back to top
Monday, January 26, 2026
HomeRitualsबुरी नजर और शैतानी शक्ति के अटैक को रोकने का यंत्र घर...

बुरी नजर और शैतानी शक्ति के अटैक को रोकने का यंत्र घर पर बनाए

शैतानी शक्ति के अटैक को रोकने का यंत्र आप घर पर भी बना सकते है. अक्सर देखने में आता है की कमजोर औरा के व्यक्ति या महिला बड़ी आसानी से बुरी नजर या फिर किये कराये का शिकार बन जाते है.

इस तरह का साइकिक अटैक आपके लाइफ को बुरी तरह प्रभावित करता है और कई मामलो में ये आपके शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक लाइफ को पूरी तरह बदल कर रख देता है.

आमतौर पर इस तरह का Psychic demon attack होने के पीछे आपकी खुद की लापरवाही, किसी करीबी की जलन या फिर आपके औरा का कमजोर होना है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए और शैतानी शक्ति के अटैक को रोकने का यंत्र का सहारा लिया जाता है.

आज की इस पोस्ट में हम Powerful Yantra to Repulse psychic demon attack यानि साइकिक शैतानी अटैक से बचने का यंत्र के बारे में बात करने वाले है.

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
शैतानी शक्ति के अटैक को रोकने का यंत्र
शैतानी शक्ति के अटैक को रोकने का यंत्र

बुरी नजर लोगो के नेगेटिव सोच और भावना से बनती है. आपके आसपास ऐसे लोग है जो आपको पसंद नहीं करते है, मन ही मन आपकी कामयाबी से जलते है और हरदम आपके नुकसान के बारे में सोचते रहते है.

उनके इन विचारो और भावनाओ से बनने वाली एनर्जी ही है जो काले जादू से भी खतरनाक होती है.

बिना किसी माध्यम के भी ये आपकी लाइफ को बहुत बड़े लेवल पर नुकसान पहुंचा सकती है.

इससे बचाव करना आपके लिए बेहद जरुरी है इसलिए आपको एक ऐसे यंत्र के बारे में जरुर जानना चाहिए जिसका निर्माण करना आसान है और आप घर पर रहते हुए शैतानी शक्ति के अटैक को रोकने का यंत्र को बनाकर किसी भी तरह के शैतानी शक्ति के अटैक से बचाव कर सकते है.

बुरी नजर किस हद तक शक्तिशाली है

बुरी नजर जिसे आसान शब्दों में साइकिक अटैक (Evil eye attack) के नाम से जाना जाता है. ये एक तरह का ऐसा हमला होता है जिसे जाने अनजाने में ही हम विचारो और भावनाओ से किसी पर टारगेट करते है.

कुछ लोगो के विचारो में शक्ति होती है और वो जो कहते है वो होता है. आपके आसपास ऐसे लोग जरुर मिल जायेंगे जो अगर आपके बारे में कुछ अच्छा बोल दे तो आपका बुरा होना शुरू हो जाता है.

इसे नजर लगना के नाम से जाना जाता है. ज्यादातर लोग इसे अन्धविश्वास मानते है लेकिन, जो व्यक्ति एक बार इसके प्रभाव में आ जाता है वो पूरी लाइफ इसे भूल नहीं पाता है.

The red evil eye

शैतानी शक्ति के अटैक को रोकने का यंत्र जिसे ताबीज के नाम से भी जानते है पहना जाता है.

बुरी नजर काले जादू, वूडू, तंत्र मंत्र से कई गुना ज्यादा शक्तिशाली होती है क्यों की अगर सामने वाले व्यक्ति का औरा एनर्जी कमजोर है तो जिस पल आप उनके बारे में कुछ बोलते है उसी समय से ये अपना असर दिखाना शुरू कर देती है.

खास समय और गण ( नक्षत्र ) में हमारा औरा एनर्जी कमजोर या फिर शक्तिशाली बनता है और ऐसी स्थिति में हम किसी भी तरह के साइकिक अटैक का आसानी से शिकार बन जाते है.

हमारा अवचेतन मन बहुत ज्यादा शक्तिशाली है और जब हम किसी के बारे में बोलते या सोचते है तो ये कनेक्शन बनाने की कोशिश करता है.

ये कनेक्शन सूक्ष्म स्तर पर होता है इसलिए हमारा ध्यान उस ओर नहीं जाता है. ऊपर से बेशक हम उसकी तारीफ कर रहे है लेकिन अंदर ही अंदर एक जलन की भावना हमारे मन में रहती है जो ईविल होती है.

शैतानी शक्ति के अटैक को रोकने का यंत्र

किसी भी तरह के शैतानी शक्ति के अटैक को रोकने के लिए आसान उपाय है यंत्र निर्माण करना. अगर आप थोड़ी भी जानकारी रखते है तो आसानी से बिना किसी की मदद और क्रिया के आप भी अपना बचाव कर सकते है.

यंत्र का निर्माण आप किसी भी शुभ महूर्त, मंगलवार या फिर त्यौहार पर कर सकते है. यंत्र को बनाने से पहले नहा-धोकर अपने आराध्य देवी या देवता की पूजा करे और उसके बाद निर्माण प्रक्रिया शुरू करे.

शैतानी शक्ति के अटैक को रोकने का यंत्र बनाने के लिए साधक को भोजपत्र या फिर सफ़ेद कागज की जरुरत होती है. लाल चन्दन में पानी कुछ बूंदे मिलाकर एक पेस्ट बना लेना है. इसे एक पेन में भर ले या फिर किसी भी तरीके से पेन की स्याही की तरह इस्तेमाल करना है.

अब आपको सफ़ेद कागज पर शैतानी शक्ति के अटैक को रोकने का यंत्र का निर्माण दिए गए चित्र के अनुसार बना लेना है.

yantra to remove evil eye effect
yantra to remove evil eye effect

अपने सामने घी का दिया या फिर सुगन्धित धूप / अगरबत्ती जला ले. इसके ऊपर से यंत्र को घूमा ले जिसे हम आमतौर पर धूप दिखाना बोलते है.

प्रक्रिया को समाप्त करते समय भी आपको अपने देवी देवताओ का आशीर्वाद लेना है और फिर इस यंत्र को चांदी के ताबीज में डालकर गले में धारण कर लेना है.

Read : क्लेश नाशक सिद्ध गणपति मंत्र प्रयोग घर में क्लेश दूर कर शांति स्थापना करने के लिए मंत्र सिद्धि के उपाय

साइकिक अटैक से बचने के लिए क्या करे ?

ज्यादातर लोगो को यह समस्या होती है की उन्हें बुरी नजर बहुत जल्दी लगती है. छोटे बच्चो में ये समस्या ज्यादा होती है क्यों की उनका औरा ओपन होता है.

किसी भी एनर्जी को लेकर वे काफी ज्यादा संवेदनशील होते है जिसकी वजह से उन्हें अच्छी या बुरी दोनों तरह की एनर्जी प्रभावित करती है.

इस समस्या से बचने के लिए आपको अपने आसपास के एरिया को साफ़ रखना चाहिए. आध्यात्मिक सफाई जिसे हम Cleansing के नाम से जानते है.

समय समय पर उतारा उतारते रहना चाहिए. ये एक प्रक्रिया होती है जो नकारात्मक उर्जा को दूर कर सकारात्मकता को बढ़ाती है.

हर रोज घर में ऐसी चीजो को जलाना चाहिए जो सकारात्मक एनर्जी को बढ़ाती है जैसे की लौंग, कपूर, धूप, गरम पत्ता इनसे एनर्जी का बैलेंस बढ़ता है. आप चाहे तो शैतानी शक्ति के अटैक को रोकने का यंत्र जरुर पहन सकते है ये आपको बुरी नजर से बचाता है.

Spiritual Shine
Spiritual Shinehttps://spiritualshine.com
ब्लॉग पर आपका स्वागत है. यहाँ आप त्राटक मैडिटेशन वशीकरण और काले जादू के साथ साथ पारलौकिक रहस्य के बारे में पढ़ सकते है. हमारी कोशिश रहती है की आपको कुछ नया और रोचक जानने को मिले.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Category

Most Popular