back to top
Monday, January 26, 2026
HomeRitualsSigils Signature Method 3 बाते जो इसे सबसे आसान मगर शक्तिशाली तंत्र...

Sigils Signature Method 3 बाते जो इसे सबसे आसान मगर शक्तिशाली तंत्र बनाती है

Sigils Signature Method in Hindi. जिस तरह हम यंत्र बनाते है वैसे ही सिगिल का निर्माण किया जाता है. वास्तव में सिगिल क्या होता है ?

Sigil एक रचना होती है जिसमे कुछ संकेत होते है और उनका अपना जादुई मतलब होता है. ये एक लैटिन शब्द है जिसका मतलब सील होता है और इसका कनेक्शन कई कल्चर में देखा जा सकता है.

अगर आपने गौर किया हो तो इस पूरी प्रोसेस में हम अपनी अधूरी इच्छा को पूरा करने के कुछ सिंबल बनाते है और फिर कुछ आकृति बनाकर इससे जोड़कर यूनिवर्स पर छोड़ देते है.

Demon summoning rituals के दौरान भी हम उसके सिगिल बनाते है जो हमें उनकी एनर्जी से जोड़ते है. जब आप ऐसा करते है तब आपके लिए उनके साथ कनेक्शन स्थापित करना आसान हो जाता है.

देखा जाए तो सिगिल और कुछ नहीं 2 आयाम और शक्तियों के मध्य कनेक्शन स्थापित करने का एक जरिया है. आज हम Sigils Signature Method के बारे में बात करने वाले है जो इस तरह का एक अलग मगर प्रभावशाली तरीका है.

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
Sigils Signature Method
Sigils Signature Method

ये प्रोसेस Law of attraction, Law of assumption पर आधारित है. आप जो कुछ भी अपनी लाइफ में चाहते है वो आपको मिल सकता है. इसके लिए आपको अपनी इच्छा को जाहिर करना है और कुछ खास तरह के मैजिकल सिंबल बनाने है.

अपनी विश को यूनिवर्स से जाहिर करे और सिगिल को जला दे इसकी राख को खुले आसमान में बिखेर दे. जल्दी ही आपकी वो इच्छा पूरी होने लगती है.

तंत्र मंत्र की तरह ही सिगिल बनाना आध्यात्मिक प्रक्रिया का एक हिस्सा है. आप इसके जरिये अपने कनेक्शन को मजबूत बना सकते है. इसके बारे में The Lesser Key of Solomon में काफी कुछ दिया हुआ है.

आइये विस्तार से जानते हुए बात करते है सिगिल को बनाने के पीछे के साइंस के बारे में और सिग्नेचर सिगिल मेथड / Sigils Signature Method के बारे में.

सिगिल का इतिहास

सिगिल का निर्माण आज से नहीं सदियों पहले से किया जाता आ रहा है. सिगिल एक तरह से हमारे उदेश्य या मंशा को दर्शाने के लिए बनाए गए कुछ संकेत होते है जिनका प्रयोग हम तंत्र के दौरान करते है.

तंत्र मंत्र हो या आध्यात्मिक प्रक्रिया इन सभी जगहों पर सिगिल का निर्माण करना हमें उस उदेश्य से जोड़ता है, यूनिवर्स या किसी खास शक्ति से कनेक्शन को स्थापित करने में हेल्प करता है.

सिगिल के बारे में सबसे ज्यादा Medieval ceremonial magick, The Lesser Key of Solomon में सुनने को मिलता है. ऐसा माना जाता है की खास तरह के सिगिल की मदद से हम किसी भी एंजेल या डेमोन को जगा या कण्ट्रोल कर सकते है.

The Lesser Key of Solomon में 72 Demon of hell के बारे में वर्णन है. इन शक्तियों को जगाने और कण्ट्रोल करने के लिए सोलोमन ने खास तरह के अलग अलग सिगिल की रचना की थी.

इसी आधार पर आधुनिक मैजिक में इन मैजिकल सिगिल (Sigils Signature Method and other form of sigil ) का निर्माण हमारे अपने पर्सनल टारगेट जैसे की Attracting Wealth, Protection, Healing, Setting Stronger Boundaries के लिए किया जाने लगा.

प्रक्रिया को करने वाला अपने इच्छा से अलग अलग संकेत को बनाता है जिसकी वजह से इसका demonology or dark magick से कोई कनेक्शन नहीं बनता है.

Read : Sigil magic जिसके जरिये हम अपने उदेश्य को जल्दी प्राप्त कर सकते है – 2025 Easy Ritual Guide

How to use Sigils

सिगिल निर्माण का सबसे ज्यादा प्रयोग Chaos Magick में किया जाता है. जब हमें यूनिवर्स से कुछ भी मांगना होता है हम खास तरह के संकेत बनाकर ये बिलीव करते है की इसके जरिये हमारा कनेक्शन यूनिवर्स से हो रहा है तो जल्दी ही हमारी वो इच्छा पूरी होने लगती है.

Chaos Magick में हमारी इच्छा, उदेश्य को हम संकेतो में बदलते है और ये बिलीव करते है की वो यूनिवर्स की एनर्जी से चार्ज हो रहा है.

देखा जाए तो Sigils Signature Method एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है जो आकर्षण के सिद्धांत पर जोर देती है.

सिगिल को ज्यादातर पेन की मदद से कागज या कपड़े पर बनाया जाता है जिससे की चार्ज करने के बाद या फिर काम पूरा होने के बाद आसानी से नष्ट किया जा सके. सिगिल को हम तंत्र क्रिया के दौरान सहायक के तौर पर या फिर अपने आप में अलग तंत्र के रूप में प्रयोग कर सकते है.

सिगिल का निर्माण करना अपने आप में एक powerful form of magick है क्यों की इसमें हम अपने जादू को एक फिजिकल फॉर्म देते है.

सिगिल का निर्माण करना हमें खुद से और उस विशेष एनर्जी या शक्ति से जोड़ता है जिससे की हमारा काम आसान हो जाता है.

Sigils Signature Method of law of attraction
Sigils Signature Method of law of attraction

Read : तंत्र में पेंटाग्राम का निर्माण करने का सही तरीका और इसके अलग अलग चिन्ह का आध्यात्मिक महत्त्व

The Sigils Signature Method

यद्यपि कई प्रकार की विधियां हैं, लेकिन हस्ताक्षर विधि / Sigils Signature Method सबसे सरल है जो हमें अब तक मिली है और यदि आपने पहले कभी सिगिल का उपयोग नहीं किया है तो यह बहुत अच्छी है.

  • अपना इच्छित इरादा चुनें, यह कोई शब्द या वाक्यांश हो सकता है. उदाहरण के लिए, ‘मैं मजबूत हूँ’ या ‘शक्ति’.
  • अपने चुने हुए शब्द/वाक्यांश को बार-बार लिखें. किसी भी रिक्त स्थान को हटा दें, फिर कुछ अक्षरों को हटाना शुरू करें, आमतौर पर स्वर.
  • फिर बचे हुए अक्षरों को एक प्रतीक में मिलाने की कोशिश करें. यह बचे हुए अक्षरों को ओवरलैप करके या जोड़कर किया जा सकता है.
  • अक्षरों को बार-बार बनाएं और जितने संयोजन आपको सही लगें, बनाएं.
  • अपने सिगनल को एक हस्ताक्षर की तरह समझें. आप अपने इरादे के लिए एक हस्ताक्षर बना रहे हैं.
  • एक बार जब आप अपने सिगिल से संतुष्ट हो जाते हैं तो आप इसे अपनी इच्छानुसार इस्तेमाल कर सकते हैं. जलाने की प्रक्रिया इसे सक्रिय कर देगी, इसलिए इसे मोमबत्ती में जलाना एक अच्छी शुरुआत हो सकती है.
  • अंतिम चिह्न को अपनी छाया पुस्तक या ग्रिमोइर में लिखें तथा आगे के इरादे के लिए Sigils Signature Method को दोहराएं.

Sigils Signature Method को बनाना काफी आसान है और अगर आप सिगिल मैजिक की फील्ड में नए है तो आप बेहतर अनुभव के लिए इसका प्रयोग कर सकते है.

Spiritual Shine
Spiritual Shinehttps://spiritualshine.com
ब्लॉग पर आपका स्वागत है. यहाँ आप त्राटक मैडिटेशन वशीकरण और काले जादू के साथ साथ पारलौकिक रहस्य के बारे में पढ़ सकते है. हमारी कोशिश रहती है की आपको कुछ नया और रोचक जानने को मिले.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Category

Most Popular