Human aura energy field यानि हमारा औरा 7 अलग अलग लेयर (The Seven Layers of the Human Aura) से मिलकर बना होता है. हम बात कर रहे है शरीर के चारो तरफ महसूस किये जाने वाले चमकीले रंग की परत के बारे में जो हमारे बारे में काफी कुछ जानकारी लिए हुए होती है.
जिस तरह हमारे DNA में हमारी जानकारी छिपी हुई होती है वैसे ही औरा एनर्जी फील्ड में किसी की नेचर और उसके मन की स्थिति को समझा जा सकता है.
औरा को Spiritual energy field भी कहा जाता है जो हर सजीव के चारो तरफ एक लेयर की तरह होती है.
औरा के अलग अलग कलर से हमें emotional and spiritual well-being के बारे में जानकारी मिलती है. आमतौर पर औरा को देख पाना संभव नहीं है लेकिन, इसे महसूस किया जा सकता है.
हमारा औरा 7 अलग अलग बॉडी या लेयर से मिलकर बना होता है जिनकी अपनी खासियत होती है.
इस आर्टिकल में हम The Seven Layers of the Human Aura के बारे में बात करने वाले है. इन अलग अलग लेयर के जरिये हमें Physical, Psychological, Emotional, And Spiritual States के बारे में जानकारी मिलती है.
अगर आप माइंड रीडिंग या बिना किसी के कहे उनके बारे में कुछ भी जानना चाहते है तो बेसिक जानकारी आपको उनके औरा एनर्जी फील्ड को महसूस करते हुए भी मिल जाएगी.

औरा का प्रभाव आसपास के लोगो पर पड़ता है और इसे आप खुद अनुभव कर सकते है जैसे की अगर आप किसी के पास जा रहे है और उनके पास खड़े होने से आपको अजीब सा अहसास हो रहा है तो उनका औरा इसकी वजह है.
हम जैसा भाव रखते है हमारा औरा उसी तरह की एनर्जी को ट्रांसमिट करता है. इससे आसपास खड़े लोगो को इसका अहसास होने लगता है. आइये औरा एनर्जी फील्ड और उसकी The Seven Layers of the Human Aura के बारे में जानते है.
औरा एनर्जी फील्ड क्या है और ये दूसरो को किस तरह प्रभावित करती है ?
हमारा औरा एक तरह की electromagnetic field of energy है जो बॉडी के चारो तरफ होती है. एक्सपर्ट और साइकिक एनर्जी रीडर आपके औरा को रीड कर सकते है.
औरा एनर्जी फील्ड का दायरा आपके health, mindset, mood, behavior, and actions के अनुसार घटता और बढ़ता रहता है.
आध्यात्मिक मान्यता के अनुसार हमारा औरा शेप में अंडाकार होता है. पैरो की तरफ से कम और सर की तरफ इसका दायरा ज्यादा होता है.
औरा आपके आसपास के लोगो को सहज और असहज महसूस करवा सकता है.
हर सजीव का औरा एनर्जी फील्ड (The Seven Layers of the Human Aura ) उसके आसपास के लोगो को प्रभावित करता है जिसे आप अपने डेली एक्टिविटी से समझ सकते है.
जब आप किसी व्यक्ति से मिलते है तब बिना किसी बातचीत के आप उनके मन के भाव को कैसे समझ जाते है ? सामने वाला आपके बारे में कैसे जान लेता है की आपका मन परेशान है या फिर आपके मन में क्या चल रहा है ?
ये औरा एनर्जी फील्ड ही है जो हमारे व्यवहार और इमोशन को बिना कहे समझने में हेल्प करता है.
Basic of The Seven Layers of the Human Aura
हमारा औरा एनर्जी फील्ड सात अलग अलग लेयर से मिलकर बना होता है जो एक दूसरे पर परत दर परत की तरह होता है.
The Seven Layers of the Human Aura की पहली परत हमारे फिजिकल बॉडी के सबसे करीब होती है वही सातवी परत औरा के सबसे बाहरी साइड की तरफ होती है.
औरा एनर्जी फील्ड की अलग अलग लेयर (The Seven Layers of the Human Aura) का सीधा कनेक्शन हमारे सात चक्र में से एक होता है जो फिजिकल बॉडी से जुड़ा होता है. हमारे चक्र की एनर्जी से प्रभावित औरा आसपास की जगह पर जानकारी को शेयर करता है.
Aura energy field की अलग अलग लेयर और उनके वाइब्रेशन का उतार चढ़ाव आपके इमोशन से प्रभावित होता है. अगर आप पूरी तरह फिट है तो आपके हर लेयर का वाइब्रेशन एक जैसा होगा लेकिन, किसी तरह का बदलाव उनमे कलर और वाइब्रेशन का बदलाव करता है.
अगर आप इन लेयर के बारे में डिटेल से समझना चाहते है तो इसे इस तरह समझे.
- Etheric layer
- Emotional layer
- Mental layer
- Astral bridge layer
- Etheric template layer
- Celestial Layer
- Causal layer
ये 7 अलग अलग लेयर मिलकर औरा का निर्माण करती है जिनकी अपनी एक यूनिक खासियत है. साइकिक रीडिंग के लिए आपका The Seven Layers of the Human Aura के बारे में जानना बेहद जरुरी है.
अगर शोर्ट में समझा जाए तो The Seven Layers of the Human Aura की हर लेयर का आपके एक खास चक्र से कनेक्शन है. इसलिए आप इसके जरिये ये समझ सकते है की आपकी बॉडी का कौनसा चक्र सबसे ज्यादा सक्रिय है या फिर चक्र की उर्जा के जरिये अपने औरा की लेयर को समझ सकते है.
Etheric layer
The Seven Layers of the Human Aura में सबसे पहले नंबर की लेयर को एथरिक लेयर के नाम से जाना जाता है. इसका कनेक्शन आपके मूलाधार चक्र से है और ये आपके भौतिक शरीर को एक आधार प्रदान करता है जिसके जरिये आप दूसरो के साथ कनेक्शन को स्थापित कर पाते है.
हमारे शरीर के लगते हुए 2 इंच की दूरी पर इस उर्जा की परत होती है और इसकी एनर्जी हमारे भौतिक शरीर को Higher bodies की चेतना से जोड़ती है.
इसका घनत्व सबसे ज्यादा होता है क्यों की ये हमारे भौतिक शरीर के सबसे करीब होती है. इसका सीधा कनेक्शन हमारे बाहरी और आन्तरिक स्थिति से है जैसे की आपके इमोशन, लाइफ स्टाइल, विचार और आपके आसपास का माहौल ये सब इसे प्रभावित करते है.
The Seven Layers of the Human Aura में पहले नंबर पर इस लेयर की खासियत की बात करे तो आप इसे यहाँ समझ सकते है जैसे की
- हमारे भौतिक अवस्था के सबसे नजदीक की लेयर होती है.
- इसका संबध हमारे भौतिक शरीर से है जैसे की अंग, हड्डी या फिर मांसपेशी.
- मूलाधार चक्र की उर्जा से कनेक्टेड है.
- इसका आधार ग्रे शेड लिए हुए नीला रंग है.
- वाइब्रेशन साइकिल 15-20 साइकिल हर मिनट का है.
- अभ्यास के जरिये आसानी से इसका अनुभव किया जा सकता है.
- उन लोगो में सबसे ज्यादा एक्टिव होता है जो फिजिकल एक्टिविटी से जुड़े है. बीमार लोगो में इसका आधार कमजोर होता है.
अगर आप योगा और प्राणायाम का अभ्यास करे तो आप इसे आसानी से अनुभव कर सकते है.
Emotional layer
The Seven Layers of the Human Aura की दूसरी लेयर हमारे इमोशन से कनेक्टेड है और इसका सीधा संबध हमारे वर्तमान के मूड से है. एथरिक बॉडी लेयर के बाद की 1 से 3 इंच की परत यही है.
The Seven Layers of the Human Aura में दूसरे नंबर पर होने के साथ ही इसका कनेक्शन दूसरे एनर्जी चक्र यानि स्वाधिष्ठान चक्र से है. हमारे अन्दर उठने वाला हर भाव और फीलिंग जैसे ख़ुशी या दुःख ये सब इसी चक्र की उर्जा से जुड़े है और इसी आधार पर ये लेयर प्रभावित होती रहती है.
ये लेयर पहली लेयर और बॉडी के साथ कनेक्शन स्थापित कर चेतना और बॉडी के साथ माइंड का कनेक्शन स्थापित कर अलग अलग इमोशन को समझने में हेल्प करती है.
ये लेयर इमोशन से जुड़ी है इसलिए हमेशा बदलती रहती है. दूसरे लेयर की कुछ खास बाते है जैसे की
- हमारे बॉडी से जुड़ी लेयर में ये दूसरे नंबर पर है.
- हमारे मूड और इमोशन को दर्शाती है.
- हमारे बॉडी के सात चक्र में से दूसरे नंबर के स्वाधिष्ठान चक्र से है.
- ये बार बार बदलता रहता है जिसे आप अलग अलग कलर के जरिये समझ सकते है. इस लेयर में आप इंद्र-धनुष के हर कलर को अनुभव कर सकते है.
- अगर आप इमोशनल स्ट्रेस लेते है तब इसका कलर मटमैला हो जाता है.
- इस लेयर की मदद से आप अलग अलग चक्र की अवस्था को समझ सकते है.
इमोशनल बॉडी की एनर्जी आपके एथरिक बॉडी की एनर्जी के साथ प्रतिक्रिया करती है और फिर भौतिक शरीर को transfer हो जाती है. इस प्रक्रिया की वजह से ही आप अलग अलग इमोशन, कल्पना, इच्छा और आपकी मानसिक शक्तियों को अनुभव कर पाते है.
कलात्मक लोगो में ये एनर्जी लेयर अपने फुल फॉर्म में होती है जिसकी वजह से कल्पना में उच्च स्तर का चढ़ाव देखा सकता है.
मेंटल लेयर – 3rd of The Seven Layers of the Human Aura
आपके भौतिक शरीर से तीसरे नंबर की लेयर मेंटल लेयर होती है जिसका संबध मणिपुर चक्र से होता है. इस लेयर का वाइब्रेशन 3 से 8 इंच तक होता है.
इस लेयर का कण्ट्रोल आपके Mental Thought Processes, Ego, Judgments, Discipline, Regulations पर होता है. इस लेयर का संबध Intellect, Consciousness, Logic, Ideas, Personal Power, And Beliefs से होता है. आपके विचारो में जितनी गहराई होगी ये लेयर जितना स्ट्रोंग होगा.
मेंटल लेयर हमारे मेंटल हेल्थ और साइकोलॉजिकल कंडीशन को दर्शाता है. यही वजह है की इस लेयर का वाइब्रेशन पहले की दो लेयर की तुलना में कही ज्यादा होता है.
The Seven Layers of the Human Aura में तीसरे नंबर की लेयर की खासियत में निम्न चीजे शामिल है
- इसका हमारे फिजिकल बॉडी से लगते हुए तीसरा स्थान है.
- इसका संबध हमारे Cognitive Processes, Ego, Mental State And Thoughts से है.
- ये लेयर पीले वर्ण की अलग अलग कलर को दर्शाती है.
- सात महत्वपूर्ण चक्र में से मणिपुर चक्र से जुड़ी हुई है.
- आपके सर, कंधे और गर्दन के आसपास के एरिया में इसका वाइब्रेशन सबसे ज्यादा होता है.
- जो लोग मेंटली स्ट्रोंग होते है और दिमागी गतिविधि से जुड़े होते है उनके अन्दर इस लेयर का स्ट्रोंग वाइब्रेशन देखने को मिलता है.
- अगर आप काम के दौरान क्रिएटिव होते है तब इसका लेयर में मजबूती आती है.
जितना ज्यादा हम मेंटल वर्क करते है उतना ही इसका प्रभाव बढ़ता जाता है. इसके लिए आप Meditation, Reading, Research, Teaching, And Energy Stimulation जैसी गतिविधि को अपना सकते है जो इसे मजबूत बनाते है.
Astral bridge layer
The Seven Layers of the Human Aura में से एक ये लेयर एक तरह का पूल है जो ऊपर की तीन हाई वाइब्रेशन वाली लेयर को निचे की तीन निम्न वाइब्रेशन वाली लेयर से जोड़ता है. एस्ट्रल लेयर को हम इंद्र-धनुष की अलग अलग रंगों की तरह देख सकते है जो ज्यादातर पिंक कलर की शेड लिए हुए होती है.
इसका कनेक्शन हमारे अनाहत चक्र से है और हमारे आध्यात्मिक विकास के लिए इसका सक्रिय होना बेहद जरुरी है क्यों की ये हाई वाइब्रेशन को चैनल करता है.
हमारे भौतिक शरीर से 8 से 12 इंच की दूरी तक इस लेयर का वाइब्रेशन देखने को मिलता है और ये हमारी आध्यात्मिक हेल्थ के अनुसार बढ़ता और घटता है.
The Seven Layers of the Human Aura में चौथे नंबर पर स्थित इस लेयर की कुछ खास बाते जिन्हें आप जानना चाहेंगे जैसे की
- भौतिक शरीर से चौथे नंबर की लेयर होती है.
- इसका संबध हमारे अनाहत चक्र से है.
- सूक्ष्म शरीर और दूसरो के साथ कनेक्शन को निर्धारित करती है.
- इंद्र-धनुष के सात अलग अलग को दर्शाता है जिसमे ज्यादातर समय पिंक कलर देखने को मिलता है.
- इमोशन जैसे की लव और रोमांस इसे ज्यादा मजबूत करते है.
- रिश्तो में दरार और तकरार या फिर ब्रेकअप जैसे इमोशन इसे कमजोर बनाते है.
- ये लेयर हमें चक्र की अवस्था को जानने में हेल्प करती है.
ये लेयर एस्ट्रल प्लेन के लिए एक गेटवे का काम करता है और इमोशनल हीलिंग के साथ साथ हमें higher dimensions of reality से जोडती है.
इस लेयर का प्रभाव है जो हमें Vision, Imagination, Fantasies, Dreams, Hallucinations, Out-Of-Body Experiences, And Near-Death Experiences का अनुभव करने और समझने में हेल्प करता है.
Etheric template layer
इस लेयर को एथरिक डबल लेयर के नाम से भी जानते है जिसका स्थान फिजिकल बॉडी से पांचवे नंबर पर है. इस लेयर का कनेक्शन हमारे विशुद्धि चक्र से है.
आध्यात्मिक संसार में ये लेयर पहली लेयर को दर्शाती है जो की भौतिक शरीर से 1 से 2 फीट की दूरी तक अपना प्रभाव डालती है. ये लेयर हमारे creativity, communication, vibration, and sound को दर्शाती है और चूँकि विशुद्धि चक्र से कनेक्टेड है तो हमारे वाक् कला से प्रभावित होती है.
The Seven Layers of the Human Aura की पांचवी लेयर की कुछ खास बाते है जैसे की
- भौतिक शरीर से पांचवे नंबर की लेयर होती है.
- हमारे भौतिक शरीर और आध्यात्मिक प्लेन के बीच का कनेक्शन बनाता है.
- हमारे भौतिक अस्तित्व, एनर्जी को निर्धारित करता है.
- विशुद्धि चक्र से कनेक्टेड है.
- अलग अलग कलर जिनकी मात्रा में उतार चढ़ाव होता रहता है.
- जितना ज्यादा आप खुद को समझेंगे और वास्तविकता से जुड़ेंगे ये मजबूत बनता जायेया.
हमारे The Seven Layers of the Human Aura में से एक इस लेयर को आप साउंड हीलिंग के जरिये प्रभावित कर सकते है.
Read : Difference between Healing Touch and Reiki – कौनसी तकनीक हीलिंग में बेहतर है ?
Celestial Layer
औरा एनर्जी फील्ड की छटी लेयर आपके आज्ञा चक्र से कनेक्टेड है. इस लेयर की मदद से ही आप आध्यात्मिक कनेक्शन को स्थापित कर पाते है, अपने अंतर्मन को समझ पाते है और अंतर ज्ञान को सही मायने में जान पाते है.
इस लेयर का दायरा भौतिक शरीर से आधा फीट दूरी तक होता है. इस लेयर की मदद से ही हम unconditional love का अनुभव कर पाते है.
इस लेयर का हमारे wisdom and intuition के डेवलपमेंट में अहम् रोल होता है. इस लेयर का अनुभव किया जा सकता है क्यों की साइकिक को इसका चमकता हुआ कलर आसानी से समझ आता है.
इस लेयर का सीधा संबध आपके अवचेतन मन से है और ये आपके भौतिक शरीर को आध्यात्मिक दुनिया से जोड़ती है जो की ध्यान की अवस्था के दौरान होता है.
ये लेयर हमारे Intuitive Knowledge, Higher Intellectual Knowledge, Spiritual Awareness, Dreams, Memories, Honesty, Trust & Unconditional Love से जुड़े अनुभव को प्रभावित करती है.
The Seven Layers of the Human Aura की छटी लेयर के बारे में कुछ खास बाते जो आप जानना चाहेंगे जैसे की
- भौतिक शरीर से लगते हुए 6 नंबर की एनर्जी फील्ड है.
- इसका कनेक्शन हमारे आज्ञा चक्र से है.
- सबसे ज्यादा शक्तिशाली वाइब्रेशन इस लेयर के होते है.
- इस लेयर के जरिये हम दिव्य और आध्यात्मिक शक्तियों से जुड़ पाते है.
- ये लेयर चमकीले कलर की होती है.
- इस लेयर की मदद से हम आत्मा से बात कर पाते है और एंजेल से मेसेज का आदान प्रदान कर सकते है.
- अनकंडीशनल लव के जरिये इस लेयर को शक्तिशाली बनाया जा सकता है.
Celestial Layer के जरिये Higher Thoughts, Emotions, Manifestations & Spiritual Ecstasy का अनुभव किया जा सकता है. इस लेयर को स्ट्रोंग बनाने के लिए आपको मैडिटेशन और इसके जैसी दूसरी आध्यात्मिक गतिविधि को अपनाना है.
Causal layer
इसे spiritual layer or the Ketheric Template के नाम से भी जाना जाता है. औरा एनर्जी फील्ड (The Seven Layers of the Human Aura) के 7 नंबर की लेयर यही है और इसका कनेक्शन सहस्रार चक्र से है.
इसका दायरा 3 से 5 फीट की दूरी तक होता है और इसका दायरा हमारी आध्यात्मिक अवस्था पर निर्भर करता है. इसके जरिये हम universal consciousness and the divine का अनुभव कर पाते है.
बॉडी में एनर्जी हाई फ्रीक्वेंसी पर काम करती है और ये एक ऐसी अवस्था है जहाँ हमारी आत्मा, चेतना से जुड़ाव स्थापित करती है.
इस लेयर का वाइब्रेशन काफी उच्च स्तर का होता है जिसकी वजह से ये बाकि की लेयर को प्रोटेक्शन प्रदान करती है. इस लेयर का अनुभव आप चमकीली सुनहरी या फिर सफ़ेद लाइट की तरह कर सकते है.
हमारी पिछली लाइफ की सब यादे, वर्तमान में किये जाने वाले अनुभव इसी लेयर से जुड़े है.
The Seven Layers of the Human Aura की सातवी लेयर Causal layer से जुड़ी कुछ खास बाते जिन्हें आप जानना चाहेंगे जैसे की
- हमारे फिजिकल बॉडी से सबसे ज्यादा दूरी पर स्थित लेयर है.
- इस लेयर में हमारे पास्ट लाइफ से जुड़ी यादे और दूसरी गहरी जानकारी छिपी होती है.
- इस लेयर का सीधा संबध सहस्रार चक्र से है.
- इस लेयर का वाइब्रेशन सबसे उच्च स्तर का है.
- इस यूनिवर्स से हमारा जुड़ाव अनुभव करने के लिए जिम्मेदार है.
- इसका कलर गोल्डन या सफ़ेद कलर है.
- दिव्यता की तरफ हमारा समर्पण का अनुभव होता है.
- साइकिक एबिलिटी यानि मानसिक शक्तियों को बूस्ट मिलता है.
हमारे औरा एनर्जी फील्ड में सबसे मजबूत स्तर इसी लेयर का है. हमारा कुण्डलिनी में प्रवाहित होने वाली उर्जा इसी स्तर पर वाइब्रेशन करती है.
इस लेयर को आप मैडिटेशन की कुछ खास विधि के जरिये अनुभव कर सकते है.
Read : Top 5 Reiki principles that help to learn Reiki easily Hindi Guide
अपने औरा एनर्जी फील्ड का अनुभव कैसे करे निष्कर्ष
हमारे औरा की हर लेयर में एक एनर्जी बॉडी स्थित है जिसका एक खास चक्र से सीधा कनेक्शन है. सबसे बाहरी लेयर का वाइब्रेशन लेवल सबसे उच्च स्तर का है और अप इन्हें अनुभव कर सकते है.
The Seven Layers of the Human Aura और उनका चक्र से कनेक्शन समझने के बाद आप ये तो आसानी से अंदाजा लगा ही सकते है की चक्र की उर्जा का इन पर क्या प्रभाव पड़ता है और इनका चक्र पर क्या प्रभाव पड़ता है.
इन अलग अलग औरा एनर्जी फील्ड की लेयर को समझते हुए हम आसानी से चक्र की उर्जा को प्रभावित कर सकते है और इसे बेहतर समझ सकते है.
इन सबकी मदद से हम spiritual journey and spiritual growth, leading to enlightenment को आसान बना सकते है. उम्मीद है की The Seven Layers of the Human Aura के जरिये आप Aura energy field को और भी बेहतर समझ गए है.