है जिसे आप फोकस होकर सोच सकते है.

अगर आप साधना में सफलता पाना चाहते है तो भाव कल्पना शक्ति और इच्छा शक्ति पर जोर दे. मंत्र जप के दौरान आपका भाव वैसी उर्जा का निर्माण करेगा. ये शांत सौम्य होगी या उग्र ये पूरी तरह आपके भाव पर निर्भर करता है.

आमतौर पर सीधे सहज होकर बैठ जाना हमें सफलता नहीं दिलाता है. सहज होकर बैठने के बाद मन को शांत करना, मन के शांत होने के बाद लगातार एक विचार पर रुक जाना और मन में वैसा ही भाव बना लेना हमें सफलता दिलाता है.

Spiritual Shine
Spiritual Shinehttps://spiritualshine.com
ब्लॉग पर आपका स्वागत है. यहाँ आप त्राटक मैडिटेशन वशीकरण और काले जादू के साथ साथ पारलौकिक रहस्य के बारे में पढ़ सकते है. हमारी कोशिश रहती है की आपको कुछ नया और रोचक जानने को मिले.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Category

Most Popular