रिलेशनशिप में मिल रहे है ये संकेत तो समझ जाए की रिश्ता सिर्फ एक तरफ़ा निभाया जा रहा है


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

One-Sided Relationship यानि एक ऐसा रिश्ता जो सिर्फ एक तरफ़ा निभाया जाता है. आज हम ऐसे कुछ Clear Warning Signs Of One Sided Relationships के बारे में बात करने वाले है जो आपको कपल रिलेशनशिप में देखने को मिल जायेंगे.

आज के समय में अगर आपका रिलेशनशिप बार बार ख़राब हो रहा है या फिर आपके पार्टनर के साथ बार बार मन मुटाव हो रहा है और हर बार आपको उन्हें मनाना पड़ रहा है तो समझ जाए की ये एक वन साइडेड रिलेशनशिप है.

एक रिश्ते में कितनी गहराई है इसका अंदाजा आप उस रिलेशनशिप में दिए जाने वाले Effort, Interest, Commitment And Emotional Availability से लगा सकते है.

सफल रिलेशनशिप में दोनों पार्टनर की एक दूसरे की केयर, एक दूसरे के लिए सम्मान और समझौते होते है वही जिस रिश्ते में ये सब एक तरफ़ा हो जाते है.

अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में है और झगड़ा होने के बाद आपको ही हर बार अपने पार्टनर को मनाना पड़ रहा है तो समझ जाइये की ये रिश्ता आपकी तरफ से ही निभाया जा रहा है.

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
Common Warning Signs Of One Sided Relationships

Warning Signs of One Sided Relationships को आप टॉक्सिक रिलेशनशिप से जोड़ सकते है क्यों की इसमें रिश्ते को एक तरफ़ा कर दिया जाता है. एक पार्टनर दूसरे पार्टनर की खुशियों के लिए सबकुछ करता है लेकिन, हर बार उसे अपने पार्टनर के सामने दब कर रहना पड़ता है.

अगर आप ऐसे किसी रिश्ते में है तो आपको अपने रिश्ते को समझने के लिए समय निकालना होगा. हर रिश्ते में एक लिमिट तक आप सामने वाली सुन सकते है उसके बाद आपको उन्हें अपनी अहमियत का अहसास करवा ही होगा.

एक तरफ़ा रिश्ते को रखे या उन्हें अपने हाल पर छोड़ दे इसके लिए इस आर्टिकल में शेयर किये जाने वाले Common Warning Signs Of One Sided Relationships को समझे और फिर फैसला ले.

How One-Sided Relationship Can Spoil Your Life?

एक तरफ़ा रिश्ते ऐसे रिलेशनशिप को दर्शाता है जहाँ एक पार्टनर दूसरे की बहुत केयर करता है, उसके लिए समझौते करता है वही दूसरा पार्टनर उन्हें उतनी अहमियत नहीं देता है.

एक रिश्ते में नोक झोक चलती रहती है लेकिन, अगर उसे ठीक करने के लिए किसी एक को ही बार बार झुकना पड़ रहा है तो समझ जाइये की वो रिश्ता दोनों तरफ से नहीं निभाया जा रहा है. Common Warning Signs Of One Sided Relationships की बात करे इससे पहले ये समझे की ऐसा होता क्यों है?

ऐसा होने के पीछे कई वजह हो सकती है जैसे की

  • समय के साथ बदलाव को न अपनाना जिसकी वजह से रिलेशनशिप फीकी पड़ने लगती है.
  • किसी एक की लाइफ में कोई ऐसा आना जिसके आने के बाद आपकी अहमियत उनकी नजरो में कम हो गई है.
  • रिलेशनशिप का टॉक्सिक हो जाना जिसकी वजह से एक पार्टनर दूसरे को पूरी तरह अपने कण्ट्रोल में रखना चाहता है.

ऐसे ही कई कारण है जिसकी वजह One-Sided Relationship आपके रिलेशनशिप को ख़राब करता है और आप समझ ही नहीं पाते है की इस रिश्ते में रहे या फिर इससे बाहर निकल जाए.

अगर आप ऐसे किसी रिश्ते में है जहाँ आपको लग रहा है की आपके पार्टनर का आपके साथ लगाव कम होता जा रहा है या फिर आपका रिलेशनशिप अब फीका पड़ रहा है तो समय रहते कुछ संकेतो की पहचान कर ले.

Warning Signs of One Sided Relationships

एक रिश्ते में अगर प्यार है तो नोक झोक होना आम बात है. हर रिलेशनशिप में छोटे मोटे प्रॉब्लम होते है जिनसे वे मिलकर सामना करते है. एक रिश्ता तभी आगे तक कामयाब होता है जब उसे निभाने की इच्छा दोनों तरफ से हो.

अगर एक पार्टनर रिश्ते को बचाने के लिए सबकुछ दांव पर लगा रहा है वही दूसरा पार्टनर उसकी परवाह तक नहीं कर रहा है तो ऐसा रिलेशनशिप ज्यादा टाइम तक नहीं टिक पायेगा.

यहाँ कुछ ऐसे Warning Signs Of One Sided Relationships के बारे में आपको बताया जा रहा है जिनके जरिये आप अपने रिलेशनशिप को अच्छे से समझ सकते है.

रिश्ते को कौन कितना निभा रहा है और कौन सिर्फ दिखावा कर रहा है इसका अहसास होने के बाद आप ये तय कर सकते है की आपको अपने रिश्ते को बचाने की जरुरत है या फिर उससे बाहर निकलने की.

झगड़ा होने के बाद पहल हमेशा आपकी तरफ से होना

अगर आप किसी रोमांटिक रिलेशनशिप में है तो ये आपको शुरुआत में काफी खुशनुमा बनाए रखता है क्यों की अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना और एक ऐसा माहौल बना लेना जहाँ आपको हर पल सिर्फ ख़ुशी का अहसास होता है तो यक़ीनन आपके लिए दुनिया अलग हो जाती है लेकिन, क्या ये हमेशा ऐसे ही रहता है ?

ये एक ऐसा Common Warning Signs Of One Sided Relationships है जिसे आप इग्नोर नहीं कर सकते है.

लाइफ सिर्फ प्यार के दम पर नहीं काटी जाती है आपको दूसरे काम भी देखने होंगे. जॉब है दूसरे कामो का प्रेशर है और इसके बीच आप दोनों की हर मुलाकात को यादगार बनाने की कोशिश भी है.

always initiate by you after a fight
झगड़ा होने के बाद अगर हर बार आपको झुकना पड़े तो इस रिश्ते का कोई मतलब नहीं है.

समय के साथ लाइफ में रोमांस कम और जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में नोटिस करना जब भी आप दोनों के बीच किसी विषय पर बहस होती है तो सबकुछ ठीक करने की पहल कौन करता है ?

दोनों पार्टनर के बीच की आपसी समझ का होना आपके रिश्ते को बचाता है और नयी शुरुआत के लायक बनाता है. अगर ऐसा सिर्फ एक पार्टनर के द्वारा किया जा रहा है तो आपको समझना होगा की आप रिश्ता बचाने की कोशिश कर रहे है लेकिन, आपके पार्टनर को आपकी कोई परवाह नहीं है.

ये सबसे पहला और Common Warning Signs Of One Sided Relationships है जिसे आप नोटिस करते है.

आप दोनों की बातचीत हमेशा सिर्फ एक तरफ़ा होती है

रिश्ता तभी लम्बे टाइम तक चल सकता है जब उसमे अहमियत दोनों पक्ष को दी जाए. क्या आप ऐसे रिश्ते में है जहाँ बाते हमेशा एक तरफ़ा होती है ?

अगर आपका पार्टनर हमेशा अपने बारे बात करता है या फिर आप एक ऐसे रिलेशनशिप में है जहाँ सिर्फ एक पार्टनर की पसंद और नापसंद को अहमियत दी जाती है और दूसरे को उसके अनुसार चलना पड़ता है तो सावधान हो जाए क्यों की ये रिश्ता ज्यादा समय तक कायम नहीं रहेगा.

ये सबसे ज्यादा देखे जाने वाले Common Warning Signs Of One Sided Relationships में से एक है जहाँ एक पार्टनर अपने मन की करता है और दूसरे को उसकी हर पसंद और पसंद को अपनाना पड़ता है.

Read : अनजान लड़की से दोस्ती कैसे करें 5 बाते जिनसे शुरुआत की जानी चाहिए

एक दूसरे का ख्याल रखने की कोशिश ना करना

when you need them they are emotionaly unvailable

तकरार होने, रूठने के बाद अगर एक दूसरे के ख्याल की परवाह एक तरफ़ा है तो ये अच्छा संकेत नहीं है. एक रिश्ते में अगर दरार आती है तो उसकी सबसे बड़ी वजह एक दूसरे का ख्याल ना रखना है.

आप अपनी तरफ से रिश्ते को निभाने की पूरी कोशिश करते है वही आपका पार्टनर इस रिश्ते को लेकर सीरियस नहीं है. उनमे वो इमोशन ही नहीं है जो उन्हें आपसे जोड़ते है.

एक दूसरे का ख्याल ना रखना भी Common Warning Signs Of One Sided Relationships में से एक है क्यों की ये रिश्ता एक तरफ़ा चलना शुरू हो जाता है.

किसी भी रिश्ते में इज्जत, सम्मान और झुकाव सिर्फ एक हद तक होना चाहिए. अगर आपने अपने लिए Personal Boundries set नहीं की है तो यक़ीनन वे आपका फायदा उठाते रहेंगे.

प्रॉमिस तोड़ना, खरा ना उतरना और गायब हो जाना

अगर आपका पार्टनर आपके साथ रिलेशनशिप में सीरियस नहीं है तो वो आपसे दूर भागेगा. जब आपको उनकी जरुरत होगी तब वो वहा से गायब होंगे. प्रॉमिस करेंगे लेकिन उसे जल्दी ही तोड़ देंगे या फिर अपने ही किये वादों और कमिटमेंट पर खरा नहीं उतरेंगे.

ज्यादा दिन ना चलने वाली रिलेशनशिप में इस तरह का Common Warning Signs Of One Sided Relationships आपको आसानी से देखने को मिल जायेगा.

बेशक वे आपसे बड़े बड़े वादे करते है और ये दिखावा करते है की वो आपकी उतनी ही परवाह करते है जितना आप कर रहे है लेकिन, जब समय आता है तब वे आपको अकेला छोड़ देते है.

उन्हें आपकी परवाह नहीं होती है या फिर वे दूसरे काम के होने का दिखावा करते है. कारण चाहे जो भी हो लेकिन, जितना आप उनके लिए कर रहे है वो उसका आधा भी करते है.

बेशक वो अपने लाइफ में कितना भी बिजी क्यों ना हो जब आपको उनकी जरुरत होगी तब उन्हें आपके साथ खड़ा होना चाहिए लेकिन, ऐसा नहीं होता है.

आपकी जरूरते उनके लिए कोई मायने नहीं रखती है

Your priority dont matter for them

एक रिश्ते की अपनी जरुरत होती है. आपका उनके साथ इमोशनल जुड़ाव है लेकिन उन्हें इसकी कोई परवाह ही नहीं है. आप अपने पार्टनर को हर जगह सपोर्ट करते है लेकिन जहाँ आपको उनके समर्थन की जरुरत होती है वो वहां नहीं होते है.

आपके पार्टनर को जब उनकी जरुरत होती है तब वे आपके आसपास रहते है उसके अलावा आप उन्हें अक्सर गायब ही पाते है तो समझ जाइये की रिश्ता एक तरफ़ा है. इसका एक कॉमन उदाहरण आज की यंग जनरेशन का है.

आपका पार्टनर आपको अपनी जरुरत के अनुसार इस्तेमाल करता है. जब उन्हें आपकी जरुरत होती है तब वे आपके करीबी बने रहते है और आपको अच्छा महसूस करवाते है लेकिन बाद में वो खुद को बिजी दिखाते है.

ये भी एक तरह का Common Warning Signs Of One Sided Relationships है जो दर्शाता है की समय रहते आपको अपने रिश्ते को सुधारने की जरुरत है.

Read : औरा एनर्जी फील्ड और सात अलग अलग लेयर कैसे आपके व्यक्तित्व को निर्धारित करती है जानिए बेसिक

बातचीत दो तरफ़ा ना होकर एकतरफा बन जाए

रिलेशनशिप में अगर आप सीरियस है तो जाहिर सी बात है की आप भविष्य की योजना भी बनाने वाले है. Common Warning Signs Of One Sided Relationships की पहचान आप यहाँ भी कर सकते है.

अपने पार्टनर के साथ रिलेशनशिप को लेकर बात करे जैसे की भविष्य का क्या प्लान है और गौर करे की वे इस मामले में कितने सीरियस है ?

अगर वे आपके साथ खुलकर इसके बारे में बात कर रहे है तो जाहिर है की रिश्ता दोनों तरफ से निभाने की कोशिश की जा रही है लेकिन, उनका बातचीत में इंटरेस्ट न दिखाना, बातो को एक तरफ़ा कर देना या फिर बहाने बनाना ये दर्शाता है की रिश्ते को निभाने की कोशिश एक तरफ़ा है.

क्या वे आपकी शिकायते सुन रहे है या फिर वे आपके साथ अपने विचारो को उतना ही शेयर कर रहे है जितना आप सोचते है. ये सब आपको ये समझने में हेल्प करते है की आपका पार्टनर आपके साथ कितना सीरियस है.

छोटी छोटी बातो पर लड़ाई होना

couple fight for every issue

अगर आपके पार्टनर के साथ आपका रिश्ता एक तरफ़ा है तो लड़ाई बहुत जल्दी होगी और छोटी छोटी बातो को बड़ा बना दिया जायेगा. ये एक Common Warning Signs Of One Sided Relationships है क्यों की जहाँ आपसी समझ नहीं होगी सिर्फ वही लड़ाइयाँ होगी.

हर रिलेशनशिप में तकरार होती है लेकिन, उन्हें आपसी समझ के साथ सुलझाया जाता है इसलिए अपने रिलेशनशिप में आप इसे गौर कर सकते है.

पार्टनर का छोटी छोटी बातो को बढाकर देखना, लड़ाई करना और खुद को सही साबित करने की कोशिश करना ये दिखाता है की वे इस रिलेशनशिप को निभाने में इंटरेस्ट नहीं है.

ये रिलेशनशिप आपके पर्सनल ग्रोथ को रोक रहा है

इस तरह के Clear Warning Signs Of One Sided Relationships को ज्यादाटार फीमेल पार्टनर इग्नोर करती है.

एक रिलेशनशिप में अपने पार्टनर की पसंद और नापसंद का ख्याल रखना जरुरी होता है. आपको आपसी समझ को बनाने के लिए कुछ समझौते भी करने पड़ते है लेकिन, क्या ये समझौते इतने जरुरी है की इसका असर आपके पर्सनल ग्रोथ पर पड़े.

अगर वो आपको ऐसी जगह पर रोक रहे है जो आपके पर्सनल ग्रोथ पर बुरा असर डाल रही है तो समझ जाइये की उन्हें सिर्फ अपनी परवाह है.

अगर उन्हें आपकी परवाह होगी तो वो ऐसी कोई स्थिति नहीं बनने देंगे जहाँ पर आपको झुकना पड़े. इस तरह के Common Warning Signs Of One Sided Relationships की पहचान कर आप ये रिश्ता जरुरी है या नहीं इसकी पहचान कर सकते है.

Read : लड़कियों की इन आदतों पर लड़के जान छिड़कते हैं? क्या आपमें है वो बात

रिश्ते को निभाते निभाते आप थक गए है

toxic relationship

क्या कभी आपको लगा है की रिश्ते में सबकुछ ठीक करते करते आप थक चुके है ? क्या कभी आपको ये अहसास हुआ है की बस अब और नहीं कर सकते है. ये सब इस बात को दर्शाते है की अब आप इस रिश्ते को और जारी नहीं रख सकते है.

आपके साथ ऐसा होना भी Common Warning Signs Of One Sided Relationships में से एक है.

रिश्ते को निभाने के लिए आप हर संभव कोशिश करते है लेकिन, अगर ये एक तरफ़ा ही है तो यक़ीनन आप थक जायेंगे.

एक समय ऐसा आयेगा जब आपको ये सब सहन करते करते घुटन होना शुरू हो जाएगी.

अपना समय ऐसे रिश्ते को निभाने में बर्बाद ना करे जहाँ आपको घुटन महसूस हो क्यों की अगर उन्हें आपकी परवाह होगी तो वे आपको ऐसी स्थिति में नहीं आने देंगे.

ये एक साफ Common Warning Signs Of One Sided Relationships है जो ये दर्शाता है की आपका रिश्ता अब और लम्बा नहीं चलने वाला है.

वो जितना दे रहे है उससे कही ज्यादा आपसे ले रहे है

माना की एक रिश्ते में लेन देन का हिसाब नहीं होता है लेकिन, क्या ये सही है की वे आपको थोड़ा सा समय दे और बदले में आपसे आपका सारा समय मांग ले.

आपके बार बार कोशिश करने के बाद वे आपके लिए अवेलेबल होते है और फिर ये उम्मीद करते है की आप उनके लिए अपना सारा समय दे.

देखा जाए तो ये एक ऐसा रिश्ता है जहाँ एक पार्टनर 10 से 2 बार आपके लिए समय निकालता है और बदले में ये उम्मीद करता है की आप उनके लिए 10 में से 10 या 8 जगह पर साथ बने.

इस तरह के Common Warning Signs Of One Sided Relationships की पहचान करना आपके लिए जरुरी बन जाता है क्यों की ये रिश्ता एक तरफा है और इसे अगर वे ठीक करने की कोशिश कर रहे है तो आपको भी एक सीमा बना लेनी चाहिए.

फिजिकल और इमोशनल लिमिट को हमेशा इग्नोर करना

lack of physical and emotional bundries

हम अपने लिए कुछ सीमाए इसलिए बनाते है ताकि कोई भी व्यक्ति चाहे हमारे लिए कितना भी महत्वपूर्ण क्यों ना हो हमारा फायदा ना उठा पाए. अगर आपके पार्टनर आपकी फिजिकल और इमोशनल लिमिट की परवाह नहीं कर रहे है तो ये एक ऐसा साइन है जिसे इग्नोर करना आपके लिए सही नहीं है.

इस तरह के Common Warning Signs Of One Sided Relationships की आप आसानी से पहचान कर सकते है क्यों की अगर वे टॉक्सिक है तो आपकी कभी परवाह नहीं करेंगे.

उनके लिए आपकी पसंद नापसंद और इच्छा का कोई महत्त्व नहीं है वे सिर्फ अपनी जरुरत के अनुसार आपका इस्तेमाल करेंगे.

आपके लिए समझौता करने से इनकार कर देना

आप अपने पार्टनर के लिए समझौते करते है लेकिन जब बारी उनकी आती है तब उनकी तरफ से हमेशा ना होती है. वे आपके लिए किसी तरह से झुकने को तैयार नहीं होते है और ना ही आपके लिए वे कुछ ऐसा करना चाहते है जिससे आपको ये लगे की वाकई में वो भी आपके साथ रिलेशनशिप में सीरियस है.

ये एक ऐसा Clear Warning Signs Of One Sided Relationships है जिसके बाद आपको किसी और संकेत की जरुरत नहीं होने वाली है.

इसे समझने के बाद भी अगर आप इस रिश्ते में है तो समझ लीजिये आप एक टॉक्सिक रिलेशनशिप को फॉलो कर रहे है.

Read : पति पत्नी के बीच के मन-मुटाव और झगड़े को दूर करने के मुस्लिम उपाय

कब तक रिश्ते में एक तरफ़ा समझौता चल सकता है ?

अगर आप एक रिलेशनशिप में है और इस तरह के संकेत को अपने रिश्ते में देख रहे है तो आपके मन में ये सवाल जरुर आया होगा की इन Common Warning Signs Of One Sided Relationships को एक रिश्ते में कब तक इग्नोर किया जा सकता है.

मेरा मानना है की आपको अपने रिश्ते को एक समय देना चाहिए.

मान लीजिये आपके बीच अक्सर तनाव जैसी स्थिति बनती है तो 6 महीने का समय काफी है. इस दौरान आप उन्हें नोटिस करे वो आपके लिए क्या करते है.

इस दौरान आप पाते है की 10 से 6 या 7 बार वे आपके हक़ में आ रहे है तो ठीक है आप कुछ हद तक अपने रिश्ते को सुधार सकते है.

अगर आप पाते है की वे इस रिश्ते में आपको हमेशा दबाने की कोशिश कर रहे है और हर बार आपसे उम्मीद की जा रही है की आप उनके पक्ष में रहे फिर चाहे वो खुद एक बार भी आपके लिए नहीं रहे है तो 6 महीने बाद इस रिश्ते से अलग हो जाए.

यहाँ शेयर किये गए Common Warning Signs Of One Sided Relationships आपको इसे बेहतर समझने में हेल्प करेंगे.

कब आपको इस रिश्ते से निकल जाना चाहिए ?

एक तरफ़ा रिश्ता में आपसी तालमेल और एक दूसरे को लेकर आपसी समझ की कमी को आसानी से देखा जा सकता है. जिसमे समझ की कमी होगी वो हमेशा इस रिश्ते को बनाए रखने के लिए स्ट्रगल करता है.

आपको यहाँ शेयर किये जा रहे Common Warning Signs Of One Sided Relationships के बारे में समझ होना बेहद जरुरी है ताकि आप अपने रिलेशनशिप को आगे ले जा सके.

एक रिश्ते में रहते हुए अगर आपको बार बार इस तरह के संकेत का सामना करना पड़ रहा है तो समझ जाइये की आपको इस रिश्ते में बदलाव करने की जरुरत है.

कोशिश करे की रिश्ता सुधर जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर आप इस रिश्ते से बाहर निकल जाए क्यों की वो आपकी कदर नहीं करेंगे और आप चाहे जितनी कोशिश कर ले वो हमेशा आपको निचा दिखायेंगे.

Leave a Comment