क्या कभी आपने अचानक ही अनजाने स्वाद को अनुभव किया है ? Clairgustance Psychic Taste ability superpower in Hindi


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कुछ लोगो में good sense of taste जैसी खासियत होती थी. ऐसा इसलिए क्यों की वे taste के साथ emotional attchment महसूस करते है. आज हम Clairgustance Psychic Taste ability superpower के बारे में बात करने वाले है.

ऐसे लोगो को सपनो में किये गए टेस्ट भी याद रहते है या फिर जब आप ध्यान की अवस्था में होते है तब आपके मुह में अपने आप स्वाद घुलने लगता है.

ऐसी किसी स्थिति में अगर आप खुद को महसूस करते है तो congratulation आपके अन्दर Clairgustance जैसी खास मानसिक शक्ति है. जिन लोगो में ये खासियत होती है ऐसा माना जाता है की उन्हें इस तरह की spiritual abilities का वरदान मिला होता है.

हम पहले भी clairs जैसी psychic ability के बारे में बात कर चुके है. ऐसी कई psychic abilities है जिनमे spiritual knowledge and understanding को अनुभव किया जा सकता है.

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
Connect With Spirits Via Clairgustanceअगर आपको याद हो तो हम पहले ही ब्लॉग पर clairvoyance or clairempathy जैसी Psychic ability के बारे में बात कर चुके है.

हम अब तक सिर्फ भविष्य में देखने वाली मानसिक शक्ति या फिर दूसरो के मन की बात जानने की शक्तियों के बारे में बात करते आये है लेकिन, बहुत कम लोग जानते है  Clairgustance जैसी चीजो को टेस्ट करने की मानसिक शक्ति भी होती है.

अगर आप clairgustance signs के बारे में जानते है तो आपके लिए इसे समझना आसान हो जायेगा.

What Does Clairgustance Mean?

Clairgustance का मतलब है clear tasting यानि किसी भी तरह की वस्तु का strong sense of taste महसूस करना. वैसे तो हम सब वस्तुओ को चखकर उनके स्वाद के बारे में अनुभव करते है.

क्या आप किसी वस्तु को बिना चखे उसके स्वाद के बारे में बता सकते है ?

Clairgustance Psychic Taste ability एक ऐसी मानसिक शक्ति है जो हमें वस्तुओ को बिना चखे ही उनके स्वाद के बारे में बता सकते है. जिन लोगो में ये मानसिक शक्ति होती है उनका भोजन के साथ strong emotional connection होता है.

ऐसे लोग सिर्फ सोच के जरिये ही किसी वस्तु के taste के बारे में बता सकते है.

कभी कभी मुह में random tastes को महसूस करना उन्हें आत्माओ के जरिये मेसेज मिलता है. इस तरह का sense of taste उन्हें Spiritual experience महसूस करवाता है.

What Are the Signs You Have Clairgustance?

वास्तव में देखा जाए तो ये एक interesting psychic ability है और कुछ लोगो में ये बेहद कॉमन है.

आज ज्यादातर लोग इस बारे में नहीं जानते है और जिन लोगो में clairgustance जैसी मानसिक शक्ति होती है उनमे से ज्यादातर लोग तो इसके बारे में जानते भी नहीं है.

अगर आप भी इसके बारे में और ज्यादा जानना चाहते है तो आपको common clairgustance signs के बारे में जानना चाहिए.

You Sometimes Experience Taste Randomly in Your Mouth

ये एक ऐसा key clairgustance signs है जिसे कुछ लोग अक्सर अनुभव करते है. ये एक phenomenon of tasting है जिसमे आप स्वाद को तब महसूस करते है जब आप कुछ खा नहीं रहे है.

क्या ऐसा संभव है की आप कुछ खाए बगैर ऐसे ही किसी चीज का स्वाद अपने मुह में महसूस करना शुरू कर दे ?

ये सिर्फ खाने का स्वाद नहीं होता है बल्कि कभी कभी आप प्लास्टिक, मिटटी या फिर राख जैसी चीजो के स्वाद को अपने मुह में महसूस करते है. Clairgustance सुनने में अजीब लग सकता है खासतौर से तब जब आप इसके बारे में जानते नहीं है.

एक बार आपको ये पता चल जाए की आपके पास इस तरह की मानसिक शक्ति है तो आपके लिए इस पर काम करना आसान हो जाता है.

Read : दुश्मन को सजा देने का मुस्लिम उपाय जिससे आप दुश्मन से छुटकारा पा सकते है

You Have a Strong Emotional Connection with Taste

आपने सुना होगा की भोजन और स्वाद हमारे अन्दर इमोशन को भर देता है. खाने पिने की चीजो के स्वाद हमें उस भोजन के साथ जोड़ते है. Clairgustance जैसी मानसिक शक्ति को deeper connection with taste से जोड़कर देखा जाता है.

आपने देखा होगा की कुछ लोग किसी एक खास तरह की पाक कला में एक्सपर्ट होते है. इस तरह का भोजन कोई और बना तो सकता है लेकिन उसका स्वाद उसमे उनका कोई मुकाबला नहीं है.

बचपन में जब हम नानी के घर जाते थे तब वे हमारे लिए कुछ खास बनाती थी. हम उनके आसपास रहते हुए उन्हें वो भोजन बनाते हुए देखते थे और वो स्वाद महसूस करते थे जो वो हमारे लिए बनाती थी.

Spirits Communicate With You via Taste

सुनने में आपको थोड़ा अजीब लगे लेकिन, clairgustance signs में से एक आत्माए आपके साथ स्वाद के जरिये communicate करती है. ये एक ऐसा संकेत है जिसे आप मुश्किल से पहचान कर पाते है.

अचानक ही आपके मुह में बिना कुछ खाए पिए किसी तरह का स्वाद महसूस करना ये एक ऐसा संकेत है जो Clairgustance को दर्शाता है.

अगर आप इस clairgustance abilities को समझना चाहते है तो आपको पहले ये समझना होगा की आप इस तरह का स्वाद ऐसे ही महसूस क्यों करते है. मैडिटेशन के दौरान आपके मुह में इस तरह का स्वाद घुलना ये दर्शाता है की आपके Spirit guide or deceased spirits आपके साथ कांटेक्ट करने की कोशिश कर रही है.

You Can Taste What Other People Are Eating

क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ की कोई और व्यक्ति कुछ खा रहा है और उसका स्वाद आपको अपने मुह में महसूस हो रहा है. आप किसी से बात कर रहे है और वो जो खा रहे है उसका स्वाद आपके मुह में महसूस होने लगता है.

ये एक sure sign of clairgustance है की आप भोजन के साथ जुड़ी हुई एनर्जी और उसके बीच के कनेक्शन को महसूस कर सकते है.

You Have a Strong Sense of Smell

आप उन लोगो में से एक है जिन्हें गंध का अहसास दूसरो से कही ज्यादा होता है. अक्सर हम जो स्मेल करते है उसके अनुसार ही उसके बारे में बता देते है लेकिन, कुछ लोगो में खास बात होती है और वे किसी भी गंध का बारीक़ विश्लेषण कर सकते है.

The sense of smell को sense of taste से जोड़कर देखा जाता है. Clairgustance जैसी Psychic ability रखने वाले लोगो में strong sense of smell को देखा जाता है.

The psychic ability of clairgustance को psychic ability of clairscent से जोड़कर देखा जाता है क्यों की इसमें हमें the sense of smell के जरिये Message and information को एक्सेस करते है.

Can Clairgustance Be Developed?

लोगो के बीच psychic abilities को लेकर सबसे बड़ी common misconception है की इस तरह की मानसिक शक्ति हर किसी के लिए संभव नहीं है. आप इसे develop नहीं कर सकते है.

हाँ ये बात सही है की ये शक्तियां god gifted होती है लेकिन, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है की आप इन्हें develop नहीं कर सकते है.

Clairgustance जैसी दूसरी psychic abilities भी हमारे अन्दर प्राकृतिक रूप से कुछ लोगो में ही होती है. इन मानसिक शक्तियों के बारे में बिना ज्यादा कुछ मेहनत किये जितना इसका इस्तेमाल कर सकते है.

हो सकता है की आप ऐसे ही कुछ clairgustance signs खुद में अनुभव करते हो लेकिन, आप खुद जानते है की आपने इन्हें develop नहीं किया है.

मुझे हमेशा से लगता था की psychic abilities को विकसित करना एक तरह से Gym जाना है. आप जितना ज्यादा खुद को Train करते है उतना ही आप इसे निखार पाते है.

आप अचानक से ही heavy weight को lift नहीं कर सकते है इसलिए आप धीरे धीरे कम वजन से इसकी शुरुआत करते है. यही मानसिक शक्ति के साथ है और आप जितना ज्यादा इन्हें निखारने की कोशिश करेंगे उतना ही ये अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर देती है.

Read : वार्ताली देवी साधना से जाने किसी भी व्यक्ति का भूत भविष्य और वर्तमान सात्विक साधना के तरीके से

How to Develop and Practice Clairgustance

Clairgustance psychic abilityतो आपको क्या लगता है आप clairgustance जैसी Psychic ability को विकसित करने के लिए आप क्या कर सकते है ?

आप खुद को इस तरह की मानसिक शक्तियों के साथ जुड़ाव महसूस करने के लिए जो कुछ भी कर सकते है उनमे से कुछ ऐसी ही best way to connect with this psychic ability ही है.

Keep a Clairgustance Journal

जर्नल एक तरह का रिकॉर्ड है जो आप अपने एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए मैनेज करते है. अगर आप ऐसे ही बिना कुछ खाए पिए स्वाद को महसूस कर रहे है तो आपको इस बात पर गौर करना चाहिए की आप इस तरह का स्वाद अनुभव कैसे कर रहे है.

जब भी आप strong sense of taste को अचानक ही experience करना शुरू कर रहे हो तो आपको इसे रिकॉर्ड करना शुरू कर देना चाहिए.

जब भी आपको अचानक ही स्वाद का अनुभव होने लगे तो आपको इस पर गौर करना चाहिए और उसे एक जगह रिकॉर्ड कर उस पर काम करना चाहिए.

अगर आप मैडिटेशन कर रहे है और अचानक ही आपको अपने मुह में निम्बू का स्वाद महसूस होने लगे तो आपको इसकी वजह का पता करना चाहिए. इसे एक Journal पर लिखे और गौर करे की अगर आपके मुह में अचानक ही lemon taste महसूस हो रहा है तो ऐसा क्यों ?

क्या आपके लाइफ में कोई ऐसा व्यक्ति है जो lemon से जुड़ा कुछ अच्छा बनाता था जैसे की शिकंजी.

ऐसा भी हो सकता है की आपके परिवार में कोई ऐसा व्यक्ति जैसे की आपके दादा जी है जो हमेशा अपने पेय में निम्बू का प्रयोग करते थे.

A clairgustance journal आपको अपने कनेक्शन को समझने में हेल्प कर सकता है. ये आपको उन मेसेज से जोड़ता है जो आपको आत्माओ से मिल रहे है.

meditation can explore clairgustance psychic ability

अपनी मानसिक क्षमता को विकसित करने के लिए और खुद से जुड़ाव महसूस करने के लिए मैडिटेशन सबसे अच्छा माध्यम है.

मैडिटेशन आपको फोकस होने, अंतर्मन से जुड़ने और अपने अवचेतन मन की शक्ति को विकसित करने के साथ साथ messages from higher spirits को recieve करने के लिए सबसे सही जरिया है.

मैडिटेशन के जरिये आप Body mind and soul के बीच Connection को विकसित कर सकते है.

मैडिटेशन का लगातार अभ्यास करना आपको Physical world से Spiritual world से जुड़ने में मदद करता है. आप एक आयाम से दूसरे आयाम में message का आदान-प्रदान करता है.

अगर आप मैडिटेशन के अभ्यास में शुरुआती स्तर पर है तो आपको Guided meditaion से इसकी शुरुआत करनी चाहिए. ऐसे और भी अभ्यास है जो आपको खुद से जुड़ाव बनाने में हेल्प कर सकते है लेकिन, guided meditation आपके लिए सबसे अच्छा जरिया है.

आप clairgustance abilities को meditation के जरिये विकसित करना चाहते है तो एकांत में जब अकेले हो और आपको Random taste experience हो रहे है तो आपको उन पर फोकस करना चाहिए.

Taste New Things

आप इस स्किल को और ज्यादा विकसित करने के लिए नए नए फ़ूड को taste कर सकते है. कुछ नया taste करना और उसके स्वाद के साथ इमोशन को अनुभव करना आपको इसे विकसित करने में हेल्प करता है.

आप चाहे तो एक ही चीज को अलग अलग तरीको से बना सकते है और उसके स्वाद को अनुभव कर सकते है.

कुछ भी नया try कर रहे है तो उसकी पहली bite में उस स्वाद से जुड़े इमोशन को महसूस करे.

Read : सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है स्ट्रोक का खतरा, जानिए क्या हैं 4 बड़े कारण जो आपकी लापरवाही का नतीजा है

 Practice Your Abilities

जब भी आपको लगे की आप इसके लिए तैयार है तो आप इसे लेकर और ज्यादा प्रैक्टिस कर सकते है. अगली बार जब कोई व्यक्ति कुछ खा रहा होता है तब आप उन्हें कहे की वो आपको उस स्वाद से जुड़े टेक्स्ट भेजे.

अगर आप उनसे क्लोज है तो ये आपके अभ्यास को और ज्यादा आसान बना देता है क्यों की ये आप दोनों की Spirit को कनेक्ट करता है. आप उस व्यक्ति और उससे जुडी एनर्जी को महसूस करे.

शांत होकर एक जगह बैठ जाइए और खुद को एक जगह फोकस करने की कोशिश करे. अपने बॉडी और आत्मा के बीच एक कनेक्शन बनाने की कोशिश करे और उस व्यक्ति के साथ जुड़ाव को अनुभव करे.

इस दौरान आप अपने मुह में अलग तरह के स्वाद को अनुभव करना शुरू कर देंगे. हो सकता है की इस अभ्यास के दौरान आप गलत साबित हो लेकिन हार ना माने क्यों की चीजे परफेक्ट होने में समय लेती है.

Are You Ready To Connect With Spirits Via Clairgustance?

हो सकता है की ऊपर बताए गए सभी संकेत में से कुछ या ज्यादातर Sign से आप खुद को relate कर रहे हो. अब वक़्त हो चूका है की आप अपने clairgustance skills पर काम करना शुरू कर दे.

आपको मालूम होना चाहिए की मानसिक शक्तियों को विकसित होने में समय लगता है और आप इन्हें कुछ समय के अभ्यास से इसे विकसित नहीं कर सकते है.

अगर शुरुआत में आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और सफलता नहीं मिल रही है तो परेशान मत हो बल्कि, धीरे धीरे इसे विकसित करने पर काम करे.

जैसे जैसे आप अभ्यास में आगे बढ़ेंगे आप पाएंगे की आपकी मानसिक शक्तियां विकसित होना शुरू हो चुकी है और आपकी पकड़ उन पर बन रही है.

Leave a Comment