आपने पागल कुत्ते के काटने पर किसी व्यक्ति के एक पागल कुत्ते की तरह बर्ताव करने के बारे में सुना होगा. लोगो में एक आम धारणा ये भी है की अगर भेड़िया मानव किसी को काट ले तो वो आदमी भी भेड़िया मानव बन सकता है या फिर Folklore में Vampire का जिक्र है तो क्या वाकई किसी जानवर के काट लेने से हम उसके जैसे बन सकते है ?
ये एक मानसिक बीमारी है जिसे Lycanthropy के नाम से जाना जाता है. इसमें सबसे ज्यादा केस Werewolf Syndrome के आते है. आज हम 12 ऐसे ही मुख्य संकेत के बारे में बात करने वाले है जो भेड़िया मानव से जुड़े है.
Lycanthropy एक ऐसी mental disease है जिसमे एक व्यक्ति किसी जानवर की तरह बर्ताव करना शुरू कर देता है. आज का टॉपिक बहुत ज्यादा रोचक बनने वाला है इसलिए इसे अंत तक जरुर पढ़े.
ये एक ऐसी बीमारी है जिसमे व्यक्ति किसी animal-human hybrid की तरह बर्ताव करना शुरू कर देता है. आपने कुछ folklore and urban legend में सुना होगा की अगर भेड़िया मानव किसी को काट ले तो वो व्यक्ति भी भेड़िया मानव बन जाता है.
Lycanthrope का मतलब है भेड़िया मानव जिस पर Underworld, twilight saga जैसी Top Hollywood movie भी बन चुकी है. क्या ऐसा हकीकत में पॉसिबल है ? अगर हमें भेड़िया मानव काट ले तो क्या हम भी भेड़िया मानव में बदल सकते है ये जानना बेहद रोचक है.
The ancient Greeks and Romans की माने तो warewolf और कोई नहीं हमारी तरह इन्सान ही है जिन्हें देवता ने श्राप दिया था. किसी श्राप की वजह से वे इस तरह से भेड़िया मानव में बदल गए और अगर वे किसी को काट ले तो वो भी भेड़िया मानव बन जाता है. ये कोई वरदान नहीं बल्कि एक अभिशाप है.Ancient Norse mythology में एक प्रजाति का जिक्र है जो भेड़िया और मानव से मिलकर बनी है और अपनी इच्छा शक्ति के बल पर जब चाहे तब भेड़िया और मानव में बदल सकती है.
Lycanthropy को सबसे बड़ी सीरियस mental illness में से एक माना जाता है क्यों की एक व्यक्ति अपने मन में ये धारणा बना लेता है की वो अब जानवर बनता जा रहा है.
पहले के टाइम में डायन / जादूगरनी के बारे में सुनने को जरुर मिलता है की वे अपनी मर्जी से बिल्ली, लोमड़ी या किसी और जानवर में बदल जाती थी. ये सब कुछ ऐसी folklore and urban legend है जिसकी वजह से इस बीमारी को और ज्यादा मजबूती मिलती है.
What Is Lycanthropy and How to Avoid?
Lycanthropy और कुछ नहीं मानसिक बीमारी है. इस तरह की मेंटल कंडीशन में एक व्यक्ति के विचार बदलने लगते है और उसके मन में एक भावना मजबूती से बनने लगती है की वो अब भेड़िया मानव में बदल रहा है, कुत्ते के काटने के बाद उसकी तरह बर्ताव करना शुरू कर देना या फिर जिस जानवर ने काटा है उसके लक्षण को अपना लेना.
इस बीमारी में व्यक्ति delusions and hallucinations में जीना शुरू कर देता है जिसमे वो बार बार खुद को एक जानवर की तरह महसूस करने लगता है. उन्हें लगता है की वे अब धीरे धीरे एक जानवर में बदल रहे है.
Lycanthropy के दौरान व्यक्ति को ऐसा महसूस होता है मानो उसके साथ किसी जानवर की तरह बर्ताव किया जा रहा है जो की उसके बर्ताव में हिंसकता लाता है.
आपने देखा होगा की कुत्ते के काटने के बाद व्यक्ति किस तरह अपने आसपास के लोगो पर गुर्राना और काटने की कोशिश करना शुरू कर देता है. ये सब उसके मानसिक स्थिति पर आधारित है की वो किस तरह बर्ताव कर रहा है.
इस तरह की बीमारी किसी भी व्यक्ति को उसके नोर्मल लाइफ से अलग कर देती है. भ्रम की स्थिति में वे अपने आसपास के लोगो को ही नुकसान पहुँचाना शुरू कर देते है.
The Causes of Lycanthropy
Lycanthropy एक mental disorder है जिसमे व्यक्ति एक धारणा बना लेता है की वो एक जानवर में बदलता जा रहा है. इस बीमारी को लेकर अलग अलग थ्योरी दी जा चुकी है लेकिन इसके बाद भी आज तक इसका कोई सॉलिड रीज़न पता नहीं चल सका है.
एक्सपर्ट के अनुसार इस बीमारी की सबसे बड़ी वजह schizophrenia and bipolar disorder है जिसकी वजह से हम भ्रम की स्थिति में जीना शुरू कर देते है. कुछ एक्सपर्ट के अनुसार ये सब virus or bacteria की वजह से होता है. जैसे की कुत्ते के काटने पर व्यक्ति कुत्ते की तरह बर्ताव करना शुरू कर देता है.
Lycanthrope एक ग्रीक शब्द है जिसका अर्थ है भेड़िया और मानव यानि दोनों से मिलकर बनी एक नयी प्रजाति. Lycanthropy के पीछे सबसे बड़ी वजह schizophrenia, bipolar disorder, depression ( तनाव ), drug abuse ( दवाई का गलत असर ), or just simply being mentally unstable ( मानसिक स्थिति का अस्थिर होना ) को माना जा रहा है.
हम सब जानते है की अगर हमारा अवचेतन किसी धारणा को अपना ले तो हम खुद को उसी धारणा में जीना शुरू कर सकते है. हॉलीवुड में एक मूवी भी बन चुकी है Glass and Split जिसमे एक व्यक्ति अलग अलग पर्सनालिटी के साथ जीने लगता है. इसमें एक पर्सनालिटी भेड़िया मानव की थी.
एक व्यक्ति जानवर बनने के बाद कितना खतरनाक हो सकता है ये इस मूवी में शानदार तरीके से दिखाया है.
इस बीमारी के पीछे कई वजह हो सकती है जैसे की genetics, brain injury, infection या फिर किसी तरह के जहर का साइड इफ़ेक्ट जो हमारे ब्रेन के काम करने के तरीके को प्रभावित करता है.
इसके पीछे एक वजह हमारे ब्रेन के अन्दर केमिकल असंतुलन भी बताया जाता है. इससे बचने के लिए सिर्फ 2 ही तरीके है पहला दवाई और दूसरा व्यक्ति का खुद की स्थिति से खुद डील करना.
Read : क्या आप भी मानते है की डायन और चुड़ैल हमेशा खतरनाक होती है
The Symptoms of Lycanthropy
ये एक ऐसी मेंटल कंडीशन है जिसमे व्यक्ति खुद को किसी जानवर की तरह मानना शुरू कर देता है. इस बीमारी को 3 तरह के केटेगरी में देखा जा सकता है
- organic
- psychological and
- cultural
आर्गेनिक में आप किसी व्यक्ति के बालो को गिरते हुए देख सकते है और उसके स्किन में फर्क आना शुरू हो जाता है. साइकोलॉजिकल में व्यक्ति खुद को जानवर की तरह महसूस करना शुरू कर देता है जो खाने के लिए लड़ाई कर रहा होता है या फिर खाने के लिए किसी को मार भी सकता है.
Cultural beliefs भी इसमें एक अहम् रोल निभाती है. Urban legend and folklore जैसे की डायन का रूप बदलना और Halloween का समय जिस दौरान सब अलग अलग वेशभूषा पहनते है और खुद उसी तरह से बर्ताव भी करते है.
Lycanthropes जैसी मेंटल कंडीशन में व्यक्ति हकीकत और भ्रम में फर्क नहीं कर पाते है जिसकी वजह से उनका इस स्थिति से बाहर निकलना और भी मुश्किल हो जाता है.
अगर आप इसकी पहचान करना चाहते है तो इसके संकेत पर ध्यान दे जैसे की
- व्यक्ति की कच्चा मांस खाने की तीव्र इच्छा होना.
- सिल्वर और लहसुन से व्यक्ति को तकलीफ होना ( भेड़िया मानव और वैम्पायर की कमजोरी )
- Lycanthropes दावा करते है की वे कम लाइट में भी अच्छे से देख पाते है. उनके अनुसार ये बीमारी उन्हें अँधेरे में भी अच्छी तरह से सेंस करने की शक्ति देती है.
- सूंघने की क्षमता में आश्चर्यजनक बदलाव.
- उनका दावा करना की पूरे चाँद की रात में वे खुद को भेड़िया मानव में बदल सकते है.
- किसी भी जानवर और इन्सान की तुलना में वे खुद को कई गुना जल्दी heal कर सकते है. हालाँकि ये हकीकत नहीं है.
Read : भेड़िया मानव से जुड़े रहस्यमयी फैक्ट और दुनिया भर में उनके देखे जाने की सच्ची घटनाए
Lycanthropy के दौरान व्यक्ति किस तरह की भावनाओ से गुजरता है?
एक व्यक्ति जो Lycanthropy से गुजर रहा है, काफी सारे बदलाव को अनुभव करता है जैसे की
- अपने आसपास के माहौल को लेकर, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर खुद को भयभीत महसूस करना.
- बेतहाशा भागने की तीव्र इच्छा, खुद को अकेली जगह पर ले जाने की इच्छा होना.
- खुद को किसी जंगली जानवर द्वारा फॉलो करता हुआ महसूस करना. व्यक्ति को भ्रम की स्थिति में ऐसा लगता है मानो कोई भेड़िया उन्हें फॉलो कर रहा है और वे खुद इस दौरान किसी जानवर की तरह बर्ताव करना शुरू कर देते है.
- एक छाया का खुद को देखते हुए महसूस करना. कोई परछाई आप पर नजर रख रही हो.
- व्यक्ति को अपने कानो में अजीब सी आवाजे महसूस होती है जो उसके दिमाग में गूंजती रहती है.
- Lycanthropy से पीड़ित व्यक्ति को ऐसा लगता है मानो उनका खुद पर वश नहीं है और कोई और उन्हें कण्ट्रोल करने की कोशिश कर रहा है.
ये सब कुछ ऐसे अनुभव है जिन्हें Lycanthropy के दौरान एक व्यक्ति जो खुद को Lycanthropes मानते है ये सब फील करते है. आपको अगर ऐसे लोगो की हेल्प करनी है तो बचाव के उपाय बीमारी के इन्ही संकेत को समझते हुए देने चाहिए.
Read : आखिर क्यों काउंट ड्रेकुला वैम्पायर जैसे काल्पनिक किरदार ने लोगो को भयभीत किया
Treatment for Lycanthropy
अभी भी हम इस बीमारी को सही तरह से ठीक करने पर स्टडी कर रहे है. कुछ ऐसी ट्रीटमेंट है जिन्हें इस दौरान दिया जा सकता है जैसे की medication, therapy, and electroconvulsive therapy इनका प्रयोग व्यक्ति को इस स्थिति से बाहर निकलने में हेल्प करता है.
इस बीमारी में सबसे ज्यादा लक्षण schizophrenia से जुड़े हुए है तो इस पर सबसे ज्यादा फोकस किया जाता है ताकि व्यक्ति अपनी स्थिति से खुद डील कर सके.
थेरेपी का इस्तेमाल करना व्यक्ति को उस कंडीशन से डील करने में हेल्प करता है. कई बार इस स्थिति में व्यक्ति को ब्रेन में बिजली के झटके भी दिए जाते है ताकि उनकी मेमोरी के कुछ हिस्से को फिर से एक्टिव किया जा सके.
इस ट्रीटमेंट को सबसे ज्यादा schizophrenia में कारगर पाया गया है और इस बीमारी के लक्षण में भी प्रभावी पाया गया है.

