back to top
Monday, January 26, 2026
HomeVashikaran and Black Magicमोहिनी वशीकरण आकर्षण की सबसे शक्तिशाली साधना के 5 सबसे बड़े फायदे...

मोहिनी वशीकरण आकर्षण की सबसे शक्तिशाली साधना के 5 सबसे बड़े फायदे होगा Powerful and Lifetime vashikaran

एक ऐसा मोहिनी वशीकरण का अचूक प्रयोग जिसके जरिये किसी भी पुरुष या महिला को अपने वश में किया जा सकता है. वशीकरण का ये प्रयोग किसी को भी अपने अनुकूल कर सकता है.

अगर आप कोई ऐसा मोहन प्रयोग देख रहे है जो किसी को भी अपने अनुकूल बना सकता है तो आपके लिए ये सबसे प्रभावशाली प्रयोग है. इस वशीकरण के प्रयोग से आप किसी भी व्यक्ति को अपने अनुकूल बना सकते है.

यह एक अनूठा प्रयोग है जिसे महिला या पुरुष कोई भी कर सकता है. अपनी प्रेमिका को अपने अनुसार करना हो या फिर किसी अधिकारी को अपने अनुकूल बनाकर कार्य सिद्ध करवाना हो आप इसका प्रयोग आसानी से किसी पर भी कर सकते है.

बड़े से बड़ा अधिकारी भी इस वशीकरण के प्रयोग के बाद आपकी इच्छा अनुसार कार्य करना शुरू कर देता है.

ये प्रयोग अपने आप में मोहन सिद्धि का प्रयोग है जिसे करने के बाद आप सिर्फ एक व्यक्ति नहीं समूह विशेष को भी अपने अनुकूल बना सकते है.

आमतौर पर वशीकरण के प्रयोग के दौरान मन में शंका रहती है की जो प्रयोग हम कर रहे है उसका असर कितना रहेगा ?

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
मोहिनी वशीकरण मंत्र प्रयोग साधना
मोहिनी वशीकरण मंत्र प्रयोग साधना

अगर आप ऐसी किसी दुविधा में है और चाहते है की जिस पर आप वशीकरण कर रहे है, मोहित करना चाहते है वो हमेशा के लिए आपके वश में रहे तो आपको मोहिनी की ये अचूक सिद्धि करनी चाहिए.

वशीकरण, मोहिनी विधा के बारे में आप ब्लॉग पर ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते है. अलग अलग प्रयोजन के लिए बहुत सारे प्रयोग को हम पहले ही शेयर कर चुके है. इस प्रयोग को आप कभी भी सिद्ध कर सकते है.

आइये जानते है मोहिनी वशीकरण के अचूक प्रयोग के बारे में और इसे सिद्ध करने से लेकर प्रयोग करने तक की सम्पूर्ण जानकारी जिसके बाद आपके लिए किसी को भी अपने वश में करना आसान हो जाता है.

मोहिनी वशीकरण मंत्र प्रयोग साधना

मोहिनी वशीकरण मंत्र का प्रयोग ऐसी स्थिति में किया जाता है जहाँ आपको सामने वाले को अपने मोह में, अपने प्रभाव में डालना होता है.

मोहिनी वशीकरण का ये प्रयोग इतना शक्तिशाली है की आप इसके जरिये ना सिर्फ मनचाहे महिला और पुरुष को अपने वश में कर सकते है बल्कि एक समूह विशेष को एक साथ अपने प्रभाव में ला सकते है.

आज से नहीं काफी पहले से मोहिनी वशीकरण का प्रयोग लोगो को अपने प्रभाव में लाने के लिए किया जाता आ रहा है. अगर कोई व्यक्ति आपकी बात नहीं मान रहा है तो मोहिनी वशीकरण का प्रयोग कर आप उनके मन में अपने लिए भावनाए पैदा कर सकते है.

ज्यादातर लव अफेयर सफल नहीं होते है क्यों की कुछ टाइम बीतने के बाद एक पार्टनर का मन भर जाता है. दोनों में तनाव और दूरी पैदा होने लगती है जिसकी वजह से ब्रेकअप और रिश्ते ख़राब होने की स्थिति बन जाती है.

Read : ब्रह्माण्ड खुद करेगा आपकी हर इच्छा को पूरा बस सोने से पहले करना होगा इस मंत्र का अभ्यास

मोहिनी वशीकरण मंत्र साधना का अभ्यास

mohini attraction spells
mohini attraction spells

मोहिनी वशीकरण मंत्र का अभ्यास करने के लिए सबसे सही समय कृष्ण पक्ष की अष्टमी या फिर चतुर्दशी का होता है. इस समय प्रयोग को प्रारम्भ करना सबसे सही माना जाता है. घर के किसी एक कोने में दक्षिण दिशा की तरफ मुह कर बैठ जाए.

साधना के लिए आपको 8 वट वृक्ष के पत्ते, केशर, जल पात्र, तेल का दीपक, 8 गोमती चक्र, काले हकिक की माला की आवश्यकता होगी.

अपने सामने वट वृक्ष के पत्तो को रखे और केशर से उन पर उस व्यक्ति या महिला का नाम लिखे जिसे आप अपने वश में करना चाहते है. इन पत्तो पर गोमती चक्र रख दे. प्रत्येक पत्ते पर एक गोमती चक्र यानि कुल 8 पत्तो पर सामने वाले का नाम लिखकर उस पर एक एक गोमती चक्र रख दे.

केशर से प्रत्येक गोमती चक्र पर एक बिंदी बना दे. केशर से ही अब गोमती चक्र पर नर और नारी के लिंग बनाए. जब ये कार्य पूर्ण हो जाए तब हकिक की माला ले और निचे दिए गए मंत्र का जाप करे.

ॐ नमः कालिकायै सर्वाकर्षिण्यै

अमुकीमाकर्षयाकर्षय शीघ्रमानयानय आं हीं क्रां भद्रकाल्यै नमः ।

अगर आपके पास सामने वाले का फोटो है तो बेहतर होगा की सामने उसका फोटो रखकर अभ्यास करे. 5 दिन के प्रयोग के बाद एक हवन कर दे जिसके लिए 100 गुलाब के पुष्प की आवश्यकता होती है.

दिए गए मंत्र को पढ़ते हुए गुलाब का पुष्प घी में डुबोकर अग्नि को समर्पत करे तो जिसके लिए प्रयोग किया जा रहा है वह आपके वश में हो जाता है. सामने वाला चाह कर भी आपसे अलग नहीं हो पायेगा और जैसा आप कहेंगे वो वैसा ही करने के लिए मजबूर होगा.

ये साधना अद्भुत और अविश्वसनीय है जिसके परिणाम देखकर आप हैरान रह जायेंगे. ये एक सिद्धिप्रद आकर्षण या सम्मोहन प्रयोग है जिसके मनचाहे परिणाम हासिल करने के बाद आपके लिए मनचाहे महिला या पुरुष को अपना बनाए रखना आसान हो जाता है.

बेहतर परिणाम और सफलता के लिए इसका प्रयोग वसंत से लेकर कृष्ण पक्ष की अष्टमी से लेकर चतुर्दशी के मध्य करना चाहिए.

Spiritual Shine
Spiritual Shinehttps://spiritualshine.com
ब्लॉग पर आपका स्वागत है. यहाँ आप त्राटक मैडिटेशन वशीकरण और काले जादू के साथ साथ पारलौकिक रहस्य के बारे में पढ़ सकते है. हमारी कोशिश रहती है की आपको कुछ नया और रोचक जानने को मिले.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Category

Most Popular