आज का समय ऐसा है की हमारे दोस्त से ज्यादा दुश्मन बने हुए है. Powerful dua to destroy enemy immediately के जरिये आप आसानी से ऐसे लोगो से छुटकारा पा सकते है जो आपको परेशान कर रहे है.
हम पहले की पोस्ट में Dua For Protection From Black Magic के बारे में जानकारी शेयर कर चुके है. अगर आपको लगता है की कोई आपको बार बार परेशान कर रहा है या आपकी लाइफ में मुश्किल खड़ी कर रहा है तो Powerful mantra to destry enemy का प्रयोग कर सकते है.
ज्यादातर लोगो के मन में ये सवाल बार बार आता है की क्या वाकई तंत्र मंत्र के जरिये हम दुश्मन को ख़त्म कर सकते है ? तंत्र के 6 कर्म में भी मारण तंत्र का जिक्र सुनने को मिलता है.
मारण तंत्र सीधे तौर पर काम नहीं करता है.

ध्यान रहे मारण तंत्र व्यक्ति को ख़त्म नहीं करता है बल्कि मौत के समान अनुभव करवाता है. अगर आप इसका प्रयोग कर रहे है तो ये भी हो सकता है की इसका प्रभाव आप पर भी पड़े.
मारण तंत्र में हम ज्यादातर Negative energy summon करते है. ये एनर्जी सामने वाले व्यक्ति को परेशान करती है और उसे अन्दर ही अन्दर ऐसे अनुभव करवाती है की वो दूसरो को परेशान करने लायक नहीं रहता है.
Powerful Dua to Destroy Enemy Immediately
आज के टाइम में साधारण व्यक्ति की लाइफ में भी ऐसे व्यक्ति है जो उसका भला नहीं चाहते है. कई बार आप अपने दुश्मन खुद बनाते है और कभी कभार हालात ऐसे बन जाते है की आपकी wealth and fame की वजह से लोग आपके दुश्मन बन जाते है.
हम सब अपनी लाइफ में ऐसे लोगो से वास्ता रखते है जो सामने से दोस्त होने का दिखावा करते है लेकिन अन्दर ही वे हमसे दुश्मनी रखते है. वे आपको नुकसान पहुँचाने की कोशिश करते है.
कई बार हम उन्हें सीधे दंड नहीं दे पाते है जिसकी वजह से dua to destroy enemy का प्रयोग किया जाता है.
मान लीजिये की आपका दुश्मन कोई ऐसा व्यक्ति है जो पैसो के मामले में, शक्ति और सामाजिक तौर पर आपसे ज्यादा शक्तिशाली है. ऐसी स्थिति में Powerful Dua to Destroy Enemy Immediately का प्रयोग करना आपको न सिर्फ ऐसे लोगो से छुटकारा पाने में मदद करता है साथ ही मारण तंत्र के जरिये आप दुश्मनों में अपने लिए खौफ पैदा कर सकते है.
ये Powerful Dua to Destroy Enemy Immediately आपके दुश्मन को न सिर्फ उनके गलत कामो के लिए punish करती है बल्कि उन्हें भविष्य में आपको नुकसान पहुँचाने से भी रोकती है.
अगर आपके दुश्मन आपके सम्मान को ख़त्म करने की कोशिश कर रहे है और दूसरो के सामने आपकी Professional image को बुरा बनाने की कोशिश कर रहे है तो आप Wazifa To Punish Enemy के जरिये उनसे छुटकारा पा सकते है.
Read : कलावा बांधने का तरीका महत्त्व क्या वाकई मौली बांधने से शरीर की रक्षा होती है ?
How to perform dua to destroy enemy immediately
ऐसा माना जाता है की अगर आपको समाज में न्याय नहीं मिल पाता है तो निराश नहीं होना चाहिए क्यों की जिन फैसलों की सुनवाई इस समाज की अदालत में नहीं होती है उनका फैसला उपरवाले की अदालत में होता है.
हमें हमेशा से सिखाया गया है की हमें कभी दूसरो के साथ गलत नहीं करना चाहिए और ना ही दूसरो के साथ बुरा करना चाहिए लेकिन, कई बार कंडीशन ऐसी बन जाती है की हमारे पास ऐसे बुरे लोगो को सबक सिखाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचता है.
ऐसी स्थिति में Powerful Dua to Destroy Enemy Immediately का प्रयोग करना आपके दुश्मन को उनके गलत कामो के लिए न सिर्फ सजा देता है बल्कि उन्हें भविष्य में भी आपके साथ कुछ गलत करने से रोकता है.
The Wazifa to destroy enemy का प्रयोग करना आपके दुश्मन को उनके किये की सजा देने का सबसे अच्छा उपाय है. ये Powerful Dua to Destroy Enemy Immediately आपके दुश्मन को अन्दर ही अन्दर तोड़ने और सजा देने का काम करता है.
Powerful dua to destroy enemy
“Allah Humma Inni As Aluka Wa Ata Wajjah Ilaika Bi Muhammadin Nabiyyir Rahmati Ya Muhammado Inni Kal Tawajjah To Bika Ila Rabbi Fi Hajati Haza Li Tikza Li Allah Humma Ba Shafi Atu Fiiya”
नमाज अदा करने के बाद इस दुआ का 51 बार प्रयोग करना चाहिए. कुछ दिन तक लगातार इसका प्रयोग पूरे मन के साथ करे और ऊपर वाले से प्राथना करे की वे आपके दुश्मनों को उनके किये की सजा दे.
जल्दी ही आप पाएंगे की आपके दुश्मन जो अब तक आपका बुरा कर रहे थे, आपको आगे बढ़ने नहीं दे रहे थे वही लोग अब तकलीफ से गुजरने लगे है.
आपको उन्हें तकलीफ देने के लिए और कुछ करने की जरुरत नहीं है. ऊपर वाले ने उन्हें सजा देने के लिए कुछ तो सोच रखा है.
दुश्मन को ख़त्म करने और उन्हें तकलीफ देने में फर्क है. ऐसे भी मारण तंत्र प्रयोग है जो आपके दुश्मन को ख़त्म कर सकते है लेकिन, उनका प्रयोग करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है क्यों की मारण तंत्र की सबसे शक्तिशाली प्रक्रिया सिर्फ मसान में की जाती है.
इस Powerful Dua to Destroy Enemy Immediately क्रिया में आपको हाल ही में मरे हुए व्यक्ति की आत्मा की उर्जा की जरुरत पड़ती है. थोड़ी सी चूक आपको नुकसान पहुंचा सकती है.
Read : Why vashikaran fails? Top 10 Reason and sign