कमाल खॉ बाबा की साधना उन लोगो को दी जाती है जिनके शादी में अड़चन आ रही है. मुस्लिम धर्म मे पीर फकीर सैय्यदो का बहुत बोल बाला है. इनमें से किसी की भी साधक पर कृपा हो जाये तो साधक हर परेशानी से बचा रहता है. वैसे तो बहुत सारे पीर मुस्लिम धर्म मे है.
इनमें से एक है बाबा कमाल खॉ इनकी दरगाह आगरा में है. आगरा के आस पास के इलाके मे इनसे बडी कोई शक्ति नही है. इनके साथ ही बुलाकी वीर का स्थान है. जिसे लोग बुलाखी मसान के नाम से भी जानते है.
बाबा कमाल खॉ अपने आप मे बहुत बड़ी शक्ति है. जो साधक नियम से बाबा की चिरागी करता है बाबा उसकी हर मुराद पूरी कर देते है. वीर बुलाकी के साथ बाबा कमाल खान की साधना करने से साधक को परलौकिक समस्याओ के समाधन में मदद मिलती है.