Signs Your Boyfriend Might Be Cheating in Hindi. किसी भी रिलेशनशिप में उतार चढाव सामान्य है. अगर आपको Strong gut feeling आ रही है की कही आपका पार्टनर आपको चीट तो नहीं कर रहा है इसका मतलब कही न कही वो boyfriend cheating sign को महसूस कर रहा है.
हम पहले ही gut feeling के बारे में काफी कुछ बात कर चुके है की किस तरह हमारी बॉडी हमें आने वाले टाइम को लेकर कुछ न कुछ साइन देती रहती है. आपको बार बार ऐसा लगना की कही आपका पार्टनर आपके साथ कुछ चीटिंग तो नहीं कर रहा ऐसे ही नहीं है.
कही न कही जब आपका पार्टनर आपसे दूर होना शुरू कर देता है और उनके लाइफ में कोई ओर आना शुरू कर देता है तो उनके व्यव्हार और नेचर में कुछ ऐसे बदलाव को नोटिस किया जाता है जो जाहिर करते है की आप अब उनके लिए समझौता बनते जा रहे है.
जब हम किसी रिलेशनशिप में आते है तो हमें उससे काफी सारी उम्मीदे होती है ऐसी स्थिति में अगर आपको पता चले की आपका boyfriend cheating कर रहा है तो आपके लिए ये सुनना सहज नहीं होगा. 7 major Signs Your Boyfriend Might Be Cheating in Hindi.
समय रहते आप कुछ बदलाव को नोटिस कर सकते है जो साफ जाहिर करते है की आपका पार्टनर अब आपके साथ टाइम स्पेंड करने में इंटरेस्ट नहीं रख रहा है.
7 Signs Your Boyfriend Might Be Cheating in Hindi
एक रिश्ते में सबसे जरुरी है दोनों तरफ भरोसा होना, आपसी समझ होना और बोन्डिंग होना. अगर आपके रिश्ते में ये नहीं है तो जल्दी ही आप अपने रिश्ते में बिखराव को महसूस करना शुरू कर देते है.
ऐसी कई छोटी छोटी बाते है जो आपके रिश्ते को बिगाड़ देती है. अगर आप अपने पार्टनर को खोना नहीं चाहते है तो रिश्ते में दोनों तरफ से भरोसा बनाये रखना जरुरी है. ये तभी बन सकता है जब आप अपने पार्टनर के साथ समय समय पर इसके बारे में बात करे.
हम अक्सर छोटी छोटी गलतियों को शुरू शुरू में इग्नोर करते है जो आगे चलकर बहुत बड़ा इशू बन जाती है. Dangerous Signs Your Boyfriend Might Be Cheating.
आइये ऐसी ही कुछ गतिविधि पर नजर डालते है जो तब होती है जब आप रिश्ते में पार्टनर द्वारा चीटिंग को फेस कर रहे होते है.
1. He isn’t where he says he will be
हालाँकि ये हर बार सही हो ऐसा जरुरी नहीं है लेकिन, अपने पार्टनर से झूठ बोलकर किसी दूसरी जगह पर होना चीटिंग की पहली निशानी है. क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है की आपको आपके पार्टनर ने ऑफिस का बताया और वे बाहर कही रेस्टोरेंट में किसी और के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हो.
जब आप उनसे पूछते है तो वे ऑफिस का साथी या फिर क्लाइंट का बहाना बनाते है. Signs Your Boyfriend Might Be Cheating को समझे और हालात को सुधारने की कोशिश करे.
समीरा की तबियत ख़राब हो गई तो उसने अपने बॉयफ्रेंड को घर बुलाने का सोचा ताकि दोनों साथ में टाइम स्पेंड कर सके.
उनके बॉयफ्रेंड ने ऑफिस के बाद अपने दोस्त ( राजीव ) के साथ लंच पर जाने का बोला और बिजी होने का बहाना बना दिया.
समीरा चाहती थी की वो उसके लिए कुछ दवा ला दे. उसने राजीव को जब फोन किया तो पता चला की वो तो उसके साथ है ही नहीं.
चीटिंग करने वाले पार्टनर अक्सर इस ट्रिक का सहारा लेते है. अपने पार्टनर से बचने के लिए वे बिजी होने का दिखावा करते है लेकिन असल में वे कही ओर ही बिजी होते है.
2. वो अब आपको पहले की तरह ट्रीट नहीं कर रहा है ?
नए नए रिश्ते में अपने पार्टनर को किंग और क्वीन की तरह ट्रीट किया जाता है लेकिन धीरे धीरे ये सब कम होता जाता है. हालाँकि हम सब जानते है की लाइफ में रोमांस और प्यार ही काफी नहीं है. इस तरह के Signs Your Boyfriend Might Be Cheating को आप समझ सकते है.
अगर आप अपने पार्टनर के लिए लॉयल है तो आप चाहे कितना भी बिजी हो अपने पार्टनर के लिए समय जरुर निकाल लेते है.
अगर आपके पार्टनर की वो सब जरूरते कही ओर से पूरी हो रही है तो जाहिर सी बात है वे आपके करीब आने से बचेंगे. थकान और काम का बहाना बनाना ये इसका शुरुआती संकेत है.
ये एक Sure sign तो नहीं है लेकिन, अगर आपके पार्टनर आपके बीच पास्ट में काफी रोमांटिक रिलेशन रहा है तो तब और अब के बीच के अंतर को समझने की कोशिश करे.
कुछ समय तक ऐसा होना नोर्मल हो सकता है लेकिन, अगर ये लम्बे समय तक चल रहा है तो आपको अपने पार्टनर के साथ इसके बारे में बात करनी चाहिए.
Read : जब एक महिला मित्र आपको पसंद करती है तब वे कहने की बजाय इन 15 संकेत के जरिये फीलिंग को जाहिर करती है
3. He is impatient with you
Boyfriend cheating sign में से एक है आपके पार्टनर का आपके साथ बर्ताव का तरीका. जहाँ शुरुआत में आपके रिश्ते में आपसी समझ थी और आपका पार्टनर आपको शांति से बैठकर सुनता था वही अब वे छोटी छोटी बातो पर भी गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दे रहे है.
ये एक तरह का प्रोजेक्शन है. जो फीलिग़ और गुस्सा उन्हें खुद पर आना चाहिए वे उन्हें आप पर निकालना शुरू कर देते है. ऐसे किसी भी Signs Your Boyfriend Might Be Cheating की आसानी से पहचान की जा सकती है.
आपको अपने पार्टनर के मूड पर ध्यान देने की जरुरत है. अगर वे अपनी जिम्मेदारी की वजह से परेशान है तो उन्हें थोड़ा समय दे ताकि वे चीजो को सही कर सके. अगर ऐसा नहीं है तो बेहतर होगा की आप खुद को इस रिश्ते से ही अलग कर ले.
4. He questions whether you are fooling around
कुछ लोगो को लगता है की अगर वे अपने पार्टनर को चीट कर रहे है तो कही न कही उनका पार्टनर भी उन्हें चीट कर रहा है. ये एक तरह से खुद को Justify करने का तरीका है जिसमे हम मान लेते है की अगर हम कुछ गलत कर रहे है तो कही न कही इसकी वजह हमारा पार्टनर है.
हम अपनी गलती मानने की बजाय उसकी वजह सामने वाले को करार देते है. ये एक तरह का Signs Your Boyfriend Might Be Cheating है.
ये एक तरीके से खुद की गलतियों को छुपाने का तरीका है. उदाहरण के लिए अगर आपका पार्टनर आपको चीट कर रहा है तो वो उसकी वजह या तो आपको मानेगा और आपको ऐसे ट्रीट करेगा मानो आपकी वजह से उन्हें extramarital affair / affair करने की जरुरत पड़ी.
इसमें एक और नजरिया सामने आता है जैसे की अगर वे खुद गलत कर रहे है तो ये चाहेंगे की आप भी उनकी तरह कुछ ऐसा ही करे. अगर आप उन्हें चीट करती है तो उन्हें इस बात की संतुष्टि मिलती है की कही न कही आप भी उनके जैसी ही है.
5. He can’t answer simple questions
अगर आपका पार्टनर आपको चीट कर रहा है तो जाहिर सी बात है की अब वो आपके बारे में सोचना कम कर चूका है. जब ऐसा होता है तो आपकी सिंपल सी बातो का भी उनके पास कोई सही सा जवाब नहीं होता है. ये एक basic Signs Your Boyfriend Might Be Cheating है.
ऐसी स्थिति में या तो वे एकदम शांत होंगे और आपको इग्नोर कर देंगे या फिर आपकी सिंपल सी बात पर भी भड़क जायेंगे.
इसकी वजह उनका खुद के झूठ को प्रोटेक्ट करना है. जब वे आपके साथ चीटिंग करते है तो वे कही न कही इस बात से डरते है की उनकी सच्चाई और वर्तमान गतिविधि कही आपके सामने ना आ जाये.
ऐसे में वो ज्यादातर या तो खोये खोये रहते है या फिर आपसे गुस्सा ताकि आप उनसे ज्यादा सवाल जवाब ना कर सको. इस तरह के Signs Your Boyfriend Might Be Cheating को आसानी से पकड़ा जा सकता है.
6. He wants to stay home
क्या आपके पार्टनर के बर्ताव में अचानक चेंज आया है ? उनका अब अपने दोस्तों के साथ बाहर जाने की बजाय घर पर ही समय बिताना कही न कही ये संकेत है की वे अपने दोस्तों से और सोशल लाइफ से प्राइवेट होते जा रहे है.
उन्हें डर रहता है की कही आप उनके पार्टनर को साथ में ना देख ले जिनके साथ उनका अफेयर चल रहा है. अगर आप भी ऐसे किसी Signs Your Boyfriend Might Be Cheating से गुजर रही है तो समझ सकती है.
यही वजह है की जब भी आपके साथ टाइम स्पेंड की बात आती है वे आपको प्राइवेट जगहों पर ले जाना प्रेफर करते है या फिर घर पर ही टाइम स्पेंड करते है.
अगर आपके पार्टनर सोशल लाइफ की जगह अब धीरे धीरे प्राइवेट होते जा रहे है और आपके बाहर घूमने फिरने को लेकर एतराज जता रहे है तो कही न कही वे आपसे कुछ छुपा रहे है.
7. His friends are avoiding you
अगर आपका पार्टनर आपसे कुछ छुपा रहा है तो उनके दोस्त भी कही न कही इसमें शामिल हो सकते है. अगर वे आपको इग्नोर कर रहे है तो इस बात की सम्भावना है की वे जानते है की आपका पार्टनर आपसे क्या छुपा रहा है.
वे आपसे बचने की कोशिश करते है, आपकी बातो का जवाब नहीं देते है क्यों की अगर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जो आपके पार्टनर से अलग है तो कही आपको शक ना हो जाए.
ऐसे Signs Your Boyfriend Might Be Cheating आपको हालात को समझने मे मदद कर सकते है.
ज्यादातर मामले में देखा गया है की आपके पार्टनर की चीटिंग को पकड़ने में अहम् रोल उनके दोस्त ही निभाते है इसलिए आपके पार्टनर की हमेशा से कोशिश होगी की आपका उनके दोस्तों से मेलजोल कम हो और उनका कांटेक्ट आपसे ना हो सके.
Read : सिंपल तकनीक जिनका इस्तेमाल आपके माइंड और सोच को काबू करने लिए किया जाता है
आपके साथ चीटिंग करना बहुत बुरा साबित हो सकता है
इस बात में कोई दो राय नहीं है की जब आपको पता चलता है की जिस रिश्ते में आप लॉयल रहे है आपका पार्टनर आपको चीट कर रहा है. ऐसे ही 7 major Signs Your Boyfriend Might Be Cheating को समझने की जरुरत है.
हो सकता है की अब आप उन्हें उस तरह से ना देखे जैसे वो है. उनका बदला हुआ बर्ताव अपो तकलीफ दे सकता है. इसकी वजह जानने की कोशिश करे की आखिर क्यों ऐसी स्थिति से आपको रूबरू होना पड़ा है.
ज्यादातर मामले में अफेयर की वजह पार्टनर का एक दूसरे को ना समझ पाना, वक़्त ना दे पाना और आपसी समझ की कमी की वजह से होता है. ऐसा कुछ आपके साथ हो रहा है तो उसे सुलझाया जा सकता है.
लेकिन, अगर आपके लॉयल और सही होने के बाद भी वो अफेयर कर रहे है तो बेहतर होगा की आप खुद को उनसे दूर कर ले. ऐसे रिलेशनशिप में रहना आपको तकलीफ ही देगा.
उम्मीद है की ऊपर शेयर किये गए Signs Your Boyfriend Might Be Cheating आपको पार्टनर के बर्ताव को समझने में मदद करेंगे.