वार्ताली देवी साधना यानि भूत भविष्य वर्तमान जानने की साधना जो की पूरी तरह सात्विक और दैवीय साधना है आसानी से घर पर रहते हुए की जा सकती है. वार्ताली साधना शिव साधना का मुख्य भाग है और इसका आवाहन ना सिर्फ भूत भविष्य और वर्तमान जानने बल्कि शत्रु स्तम्भन, मारण और विद्वेषण जैसे उदेश्य की पूर्ती के लिए भी किया जा सकता है.
आपकी लाइफ में किसी तरह की अड़चन पैदा हो रही है, कोई भी काम बन नहीं रहे है या फिर बनते काम बिगड़ रहे है तो आपको बाधा विजय वार्ताली देवी साधना करनी चाहिए.
वार्ताली देवी साधना Vartali devi sadhna siddhi साधक के चेतन शक्ति को अति विकसित कर देती है. पूर्ण रूप से चैतन्य व्यक्ति को अपने आसपास की मुश्किल और आने वाली विपत्ति का समय रहते पता चल जाता है.
अगर आपकी लाइफ विपत्ति एक के बाद एक बनती जा रही है तब आप इसका प्रयोग कर सकते है. सिर्फ शत्रु स्तम्भन ही नहीं बल्कि त्रिकालदर्शी साधना के तौर पर भी वार्ताली साधना का अभ्यास किया जा सकता है.
कर्ण पिशाचनी साधना की तरह ये साधना भी साधक को भूत भविष्य और वर्तमान के हाल जानने में मदद करती है और इसका सबसे अच्छा महत्त्व ये भी है की ये पूरी तरह सात्विक साधना का भाग है.
पहली बार साधना के दौरान आपको इसमें आंशिक सिद्धि हासिल होने की सम्भावना होती है लेकिन अगर आप दोबारा अभ्यास करते है तो आपको इसमें पूरी सिद्धि मिल जाएगी. मुख्य रूप से Vartali sadhna siddhi के पीछे साधक का सबसे बड़ा उदेश्य भूत भविष्य और वर्तमान की जानकारी प्रदान करना और शत्रु नाश है.
अगर आप साधना में सिद्धि हासिल करना चाहते है तो आपको इसकी वार्ताली देवी साधना से भूत भविष्य वर्तमान जानने की सिद्धि, साधना करने के पीछे के फायदे और साधना को पूरा करने का तरीका जान लेना चाहिए.
वार्ताली देवी साधना
Vartali sadhna siddhi उन साधना में से एक है जो साधक को त्रिकालदर्शी यानि भूत भविष्य और वर्तमान जानने वाला बनाती है. वार्ताली देवी साधना करने के बाद साधक की लाइफ में किसी तरह की बाधा नहीं रहती है.
वार्ताली साधना करने के 2 सबसे बड़े फायदे आपने ऊपर पढ़े ही है और अगर आप भी लाइफ में परेशान हो चुके है तो आपको ये साधना जरुर करनी चाहिए.
- वार्ताली देवी साधना pdf साधना की जानकारी को एक पीडीऍफ़ में सेव करे ताकि जब जरुरत पड़े आप पढ़ सके.
- वार्ताली शाबर मंत्र
- स्वप्न वार्ताली मंत्र
- त्रिकालदर्शी साधना मंत्र
- भविष्य बताने वाली साधना
- स्वप्न सिद्धि शाबर मंत्र साधना
इनमे से किसी भी उदेश्य की प्राप्ति के लिए आप वार्ताली देवी साधना सिद्धि कर सकते है.
Read : कर्ण पिशाचनी साधना का सच्चा अनुभव जानिए क्या होता है और क्यों ये साधना नहीं करनी चाहिए
Vartali Devi sadhana वार्ताली देवी साधना विधि
वार्ताली देवी साधना को किसी भी शुभ महूर्त में किया जा सकता है. सबसे पहले आपको अपनी राशी के अनुकूल शुभ महूर्त की तलाश करनी होगी जिसके लिए आप किसी भी ज्योतिष या पंडित से कांटेक्ट कर सकते है.
साधना में राशी का प्रभाव काफी ज्यादा प्रभाव डालता है इसलिए राशी के अनुकूल महूर्त पर ही इस साधना की शुरुआत करे.
शिव साधना का भाग और सात्विक साधना होने की वजह से ये साधना समय मांगती है और इसका जप संख्या सवा लाख है. अगर आप संकल्प लेते है तो 11-21-41 दिन के अनुसार एक फिक्स काउंट में साधना को पूरा कर सकते है.
ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं नृं ठं ठं नमो देवपुत्रि स्वर्गनिवासिनी सर्व नरनारी मुख वार्ताली वार्ता कथय सप्त समुद्रान्दर्शय दर्शय ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं नीं ठं ठं हुं फट् स्वाहा।।
वार्ताली शाबर मंत्र को आप लाल रंग के आसन और लाल रंग की माला पर जप सकते है. समय के हिसाब से आप अंदाजा लगा सकते है की आपको इसमें कितना समय लगने वाला है.
वार्ताली देवी साधना pdf, वार्ताली शाबर मंत्र, स्वप्न वार्ताली मंत्र, त्रिकालदर्शी साधना मंत्र, भविष्य बताने वाली साधना, स्वप्न सिद्धि शाबर मंत्र साधना का अभ्यास करने के लिए आपको इनके फायदे के बारे में जरुर जान लेना चाहिए.
स्वप्न सिद्धि शाबर मंत्र साधना की वजह या फायदे
आप इस साधना का प्रयोग न सिर्फ त्रिकालदर्शी बनने बल्कि लाइफ में आ रही और भी दूसरी प्रॉब्लम के समाधान के लिए कर सकते है. इसमें कुछ फायदे या वजह निम्न है.
- अगर आप व्यापार में बार बार हानि हो रही है और काफी कोशिश के बाद भी इस स्थिति से बाहर नहीं निकल पा रहे है.
- आपके आसपास रहने वाले लोग आपका बुरा करने की कोशिश करे जैसे की एक मार्किट में रहने वाले लोगो के साथ होता है.
- जब आपके अधिकारी आपके अनुकूल ना हो और नुकसान पहुँचाने की कोशिश कर रहे है.
- किसी कार्य द्वारा मानहानि की आशंका बनी रहे.
- कोई मुकदमा लम्बे समय से अटका हुआ है और उसमे हारने की सम्भावना बनी हो.
- जब मानसिक अशांति हद से ज्यादा बढ़ जाए.
- शत्रु सामने और पीछे से आपको बार बार नुकसान पहुँचाने की कोशिश करना शुरू कर दे.
- घर पर तांत्रिक प्रयोग करवाए जाने की वजह से कलह का माहौल बन जाए.
- घर पर प्रेत बाधा हो और पारलौकिक घटनाए अचानक से परेशान करना शुरू कर दे.
ये सभी कुछ ऐसे कारण है जिनकी वजह या निवारण करने के लिए तांत्रिक वार्ताली साधना का अभ्यास करना आपके लिए जरुरी बन जाता है.
Read : वशीकरण के लिए काम-पिशाचनी साधना जो बेहद चमत्कारिक लेकिन खतरनाक है – सावधान
वार्ताली साधना सिद्धि में सफलता की निशानी
अगर आप जानना चाहते है की आपको साधना में सफलता मिली है या नहीं तो इन संकेत को समझने की कोशिश करे. स्वप्न सिद्धि शाबर मंत्र साधना यानि वार्ताली देवी साधना सिद्धि के बाद साधक को कुछ बदलाव देखने को मिलते है जो ये बताते है की साधना में सफलता हासिल हुई है या साधक को और मेहनत करने की जरुरत है.
- वार्ताली साधना सिद्धि के बाद एक महीने के अन्दर ही साधक की लाइफ में रही बाधा दूर होने लगती है.
- कोई भी कितना भी बड़ा शत्रु क्यों ना हो आपसे सुलह और समझौता करने को तैयार हो जाता है.
- आपके सोचने और समझने की क्षमता में तीव्रता आती है जिसकी वजह से आप आने वाले समय की घटना को पहले ही समझ जाते है.
- अगर कोई व्यक्ति आपके सामने आता है तो सिद्धि आपके कानो में उस व्यक्ति का हाल बयान कर देती है.
इस तरह की साधना शांत और सौम्य होती है. जब आप इसका अभ्यास गहनता से करते है तो आपके चेतना में बदलाव आता है और आप धीरे धीरे खुद में बदलाव को महसूस करना शुरू कर देते है.