क्या आपके घर में हो रही है अजीब घटनाए ? घर में रखे दर्पण से जुड़ी कुछ मान्यताए और पारलौकिक घटनाए जो हकीकत है


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Do you believe in Haunted Mirror Myths and Superstitions? आज भी लोगो में दर्पण को लेकर काफी सारी अवधारणा फैली है जो सच है और आप चाहे इसे माने या ना माने लेकिन दर्पण दूसरी दुनिया के द्वार है जो आसानी से आत्माओ को अपनी ओर आकर्षित कर सकते है.

दर्पण सदियों से आकर्षण का विषय रहे हैं. दैनिक संवारने की दिनचर्या में उनके व्यावहारिक उपयोग से लेकर आध्यात्मिक और जादुई प्रथाओं में उनके उपयोग तक, हमारी सामूहिक चेतना में Haunted Mirror Myths and Superstitions का हमेशा एक विशेष स्थान रहा है.

हालाँकि, उनके रहस्य के साथ-साथ, दर्पणों को से भी जोड़ा गया है, जिनमें से सबसे पेचीदा प्रेतवाधित दर्पणों की धारणा है.

माना जाता है कि प्रेतवाधित दर्पण अलौकिक शक्तियों या आत्माओं से युक्त दर्पण होते हैं जो उन्हें देखने वालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इन दर्पणों को आत्मा की दुनिया का पोर्टल कहा जाता है, और जो लोग उन्हें देखते हैं वे फंस जाते हैं या बुरी शक्तियों के कब्जे में आ जाते हैं.

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
Haunted Mirror Myths and SuperstitionsHaunted Mirror Myths and Superstitions के बारे में सबसे आम मान्यताओं में से एक यह है कि वे मरने वालों की आत्माओं को कैद कर सकते हैं. कुछ संस्कृतियों में, यह माना जाता है कि मृत व्यक्ति की आत्मा उनकी मृत्यु के बाद एक निश्चित समय के लिए दर्पण के पास रहती है.

यदि कोई इस समय के दौरान दर्पण में देखता है, तो वह मृत व्यक्ति के भूतिया प्रतिबिंब को वापस घूरते हुए देख सकता है. यह विश्वास कई एशियाई संस्कृतियों में प्रचलित है, जहां मृत व्यक्ति की आत्मा को फंसने से बचाने के लिए अंत्येष्टि समारोहों के दौरान दर्पणों को अक्सर ढक दिया जाता है या दूर कर दिया जाता है.

Haunted Mirror Myths and Superstitions in Hindi

अगर हम बात करे दर्पण के अस्तित्व की तो सबसे पहले नाम आता है मिश्र और रोमन सभ्यता का. Existence of the mirror के साथ साथ इससे जुड़ी कुछ Haunted Mirror Myths and Superstitions बहुत ज्यादा सुनने को मिलता है.

रोमन सभ्यता में ऐसा माना जाता था की मिरर आत्माओ को कैद कर सकते है और बुरा वक़्त ला सकते है जो भी इसके पास्ट से जुड़ा है. अगर आप बेसिक बातो का ध्यान नहीं रखते है तो घर में मिरर को रखना आपके लिए बुरा वक़्त ला सकता है.

अगर आपके हाथ से दर्पण टूट जाता है तो ये आपकी लाइफ में बुरा समय लाता है. घर में पुराने दर्पण को रखने से बचना चाहिए और अगर रखना भी पड़ता है तो समय समय पर deep cleansing को फॉलो करना चाहिए.

आज की इस पोस्ट में हम दुनियाभर में फेमस creepiest mirror superstitions के बारे में बात करने वाले है.

Why do People believe in Haunted Mirror Myths and Superstitions?

विज्ञान आज भी आत्मा के अस्तित्व और भूत प्रेत के अस्तित्व को लेकर खोज कर रहा है. मनोविज्ञान के अनुसार हम जब दर्पण में कुछ समय तक लगातार खुद को घूरते है तब दर्पण में हमारी परछाई में थोड़ा बहुत परिवर्तन दिखाई देने लगता है.

ऐसा हमारे दिमाग में चल रही एक केमिकल रिएक्शन और कल्पना शक्ति की वजह से होता है. जब हम किसी चीज की कल्पना करते है तो कुछ समय बाद ही हमें वो होते हुए दिखने लगती है.

हमारा मस्तिष्क हमें कभी अकेले होने का अहसास नहीं होने देता है. जब हम अकेले होते है तब ये कुछ ऐसा अहसास करवाता है मानो हमारे आसपास कोई है. आइये जानते है कुछ ऐसे ही Haunted Mirror Myths and Superstitions in Hindi के बारे में.

Covered Mirrors

आज भी इस mirror superstitions को दुनियाभर में खासकर भारत में फॉलो किया जाता है. अगर आपके किसी प्रियजन की मौत हो जाती है तो आपको घर में मौजूद सभी मिरर को कवर कर देना चाहिए.

अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपके प्रिय व्यक्ति की आत्मा घर में ही फंस कर रह जाती है और उन्हें एक जरिया मिल जाता है. दर्पण दो दुनिया के बीच की कड़ी माने जाते है और आत्मा इनमे फंस जाती है.

इस बात को सबसे ज्यादा हवा तब मिली जब अब्राहम लिंकन की मौत हुई. उस समय वाइट हाउस के सभी दर्पण को कवर कर दिया गया था.

Read : घर में नेगेटिव एनर्जी होने पर मिलते है ये बुरे संकेत कही आप भी नकारात्मक उर्जा का शिकार तो नहीं ?

Sitting Shiva and Haunted Mirror Myths and Superstitions

जब आपको मिरर का इस्तेमाल नहीं करना होता है तब उन्हें कवर कर देना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपका दर्पण दूसरी दुनिया से जुड़ने का जरिया बन जाता है.

ऐसा माना जाता है की Demon and ghost entity जो की हमारे वातावरण में भटकते रहते है, हमसे जुड़ने और हमारी दुनिया में आने का जरिया देखते है.

ये हम पर तब अटैक करते है जब हम बीमार होते है तब दर्पण बुरे वक़्त को आकर्षित करने वाला एक मैगनेट बन जाता है.

Mostly Ghostly

ज्यादातर लोग पुराने और अलग दिखने वाले दर्पण के शौक़ीन होते है लेकिन क्या आप जानते है की हर दर्पण की अपनी एक कहानी होती है. इन्टरनेट पर आपको काफी सारी Antique Mirror ghost story सुनने को मिल जाएगी.

अगर आप बिना सोचे समझे पुराने दर्पण को घर में लाते है तो वे आपको Haunted experience करवा सकते है. किसी घर में रखे हुए दर्पण में उस घर में रहने वाले लोगो की एनर्जी ट्रैप होती है. अच्छी या बुरी उस जगह से गुजरने वाले लोगो की एनर्जी को दर्पण कैच कर सकता है.

सुनने में ये इतना बुरा नहीं लगता है लेकिन, अगर आपके घर में आपको Negative energy feel हो रही है, घर में कोई सदस्य बार बार बीमार हो रहा है तो आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए की घर में रखे जाने वाले पुराने दर्पण कही इसकी वजह तो नहीं बने हुए है.

एक और Haunted Mirror Myths and Superstitions के अनुसार अगर आप अपने reflection किसी ऐसे व्यक्ति के साथ देखते है जिनकी मौत हो चुकी है तो इस बात की सम्भावना है की उस व्यक्ति के बाद अगला नंबर आपका हो.

ये एक Omen है जो आपकी मौत का prediction करता है.

Broken Mirrors

टूटे हुए दर्पण से जुड़े हुए ऐसे काफी सारे Haunted Mirror Myths and Superstitions है जिनमे काफी लोग बिलीव करते है. अगर आपके हाथ से दर्पण टूटता है तो ये आपकी लाइफ में आने वाले 7 साल के लिए बुरा वक़्त लाता है.

Ancient Roman culture में ऐसा माना जाता है की हमारी आत्मा हर 7 साल में खुद को दोबारा बनाती है. दर्पण सिर्फ हमारी Physical apperanece को नहीं दर्शाते है बल्कि आत्मा को भी शो करते है.

ऐसी किसी स्थिति में अगर आपके द्वारा मिरर के टुकड़े होते है तो आपको 7 साल तक बुरे वक़्त का सामना करना पड़ सकता है.

आपको इन्टरनेट पर ऐसी काफी सारी mirror superstitions and stories सुनने और पढने को मिल जाएगी. Spiritualshine पर आपको superstitions and how to reverse the superstitions से जुड़े काफी उपाय पढने को मिल जायेंगे.

Spooky and haunted mirror stories in Hindi

आपने ऐसे काफी सारे ब्लॉग पर Haunted Mirrors and the Paranormal के बारे में पढ़ा होगा जहाँ लोगो ने अपने मिरर और आत्माओ से जुड़े अनुभव शेयर किये है. उनके अनुसार घर में पुराने एंटीक मिरर के आने बाद उन्हें काफी रूहानी अनुभव हुए है.

एक ऐसे ही अनुभव के अनुसार एक लड़की को पुराने मिरर कलेक्ट करना बहुत ज्यादा अच्छा लगता था. उसकी नजर एक Antique mirror पर पड़ी जो काफी बड़ा और यूनिक दिख रहा था.

Haunted Mirror Myths and Superstitionsउस मिरर को घर में लाने के बाद उसकी लाइफ बदल सी गई.

उस घर में रहने वाले सभी मेम्बर बार बार बीमार पड़ने लगे यहाँ तक की पालतू जानवर भी बीमार रहने लगे थे. स्थिति इतनी ज्यादा बिगड़ गई की उन्हें paranormal worker को घर पर बुलाना पड़ा. काफी कोशिश के बाद एक Deep cleansing हुई और जब घर से दर्पण को बाहर निकाला गया उसके बाद घर के लोगो ने हीलिंग महसूस की.

Gettysburg’s Haunted Mirror–Kindred Spirits

इन्टरनेट पर काफी विडियो है जो आत्माओ के वजूद को मजबूती देते है लेकिन, old building in Gettysburg, Pennsylvania का ये रूहानी किस्सा आज भी लोगो के जेहन में अलग पहचान बनाए हुए है.

लोग मर जाते है लेकिन उनकी फितरत कभी नहीं मरती है. युद्ध के समय मरने वाले लोगो की आत्मा उस जगह पर कैद हो चुकी थी. आत्माओ का भी अपना एक इतिहास होता है और आपको ऐसी एतिहासिक जानकारी को जानना चाहिए.

इस जगह पर एक ऐसे दर्पण के बारे में बताया जाता है जिसका फ्रेम उसके कांच से भी पुराना था. देखा जाए तो इस दर्पण को Haunted बनाने वाला वो कांच नहीं बल्कि फ्रेम था.

Read : घर में रखे पुराने दर्पण की वजह से आपको हो सकता है पारलौकिक शक्तियों के होने का अहसास

The Dark Mirror or Scrying Mirror

ये एक स्पेशल तरह का मिरर होता है. ये दर्पण सामान्य नहीं होता है और जो भी व्यक्ति इसका इस्तेमाल करता है या इसके सामने होता है उसकी एनर्जी को अपने अन्दर ट्रैप करता है.

black mirror से जुड़े Haunted Mirror Myths and Superstitions काफी सारे है लेकिन, इसका इस्तेमाल Spiritual practice में किया जाता है क्यों की ये हमारी चेतना को एक स्तर से दूसरे स्तर में ले जाने में हेल्पफुल है.

इस दर्पण को रखने वाले लोगो ने अनचाहे अनुभव के बारे में बताते हुए कहा है की ये दर्पण उन्हें अजीब और डरावने अनुभव करवाता है. आपको विज़न दिखा सकता है.

एक डरावने अनुभव के अनुसार एक महिला जिसने डार्क मिरर में कुछ समय तक खुद को देखा तो कुछ समय बाद ही उसकी बिगड़ी हुई परछाई को खुद को घूरते हुए पाया.

ये मिरर भूतिया नहीं था बल्कि इसके साथ एक entity जुडी हुई थी जो लोगो के डर पर फीड करती थी.

लन्दन में बुरे वक़्त का आना

Spooky mirror stories में सबसे ज्यादा फेमस स्टोरी में से एक है 2013 की ये कहानी. लन्दन में रहने वाले एक कपल को एक Antique mirror उनके घर के सामने के कूड़ेदान में मिलता है और वे इसे घर ले आते है.

ये कोई Haunted Mirror Myths and Superstitions नहीं बल्कि एक रियल लाइफ haunted mirror experience है.

मिरर दिखने में शानदार था इसलिए उन्होंने इसे अपने घर में सबसे अच्छी जगह इसे स्थापित कर दिया और उसके बाद से उनके लिए हालात बिगड़ना शुरू हो गए.

आधी रात को अचानक नींद खुलना और पूरे बॉडी में दर्द का अहसास होना, अचानक ही खुद को तनाव से भरा हुआ नेगेटिव महसूस करना ये सब बदलाव दोनों मेम्बर ने उस दर्पण को घर में रखने के बाद अनुभव करना शुरू किया था.

black mirrorयहाँ तक दोनों को कोई शक नहीं हुआ ना ही दोनों ने ज्यादा कुछ इसके बारे में सोचा लेकिन, कुछ समय बाद चीजे अचानक गायब होने लगी तब उनका ध्यान इस बात पर गया.

इसके बाद होने वाले अनुभव और भी ज्यादा खतरनाक थे. दर्पण के अन्दर चीजो को मूव होते देखना, उसमे एक Shadow figure का दिखना और ये सब तब भी होता था जब उस कमरे में कोई होता भी नहीं था.

इन सब Haunted Mirror Myths and Superstitions को अनुभव करने के बाद mayhem ने उस दर्पण से छुटकारा पाने का विचार बना लिया.

उन्होंने ऑनलाइन साईट पर इसके बारे में पूरी जानकारी शेयर करते हुए अपने रूहानी अनुभव को शेयर किया. जब ये दर्पण ऑनलाइन बिक गया तब उन्होंने लाइफ में सुधार महसूस करना दोबारा शुरू कर दिया.

Read : किसी भी तरह की सुरक्षा के लिए सिर्फ एक बीज मंत्र का जप करना काफी है सबसे शक्तिशाली सुरक्षा कवच मंत्र

The Caputo Effect

कुछ टाइम के लिए हम खुद को Paranormal activity से अलग psychological effect पर गौर करे तो मनोविज्ञान के अनुसार जब हम दर्पण में देखते हुए ये सोचना शुरू कर देते है की दर्पण से कुछ अजीब अनुभव हो रहा है तो हमारा दिमाग इस कल्पना को हकीकत में बदलना शुरू कर देता है और थोड़ी देर दर्पण को देखते हुए हम वास्तव में अजीब चीजो का अनुभव करना शुरू कर देते है.

इसका सबसे बड़ा Example आपको bloody marry haunted experience देखने को मिल जायेगा. लोगो ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा की उन्हें दर्पण में एक औरत की परछाई और उसका कमरे में होना महसूस हुआ है.

Bloody marry haunted experience को आज भी Haunted Mirror Myths and Superstitions में सबसे ज्यादा Popularity मिली है.

क्या वाकई ब्लडी मेरी का कोई अस्तित्व है या फिर ये एक कहानी है जो डराने के लिए सुनाई जाती है.

अगली बार दर्पण में देखते हुए अगर आपको कोई रूहानी अनुभव हो तो गहरी सांसे ले और पलक को बार बार झपकाए. क्या वाकई दर्पण में कोई रूहानी शक्ति है या फिर ये आपका वहम है ?

Existence of Haunted Mirror Myths and Superstitions final word

आज भी लोगो ने अनुभव शेयर करते हुए ऐसी बातो को शेयर किया है जो भूतिया दर्पण को बढ़ावा देती है. ऐसा माना जाता है की Haunted Mirror Myths and Superstitions में कुछ हद तक सच्चाई भी है.

ज्यादातर अनुभव पुराने दर्पण से जुड़े है इसलिए घर में कभी भी पुराने दर्पण को नहीं रखना चाहिए, टूटे हुए दर्पण को सही से डिस्पोज करना चाहिए, टूटे हुए दर्पण में देखना नहीं चाहिए.

ये सब आपको अपने बड़े बुजुर्ग से सुनने को मिल जायेगा. बेशक आप इन सब बातो में बिलीव ना करे लेकिन, जरुरी नहीं की जिसे आपने देखा नहीं हो उसका कोई अस्तित्व ही नहीं. आज भी ऐसे कई रहस्य है जो हमारी समझ से परे है.

क्या आप Haunted Mirror Myths and Superstitions में बिलीव करते है ? हमें कमेंट में जरुर बताए.

Leave a Comment