ब्रह्माण्ड से जो चाहोगे वो मिलेगा अगर इस एक नियम को समझ लिया


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

The Law of Vibration in Hindi. क्या कभी आपने सोचा है की हमारी वास्तविकता को कौन तय करता है ? एक ऐसी अदृश्य शक्ति जो हमारी वास्तविकता को निर्धारित करती है उसे वाइब्रेशन का नियम कहा जाता है.

वाइब्रेशन का नियम हमें उर्जा और दुनिया के बीच के कनेक्शन को समझने में हेल्प करता है.

वाइब्रेशन के नियम का सीक्रेट क्या है और क्या ये वास्तविकता में है या फिर सिर्फ एक कांसेप्ट है ? इस आर्टिकल में हम The law of universe के सबसे Popular Law में से एक के बारे में जानने वाले है.

ब्रह्माण्ड के नियम के अनुसार इस यूनिवर्स में जो कुछ भी है एक खास फ्रीक्वेंसी पर वाइब्रेशन करता है जिसकी वजह से उसका अस्तित्व है.

The Law of Vibration की माने तो एक जैसी फ्रीक्वेंसी वाले एक दूसरे को अपनी तरफ आकर्षित करते है. हमारी जो कुछ भी इच्छा है अगर हम उस वाइब्रेशन पर खुद को अलाइन कर ले तो हमारी इच्छा को वास्तविकता में बदल सकते है.

The Law of Vibration कुछ कुछ वैसा ही है जैसे की पुराने समय में हवा में से कुछ भी प्रकट करना. प्राचीन काल से ही हमारे साधू संत में वो शक्ति थी जो उन्हें यूनिवर्स से कुछ भी हकीकत में बदलने और प्रकट करने की क्षमता प्रदान करती थी.

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
the Law of vibration

हमारा हर विचार, इमोशन और फिजिकल ऑब्जेक्ट इन सबकी अपनी वाइब्रेशन एनर्जी और पैटर्न होता है इससे निकलने वाली एनर्जी हमारी वास्तविकता को निर्धारित करती है.

इसके अनुसार सबकुछ फ्रीक्वेंसी और वाइब्रेशन पर आधारित है लेकिन, क्या ये सबकुछ वैसा ही है जैसा हम सोचते है. आकर्षण के सिद्धांत के साथ इसका प्रयोग करना हमें मनचाहे परिणाम हासिल करने में हेल्प कर सकता है.

आइये जानते है आकर्षण के सिद्धांत के साथ वाइब्रेशन के नियम के बारे में.

Is The Law of Vibration Real?

The secret Law of Vibration एक ऐसा कांसेप्ट है जिसका ज्यादा वर्णन हमें पर्सनल डेवलपमेंट में देखने को मिलता है. हालाँकि इसे अब तक विज्ञान की कसौटी पर साबित नहीं किया गया है लेकिन, ये एक आईडिया है जिसके अनुसार एनर्जी और वाइब्रेशन इस यूनिवर्स में हो रही हर गतिविधि में अहम् रोल निभाते है.

इस नियम का आधार quantum physics है जिसके अनुसार सबकुछ एनर्जी से बना है और एनर्जी की अपनी एक अलग फ्रीक्वेंसी है जिस पर वो वाइब्रेशन कर रही है.

वाइब्रेशन के नियम (The Law of Vibration) का वर्णन ज्यादातर The Law Of Attraction And The Law Of Cause And Effect के साथ सुनने को मिलता है. ये नियम ब्रह्माण्ड की कार्य-प्रणाली को दिशा प्रदान करते है.

इस नियम को फॉलो करने के बाद लोगो ने अपनी लाइफ सकारात्मक बदलाव को नोटिस किया है.

आप इस नियम में विश्वास रखते है या नहीं ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है. इस नियम को समझने के बाद कुछ लोगो ने अपनी लाइफ में बदलाव को नोटिस किया है. अगर आप आकर्षण के नियम यानि The law of attraction में बिलीव करते है तो आपके लिए इस नियम को समझना मुश्किल काम नहीं है.

The Science behind the Law of Vibration

आज तक लोगो के लिए the secret Law of Vibration पूरी तरह रहस्यमयी बना हुआ है.

Quantum physics में इस नियम को आसानी से समझा जा सकता है क्यों की ये विज्ञान की वो शाखा है जहाँ पर किसी पदार्थ की प्रकृति और एनर्जी का सबसे सूक्ष्म स्तर तक अध्ययन किया जाता है.

Quantum physics के अनुसार, इलेक्ट्रॉन और फोटॉन जैसे कण कण और तरंग दोनों के रूप में मौजूद होते हैं, उनका व्यवहार कंपन आवृत्तियों से प्रभावित होता है.

कणों और तरंगों के बीच यह द्वंद्व बताता है कि वास्तविकता की मौलिक प्रकृति आंतरिक रूप से कंपन से जुड़ी हुई है.

The Power of Thoughts and Emotions

The Law of Vibration के सबसे दिलचस्प पहलुओं में से एक हमारे अनुभवों को आकार देने में हमारे विचारों और भावनाओं की भूमिका पर जोर देना है.

इस नियम के समर्थकों का मानना ​​है कि हमारे विचारों और भावनाओं में एक अलग vibrational frequency होती है जो similar frequencies को आकर्षित करती है.

दूसरे शब्दों में, सकारात्मक और नकारात्मक विचार अलग-अलग आवृत्तियों पर कंपन करते हैं, और अपने विचारों को positive vibrations के साथ align करके, हम अपने जीवन में अधिक positive experiences को attract कर सकते हैं.

Oneness-with-Universe-

The Law of Attraction

कंपन का नियम (the Law of vibration) आकर्षण के नियम की लोकप्रिय अवधारणा से निकटता से संबंधित है.

आकर्षण का नियम बताता है कि अपने विचारों, भावनाओं और कार्यों के माध्यम से सकारात्मक कंपन की शक्ति का उपयोग करके, हम अपनी इच्छाओं को प्रकट कर सकते हैं और जीवन में जो हम वास्तव में चाहते हैं उसे आकर्षित कर सकते हैं.

अपनी कंपन आवृत्ति को सचेत रूप से बढ़ाकर, हम प्रचुरता, सफलता और खुशी के चुंबक बन जाते हैं.

वाइब्रेशन के नियम का लाइफ में प्रयोग कैसे करे

अब जब हम ये जान चुके है की वाइब्रेशन का नियम (the Law of vibration) कैसे काम करता है तो हमारे लिए ये समझना आसान हो जाता है की हम इसका अपनी लाइफ में कैसे प्रयोग कर सकते है.

कुछ ऐसी एक्टिविटी है जिनके साथ आप वाइब्रेशन के नियम का प्रयोग कर सकते है.

  • Mindfulness and Self-Awareness: वाइब्रेशन की फ्रीक्वेंसी को बढाने के लिए हमारा सूक्ष्म स्तर पर अपने इमोशन और फीलिंग को समझना जरुरी है. जितना ज्यादा हम अपने विचारो को लेकर गहराई में जाते है हमारे सामने चेतना के अलग अलग स्तर खुलने लगते है.
  • Positive Affirmations: जब हम लाइफ में सकारात्मक विचारो और विश्वास को अपनाना शुरू कर देते है तब हम अवचेतन मन को प्रोग्राम कर सकते है. इस वजह से हम वाइब्रेशन के जरिये मनचाहे परिणाम को हासिल कर सकते है.
  • Gratitude and Appreciation: जितना ज्यादा हम लाइफ में अपने एक्टिविटी को लेकर चैतन्य होते है और प्रकृति के साथ जुड़ाव बनाते है उतना ही हमारे वाइब्रेशन में बदलाव महसूस होना शुरू हो जाता है.
  • Surrounding Ourselves with Positive Energy: हमारा आसपास का वातावरण और माहौल इसमें अहम् रोल निभाता है. अगर हम सकारात्मक लोगो के साथ समय बिताते है तो हमारे वाइब्रेशन में भी सुधार होने लगता है.
  • Energy Healing Modalities: अगर आप कुछ खास तरह के अभ्यास जैसे की Reiki, acupuncture, and sound therapy का सहारा ले तो ये भी आपके energy cleansing के जरिये हेल्प करते है.

ये कुछ ऐसी एक्टिविटी है जिन्हें लाइफ में फॉलो करने पर आप अपने वाइब्रेशन और एनर्जी में बदलाव कर उन्हें मनचाहे परिणाम को प्राप्त करने के लिए प्रोग्राम कर सकते है.

Read : औरा एनर्जी फील्ड और सात अलग अलग लेयर कैसे आपके व्यक्तित्व को निर्धारित करती है जानिए बेसिक

लाइफ में मनचाहे परिणाम लाने के लिए वाइब्रेशन के नियम को कैसे अपनाए ?

हम वाइब्रेशन के नियम को फॉलो कर अपनी लाइफ में काफी बदलाव कर सकते है. अगर आप the secret Law of Vibration का इस्तेमाल करना चाहते है तो यहाँ शेयर किये जा रहे कुछ टिप्स को फॉलो करे.

Manifesting Abundance: जब आप the Law of Vibration में बिलीव रखते हुए abundance and prosperity को हर चीज से जोड़ देते है तो आपकी लाइफ में काफी सारे सकारात्मक बदलाव मिलना शुरू हो जाते है.

आपके thoughts and emotions अब नकारात्मक चीजो पर ना होकर abundance and prosperity से जुड़े है तो आप उसी तरह की चीजो को लाइफ में आकर्षित करना शुरू कर देते है.

इस वजह से आप अपने वाइब्रेशन फ्रीक्वेंसी को wealth and financial well-being से अलाइन होता हुआ महसूस करते है जो आपकी लाइफ काफी बड़े और सकारात्मक बदलाब लाती है.

Relationships and Love: जब आप लव लाइफ में positive vibrations of love, gratitude, and self-worth को शामिल करते है तब ये आपकी लाइफ में सकारात्मक बदलाव लाना शुरू कर देता है.

Health and Well-being: Vibrational energy का हमारे हेल्थ पर काफी गहरा असर पड़ता है. जब हम positive thoughts and emotions पर फोकस होते है तब हम बीमार बहुत कम पड़ते है या फिर किसी बीमारी में जल्दी रिकवर कर पाते है.

इसके लिए आप कुछ अभ्यास जैसे की meditation, visualization, and energy healing की प्रैक्टिस कर सकते है.

Personal Growth and Success: हम पर्सनल डेवलपमेंट में The Law of Vibration का प्रयोग कर सकते है. जब हमारी thoughts, emotions, and actions को desired goals के साथ जोड़ देते है तब हमारे लिए मनचाहे बदलाव को अपनाना आसान हो जाता है.

Emotional Healing and Inner Peace: The Law of Vibration का प्रयोग कर हम इमोशनल हीलिंग और आन्तरिक ख़ुशी को हासिल कर सकते है.

इमोशनल हीलिंग के दौरान हम निम्न स्तर के वाइब्रेशन (lower vibrational emotions) को रिलीज़ करते है और उच्च स्तर के वाइब्रेशन को अपनाते है. इसके लिए आप forgiveness, gratitude, and mindfulness जैसे अभ्यास कर सकते है.

ध्यान रखे इन सब में आपको किस तरह के अनुभव हो रहे है वो सिर्फ और सिर्फ पर्सनल है क्यों की हर किसी का मानसिक स्तर अलग अलग होता है.

How to Use the Law of Vibration?

अब जब आपको आकर्षण के सिद्धांत के साथ साथ वाइब्रेशन के नियम पर यकीन होना शुरू हो गया है तो इस नियम को प्रयोग कैसे करे इसके बारे में भी कुछ बातो को जान लेना चाहिए.

ज्यादा से ज्यादा आत्म-जागरूकता पैदा करें क्यों की ऐसा करना आपको उच्च स्तर के वाइब्रेशन की स्टेट में रहने में हेल्प करेगा.

अपने उदेश्य को हमेशा क्लियर रखे ताकि आपका पूरा फोकस सिर्फ उदेश्य को पूरा करने पर हो.

सकारात्मक सोच और धारणा को जन्म दे ताकि आपके वाइब्रेशन आपके अनुसार काम करे.

सकारात्मक भावनाओ पर फोकस करे जिससे की आपको आपको मनचाहे परिणाम हासिल करने में आसानी हो.

अपनी Visualization and Imagination ability का इस्तेमाल कर आप उच्च स्तर के वाइब्रेशन को अपना सकते है और the Law of vibration का इस्तेमाल करते हुए मनचाहे बदलाव हासिल कर सकते है.

जहाँ तक हो सके अपने डेली रूटीन में Mindfulness and Meditation को शामिल करे ताकि आपकी लाइफ की शुरुआत अच्छी रहे.

Gratitude and Appreciation को अपनाए ताकि आपके वाइब्रेशन में सकारात्मकता बनी रहे. अपने आसपास का माहौल पॉजिटिव बनाए रखे.

इस यूनिवर्स में यकीन बनाए रखे और संयम से काम ले ताकि आपको मनचाहे परिणाम हासिल करने में आसानी बनी रहे.

Read : व्यक्तित्व विकास के लिए सम्मोहन साधना का अभ्यास सिर्फ 1 दिवसीय साधना के अद्भुत फायदे

How to transform your life with the Law of vibration Conclusion

वाइब्रेशन के नियम के अनुसार एक जैसी फ्रीक्वेंसी वाले वाइब्रेशन एक दूसरे को अपनी तरफ आकर्षित करते है. इसके अनुसार अगर आप किसी उदेश्य को हासिल करना चाहते है तो आपको उसके जैसे वाइब्रेशन और सोच को विकसित करना होगा.

अपनी डेली रूटीन में The Law Of Vibration का इस्तेमाल करते हुए आप लाइफ को मनचाहे तरीके से बदल सकते है.

इसका इस्तेमाल आप personal growth and transformation में कर सकते है और ये आपके अवचेतन मन को मनचाहे उदेश्य को हासिल करने के लिए program कर सकता है.

ब्रह्माण्ड की हर वस्तु के एनर्जी और वाइब्रेशन को फॉलो करती है और इन्हें समझने के बाद आपके लिए कुछ भी हासिल करना आसान हो जाता है.

Leave a Comment