शैतान से जुड़ी 10 ऐसी रहस्यमयी बाते जिन्हें आपको जानना चाहिए


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Modern culture में Satanism के बारे में आपने सुना ही होगा. जब भी हम शैतान की पूजा करने वाले लोगो के बारे में सोचते है हमारे सामने darkness, violence, esotericism, ritualistic sacrifice, blood-fueled orgies, and generally undesirable anti-social behavior ही दिखाई देता है.

क्या वास्तव में शैतान की पूजा और इस धर्म का आधार यही सब है ? अगर गहराई से सोच विचार किया जाए तो पाएंगे की बुराई का आधार तभी बनता है जब अच्छाई में कमी आने लगती है.

अभी तक के आधार पर जो लोग शैतान की पूजा करते है और इसमें बिलीव करते है वे हमेशा समाज से विपरीत व्यवहार करते है. अगर आप भी उन लोगो में से है जिनका भरोसा इश्वर से उठ चूका है और शैतानियत की तरफ आकर्षित हो रहे है.

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
Why modern culture follow Satanism वास्तव में शैतानियत में किस तरह के बिलीव को महत्त्व दिया जाता है. आपको ये सब जान लेना चाहिए क्यों की ऐसी कई बाते है जो शैतान को मानने वाले लोगो को रहस्यमयी बनाती है.

आइये जानते है 10 ऐसी ही बातो के बारे में जो इसे खास बनाती है.

Why modern culture follow Satanism

बुराई का जन्म तब होता है जब अच्छाई अपने रास्ते से भटक जाती है. ऐसा माना जाता है की रौशनी से पहले अँधेरे का अस्तित्व था और रौशनी के बाद भी इसका अस्तित्व रहेगा.

शुरू में जब जब इंसानों या एंजेल ने देवताओ के खिलाफ काम किये तब तब उन्हें देवताओ के कोप का सामना करना पड़ा था.

अगर आप सोसाइटी के बनाए मानक में खुद को फिट नहीं पाते है और अलग से लाइफ जीना चाहते है तो आपको सोसाइटी की नफरत का सामना करना पड़ता है.

शैतान को मानने वाले लूसिफर को अपना आदर्श मानते है क्यों की सबसे पहले देवताओ के खिलाफ जाकर उसने ही अपनी लाइफ को अपनी मर्जी से रुल करने की कोशिश की थी.

अगर आप शैतान में बिलीव करते है तो आपको ये 10 बाते पता होनी चाहिए.

Baphomet Comes From Mohammed

शैतानी कर्म में आपने एक फिगर को हमेशा देखा होगा जिसमे एक शैतान जिसका बकरी का सिर, nude female torso ( शरीर का मुख्य भाग किसी महिला के जैसा और बिना कपडे का ) इसके अलावा cloven animal legs जानवर के पैर दिखाई जाते है.

बकरी को शैतानियत के सबसे नजदीक माना जाता है ठीक वैसे ही जैसे इसाई धर्म में भेड़ को माना जाता है.

BaphometBaphomet का सबसे पहला जिक्र 1098 CE के दौरान देखा गया और उसके बाद मध्य युग के दौरान काफी बार इसका जिक्र देखने को मिला है. इसके बाद इस बात को स्वीकार कर लिया गया की Mahomet से ही Baphomet का उद्भव हुआ है. Mahomet एक फ्रेंच शब्द है जो Prophet Mohammed के लिए इस्तेमाल हुआ है.

Baphomet को उस समय इसाई धर्म का सबसे बड़ा दुश्मन माना गया. इस शैतान का जन्म Mohammed ने तब किया जब इसाई दुनियाभर के पवित्र जगहों पर कब्ज़ा कर रहे थे.

Luciferians Idolize Lucifer But Aren’t Satanists

शैतानी धर्म को फॉलो करने वाले लूसिफर के बारे में एक अलग धारणा रखते है. उनके लिए लूसिफर आइडल है लेकिन हर तरह के दृष्टिकोण से नहीं. हो सकता है ये आपको सुनने में कंफ्यूज लगे.

Luciferianism एक ऐसी philosophy है जिसमे अस्तित्व से जुड़े हर पहलू को नकार दिया जाता है. इस मान्यता के अनुसार अगर आप enlightenment की तलाश कर रहे है तो अस्तित्व से जुड़े हर पहलू को सिरे से रिजेक्ट करे.

इस मान्यता को मानने वाले लूसिफर और शैतान को एक नहीं मानते है.

Satan Was a Feminist

Per Faxneld from Stockholm University professor के अलावा ऐसे बहुत से लोग जिन्होंने बारीकी से शैतानियत का अध्ययन किया है उनका मानना है की शैतान हमेशा से महिलाओं की तरफ ज्यादा आकर्षित रहे है.

अगर शुरू से देखे तो वो शैतान ही था जो Eve को ज्ञान का फल खाने के लिए प्रेरित करता है. उसका मानना था की इस फल को खाने के बाद वो इश्वर की गुलामी से आजाद हो सकती है.

इसके बाद से ही इतिहास में ऐसी महिलाए जिन्होंने अपने हक़ के लिए लड़ाई लड़ी, समाज के खिलाफ गई और अपने सम्मान के लिए लड़ी उनके पीछे शैतान का आकर्षण देखा गया है.

Satanism Blew Up In the Second World As the Berlin Wall Came Down

1990 के दौरान जब Soviet Union के टुकड़े हो रहे थे तब उस समय कई जगह शैतानी गतिविधि को देखा गया. Lithuania and the staunchly Catholic Poland जैसी जगहों पर हजारो की तादाद में ऐसे जुर्म को नोटिस किया गया जिसमे शैतानी गतिविधि हो.

उस समय हजारो की संख्या में लोगो ने शैतान की पूजा करना शुरू कर दिया था.

पोलैंड के आसपास के जगह पर क़त्ल और उस जगह पर शैतानी मेसेज को देखा जाने लगा था. इस तरह का criminal and antisocial behavior किसी organized religious Satanism का नहीं था बल्कि, कुछ युवा लोगो का था जो उस समय extreme economic depression से गुजर रहे थे.

आज भी ज्यादातर लोग शैतानी पूजा में इसलिए रुचि दिखा रहे है की की उन्हें लगता है की शैतान की पूजा करने से वे जल्दी अमीर बन जायेंगे.

Lucifer Is Closely Connected To Prometheus

Greek mythology के अनुसार इंसानों को आग की देंन Prometheus की दी हुई है. देवताओ से आग की चोरी कर इंसानों को देने वाला Prometheus ही था. ये एक ऐसी धारणा को जन्म देता है जो इंसानों के अस्तित्व के लिए देवताओ पर निर्भर नहीं थी.

अगर ज्ञान हो तो इन्सान को देवताओ की जरुरत नहीं पड़ेगी. ठीक इसी आधार पर लूसिफर जो और कुछ नहीं देवताओ का रिजेक्शन ही था. जब आप देवताओ द्वारा रिजेक्ट कर दिए जाते है तभी आप मजबूत बन सकते है.

There Are Two Major Types of Satanism

Satanism भी Buddism की तरह ही है. Buddism को मानने वाले बुद्ध को एक भगवान की तरह देखते थे. दूसरे लोग उन्हें बाकि के इंसानों की तरह ही मानते थे जिनके पास ज्ञान और आईडिया थे.

यही मान्यता शैतान के साथ है. Theistic Satanists को मानने वाले शैतान को दैत्य मानते है.

दूसरी तरफ Atheistic Satanists में विश्वास रखने वाले Satanism को एक philosophical school of thought मानते थे. वे moral and ethical teachings का अभ्यास इसी आधार पर करते है.

Read : Asmodeus demon से जुड़ी 3 खास बाते जिसकी वजह से दुनिया भर आज भी लोग इसे मानते है

Satanism Doesn’t Advocate Violence

शैतान में विश्वास रखने वाले हिंसा के खिलाफ है. ये सुनने में इसके ठीक विपरीत लगता है क्यों की जब हम शैतानी के बारे में सुनते है तब सबसे पहले समाज के विपरीत किये जाने वाले काम ही आते है.

Spiritual enlightenment की तरह ही Satanism खुद की तलाश करने और दूसरो को जैसे वो है वैसे ही उन्हें एक्सेप्ट करने पर फोकस करता है.

Foundational Satanist notion को समझने की कोशिश करे. जब आप समाज की परम्परा को तोड़कर लाइफ को अपनी शर्त पर जीना शुरू कर देते है तब आपको सबसे ज्यादा रिजेक्शन झेलनी पड़ती है.

शैतान ( लूसिफर ) पहले भगवान के एंजेल में से ही एक थे लेकिन, जब उन्होंने लाइफ को अपने तरीके से जीना शुरू कर दिया और अपनी महत्त्वकांक्षा को आगे रखा तब देवताओ ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया.

The Satanic Bible में इस रूल का एक अपवाद भी है. इसके अनुसार आप अपने पथ पर चलते रहे बिना दूसरो का बुरा किये. जब कोई आपके साथ बुरा करने की कोशिश करे तो उन्हें इसे बंद करने के लिए कहे. अगर वे फिर भी ना माने तो उन्हें तबाह कर दे.

Satanism Is Alive and Well in the American Heartland

2003 में Mike Grace जो की Michigan में रहने वाले थे और 9-5 को जॉब करते थे. उन्होंने Church of Satanism को reform किया और socially mindful Satanists को मानने वाली community के लोगो को एक किया.

उनकी लाइफ काफी अच्छी थी. खुशहाल परिवार जिसमे 3 बच्चे थे.

उनका मानना था की लाइफ को सिर्फ सुख भोगने के लिए ना जिए. ये आपकी खुद की जिम्मेदारी है. आप लाइफ को एन्जॉय कर सकते है लेकिन उसकी कीमत दूसरो की ख़ुशी नहीं है.

Satanism Is a Relatively New Religion

शैतानवाद की एक प्राचीन धर्म होने की छवि है जिसकी उत्पत्ति ईसाई धर्म की शुरुआत से हुई है. वास्तव में, एक संगठित धर्म के रूप में शैतानवाद द बीटल्स जितना पुराना भी नहीं है.

जबकि संगठित शैतानवाद के शुरुआती रूप 30 और 40 के दशक में प्रकट हुए थे, शैतान के चर्च का गठन 30 अप्रैल, 1966 तक नहीं हुआ था. शैतानवाद की प्राचीन उत्पत्ति का विचार शैतान पर शास्त्रीय साहित्यिक कृतियों से आ सकता है, जैसे पैराडाइज लॉस्ट.

The Church of Satan Promotes Anti-Feminist Feminism

The Church of Satan जो सबसे ज्यादा self-empowerment को value करता है. शैतान की ओर आकर्षित होने वाली महिलाएं पितृसत्तात्मक नियंत्रण को अस्वीकार करती हैं और अपने लिए सत्ता पर कब्जा कर लेती हैं.

चर्च नारीवादी आंदोलन को कमजोर के रूप में देखता है, यह आरोप लगाते हुए कि सरकार जैसे बाहरी स्रोतों से समानता को बढ़ावा देने में सहायता की मांग करते हुए महिलाओं के लिए शिकार का माहौल बनाने के लिए समर्पित किया जा रहा है.

इस तर्क में इसके लिए तर्क है, हालांकि यह थोड़ा भ्रमित करने वाला भी लगता है, विशेष रूप से एक ऐसे संगठन से जिसके संस्थापक की फोटो खींची गई है, पूरी तरह से कपड़े पहने हुए, नग्न महिलाओं के साथ जानवरों के मुखौटे पहने हुए.

Read : दुश्मन को सजा देने का मुस्लिम उपाय जिससे आप दुश्मन से छुटकारा पा सकते है

The Pentagram Isn’t Originally a Satanic Symbol

Pentagram को शैतानी संकेत के तौर पर माना जाता है. 5 नोक वाले सितारे का ये निशान अच्छाई के विपरीत बुराई का प्रतिक है. इस प्रतिक को Judaism and Christianity में अच्छाई का संकेत माना जाता था.

PantagonKing Solomon of Israel की रिंग में यही निशान देखा गया था.

इसाई धर्म में इस संकेत का काफी महत्त्व है. यहाँ पर सितारे की हर नोक points of crucifixion को दर्शाती है.

Satanism is totally different from your oridinary thought final conclusion

Satanism को फॉलो करने वाले लूसिफर को एक आइडल की तरह देखते है. लूसिफर का देवताओ का एंजेल होना और बाद में नरक का किंग बनना क्यों की उसने देवताओ की मर्जी के खिलाफ काम किये.

ये साफ मेसेज देता है की अगर आप देवताओ की गुलामी से आजाद होने की कोशिश करेंगे तो आपका हाल वही होगा जो लूसिफर का हुआ था.

सोसाइटी में बनाए गए मानक के खिलाफ जब कोई अपनी शर्तो पर लाइफ को जीना शुरू कर देता है तो समाज उसे अलग नजर से देखना शुरू कर देता है.

कहीं न कही यह वजह काफी है की आज एक बहुत बड़ा तबका Satanism में बिलीव करना शुरू कर रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह में से एक शैतान का लोगो की विश को पूरा करना है.

इन्सान के लालच और उसकी मज़बूरी का फायदा उठाना सदियों से चलता आ रहा है ये कोई नई बात नहीं है. क्या आप Satanism में बिलीव करते है ? अगर हाँ तो कोई एक वजह कमेंट करे जिसकी वजह से आप इसकी तरफ आकर्षित हुए है.

Leave a Comment