moving bindu during tratak meditation


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
क्या है त्राटक में कल्पनाओ का जाल

क्या आपने कभी त्राटक के दौरान बिंदु का एक से अनेक हो जाने का अनुभव किया है ? त्राटक के अभ्यास में आगे बढ़ने पर एक स्टेज ऐसी आती है जब हमें बिंदु बोर्ड के मध्य ना होकर अपनी जगह से बाए या दाए मूव होता हुआ महसूस होने लगता है. इस दौरान आपके मन में हलचल होना भी शुरू हो जाती है और आप जिस मकसद के लिए त्राटक कर रहे है उसे साकार हुआ कल्पना में महसूस करने लगते है. इस स्थिति से बाहर आने पर आपको लगता है जैसे आप कोई सपना देख रहे थे और ये स्थिति कुछ minutes से लेकर आधे घंटे तक की भी हो सकती है. इस स्थिति को त्राटक में कल्पनाओ का जाल के नाम से जाना जाता है और आपको इससे बचना चाहिए क्यों की ये सफलता का नहीं असफलता का संकेत है जो आपके अभ्यास की गति को रोक देता है.

Leave a Comment