पति पत्नी के बीच के मन-मुटाव और झगड़े को दूर करने के मुस्लिम उपाय


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dua for Husband Wife Problem Solution in Hindi. पति और पत्नी के बीच का रिश्ता जब अचानक से बिगड़ने लगे तो समय रहते उसका समाधान करना जरुरी बन जाता है.

कई बार शुरुआत में हालत इतने मुश्किल नहीं होते है की उन पर गौर किया जाए क्यों की छोटे मोटे झगड़े हर पति पत्नी के बीच होते है. समय गुजरने के साथ ही जब ये हद से बढ़ जाता है तब नौबत तलाक तक आ जाती है या फिर घर से बाहर किसी और से रिश्ता कायम होने लगता है.

Extra-marital affair की सबसे बड़ी वजह पति पत्नी के बीच के रिश्ते में दरार आना है. जब दोनों के बीच रिश्ता बिगड़ने लगता है तब या तो दोनों अलग रहना शुरू कर देते है या फिर दोनों में से एक के रिश्ते किसी बाहरी व्यक्ति के साथ जुड़ जाते है जो एक पति पत्नी के रिश्ते में कही से भी जायज नहीं है.

आप समय रहते इससे निजात पा सकते है क्यों की इस्लाम में पति और पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए अलग अलग दुआ और वजीफा (Muslim Dua for Husband Wife Problem Solution) है जिनके नियमित प्रयोग से आप अपने रिश्ते में प्यार पैदा कर सकते है.

वशीकरण या फिर मुस्लिम शाबर वशीकरण जैसे उपाय भी कपल के बीच की दूरियों को ख़त्म करने में मदद कर सकते है लेकिन, आप किसी के दिमाग को कण्ट्रोल कर सकते है उसकी भावनाओ को नहीं.

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
Muslim Dua for Husband Wife Problem Solution

जबरदस्ती रिश्ते में बने रहने की बजाय आप दिल से उन्हें जीते ताकि एक जायज रिश्ते की मिशाल बन सके.

आज के समय में ज्यादातर पार्टनर वशीकरण या माइंड कण्ट्रोल ( वूडू या डॉल वशीकरण ) का सहारा लेते है. ये काम करता है लेकिन, एक समय के बाद इसका असर दूर होने लगता है.

आज के इस आर्टिकल में हम Muslim Dua for Husband Wife Problem Solution के बारे में बात करने वाले है. अगर आप अपने पार्टनर के साथ toxic relationship में रह रहे है तो इसका प्रयोग कर अपने रिश्ते को बेहतर बना सकते है.

Muslim Dua for Husband Wife Problem Solution in Hindi

अगर आपका रिश्ता किसी मुश्किल दौर से गुजर रहा है तो इस्लाम में ऐसी कई Strong relationship dua for husband and wife है जिनके प्रयोग से आप पति और पत्नी के रिश्ते को सुधार सकते है.

आमतौर पर पति और पत्नी के बीच के रिश्ते में मन मुटाव की वजह से दूरियां बढ़ जाती है.

इस तरह के आपसी मन मुटाव और दूरियों को ख़त्म करने के लिए आप घर पर ही Dua to remove differences between husband and wife का प्रयोग कर सकते है.

इस्लाम में ऐसे कुछ Muslim Dua for Husband Wife Problem Solution है जो आपकी मुश्किल को आसान बना देते है. इनका नियमित अभ्यास करना आपको हर मुश्किल घड़ी से दूर रखता है.

आपसी मन मुटाव, अचानक बढ़ रही दूरियां, पार्टनर का एक्स्ट्रा-मेरिटल अफेयर होना या फिर ऐसी ही कोई और वजह जिसकी वजह से पति और पत्नी के रिश्ते में दरार पैदा होने लगती है उन्हें दूर करने के आप कई कोशिश करते है लेकिन, कामयाब नहीं हो पाते है.

इन मुश्किल हालात का सामना करने और मुश्किल समय से बाहर निकलने के लिए आप इस्लाम में दी जा रही दुआ और वजीफा का प्रयोग कर सकते है.

इस तरह के उपाय को करना न सिर्फ पति पत्नी के रिश्ते में सुधार लाता है बल्कि, उनके बीच बढ़ रही किसी भी तरह की दूरियों को ख़त्म करने में भी मदद करता है. अगर आप इन Muslim Dua for Husband Wife Problem Solution को करते है तो बिना किसी Spiritual Guru के भी आप अपनी समस्या का समाधान पा सकते है.

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ Wazifa and Dua have a strong Relationship between Husband and Wife के बारे में बताने वाले है जिनके जरिये आप अपने पार्टनर के साथ रिश्ते को मजबूत बना सकते है.

पति पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाने की दुआ

घर पर रहते हुए ही आप ऐसे कुछ वजीफा और दुआ का प्रयोग कर सकते है जो पति और पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाने का काम करते है. इसके लिए एक सबसे आसान Muslim Dua for Husband Wife Problem Solution आप निचे दिए गए निर्देश के अनुसार कर सकते है.

Dua to Stop Fighting Between Husband and Wife

सबसे पहले साफ़ पाक हो वूदू करे. साफ़ कपड़े धारण करे.

एक कटोरे में साफ़ पानी ले और उसे अपने सामने रखे.

निचे दी जा रही दुआ का पाठ करना शुरू करे.

Muslim dua for strong relationship in English: “Wal Kazimeenal Ghaiza Wal Aafeena Anninaasi Wallaho Yohibbul Mohsineen

मजबूत रिश्ते के लिए मुस्लिम दुआ: “वल काज़िमीनल ग़ैज़ा वल आफीना अन्निनासी वल्लाहो योहिब्बुल मोहसिनीन

इस दुआ का 100 मर्तबा पाठ करे. इसका पाठ आपको हर नमाज अदा के बाद करना है.

Muslim Dua for Husband Wife Problem Solution का ये प्रयोग पूरा होने के बाद आपको इसके 3 घूँट लेने और और ऐसा ही आपके पार्टनर को करना है. जब आप नियमित रूप से ऐसा करते है तो कुछ दिन बाद ही आप अपने पार्टनर में मनचाहे बदलाव को नोटिस करना शुरू कर देंगे.

Read : दुश्मन को तबाह और अचूक वशीकरण करने वाले मुस्लिम सिफली अमल की पहचान कैसे करे ?

पति और पत्नी के बीच प्यार में मजबूती की दुआ

पति और पत्नी के बीच आपसी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए किये गए दूसरे प्रयोग की तरह ये भी एक तरह की Dua for Increasing Love between Husband and Wife है जिसके नियमित अभ्यास से आप अपने पार्टनर के साथ प्यार भरे रिश्ते को मजबूत बना सकते है.

आमतौर पर आप जितना ज्यादा अपने पार्टनर के साथ रहते है उतना ही आपका आपसी रिश्ता मजबूत होता जाता है लेकिन, समय के साथ कुछ नयापन ना लाने की वजह से अगर आपका रिश्ता कमजोर पड़ने लगा है तो आपको यहाँ शेयर की जा रही Dua For Increasing Love Between Husband And Wife का प्रयोग करना चाहिए.

ये एक तरह का Wazifa for Love between Husband and Wife है जिसका प्रयोग करना आपके आपसी रिश्ते को मजबूत बनाता है.

ऐसे Muslim Dua for Husband Wife Problem Solution का प्रयोग करना आपके बीच के रिश्ते को मजबूत बनाता है.

अगर आपके प्यार भरे रिश्ते को किसी बाहर वाले की बुरी नजर लग गई है तो आप इस प्रयोग के जरिये अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते है. इसके लिए आपको निचे दिए गए अभ्यास को नियमित तौर पर करना है.

सबसे पहले वूदू करे और साफ़ पाक होकर सफ़ेद कपड़े धारण करे. अपने सामने पार्टनर की फोटो रखे.

अब आपको साफ़ कपड़ा लेना है और उसे चंदन के तेल में डुबो देना है. इन्तजार करे जब तक कपड़ा पूरी तरह से भीग ना जाए.

अब आपको रविवार की सुबह के पहले घंटे के दौरान सूरा अनफल की आयत नंबर 10 का पाठ करना है. इसके बाद इस Muslim Dua for Husband Wife Problem Solution के उपाय की शुरुआत करे.

Dua for Husband Wife strong Relationship in English: Wa maa ja’alahul laahu illaa bushraa wa litatma’inna bihee quloobukum; wa man nasru illaa min ‘indil laah; innal laaha Azeezun Hakeem

पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत बनाने की दुआ हिंदी में: “वा मा जलाहुल लाहु इल्ला बुशरा वा लिटात्माइन्ना बिही कुलोबुकम; वा मन नसरू इल्ला मिन इंदिल लाह; इन्नल लाहा अज़ीज़ुन हकीम

अब अपने पार्टनर पर फूंक पढ़े ( मारे ).

चंदन के तेल से भीगे हुए कपड़े को पिंक कलर के धागे में बांधकर पेड़ पर लटका दे जहाँ से ये हवा में हिलता रहे.

ऐसा माना जाता है की जितना ज्यादा ये कपड़ा हवा में लहराता है उतना ही जल्दी आपको रिजल्ट देखने को मिलता है. ऐसे कई Muslim Dua for Husband Wife Problem Solution से जुड़े उपाय है जहाँ पर आपको पेड़ पर बाँधने के लिए कुछ दिया जाता है. इसके लिए किसी ऐसे पेड़ का चुनाव करना चाहिए जहाँ ये चीजे हवा में फ्री मूव करे.

Read : दो प्यार करने वाले लोगो के दिल में नफरत पैदा करने का वजीफा और इस्लामिक उपाय

पति और पत्नी के बीच झगड़े ना होने की दुआ

पति और पत्नी के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आप Dua to Stop Fighting Between Husband and Wife का अभ्यास कर सकते है. इस तरह के मुस्लिम उपाय के जरिये आप अपने पार्टनर के साथ होने वाले मन मुटाव और झगड़े को ख़त्म कर सकते है.

कपल के बीच अगर आपसी प्यार होता है तो इसका अच्छा असर उनके भविष्य पर पड़ता है.

अगर किसी वजह से आपके अपने पार्टनर के साथ झगड़े और मन मुटाव बढ़ रहा है तो यहाँ पर Dua To Stop Fighting Between Husband And Wife के जरिये आप मुश्किल हालात का सामना कर सकते है.

ये एक आसान Muslim Dua for Husband Wife Problem Solution है जिसका अभ्यास करना आपको किसी भी तरह के आपसी मन मुटाव से बाहर निकलने में मदद करता है.

Wazifa for Love between Husband and Wife

किसी ऐसी मिठाई का प्रयोग करे जिसमे केसर मिला हो.

अपने सामने दुरुद शरीफ का 11 बार पाठ करे और अल्लाह का 99 बार नाम ले.

इस मिठाई को एक बाउल में डाले और फिर से दुरुद शरीफ का पाठ करे और अंत में बिस्मिल्लाह अलइवाला जौलाह जलालुही / Bismillah alaiwala jowlah jalahaluhi का 100 बार पाठ करे.

आपको इस Muslim Dua for Husband Wife Problem Solution का अभ्यास हर नमाज के बाद करना है और बेहतर होगा की आपके पार्टनर इस दौरान आपके साथ ही हो.

Read : आज भी काले जादू के इन 5 प्रकार को सबसे खतरनाक माना जाता है आप इनके बारे में कितना जानते है

पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत करने की दुआ और वजीफा निष्कर्ष

शादी के बाद कपल के बीच आपसी प्यार बना रहे इसके लिए दोनों ही अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते है लेकिन, कई बार बाहरी वजहों या आपसी ग़लतफ़हमी के चलते कपल के बीच आपसी मन मुटाव और झगड़े शुरू हो जाते है.

इस तरह की किसी भी मुश्किल हालात से बाहर निकलने के लिए आप Simple and 100% working Muslim Dua for Husband Wife Problem Solution का प्रयोग कर सकते है जो न सिर्फ आपके बीच के झगड़ो को ठीक करती है बल्कि आपसी प्यार को और ज्यादा मजबूत बनाने का काम भी करती है.

पति पत्नी के आपसी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए जिन दुआ और वजीफा को यहाँ शेयर किया जा रहा है आप उन्हें घर पर अभ्यास कर सकते है क्यों की ये बिलकुल आसान है.

ये छोटे छोटे उपाय / Muslim Dua for Husband Wife Problem Solution and Dua for Husband wife Relationship न सिर्फ आपके आपसी रिश्ते को मजबूत बनाते है बल्कि किसी भी तरह की मुश्किल को भी दूर करते है.

Leave a Comment