Akashic Records / आकाशिक रिकॉर्ड यानि ब्रह्माण्ड से किसी भी जानकारी को फिर से रिकॉल करना इसके पीछे कौनसी शक्ति काम करती है. How to access Akashic Records in Hindi में हम आज accessing Akashic records की process को जानने वाले है.
ऐसा माना जाता है की ब्रह्माण्ड से किसी भी जानकारी को फिर चाहे वो हमारी बीती लाइफ से जुड़ी कोई जानकारी हो, बीते जन्म की कोई याद हो यहाँ तक की हम भविष्य में क्या करने वाले है वो सब आकाशिक रिकॉर्ड में दर्ज होता है.
अकाशिक रिकॉर्ड इस अनंत ब्रह्माण्ड में छिपी हुई जानकारी है जिन्हें हम एक खास फ्रीक्वेंसी के जरिये ही access कर सकते है. इसका एक सीधा सा उदाहरण टेलीपेथी है.
हम किसी खास व्यक्ति से जुड़ने के लिए उस पर फोकस होते है और उसकी फ्रीक्वेंसी को पकड़ते हुए उससे जुड़ाव की प्रक्रिया को पूरा करते है.
हमारी लाइफ से जुड़ी हर मोमेंट यहाँ तक गुप्त से गुप्त जानकारी जिसे कभी न कभी सोचा गया है या कहा गया है वो सब कभी ख़त्म नहीं होती है बल्कि अनंत ब्रह्माण्ड में कही न कही स्टोर होती जाती है.
वैज्ञानिक तौर पर इसे समझने की कोशिश करे तो डाटा यानि अकाशिक रिकॉर्ड को कंप्यूटर यानि आपके मस्तिष्क में ग्रहण करने के लिए किसी खास एड्रेस की जरुरत होती है और कंप्यूटर की भाषा में जिसे एड्रेस कहा जाता है उसे ही हम अकाशिक रिकॉर्ड को जानने की फ्रीक्वेंसी कहते है.
आप इस ब्रह्माण्ड से कुछ भी जानकारी हासिल कर सकते है जिसके लिए सिर्फ एक कंडीशन है आपको साफ तौर पर पता हो की आपको जानना क्या है और उसके लिए आपको किस जगह फोकस होना है.
आइये Akashic Records के बारे में डिटेल से जानते है.
How to access Akashic Records in Hindi
अकाशिक रिकॉर्ड की अब तक अनेको परिभाषा दी जा चुकी है लेकिन, साफ तौर पर आसान शब्दों में कहे तो आकाशिक रिकॉर्ड और कुछ नहीं हमारे विचार, इच्छा, भावना है फिर चाहे वो अच्छी हो या बुरी यहाँ तक की हमारे द्वारा सोचे गए हर विचार जिन्हें आप असल लाइफ में कभी अमल में भी नहीं लाते है ( अनचाहे विचार ) वो तक ब्रह्माण्ड में स्टोर होते रहते है.
कोई भी जानकारी, विचार कभी ख़त्म नहीं होता है. हमारा मस्तिष्क जानकारी को कभी स्टोर नहीं करता है. आप इसे कभी वैज्ञानिक तौर पर साबित नहीं कर पाएंगे. हमारा ब्रेन हर जानकारी को access करता है वो भी ब्रह्माण्ड से.
हमारी चेतना किसी भी जानकारी को उस खास फ्रीक्वेंसी से कनेक्ट करते हुए अनंत ब्रह्माण्ड से access करती है.
ये प्रोसेस इतनी फ़ास्ट है की आप इसे चेतन अवस्था में तो बिलकुल भी महसूस नहीं कर सकते है.
जब आप शांत होते है और ध्यान की अवस्था में होते है तब आप सूक्ष्म गतिविधि को समझना शुरू करते है. उसी वक़्त आप महसूस करते है की की शांत मन के दौरान जिस तरह की फ्रीक्वेंसी से आपका मस्तिष्क कनेक्ट होता है या फिर उत्सर्जित करता है हमारे मन में वैसे ही विचार चलना शुरू हो जाते है.
शांत अवस्था के दौरान आप सबसे पहला अनुभव करते है वर्तमान से कुछ समय पहले आपने क्या विचार मन में सोचे थे, क्या गतिविधि की और ये प्रोसेस धीरे धीरे पास्ट की तरफ जाना शुरू हो जाती है.
PLR or Past life Regression भी ऐसी ही तकनीक पर काम करती है. आप धीरे धीरे पास्ट की घटनाओं को याद करते है और उन्हें गहराई से समझते है.
History of the Akashic Records
सत्य से बड़ा कोई धर्म नहीं है. आकाशिक रिकॉर्ड या फिर डाटा को वर्तमान में समझने के लिए काफी रिसर्च की जा रही है. ऐसा माना जाता है की अकाशिक रिकॉर्ड के जरिये योगी और महात्मा ब्रह्माण्ड में छिपे हुए गुप्त मंत्र और उनकी शक्तियों का आवाहन कर सकते है.
दिव्य अस्त्र, गुप्त मंत्रो की शक्तियां या फिर भविष्य की तकनीक हम क्या कुछ नहीं जान सकते है. ऐसी अनंत संभावना है जो लोगो को Akashic Records के प्रति आकर्षित करती है.
आकाशिक रिकॉर्ड को सबसे पहले महात्मा और योगी दुनिया के सामने लाये है. किसी को देखते ही उसके बारे में बता देना या भी अकाशिक रिकॉर्ड की ही देन मानी जाती है.
जब आप शांत होते है तब आपका मस्तिष्क एक reciever की तरह काम करता है ये तरंगो को भेजता और ग्रहण करता है जिससे की वो किसी से भी जुड़ सकते है.
आकाशिक रिकॉर्ड को समझते हुए हम कुछ ऐसी चीजे कर सकते है जिन्हें अभी तक चमत्कार माना जाता है जैसे की
- गुप्त रहस्यों को समझना, साधना और मंत्रो की असली शक्ति को जाग्रत करना.
- किसी भी व्यक्ति को देखते ही उसके बारे में सबकुछ जान लेना.
- उन तकनीक को इजाद करना और समझना जो आज भी हमारे लिए अज्ञात है.
- रहस्यों को समझना आसान बना देना.
यहाँ एक बात पर गौर करे आकाशिक रिकॉर्ड के जरिये हम ऐसी बहुत सी जानकारियों को जान सकते है जो अभी तक हमारे लिए अज्ञात है.
6 Steps for Accessing the Akashic Records
ऐसे कुछ तरीके है जिनके जरिये ध्यान की अवस्था में आप अपने बीते कल से जुड़ी जानकारी यानि आकाशिक रिकॉर्ड को हासिल कर सकते है.
अगर आप पहली बार अपने आकाशिक रिकॉर्ड को access करने के बारे में सोच रहे है तो इसके लिए कुछ Easy and effective Steps for Accessing the Akashic Records in Hindi को जरुर फॉलो करे.
- सबसे पहले तो आपको मालूम होना जरुरी है की आप क्या जानना चाह रहे है. सुनने में ये अजीब लगेगा लेकिन जितना ज्यादा आप क्लियर होंगे जानकारी को लेकर उतना ही आप अभ्यास के दौरान फोकस हो पाएंगे.
- क्या आपके मन में खुद से लेकर कोई स्पेसिफिक सवाल है ?
- जब आप क्लियर हो की क्या जानना चाहते है तो शांत होकर बैठ जाइए. अपने अंतर्मन को बताये की आप क्या जानना चाहते है और अपने मन की इच्छा को खुद से जाहिर करे.
- आपको खुद को Deep trance state में ले जाना है इसलिए जो भी मैडिटेशन की तकनीक आपके लिए सबसे बढ़िया हो उस पर काम करे और खुद को शारीरिक और मानसिक स्तर पर शिथिल कर लीजिये.
- अगर इस दौरान आप किसी Spiritual Guide से जुड़ रहे है तो उनके बारे में जाने ( Types of Guardian angel ) और वे किस तरह आपको गाइड कर सकते है.
- जब ये सब हो जाए तब अपने सेशन को पूरा करे और आकाशिक रिकॉर्ड को अनुभव को experience करने दे.
ये 6 सबसे आसान स्टेप है अगर आप अपने रिकॉर्ड को रिकॉल करना चाहते है.
Read : भगवान महादेव का शक्तिशाली त्रिनेत्र खोलने का मंत्र और साधना का विधान
Who Can Read the Akashic Records?
आकाशिक रिकॉर्ड को सिर्फ एक्सपर्ट के निर्देशन में रहते हुए ही अनुभव करना बेस्ट माना जाता है.
सामान्य व्यक्ति के लिए इन्हें समझना इतना आसान नहीं और अगर आप पहली बार ध्यान कर रहे है तो ये आपके लिए और भी मुश्किल हो जाता है क्यों की जब आपका मन शांत होता है तब सबसे पहले आपके मन में छिपे हुए Multiple Akashic Records experience होने लगते है.
आपके लिए किसी खास रिकॉर्ड को access करना आसान नहीं होता है. इसके लिए आपको शुरुआत में निर्देशन की जरुरत पड़ती है.
Past life regression और कुछ नहीं Akashic Records के जरिये बीते कल को जानना और उसे सही करना है. आज मनोविज्ञान इसके जरिये काफी सारी mental health issue को सही करने में कामयाब हो रहा है.
Step by step how to access Akashic Records at home
अब तक जिन लोगो ने आकाशिक रिकॉर्ड को अनुभव किया है उनके अलग अलग अनुभव के आधार पर इसे अलग अलग माना जा सकता है.
कुछ लोगो के लिए Akashic Records के दौरान वे अपने Spiritual guide से मिलते है तो कुछ के अनुसार उन्हें Guardian angel के जरिये जानकारी मिलती है.
कुछ लोगो के लिए ये एक तरह का Remote view था. मानसिक शक्तियों में से एक रिमोट व्यू में हम एक जगह रहते हुए Trance state of consciousness में घटनाओं को एक फिल्म की तरह देखते है.
एक्सपर्ट के अनुसार बार बार एक ही सवाल को लेकर कई सेशन लेने पर हमें बेस्ट रिजल्ट मिल सकते है. अब तक ऐसे कई तरीके अलग अलग books, blogs, and Youtube videos में सामने रखे जा चुके है.
आप खुद अपने आकाशिक रिकॉर्ड को access कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले ये जान लेना जरुरी है की क्या आप वाकई किसी जानकारी को हासिल करना चाहते है या फिर खुद को Akashic Records से कनेक्ट करना चाहते है.
ऐसा इसलिए क्यों की ज्यादातर लोग जानकारी हासिल करने के लिए नहीं बल्कि उत्सुकता के चलते Akashic Records में रूचि दिखाते है.
क्या आपके मन में कोई सवाल है जिसका आप जवाब यूनिवर्स से पाना चाहते है ? आमतौर पर हम सिर्फ ये जानना चाहते है की जो सवाल हमारे मन में है वो सही है या गलत. ये आपकी लाइफ से जुड़े फैसले हो सकते है या फिर कोई बड़ा काम जो आप करना चाहते है.
जब ये सब क्लियर हो जाए तब आप अपने लिए Spiritual guide, guardian angel or energy channel आप जिसमे बिलीव करते है उन्हें अपने लिए हेल्प करने की प्राथना करे.
अब खुद को शांत करे और Trance like state में ले जाए. इसके लिए आप योग निद्रा का सहारा ले सकते है. इसी दौरान जिस में आप बिलीव करते है उन्हें उस Akashic Records को access करने के लिए request करे.
सेशन को पूरा करे और इतंजार करे.
बेहतर परिणाम के लिए आपको एक ही प्रोसेस को बार बार दोहराना होगा ताकि सटीक रिजल्ट मिल सके. जब ऐसा होता है तभी आपको सही परिणाम मिलते है क्यों की रिकॉर्ड को बार बार access करते हुए हम सही रिकॉर्ड तक पहुँच सकते है.
इसके रिजल्ट आपको निकट भविष्य में अनुभव होना शुरू हो जाते है.
Read : घर पर किये जाने वाले कुछ आसान मगर खास अभ्यास जो बनाते है साधक को मेस्मेंरिज्म में एक्सपर्ट
आकाशिक मन क्या है? – What is Akashic Mind?
एक व्यक्तिगत मन है और एक सार्वभौमिक मन है. वे सिर्फ एक दूसरे का प्रतिबिंब हैं. यह सिर्फ इतना है कि व्यक्तिगत मन बहुत अधिक भ्रमित हो सकता है और यह सब कुछ नहीं पकड़ सकता है.
यदि कोई व्यक्तिगत मन के बजाय आकाशीय मन के माध्यम से जीवन तक पहुँचने में सक्षम है, यदि आप आकाशिक मन को स्पष्ट रूप से देखते हैं, तो आप न केवल अपने लिए संभावित स्थितियों को देखते हैं, बल्कि आप किसी भी चीज़ के लिए संभावित स्थितियों को देखते हैं.
लेकिन समस्या यह है कि अगर आप इन चीजों के बारे में जितना भी बात करें, सभी तरह के लोग उन सभी तरह की बकवास की कल्पना करना शुरू कर देंगे जो वे लोगों से “प्राप्त” कर रहे हैं.
वे सभी के साथ “संवाद” करना शुरू कर देंगे, भले ही वे अपने आसपास के लोगों के साथ बात नहीं कर रहे हों. साथ ही, यदि हम उस संभावना को नकारते हैं, तो हम मानवता को अंधा कर रहे हैं.
आकाशिक मन में प्रवेश करने की एक सरल प्रक्रिया
A Simple Process to Tap into the Akashic Mind in Hindi. आज आधुनिक विज्ञान यह मान रहा है कि आकाशीय बुद्धि नाम की कोई चीज होती है, यानी खाली स्थान में एक निश्चित बुद्धि होती है.
यह बुद्धिमत्ता आपके लिए काम करती है या आपके खिलाफ यह आपके जीवन की प्रकृति को निर्धारित करेगा, चाहे आप एक धन्य प्राणी हों या वह जो आपके शेष जीवन के लिए खटखटाया जाने वाला हो.
कुछ लोग बिना किसी कारण के जीवन से घिरे हुए प्रतीत होते हैं जबकि अन्य लोगों को सब कुछ प्राप्त होता है. यह अकारण नहीं है. Akashic Records को access कर पाना आपकी क्षमता है – या तो सचेत रूप से या अनजाने में – कार्य कर रही इस बड़ी बुद्धि का सहयोग प्राप्त करने में सक्षम होने के लिए.
इसके लिए आप एक सरल प्रक्रिया कर सकते हैं, सूर्योदय के बाद, सूर्य के तीस डिग्री के कोण को पार करने से पहले, एक बार आकाश की ओर देखें और आज आपको अपने स्थान पर रखने के लिए आकाश को प्रणाम करें.
सूर्य के तीस डिग्री पार करने के बाद, दिन में कभी-कभी-कभी-कभी ऊपर देखें और फिर से प्रणाम करें.
सूर्य के अस्त होने के बाद, एक बार फिर ऊपर देखें और झुकें, किसी देवता को नहीं, केवल आज के लिए आपको जगह देने के लिए खाली जगह को. बस यह करो. जीवन नाटकीय रूप से बदल जाएगा.
Read : रातो रात निर्मित हुई एक ऐसी शैतानी बुक जो लोगो को बुराई की राह पर ले जाती है
आकाश तत्व – अंतरिक्ष या ईथर?
प्रश्न: क्या यह आकाश अंतरिक्ष के समान है?
पृथ्वी, जल, वायु और अग्नि की तरह आकाश भी पांच तत्वों का एक पहलू है. तत्व खाली स्थान नहीं बल्कि एक प्रकार का पदार्थ है. आकाश को खाली जगह समझने की गलती न करें. यह ईथर है. शब्द “ईथर” बिल्कुल सटीक नहीं है लेकिन यह निकटतम अनुवाद है.
ईथर अंतरिक्ष नहीं है; यह अस्तित्व का एक सूक्ष्म आयाम है. अंतरिक्ष कला या अनस्तित्व है. यह शिव-व है – “जो नहीं है.” आकाश “वह है जो है.”
Akashic Records में दर्शाए जाने वाला आकाश भौतिक अभिव्यक्ति का एक सूक्ष्म आयाम है. आप इस हॉल में हवा नहीं देख सकते, लेकिन फिर भी यह वहां है, और यह आपके जीवन का एक हिस्सा है. इस अर्थ में आपका जीवन सर्वत्र व्याप्त है. शरीर में स्थूल तत्व हैं और इस शरीर में सूक्ष्म तत्व हैं.
यदि आपको कब्ज है, तो आपके अंदर कुछ स्थूल है! उसके ऊपर, शरीर के अधिक परिष्कृत पहलू हैं. उसके ऊपर एक फेफड़ा भर हवा है, और उसके ऊपर एक मस्तिष्क, विचार, भावनाएं और बहुत सी चीजें हैं. और जीवन अंदर और बाहर जा रहा है.
दूसरे शब्दों में, जीवन हमेशा एक कट्टर कच्चेपन से लेकर कई सूक्ष्मताओं तक होता है. आप अपने पंख जितने व्यापक फैलाएंगे, आपके जीवन में उतनी ही सूक्ष्मता आएगी.