किसी का रिश्ता तोड़ने का वजीफा या दुआ के 3 आसान और पावरफुल अभ्यास


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किसी का रिश्ता तोड़ने का वजीफा या दुआ आपको उस वक़्त काम आती है जब आपका कोई अपना अपनी मर्जी के खिलाफ किसी और का बनने जा रहा होता है और आप नहीं चाहते है की वो आपको छोड़कर किसी और से शादी करे.

अगर कोई आपके साथ लम्बे समय से रिलेशनशिप में है लेकिन, शादी नहीं कर सकता है क्यों की घरवाले उसका रिश्ता कही और कर रहे है तो आप रिश्ता तोड़ने का वजीफा और दुआ का प्रयोग कर उन्हें इन सबसे दूर कर सकते है.

आज हम एक ऐसे इस्लामिक उपाय के बारे में बात करने वाले है जिसके जरिये आप अपने महबूब को किसी और का बनने से रोक सकते है.

आमतौर पर प्यार में पड़े लड़के और लड़कियां रिलेशनशिप में तो आ जाते है लेकिन हमसफ़र नहीं बन पाते है क्यों की घरवालो को उनका रिश्ता मंजूर नहीं होता है. ऐसी स्थिति में आप चाहे तो उन्हें किसी और का बनने से रोक सकते है.

महबूब को अपना बनाने के वजीफा और दुआ के बारे में बात करते हुए हम आज कुछ ऐसे प्रयोग बताने वाले है जो आपके महबूब को किसी और के साथ रिश्ता कायम करने से रोकते है.

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
wazifa to break relationship किसी का रिश्ता तोड़ने का वजीफा या दुआ

किसी का रिश्ता तोड़ने का वजीफा एक ऐसा इस्लामिक प्रयोग है जो आपके महबूब को किसी और का बनने से रोकता है और आपके पास फिर से उन्हें अपना बनाने का मौका हो जाता है.

कुरान में ऐसी कई दुआ और वजीफा के प्रयोग दिए हुए है जिनके जरिये आप अपने प्यार के रास्ते में आने वाली बाधा को दूर कर सकते है.

अगर आपको लगता है की घरवालो द्वारा तय किया गया रिश्ता आपके लिए सही नहीं है तो आप किसी का रिश्ता तोड़ने का वजीफा या दुआ का प्रयोग कर इस रिश्ते को तोड़ सकते है. आइये जानते है कुरान शरीफ में दिए गए उपाय के बारे में.

किसी का रिश्ता तोड़ने का वजीफा या दुआ

आप लम्बे समय से अपने पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में है और अचानक आपको सुनने को मिले की उनका रिश्ता कही और तय कर दिया गया है तो आप क्या करेंगे ?

बेशक ये रिश्ता उनकी मर्जी के खिलाफ हो लेकिन, अब वो आपसे दूर होना शुरू तो हो ही गए है.

ऐसी स्थिति में आप किसी का रिश्ता तोड़ने का वजीफा या दुआ का प्रयोग कर इस रिश्ते से उन्हें अलग कर सकते है ताकि आपके पास उन्हें हासिल करने का फिर से मोका हो.

आज हम कुछ ऐसे ही शक्तिशाली मुस्लिम प्रयोग के बारे में बात करने वाले है जिनके जरिये आप अपने महबूब का रिश्ता कही और होने से रोक सकते है. अगर उनका रिश्ता कही और किसी के साथ तय हो गया है तो उसे तोड़ सकते है.

अगर रिश्ता परिवार वालो के दबाव में आकर किया जाता है तो दो प्रेमी अलग होते है और दो को थोपा हुआ रिश्ता मिलता है जिसमे शायद ही कोई खुश रह पाए.

अगर आप ऐसी किसी स्थिति में है जहाँ आपका रिश्ता किसी और के साथ तय कर दिया लेकिन आप इस रिश्ते से खुश नहीं है तो यहाँ दी गई दुआ का प्रयोग कर खुद को इस थोपे गए रिश्ते से अलग कर सकते है.

अगर आपके प्यार को आपसे अलग कर किसी और का बनाया जा रहा है तब भी आप यहाँ दिए जा रहे वजीफा और दुआ का प्रयोग कर उन्हें इस रिश्ते से अलग कर सकते है.

किसी का रिश्ता तोड़ने का वजीफा या दुआ के प्रयोग की मदद से आप जबरन थोपे जा रहे रिश्ते से खुद को आजाद कर सकते है और फिर से अपने रिलेशनशिप को पसंद के पार्टनर के साथ कायम कर सकते है.

अपने रिश्ते को तोड़ने का वजीफा

अगर आपका रिश्ता या शादी जबरन तय की गई है और आप अपनी शादी से खुश नहीं है तब आप इस वजीफा का प्रयोग करे. इसके जरिये आप जबरन थोपे गए रिश्ते से खुद को आजाद कर सकते है.

इस वजीफा को करना बेहद आसान है और लड़का हो या लड़की दोनों अपनी सहूलियत के अनुसार इसका प्रयोग कर सकते है जिसकी पूरी प्रोसेस यहाँ आप देख सकते है.

  • अपने रिश्ते को तोड़ने का वजीफा की शुरुआत करने के लिए आपको जुम्मा के दिन या अल्लाह या रेहमान या रहीम पढना है
  • शुक्रवार की रात 11 बजे साफ चादर बिछाइये और मक्का की तरफ मुह कर बैठ जाइये.
  • पहले नमाज पढ़ें और फिर दरूदे शरीफ सात बार प़ढ़कर वजीफे को 111 बार पढ़ें.
  • अंत में एक बार फिर से दरूदे शरीफ को सात बार पढ़ें.
  • इस अमल को पांच जुम्मे तक करें.

हर बार अल्लाह से अपनी दुआ तोड़ने और अपने पसंद के जीवन साथी से नाता जोड़ने की दुआ करनी है. धीरे धीरे आप देखेंगे की जिसके साथ आपका रिश्ता तय हुआ है वो इस रिश्ते में नाराजगी दिखाना शुरू कर रहा है और जल्दी ही आप इस थोपे गए रिश्ते से आजाद हो जायेंगे.

Read : भूत भविष्य बताने वाली कर्ण पिशाचनी से जुड़े अनुभव और इसके खतरे

अपने पार्टनर या किसी और का रिश्ता तोड़ने का वजीफा

wazifa to break engagement

इस वजीफा के प्रयोग से आप अपने महबूब या किसी और का रिश्ता तोड़ सकते है. ज्यादातर मामले में ये उन लोगो के लिए फायदेमंद है जिनके पार्टनर का रिश्ता जबरन तय कर दिया जाता है.

आपका पार्टनर घरवालो से अपने दिल की बात कह नहीं पाता है या फिर कहता भी है तो भी वे उसे महत्त्व नहीं देते है.

ऐसी स्थिति में आप किसी का रिश्ता तोड़ने का वजीफा का प्रयोग कर उनके रिश्ते को तोड़ सकते है. इसके लिए आपको निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना है.

  • किसी का रिश्ता तोड़ने का वजीफा की शुरूआत किसी भी शुक्रवार की रात को सोने से ठीक पहले करना चाहिए.
  • अपने बिछावन पर ही साफ चादर बिछाएं और बैठ जाएं. पहले तीन बार दुरूद-ए-पाक पढ़ें और उसके बाद सिर्फ एक बार दरूद शरीफ पढ़ें.
  • उसके बाद अल्लाताल के पाक नाम या करिमो पढ़ें.
  • इसे पढ़ना शुरू करने के बाद आपको अपना ध्यान अल्लाताला पर लगाना है.
  • अपनी होने वाली जीवनसाथी का ध्यान करते हुए मन में ही उसका रिश्ता तोड़ने की बात करनी है.
  • इस वजीफे को पढ़ते सो जाना है. लगातार ऐसा करने से आपको कामयाबी मिलेगी.

किसी का रिश्ता तोड़ने का वजीफा को पढ़ते वक्त आपके मन में आपकी हाजत होनी चाहिए. यह कतई नहीं भूलें कि इसे पढ़ने वाले व्यक्ति की मदद फरिश्ते करते हैं.

हुए रिश्ते को तोड़ने का दूसरा प्रयोग

अगर रिश्ते के लिए मंगनी हो जाए तो घबराए नहीं आप तब भी उसे दुआ के जरिए तोड़ सकते है. कई मामलो में देखा जाता है की मंगनी कर दी जाती है और आपको लगता है की आपके सामने अब कोई रास्ता नहीं बचा है.

ऐसी स्थिति में भी आप किसी का रिश्ता तोड़ने का वजीफा का प्रयोग कर सकते है. इसे प्रयोग करने का तरीका निचे दिया गया है.

  • इस अमल को माह की 15 तारीख के बाद किसी भी हफ्ते में मंगलवार या शनिवार को शुरू किया जा सकता है.
  • अपने पास नमक की सात डलियां रखनी होगी और नीचे दी गई आयत को पढ़ना होगा.
  • आयत है-सुभनाल लाजी खालाकाल अजवाजा कुल्लहा मिम्मा तुमबेतुल। अर्दो वा मिन अंफुस्हििम वह मिम्मा ला या लामून।
  • इस आयत को नमक की हर डलिया को हाथ में लेकर पढ़े. उसपर दम करें यानी फूंक मारें. नमक यदि चूर्ण में उपलब्ध हो तो एक चुटकी हाथ में दबाकर आयत को पढ़ें.
  • आयत को पढ़ने से पहले और बाद में दारूद शरीफ को सात-सात बार पढ़ें.
  • इस तरह से पढ़े गए नमक को अगले रोज नदी के बहते पानी में डाल दे.

इस दुआ को प्रेमी या प्रेमिका दोनों अपनी सहूलियत के अनुसार कर सकते है. ध्यान रखे की लड़कियां अपने पीरियड के दौरान इसका प्रयोग न करे. ये एक पावरफुल किसी का रिश्ता तोड़ने का वजीफा और दुआ है जिसके परिणाम आपको जल्दी ही दिखना शुरू हो जाते है.

Read : पति पत्नी के बीच के मन-मुटाव और झगड़े को दूर करने के मुस्लिम उपाय

किसी का रिश्ता तोड़ने का टोटका

ऐसे कुछ टोटके है जिनका अभ्यास करने पर आप खुद का या किसी और का रिश्ता तोड़ सकते है. इसके लिए आपको यहाँ दिए गए किसी का रिश्ता तोड़ने का टोटका की विधि की फॉलो करना होगा.

spiritual remedy to break relationship

उपाय 1:  अगर आपके प्रेमी की शादी आपसे नहीं होकर किसी और से होने जा रही है, तो दुखी या निराश होने की जरूरत नहीं है.

बहुत ही आसान टोटके से उसकी होने वाली मंगनी को तोड़ सकते हैं. इसके लिए एक मिट्टी का बर्तन ले, जो छोटा से घड़ा हो सकता है. उसमें काले तिल और चावल 100-100 ग्राम डाल दें.

घड़े के मुंह को सफेद कपड़े से बांध लें. कपड़े पर अपने प्रेमी या प्रेमिका का नाम लिख दें.

उसके बाद रात के बारह बजे किसी चौराहे पर उस घड़े को रख दें. अपने प्रेमी या प्रेमिका का नाम सात बार लकर वापस आ जाए.

ध्यान रखें यह सब करते हुए कोई आपको देखने नहीं पाए. इस उपाय को शनिवार के दिन आरम्भ कर अगले 10 दिनों तक लगातार किया जाना चाहिए. ये टोटका किसी का रिश्ता तोड़ने का वजीफा की तरह काम करता है.

उपाय 2: अपने प्रिय की किसी दूसरे के साथ तय हो चुकी सगाई को रोकने के लिए इस टोटके को दस दिनों तक लगातार करना होगा. शुरूआत शनिवार या मंगलवार को छोड़कर किसी भी दिन से करनी है.

सबसे पहले एक एक नींबू लें और उसपर अपने प्रेमी का नाम उसके जन्म की तारीख और उसकी मां का नाम काली स्याही की कलम से लिखें.

नींबू को काले सफेद चरखाने वाले रूमाल में बांध दे.

रात को सोते समय उसे अपने तकिए के नीचे रखकर सो जाए. इससे पहले अल्लाताला का ध्यान कर नमाज अता कर लें, साथ ही नींबू बंधे रूमाल से सात बार दम कर अपने सिर के ऊपर से वार ले.

इस उपाय को करने से आप जल्द ही मनचाहे परिणाम पाना शुरू कर देंगे. ये उपाय छोटे है और करने में बेहद आसान है लेकिन परिणाम जल्द ही मिलना शुरू हो जाते है. ये टोटका एक तरह से किसी का रिश्ता तोड़ने का वजीफा की तरह ही काम करता है.

किसी का रिश्ता तोड़ने का वजीफा और दुआ का प्रयोग करना कितना सही है कितना गलत

आमतौर पर पहली नजर में आपको भी यह करना सही लगता है क्यों की जिसके साथ हम लम्बे टाइम से रिलेशन में रहते है वो अगर किसी और का हो जाए तो लाइफ ख़त्म सी लगने लगती है.

ऐसी स्थिति में आपका उन्हें फिर से अपना बनाने के लिए किसी भी हद तक जाना सही लगता है लेकिन, कुछ भी ऊपर वाले की मर्जी के बगैर नहीं होता है. अगर वो आपकी लाइफ से जा रहे है तो शायद इसलिए की आपकी लाइफ में कोई और आये जो उनसे भी बेहतर हो.

आपके किये गए प्रयोग उन्हें आपकी लाइफ में फिर से तो ला देंगे लेकिन, कही न कही आप प्रकृति के नियम में हस्तक्षेप कर रहे है जिसके परिणाम आपको आने वाले समय में झेलने पड़ेंगे.

किसी का रिश्ता तोड़ने का वजीफा और दुआ का प्रयोग करना सही है या गलत ये पूरी तरह से आपके नजरिये पर निर्भर करता है. अगर आप इसे सही मानते है तो इनका प्रयोग कर सकते है या फिर किसी आध्यात्मिक गुरु की सलाह ले सकते है.

Leave a Comment