आपने Alpha women के बारे में सुना ही होगा. जब भी बात Power, Confidence, and Strength की होती है हमारा ध्यान सबसे पहले अल्फा वीमेन की तरफ जाता है.
इसके अलावा बीटा वीमेन भी होती है जिनकी अल्फा की तरह कुछ यूनिक पर्सनालिटी होती है लेकिन, क्या बात सिर्फ यही तक ख़त्म हो जाती है ?
इन दोनों के अलावा Sigma females भी होती है. आमतौर पर इन्हें हमेशा नजरंदाज किया जाता आ रहा है लेकिन, हमारे आसपास सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली टाइप में sigma females सबसे ज्यादा रैंक करती है.
सिग्मा फीमेल शब्द मजबूत, स्वतंत्र, आत्मविश्वासी और आकर्षक महिलाओं का वर्णन करता है। वे अल्फा मादाओं के समान सुंदर हैं लेकिन अंतर्मुखी हैं। इन्हें अकेला भेड़िया भी कहा जाता है।
लेकिन यह मत मानिए कि एक अल्फा महिला एक सिग्मा महिला से बेहतर है। यह प्रणाली महिलाओं की तुलना करने के लिए मौजूद नहीं है, लेकिन आपको उन्हें और उनकी जरूरतों को बेहतर ढंग से समझने में मदद करती है।
आज की पोस्ट में हम how to spot a Sigma female, and what are the characteristics of a Sigma female? और are you a sigma female? जैसे सवालों पर बात करने वाले है.
What Is A Sigma Female?
आमतौर पर Sigma female की पहचान करना है तो strong, independent, confident, charming, and self-reliant, and love spending time alone पर फोकस रहने वाली फीमेल में ये क्वालिटी होती है.
अल्फा फीमेल की तरह इन्हें किसी तरह की भीड़ का आकर्षण बनना पसंद नहीं है और ना ही किसी तरह का लीडर बनना लेकिन, इसके बाद भी ये आकर्षण की वजह बन जाती है.
एकांत में रहना इन्हें परेशान नहीं करता है बल्कि ये उसका फायदा उठाती है और सेल्फ लव पर केन्द्रित होते हुए आगे बढती है.
इनकी ये सब खूबियाँ इन्हें Lone wolf बनाती है. अगर आप किसी ऐसी महिला के साथ रिलेशनशिप में है जिनके अन्दर कुछ न कुछ अलग क्वालिटी है तो आपको 10 Impressive Traits Of A Sigma Female के बारे में जानना चाहिए.
What does it mean to be a sigma female?
एक Sigma female से हमारा मतलब एक ऐसे करैक्टर से है जो भीड़ में ना रहने के बाद भी उसके आकर्षण का केंद्र बन जाती है. दूसरो से अलग बनाने वाली कुछ खूबियाँ जो इन्हें आकर्षित बनाती है.
इन्हें किसी attention की जरुरत नहीं होती है लेकिन, इनकी खूबियाँ इन्हें अकेले रहने के बाद भी लोगो के आकर्षण का केंद्र बना देती है. ये किसी पर निर्भर नहीं रहती है और खुद के दम पर इन्हें काम करना अच्छा लगता है. इस तरह की फीमेल लाइफ में ज्यादातर सफल होती है.
1. You are independent and self-reliant
Sigma females किसी काम को करने के लिए दूसरो पर निर्भर नहीं होती है और इन्हें अपने काम खुद करना पसंद होता है. ये अपनी लाइफ में आत्म-निर्भर रहना पसंद करती है और असल मायने में सफल वीमेन होती है.
इनकी सबसे बड़ी खास बात ये है की इन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है की दूसरे इनके बारे में क्या सोचते है और सोसाइटी इनसे क्या चाहती है. ये वही करती है जो इन्हें सही लगता है और इनकी लाइफ में आगे बढ़ने के लिए सही होता है.
ये दूसरो के पीछे नहीं भागती है और ना ही अपने काम के लिए इन्हें दूसरो की सहमती की जरुरत होती है. सही मायने में ये अपने लिए जीती है. किसी तरह के Show off की जगह ये खुद को जैसे है वैसे ही accept करती है जिसकी वजह से उनके लिए लाइफ में आगे बढ़ना आसान बन जाता है.
2. समाज के बनाए हुए नियम और कायदे कानून पर नहीं चलती है
Sigma female quality जो इन्हें दूसरो से अलग करती है उसमे इनका किसी तरह के सामाजिक कानून के बंधन और उम्मीदों की परवाह ना करना शामिल है. इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है की समाज उनसे क्या expect रखता है या फिर उनके लिए किस तरह के सामाजिक कानून और नियम बने हुए है.
इनके लिए वही मायने रखता है जो इन्हें आगे बढ़ने में हेल्प करे और इसके लिए ये समाज की परवाह भी नहीं करती है.
ये अपने मन की आवाज सुनती है और उसे फॉलो करती है जो दूसरो के लिए भले ही अजीब हो लेकिन, अपने मन से मजबूत जुड़ाव इन्हें इसकी प्रेरणा देता है जिसकी वजह से ये समाज की परवाह नहीं करती है.
Read : 8 बाते जो आपको किसी का भी दिमाग पढने में हेल्प करती है जानिए किसी के दिमाग में क्या चल रहा है
3. You fully embrace your uniqueness and authenticity
क्या आप किसी और के जैसी बनने की कोशिश कर रही है ? किसी और की कोई खास बात आपको उन्हें फॉलो करने और उनके जैसा बनने के ये मजबूर कर रही है ? आप Sigma female नहीं है क्यों की ये किसी और को फॉलो नहीं करती है बल्कि जैसी है वैसे ही आगे बढ़ने की कोशिश करती है.
एक Sigma women की सबसे खास बात यही है की ये दूसरो को फॉलो करने की बजाय अपनी पहचान खुद बनाती है.
ये जो है इसके लिए उन्हें किसी तरह का पछतावा नहीं होता है बल्कि अपनी इसी खूबी को ये आगे बढ़ने में इस्तेमाल करती है. एक बार आप अपनी ताकत और कमजोरी को खुल कर accept कर लेते है उसके बाद आपको कोई प्रभावित नहीं कर सकता है.
4. You never settle in a relationship
बेशक एक Sigma females किसी रिलेशनशिप में है लेकिन, अगर वो उसे चेंज करने की कोशिश करता है तो वे उसकी परवाह नहीं करती है. इनकी लाइफ में प्यार मायने रखता है लेकिन अपनी Self respect से ऊपर ये किसी रिश्ते को नहीं आने देगी.
अगर किसी तरह का रिश्ता इनके happiness, dreams, and self-respect के बीच आता है तो ये खुद को सबसे अलग करना बेहतर समझती है बजाय किसी समझौते के.
इन्हें अपनी लाइफ में हमेशा ऐसा पार्टनर चाहिये जो secure, independent, open-minded, and confident फील करवा सके. पार्टनर इन्हें किसी तरह के बदलाव के लिए मजबूर ना करे और ना ही इन्हें किसी और के जैसा बनने के लिए प्रेरित करे बल्कि जैसे ये है उन्हें वैसा ही स्वीकार कर ले.
5. You hate gossiping and backbiting
महिलाओं को पीठ पीछे दूसरो के बारे में बाते करना और गप्पे मारना सबसे ज्यादा पसंद है लेकिन, एक Sigma females के लिए इनका कोई महत्त्व नहीं है. आप ईमानदारी और अत्यधिक गरिमा रखने वाली है, और छोटी-छोटी गपशप में शामिल होना आपके मानकों से बहुत नीचे है.
यदि आपको किसी के बारे में कुछ कहना है, तो आप उसके पीठ पीछे उसकी बुराई करने के बजाय उसके मुँह पर ही कहेंगे.
गपशप और अटकलें आपके लिए बेकार हैं, और आप उन्हें समय की भारी बर्बादी मानते हैं. दूसरे आपको दंभी समझ सकते हैं क्योंकि आप उनकी तरह व्यवहार नहीं कर रहे हैं, लेकिन गपशप के लिए आपकी नापसंदगी यह दर्शाती है कि आप एक उच्च मूल्य वाली महिला हैं, जो अप्रासंगिक चीजों के बारे में बात करके अपना समय बर्बाद करने में विश्वास नहीं करती हैं.
6. You are often described as intimidating and scary
Sigma females हमेशा से मजबूत, सक्षम, आत्मविश्वासी होती हैं, और हमेशा वही कहती हैं जो उनके मन में होता है, और यही कारण है कि उन्हें डराने-धमकाने वाला माना जाता है.
दूसरो की नजर में उनकी एक अलग इमेज बन जाती है जो अच्छी नहीं मानी जाती है लेकिन, उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
समाज में आज भी महिलाओ से शालीनता और मधुरता की उम्मीद रखी जाती है. इसके विपरीत जब आप उन्हें अपना मुखरता वाला स्वभाव दिखाती है तो ये स्वीकार कर पाना उनके लिए सहज नही होता है.
इनके आसपास ऐसे लोगो की कमी नहीं होती है जो इन्हें ना करने और एक लिमिट में बांधने की कोशिश करते रहते है लेकिन, ये उनकी परवाह कभी नहीं करती है.
इनकी यही पर्सनालिटी इन्हें दूसरो से अलग बनाती है. ऐसे में अगर कोई खुद को सेफ महसूस नहीं करता है तो ये उसकी प्रॉब्लम है.
Read : किसी भी तरह की सुरक्षा के लिए सिर्फ एक बीज मंत्र का जप करना काफी है सबसे शक्तिशाली सुरक्षा कवच मंत्र
7. आपके पास एक रहस्यमय आभा और व्यक्तित्व है
एक अन्य विशेषण जो आमतौर पर आपके लिए उपयोग किया जाता है वह रहस्यमय है, और ऐसा इसलिए है क्योंकि आप लोगों को केवल वही देखने देते हैं जो आप उन्हें देखना चाहते हैं.
आप बुद्धिमान, सफल, सहानुभूतिपूर्ण, मजाकिया और मजबूत हैं, लेकिन फिर भी आपके बारे में अलगाव की भावना है जो लोगों को आश्चर्यचकित करती है कि आप वास्तव में एक व्यक्ति के रूप में कौन हैं.
सच तो यह है कि आप इतनी आसानी से नहीं खुलते, क्योंकि आप आसानी से भरोसा नहीं करते. आप जानते हैं कि दुनिया कैसे काम करती है और वहां बहुत से लोग हैं जिन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है, इसलिए आप खुलने और लोगों को अंदर आने देने में अपना समय लगाते हैं.
आप उन लोगों के सामने खुलकर बात करने में सहज महसूस करते हैं, जिन्हें आप पूरी तरह से प्यार करते हैं और भरोसा करते हैं. आप अपने आप से इतना प्यार और सम्मान करते हैं कि किसी को भी आपके और आपके निजी जीवन तक पहुंचने नहीं देते. क्यों न कुछ और समय के लिए लोगों को अपने उस रहस्यमय पक्ष का आनंद लेने दिया जाए?
8. आप भावनात्मक रूप से बेहद बुद्धिमान हैं.
Sigma femalesएं अपनी भावनात्मक बुद्धिमत्ता और मजबूत अंतर्ज्ञान के लिए जानी जाती हैं. आप आसानी से एक कमरे को किसी से भी बेहतर पढ़ सकते हैं, और आपको धोखा देना या मूर्ख बनाना शायद ही कभी मुश्किल होता है.
आप अन्य लोगों की भावनाओं के प्रति दृढ़ता से अभ्यस्त हैं और अधिकांश समय यह जानते हैं कि कोई और कैसा महसूस कर रहा है.
आप बॉडी लैंग्वेज के संकेतों, चेहरे के भावों और तौर-तरीकों को पकड़ लेते हैं और इन चीजों की मदद से आप किसी व्यक्ति या स्थिति का सही-सही आंकलन कर लेते हैं. आपकी अवलोकन शक्ति प्रभावशाली है, और आप अत्यंत चतुर हैं.
9. आपके उच्च मानक हैं, और आप उनसे कभी समझौता नहीं करते.
एक Sigma females के रूप में, आप कभी भी अपने मानकों से समझौता नहीं करती हैं. आप उन्हें हमेशा ऊँचा रखते हैं, और चाहे कुछ भी हो जाए, आप अपने स्वाभिमान और गरिमा को कभी नहीं जाने देते.
जब एक रोमांटिक रिश्ते में होने की बात आती है, तो आप जानते हैं कि आप टेबल पर क्या लाते हैं, और आप इससे कम पर समझौता करने को तैयार नहीं हैं.
और सिर्फ रिश्ते ही नहीं, चाहे वह आपके दोस्त हों, परिवार हों, और यहां तक कि आपका करियर भी हो, आप अपनी कीमत जानते हैं और आप जानते हैं कि आप वास्तव में किसके लायक हैं.
आप अपने सिद्धांतों पर अडिग रहते हैं और यदि कोई इसका सम्मान करने में विफल रहता है, तो आप उसे जाने देते हैं. आपका आत्म-मूल्य और आत्म-सम्मान आपके लिए सब कुछ है.