How to deal when Someone Sees Your Message But Doesn’t Reply in Hindi. रिलेशनशिप में आने के बाद ज्यादातर कपल एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताना पसंद करते है.
अगर आप नए नए रिलेशनशिप में आये है तो ये बात नोटिस की होगी की आप शुरू शुरू में अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताते है लेकिन कुछ समय बाद ही आप देखते है की पार्टनर अपने काम में ज्यादा बिजी हो गए है या फिर वो आपको वैसे टाइम नहीं दे पा रहे है.
रिलेशनशिप में एक पार्टनर का अपने पार्टनर को मेसेज करते रहना आम बात है खासकर तब जब वे दूर रहते है या फिर एक दूसरे को मिस करते रहते है.
क्या हो अगर आप अपने पार्टनर को मेसेज या कॉल करे और वो उसका जवाब ना दे ? ये आपको हर्ट कर सकता है लेकिन प्यार के साथ साथ हम सब की पर्सनल लाइफ होती है.
अपने पार्टनर के अलावा दोस्तों को समय देना, खुद को समय देना, जॉब कर रहे है तो उस पर फोकस रखना और भी बहुत कुछ ऐसा है जिसे समय देना पड़ता है.
अगर आपका पार्टनर आपके कॉल या मेसेज का जवाब नहीं दे रहा है तो परेशान ना हो क्यों की ये जरुरी नहीं है की वे आपसे नाराज है या फिर आपको इग्नोर कर रहे है.
हो सकता है की वे अपने दूसरे काम में बिजी हो क्यों की ऐसे बहुत से काम है जो आपको बिजी बनाए रखते है खासकर तब जब आप जिम्मेदार हो. What to do when Someone Sees Your Message But Doesn’t Reply in Hindi.
आज हम बात करने वाले है पार्टनर का आपके कॉल या मेसेज का जवाब ना देने के पीछे के कारण के बारे में और अगर ऐसा आपके साथ बार बार हो रहा है तो उस स्थिति को सही तरीके से हैंडल कैसे करे. ये सब इसलिए क्यों की रिलेशनशिप में गलतफहमियां जल्दी ही रिश्ते को तोड़ देती है.
आइये जानते है की आपके पार्टनर आपके मेसेज और कॉल का जवाब क्यों नहीं देते है.
इसका मतलब क्या है जब कोई आपके मेसेज का जवाब नहीं देता है ?
Someone Sees Your Message But Doesn’t Reply ये एक ऐसी स्थिति है जो किसी को भी परेशान कर सकती है.
अक्सर लोगो को लगता है की जिसको आप बार बार मेसेज या कॉल कर रहे है वो आपको इग्नोर कर रहा है या फिर आपसे बात नहीं करना चाहता है. हालाँकि ये बात हमेशा सही नहीं होती है क्यों की समय का पता नहीं चलता है.
आप दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिता रहे है और अचानक ही आपके पार्टनर को कोई ऐसा काम आ जाए की बिना बताये जाना पड़े तो ऐसी स्थिति में आपको सामने वाले के बारे में पूरी तरह पता ना होने की वजह से ग़लतफ़हमी होने की संभावना बनी रहती है.
इससे पहले की आप अपने पार्टनर को लेकर कुछ भी डाउट मन में बनाए आपको ऐसी कुछ वजह के बारे में जान लेना चाहिए जिसकी वजह से आपके पार्टनर आपके कॉल या मेसेज का जवाब नहीं दे रहे है. Main reason why Someone Sees Your Message But Doesn’t Reply in Hindi.
1. वो बिजी हो सकते है
आपके मेसेज का जवाब ना दे पाने की सबसे बड़ी वजह उनका बिजी होना हो सकता है. कई बार अचानक काम आने की वजह से आपके पार्टनर बीच में ही आपके कॉल या मेसेज का जवाब देना बंद कर देते है.
आप दोनों अच्छे से बात कर रहे है और अचानक ही वे आपके मेसेज या कॉल का जवाब देना बंद कर देते है और फिर लम्बे समय तक आपको उनकी तरफ से न कोई जवाब नहीं मिलता है.
आपको लग सकता है की वे आपसे नाराज है या फिर आपको इग्नोर कर रहे है लेकिन ऐसा नहीं है. अचानक काम होने की वजह से वे आपको सही से एक्सप्लेन नहीं कर पाते है. Possible reason why Someone Sees Your Message But Doesn’t Reply में से एक पार्टनर का बिजी होना हो सकता है.
2. Not Interested in Talking to You
ये आपको निराश कर सकता है लेकिन, आपके पार्टनर को आपके साथ कॉल या टेक्स्ट में शायद रूचि ना हो. कई बार आपके पार्टनर इस रिश्ते से बाहर निकलने के लिए जानबूझकर आपके कॉल या मेसेज को इग्नोर करते है.
आपको बताकर हर्ट करने की बजाय वो चाहते है की आप खुद से उनकी लाइफ से चले जाओ. इसकी वजह से वे आपको इग्नोर करना शुरू कर देते है या फिर धीरे धीरे आप में रूचि लेना बंद कर देते है.
Read : ब्रेकअप के बाद मिलते है ये संकेत तो समझ ले की आपका एक्स. एक बार आपकी लाइफ में वापस आने वाला है
3. आपकी किसी बात से नाराज हो सकते है
अगर आपका पार्टनर आपसे किसी बात पर नाराज है या फिर हाल ही में आप दोनों के बीच ऐसा कुछ हुआ हो जिसकी वजह से दोनों में अनबन हुई है तब आपके पार्टनर आपके कॉल या मेसेज को इग्नोर करना शुरू कर देते है.
ऐसा करके वो ये दिखाना चाहते है की आप उनकी परवाह करे या फिर मनाए. Why Someone Sees Your Message But Doesn’t Reply में आपको इस बात पर गौर करना चाहिए की कही वे आपकी किसी बात पर नाराज तो नहीं है.
जरुरी नहीं की आप दोनों के बीच लड़ाई होने की वजह से वो आपको इग्नोर कर रहे है, ऐसा भी हो सकता है की वे आपसे अपनी कोई डिमांड मनवाना चाहते हो और उसके लिए वो ऐसा दिखावा कर रहे है की मानो सच में वे आपसे नाराज है.
4. आपके कॉल या मेसेज का जवाब देना भूल गए हो
गुस्सा या नाराजगी हो ऐसा हर बार जरुरी नहीं है. कई बार ऐसा होता है की आप उन्हें कॉल या मेसेज करते है लेकिन बिजी होने की वजह से वो उसे देख नहीं पाते है. वे सोचते है की काम से फ्री होकर आपसे बात करेंगे लेकिन, बाद में उनकी याद से निकल जाता है.
Someone Sees Your Message but Doesn’t Reply का कोई रीज़न हो जरुरी नहीं. काम में बिजी होने की वजह से कई बार पार्टनर आपके कॉल और टेक्स्ट का जवाब देना भूल जाते है.
आपको इग्नोर करने की वजह उनका गुस्सा या फिर नाराजगी नहीं है बल्कि उनका दूसरे कामो में इतना बिजी हो जाना है की आपसे बात करने को टाइम ही ना मिले.
5. क्या जवाब देना है ये ना समझ पाना
कई बार उन्हें समझ नहीं आता है की आपके मेसेज का क्या जवाब दे. मान लीजिये आप दोनों के बीच किसी बात को लड़ाई हुई थी और आप उनसे कुछ बहस करते है जिसके बदले में वो अगर जवाब दे तो शायद बात और ज्यादा बिगड़ जाए इस डर से वो जवाब देना सही नहीं समझते है.
Someone Sees Your Message but Doesn’t Reply में आपके पार्टनर का आपकी बातो का जवाब न दे पाना शामिल है जिसकी वजह से वे चुप रहना बेहतर समझते है.
उन्हें लगता है की अगर वे इस वक़्त आपको जवाब ना दे तो शायद आप दोनों के बीच लड़ाई ना हो. समय के साथ आप खुद सच्चाई को महसूस कर लो और तब आपको अहसास हो जाये की आप दोनों के बीच क्या गलत था जिसे ठीक करने के लिए वे खामोश थे.
Read : Sama Vritti Pranayama for stress management बेहद आसान और कारगर प्राणायाम अभ्यास
6. उन्हें कुछ समय अकेले रहने की जरुरत है
आपके पार्टनर आपकी परवाह करते है और वे नहीं चाहते है की उनके बुरे समय या परेशानी को लेकर आप भी परेशान हो जाए.
उनकी लाइफ में कुछ प्रॉब्लम ऐसी होती है की वे किसी और से सलाह लेना चाहते है. आपसे बात नहीं करने की वजह सिर्फ आपको परेशान ना करना है.
आपके पार्टनर आपके कॉल या मेसेज का जवाब नहीं दे रहे है क्यों की वे नहीं नहीं चाहते है की आप उनके बारे में सुनकर परेशान हो.
उनकी लाइफ में कुछ ऐसी कंडीशन हो गई है जब वे कुछ समय अकेले रहकर उनके बारे में सोचना चाहते है. अगर इस दौरान वे अकेले रहना चाह रहे है और आपको इग्नोर कर रहे है तो इसका गलत मतलब ना निकाले.
हर व्यक्ति की अपनी पर्सनल लाइफ होती है जिसमे वे किसी की दखल पसंद नहीं करते है. अगर Someone Sees Your Message But Doesn’t Reply जैसी स्थिति आपके साथ है तो आपको उन्हें कुछ समय अकेले रहने देना चाहिए.
7. उन्हें अच्छा महसूस नहीं हो रहा है
अगर वे आपको इग्नोर कर रहे लेकिन किसी तरह के इमोशनल मसले से नहीं गुजर रहे है तो दूसरा रीज़न हो सकता है की वे बीमार हो. कई बार बीमार होने की वजह से भी वे आपके कॉल या मेसेज का जवाब नहीं देते है.
आपके पार्टनर आपसे कनेक्टेड है लेकिन, वे नहीं चाहते है की आपको उनके बीमार होने का पता चले. आप परेशान ना हो इसलिए आपके पार्टनर आपके किसी सवाल का जवाब नहीं देते है.
Someone Sees Your Message But Doesn’t Reply के दौरान परेशान होने की बजाय कुछ समय इंतजार करे. कुछ समय बाद वे खुद आपसे बात कर लेंगे इसलिए कुछ भी गलत धारणा मन में बनाने की बजाय समय का इंतजार करे.
पार्टनर का आपके कॉल या मेसेज को इग्नोर करने के दूसरे बड़े कारण
- हो सकता है तकनीक प्रॉब्लम से गुजर रहे हो जैसे मोबाइल का नेटवर्क में ना होना, नेटवर्क का सही से काम ना करना.
- अगर वे आपकी लाइफ से जाना चाहते है तो आपको बुरा महसूस करवाने की बजाय शांति से आपकी लाइफ से चले जाना चाहते है. यही वजह है की वे आपके कॉल या मेसेज का जवाब भी नहीं दे रहे है ताकि आप धीरे धीरे खुद मूव ऑन कर लो.
- रिलेशनशिप के दौरान अपने पार्टनर को टेस्ट करना लडकियों की आदत है. वैसे लड़के भी इस मामले में कम नहीं है. अपने पार्टनर को जलन महसूस करवाने के लिए वो जान बूझकर ऐसा कर सकते है.
- अगर आपके पार्टनर आपके कॉल या मेसेज का जवाब नहीं दे रहे है तो ये भी हो सकता है की उन्होंने फोन चेक ही नहीं किया हो. कई बार ऐसा हो सकता है की वे फोन के आसपास उपलब्ध ना हो.
ये सब कुछ ऐसे कारण है जिनकी वजह से आपके पार्टनर आपके किसी कॉल या मेसेज का जवाब नहीं देते है.
Read : दुनिया के सबसे शक्तिशाली वशीकरण के लिए हमजाद का अमल एक आसान मगर 100% Working Upay
How to deal it when Someone Sees Your Message But Doesn’t Reply
रिलेशनशिप में रहने वाले कपल के लिए अपने पार्टनर का उनके मेसेज या कॉल का जवाब न देना बहुत ज्यादा हर्ट करने वाला होता है.
ज्यादातर ऐसी स्थिति में गलतफहमी के चलते अपने पार्टनर पर शक करने और उनसे रिश्ते बिगाड़ने का काम करने लगते है लेकिन, अगर आप नहीं चाहते है की किसी शक के चलते आपका रिश्ता बिगड़े तो आपको कुछ समय तक इन्तजार करना चाहिए.
इस दौरान कुछ ऐसी टिप्स है जिन्हें फॉलो करते हुए आप Someone Sees Your Message But Doesn’t Reply जैसी स्थिति को डील कर सकते है.
- आपको उन्हें थोड़ा स्पेस दे देना चाहिए क्यों की इससे वे बेहतर सोच पाएंगे और जब वे स्टेबल होंगे तब वे सिर्फ आपके पास ही वापस आएंगे.
- अगर उन्होंने आपके मेसेज या कॉल का जवाब नहीं दिया है तो कुछ समय बाद उन्हें फिर से कॉल करने की कोशिश करे.
- कई बार खासकर लड़के फोन पर चिपके रहने की बजाय अपने पार्टनर के साथ सीधे तौर पर बात करना पसंद करते है. अगर आप उन्हें ज्यादा से ज्यादा टेक्स्ट या कॉल करते है तो वे आपके टेक्स्ट और कॉल को इग्नोर करना शुरू कर देते है. आप उन्हें सामने से मिले और बैठकर अपनी प्रॉब्लम को डिस्कस करे.
- कई बार रिश्ते में बिना किसी गलती के भी सॉरी बोलने से आपके रिश्ते को फिर से बनाया रखा जा सकता है. बेशक आपको लगता है की आपकी कोई गलती नहीं है फिर भी अपने पार्टनर को सॉरी बोलकर उनके ईगो को बचा सकते है.
- अगर आप जरुरत से ज्यादा सोचते है तो ऐसा करना बंद कर दे. कई बार बाते इतनी भी बड़ी नहीं होती है जितना हम उन्हें सोचते हुए बना लेते है.
ये सब कुछ ऐसे टिप्स है जो आपको Someone Sees Your Message But Doesn’t Reply जैसी स्थति के दौरान अपने पार्टनर के साथ रिलेशनशिप खराब होने से बचाते है.
पार्टनर का आपके कॉल या मेसेज को इग्नोर करना आपको परेशान कर सकता है लेकिन ऐसी स्थिति में थोड़ा समय दे. हो सके तो कुछ समय बाद अपने पार्टनर से मिलकर बात करे.