Dispute Solution Mantra क्लेश नाशक सिद्ध गणपति प्रयोग जिसे आप घर पर रहते हुए कर सकते है और घर के लोगो के बीच चल रही कलह को दूर कर सकते है.
ऐसा माना जाता है की भगवान श्री गणेश विघ्नहर्ता है और उनकी पूजा करने पर बड़े से बड़ा संकट दूर होता है.
इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही कलह नाशक मंत्र सिद्ध प्रयोग शेयर किये जा रहे है जिन्हें करने पर घर में सुख और शांति का माहौल बना रहता है.
अगर आपके घर में किसी ने कुछ करवा दिया है और घर का कीलन नहीं करवा पा रहे है तो इस क्लेश नाशक सिद्ध गणपति प्रयोग को करके देखे.
इन सिद्ध मंत्र प्रयोग से आपके घर का माहौल सुधरने लगेगा. अगर घर के लोगो में कलह हो रही है तो शांति स्थापना होगी.
भगवान श्री गणेश जी के कुछ ऐसे शांति मंत्र है जिन्हें करने पर घर में शांति बनी रहती है.
जिन घरो में अशांति का माहौल बना रहता है और परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव की स्थिति बनी रहती है उन्हें सिद्ध गणेश मंत्र का जप करना चाहिए. इस मंत्र प्रयोग को आप गहन मानसिक शांति के लिए भी कर सकते है.
आइये जानते है भगवान श्री गणेश जी के मंत्र को सिद्ध करने और 2 ऐसे शक्तिशाली सिद्ध मंत्र प्रयोग जिन्हें करने पर घर में शांति बनी रहती है.
क्लेश नाशक सिद्ध गणपति मंत्र प्रयोग
आज के युग में क्लेश नाशक सिद्ध गणपति प्रयोग को नियमित तौर पर करना बेहद जरुरी बन जाता है.
आज के समय में अगर एक परिवार उन्नति कर रहा है और उसके अन्दर रहने वाले सभी सदस्य मिलकर रहते है तो ऐसे परिवार को लोगो की नजर बहुत जल्दी लगती है.
नजर लगने और आपसी जलन के चलते अगर किसी ने कुछ करवा दिया तो यक़ीनन ऐसे घर में रहने वाले लोगो पर इसका नकारात्मक असर पड़ता है.
भगवान श्री गणेश जी को संकट हरने वाला कहा जाता है. इनका निरंतर ध्यान लगाने से आप पर आए संकट दूर होने लगते है और घर में शांति बनी रहती है.
अगर आपकी आस्था गणेश जी पर है और इनके मंत्र को सिद्ध करना चाहते है तो यहाँ दिए जा रहे प्रभावशाली मंत्र प्रयोग में से किसी एक को आप घर पर रहते हुए कर सकते है.
क्लेश नाशक सिद्ध गणपति प्रयोग
शास्त्रों में कहा जाता है कि श्री गणेश जी विघ्नविनाशक हैं. इस कारण ही प्रत्येक कार्य का शुभारम्भ श्री गणेश जी के नाम से किया जाता है.
ॐ क्षां क्षीं ह्रीं हूं क्रौ कैं फट् स्वाहा
उपरोक्त ‘मंत्र का 108 बार जप 21 दिन तक विधि सहित करने से यह मंत्र सिद्ध हो जाता है.
फिर इस मंत्र का प्रतिदिन जप करने से साधक के शत्रु, बाधायें, क्लेश स्वतः ही दूर हो जाते हैं.
Read : मोती शंख से वशीकरण का प्रयोग और मनोवांछित सफलता पाने का तांत्रिक उपाय
क्लेश नाशक सिद्ध मंत्र
इस सबसे शक्तिशाली क्लेश नाशक सिद्ध गणपति प्रयोग को करने के लिए आपको गूलर के पत्ते चाहिए.
साधक किसी भी दिन पूर्णिमा के प्रातःकाल स्नान कर, गूलर वृक्ष के पास जाएँ.
आपके घर में जितने प्राणी हों उतने ही गूलर और उतने ही साफ पत्ते तोड़ लायें.
घर आकर अकेले साफ स्थान पर उत्तर दिशा की तरफ एक आम की लकड़ी का पटरा रखें.
साधक इस समय अपने सारे वस्त्र उतार दें और पटरे के सामने आसन लगाकर बैठ जाएँ.
इस पटरे पर सभी पत्ते अलग-अलग रखकर आगे गूलर का फल रखें, फिर सभी पत्तों पर जल का छिड़काव करें.
फिर प्रत्येक फल को धूप देकर, सिन्दूर कुंकुम चढ़ायें तथा दीपक भी प्रदर्शित करे.
क्रीं क्रीं क्रीं हूँ फट्
दिए गए क्लेश नाशक सिद्ध गणपति प्रयोग मंत्र का जाप करें. मंत्र जपते समय साधक फलो की तरफ ध्यान लगाए.
कल्पना करे की जिन वजहों से घर में कलह हो रही है वो सभी कारण इन फलो में आ रहे है. कुछ देर ऐसे ही देखने के बाद फलो को दही और चावल का एक चम्मच चटाए.
इसके बाद सारी सामग्री को एक काले कपड़े में बांधकर अपने कपड़े पहन ले. सूर्यास्त के समय इस पोटली को उठाकर मुख्य द्वार की तरफ लाए. 7 बार उवारकर इस पोटली को लेकर घर से बाहर आ जाए.
किसी चौराहे या पीपल के निचे इस पोटली को डालकर बिना मुड़े वापस लौट आए. यह प्रयोग करने से आपके सभी क्लेश दूर होंगे.