10 ऐसी जगह जिन्हें बनाने के लिए लोगो ने शैतान के साथ डील की और अपनी आत्मा का सौदा किया


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Top 10 creation made by devil in Hindi. धरती के अलग अलग हिस्से पर आपको ऐसी रहस्यमयी चीजे और जगह देखने को मिल जाएगी जिन्हें देवताओ का आशीर्वाद या शैतान से मिली हुई माना जाता है. आज भी इन जगहों का रहस्य सुलझाया नहीं जा सका है.

इश्वर और शैतान दोनों की नजर हमेशा धरती पर रही है. दोनों ने ही अपने अपने प्रभाव से लोगो को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की है.

कुछ लोगो ने जानबूझ कर deals with the Devil के जरिये ऐसी जगहों और उत्पाद की रचना करवाई जो सीधे शैतान से जुड़ी हुई है. इतिहास में ऐसी कई घटनाए हो चुकी है जहाँ किसी रचना को पूरा करने या अनोखा बनाने के लिए लोगो ने शैतान के साथ समझौता किया था.

दुनियाभर में ऐसी कई creation made by devil है जिन्हें देखने के बाद आप भी कहेंगे “इन्हें बनाना किसी इन्सान के बस की बात नहीं इन्हें सिर्फ शैतान बना सकता है.”

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
creation made by devilइंसानों द्वारा बनाए गए आइटम के अलावा दुनिया भर में ऐसी कई जगह है जिनकी रचना और आकार को लेकर मान्यता है की इसे बनाने के पीछे शैतान का हाथ है.

आज दुनियाभर में कई जगहों पर जगहों की खोज की जा चुकी है जहाँ पर उनके आकार और बनाने की कला को लेकर ये भ्रान्ति है की इसे शैतान के सहयोग से बनाया गया है. आपने Codex giga devils bible के बारे में पढ़ा ही होगा. कुछ अनोखा और रहस्यमयी जो यकीनन सुपर नेचुरल पॉवर के सहयोग के बिना संभव ही नहीं है.

Top 10 creation made by devil in Hindi

आज हम ऐसी कुछ Top 10 creation made by devil के बारे में बात करने वाले है जिनका ओरिजिन शैतान से जुड़ा हुआ है. सदियों से दुनियाभर में अलग अलग जगहों पर कुछ ऐसी जगहे है जिनके बारे में माना जाता है की इंसानों द्वारा इनकी रचना करना संभव ही नहीं है.

Mythology के अनुसार ऐसे लोगो की कमी नहीं है जिन्होंने उस समय में कुछ हटकर करने की चाहत में शैतान से समझौता किया था. ज्यादातर रचना ऐसी है जो देखते ही सवाल खड़े करती है की इन्हें आखिर बनाया कैसे गया होगा ?

अगर कोई अद्भुत रचना बार बार कोशिश के बावजूद नहीं बन रही है या फिर उसमे अनोखापन नहीं आ रहा है तब सनक से भरे लोग Deal with devil के जरिये उस काम को पूरा करवाने की कोशिश करते है.

आइये जानते है ऐसी 10 mysterious creation made by devil in Hindi के बारे में.

Teufelsbrucke (The Devil’s Bridge)

दुनिया के अलग अलग हिस्सों में ऐसी कई रचना की खोज हुई है जिन्हें the Devil’s Bridge के नाम से जाना जाता है. ये जगह Andermatt, Switzerland में है. इसका सबसे पहले निर्माण 1230 के समय में हुआ था.

Teufelsbruckeबाद में 1850 के समय इसका दोबारा रख रखाव और पुनर्निर्माण किया गया.

एक कहानी जो सदियों से वहां के लोगो के बीच सुनने को मिल रही है उसके अनुसार उस घाटी और मैदान के बीच की जगह में इस तरह के ब्रिज का निर्माण करना बेहद मुश्किल था. इसकी रचना कुछ इस तरह से थी की वहां पर किसी तरह का निर्माण करना संभव नहीं था.

रचनाकार ने इस काम को पूरा करने के लिए शैतान को धरती पर बुलाया. इस ब्रिज को बनाने के लिए शैतानी शक्ति की मदद ली गई. इसका निर्माण creation made by devil से ही संभव था.

इस ब्रिज का निर्माण करने के बदले शैतान ने रचनाकार की आत्मा का सौदा किया जिसे मंजूर करने के बाद शैतान ने अपने सुपर नेचुरल पॉवर की मदद से इस पुल को निर्मित किया.

इस सौदे के अनुसार शैतान ने एक मांग की थी पुल बनने के बाद जो कोई भी पहले इसे क्रॉस करेगा उसकी आत्मा को शैतान रख लेगा.

इस पुल के बनने के बाद रचनाकार ने सबसे पहले एक बकरी को उस पुल के पार भेजा जिसकी वजह से Prince of Darkness को बेहद गुस्सा आया और उसने पुल का विनाश करने के लिए पत्थर की बारिश की.

क्रॉस पहले एक महिला ने जब शैतान को धमकाया तब ये पत्थर की बारिश रुकी. इस तरह की creation made by devil से जुड़ी अनेको कहानियां आप वहा के लोकल से सुन सकते है.

Read : शैतान से जुड़ी 10 ऐसी रहस्यमयी बाते जिन्हें आपको जानना चाहिए

Der Teufelstritt (The Devil’s Footprint) In Munich

Cathedral’s के timeline के अनुसार Jörg von Halsbach ने Munich Germany, in 1468 के दौरान एक नया cathedral बनाने का प्लान बनाया. उनका ये प्लान काफी अच्छा था लेकिन इसके लिए उन्हें जिस आर्थिक सहायता की जरुरत थी वो कही से नहीं मिल रही थी.

Der Teufelstrittउनके इस काम में आर्थिक मदद के लिए उन्होंने शैतान से हाथ मिलाया. एक ऐसी creation made by devil का निर्माण होना तय हुआ जो पवित्र जगह सिर्फ नाम की थी.

The Lord of Darkness ने उनकी इस पुकार को मंजूर किया और एक बिना खिड़की वाले cathedral (चर्च) के निर्माण के लिए तैयार हो गए. Jörg von Halsbach इन सबके बदले में अपनों आत्मा शैतान को बेच चुके थे.

चर्च बनने के बाद जब शैतान ने अपने कदम चर्च के अन्दर रखे तो कम से कम रौशनी और बिना खिड़की के इस चर्च को देख कर बहुत खुश हुआ. उसने वहां अपनी छाप छोड़ने के लिए अपने कदम के निशान छोड़ दिए.

एक दूसरी creation made by devil से जुड़ी कहानी के अनुसार ये सब एक optical illusion की वजह से हुआ. इस रचना में एक पिलर अद्भुत तरीके से वहां की सबसे बड़ी खिड़की से प्रकाश को अन्दर आने से रोक रहा था.

इस चर्च के बनने के बाद काफी बार इसके रख रखाव को लेकर काम चला लेकिन, ये कदम के निशान मिटाए नहीं जा सके. आज भी इन foot-step को चर्च के फ्लोर पर साफ देखा जा सकता है.

इस जगह पर शैतान ने अपना एक अनुयायी छोड़ दिया था जो समय समय पर वहां विनाश फैलाने के काम करता है.

Djavolja Varoš (Devil’s Town)

Kuršumlija, Serbia में एक ऐसी जगह है जो शैतान द्वारा बसाई गई है. 15 मीटर की हाइट के करीब 200 पिलर है जो चट्टान द्वारा बने हुए है. इस जगह के ठीक पास में एक बस्ती थी जहाँ शांति थी और वहां रहने वाले लोग काफी ज्यादा शांत थे.

Devil's Townशैतान को इस बात से नाराजगी थी इसलिए उसने गाँव वालो को एक ऐसे भाई और बहन की शादी अटेंड करने के लिए मजबूर किया जो वहां के लिए श्राप माने जाते थे.

गाँव वालो ने इश्वर से मदद की प्राथना की जिसके बदले में उन्होंने स्वर्ग से एक तूफानी बारिश भेजी. इस बारिश के चलते गाँव वाले जिन्होंने इस शादी को अटेंड किया था सब पत्थर में बदल गए.

सजा के तौर पर इस तूफान ने सभी लोगो को चट्टान के पिलर में बदल दिया. ऐसा माना जाता है की ये creation made by devil वास्तव में उस गाँव के लोग है जिन्होंने उस शादी ओ अटेंड किया था.

Read : वासना और अनचाहे विचारो से छुटकारा पाने का सबसे आसान योग मुद्रा का अभ्यास

The Goldstone

Mythology के अनुसार शैतान नरक से ऊपर धरती पर  Devil’s Ditch का निर्माण करने के लिए Brighton, England का चुनाव करता है. इस जगह के पवित्र स्थान का विनाश करने के लिए शैतान ने 328-foot-deep valley का निर्माण किया.

The Goldstoneखुदाई के दौरान उसका पैर का अंगूठा Goldstone से टकराया. इस चट्टान में sandstone, flint, and tiny pieces of gold के गुण थे. क्रोध में आकर उसने इस पत्थर को किक मारी और एक जगह पर फेंक दिया.

1800 के दौरान इस gold-stone का प्रयोग Druid rituals में किया गया. इस अफवाह ने इसके creation made by devil को बढ़ावा दिया.

इस अफवाह के चलते इस जगह ने काफी टूरिस्ट को अपनी तरफ आकर्षित किया. इस जगह लोगो की आवाजाही ने इस जगह को बर्बाद कर दिया जिसके बाद इस पत्थर को इसकी जगह से हटाया गया और दबा दिया गया.

1900 के दौरान इस पत्थर को द्वारा दोबारा खोजा गया और Hove Park in England पर मूव कर दिया.

Codex Gigas (The Devil’s Bible)

हम पहले भी श्रापित किताबो के बारे में बात कर चुके है. ये एक 620-page manuscript है जिसका निर्माण 13 वी शताब्दी में एक मोंक द्वारा किया गया.

इस किताब में बाइबिल से जुड़े नए और पुराने नियमो के बारे में लिखा हुआ है. इस बुक को सबसे खास बनता है इसकी exorcisms and other non-religious topics से जुड़ी ऐसी जानकारी जो शैतान की तरफ आकर्षित करती है.

devils bible एक ऐसी बुक जो शैतान के रास्ते पर ले जाती हैइस बुक के 577 पेज पर शैतान की आकृति को दर्शाया गया है. ये एक अनोखी creation made by devil थी.

लीजेंड के अनुसार Herman the Recluse जो एक मोंक थे उन्होंने अपने नियमो की अवहेलना की और इसके परिणाम स्वरूप उन्हें मौत की सजा का फरमान सुनाया गया.

उन्हें सजा के तौर पर दीवार में जिन्दा चुनवाने का हुक्म मिला था. Herman ने इस सजा से बचने के लिए राजा को एक ऑफर दिया जिसमे उन्होंने एक ऐसी बुक को लिखने का वादा किया जिसमे उनके ज्ञान के साथ साथ अलौकिक रहस्यों के बारे में जानकारी होगी.

राजा ने उन्हें सिर्फ एक रात का समय दिया था.

Herman ने अंत में जब उम्मीद हार दी तब उसने शैतान के साथ सौदा किया और अपनी आत्मा शैतान को बेच दी. शैतान ने Herman की आत्मा के बदले एक ऐसी अनोखी किताब की रचना की. शैतान ने इस बुक में उन रहस्यों के बारे में लिखा है जिन्हें जानने के बाद कोई भी व्यक्ति शक्तियों का मालिक बन सकता है.

Read : ब्रह्माण्ड में छिपे किसी भी रहस्य को जानने का सबसे सीक्रेट तरीका आकाशिक रिकॉर्ड को रिकॉल करे

The Devil’s Footprint in Maine

Maine में एक जगह पर रोड बनाने का काम चल रहा था. इस जगह पर एक boulder था जो उनके काम के बीच आ रहा था. बिना इस चट्टान को वहां से हटाए वे आगे का काम नहीं कर सकते थे.

The Devil's Footprint In Maineइस पत्थर पर खड़े होकर एक वर्कर ने शैतान से प्राथना की और कहा की अगर ये boulder अपनी जगह से मूव हो जाए और उनका काम पूरा हो जाए तो वो अपनी आत्मा शैतान को बेच देगा.

रहस्यमयी तरीके से अगले दिन वो पत्थर अपनी जगह से दूर पाया गया. इस creation made by devil में किसी तरह का शैतानी समझौता था ये बात पक्की थी.

जिस पत्थर को इतने दिन की कोशिश के बाद भी वे दूर नहीं कर पा रहे थे वो अपनी जगह से अपने आप ही दूर पाया गया.

इस चट्टान पर 2 reddish imprints पाए गए जिन्हें लोगो ने the Devil’s Footprint का नाम दिया. जिस जगह पर ये चट्टान मूव हुई थी उस जगह से एक कब्रिस्तान की बाड़ लगती थी. जब भी शैतान उस चट्टान पर बैठता है उस कब्रिस्तान के प्रेत उस शैतान को देखते है. ये सब लोगो में सदियों से सुनाया जाता आ रहा है.

Pont Valentré

14 वी शताब्दी के दौरान एक three-towered bridge का निर्माण किया गया जिसका मुख्य उदेश्य दुश्मन से बचाव करना था. इस ब्रिज का निर्माण 1308 में होना शुरू हो गया जिसे बनने में करीब 70 साल का समय लगा.

Pont Valentréइस वजह से ब्रिज के टावर अपने उदेश्य के अनुरूप कभी काम ही नहीं आये.

एक creation made by devil किवंदती के अनुसार इस काम के लिए शैतान को काम पर रखा गया था. Deal with devil के तहत शैतान इस ब्रिज को पूरा करता और बदले में उसे एक आत्मा मिलनी थी.

इन्सान ने अपनी चालाकी दिखाते हुए शैतान को एक छलनी दी जिसमे उसे काम के लिए पानी को ले जाना था. Mortar को बनाने के लिए पानी को छलनी में ले जाना था जिस काम में शैतान अंतहीन तक उलझा रहता और इन्सान अपने सौदे से बच जाता.

इस काम से शैतान को गुस्सा आ गया और उसने बदला लेने के लिए केद्र के टावर से पत्थर के किनारों को जोड़ना शुरू कर दिया.

19 वी शताब्दी के दौरान architect Paul Gout ने मरम्मत के दौरान टावर पर एक आकृति की खोज की जो पत्थर को चुरा रही थी.

Read : लाइफ में हर तरफ से निराश हो चुके है तो एक बार इस तकनीक को जरुर आजमाए कल्पना को हकीकत में बदले सोच के जरिये

The Devil’s Bridge in Wales

Ceredigion, Wales’s में एक ब्रिज है जिसका निर्माण शैतान ने किया है. ज्यादातर शैतानी निर्माण में ऐसी चीजे शामिल है जिनका निर्माण आत्मा के बदले किया गया था.

इस ब्रिज से जुड़ी एक famous creation made by devil किवंदती है जो सदियों से सुनाई जा रही है. एक बूढी महिला जो नदी के किनारे बैठ कर विलाप कर रही थी क्यों की उसकी गाय नदी के दूसरे किनारे पर थी. नदी पार करने का दूसरा कोई जरिया नहीं था.

वृद्ध औरत के विलाप ने शैतान को अपनी तरफ आकर्षित किया और वो उसके सामने प्रकट हुआ.

शैतान ने एक साधू का रूप धरा और औरत के सामने आकर उसने हवा से एक ब्रिज का निर्माण करने का सुझाव दिया. उस मोंक की एक मांग थी की जो भी सबसे पहले इस ब्रिज को क्रॉस करेगा उसे उसकी सेवा करनी होगी.

उस औरत ने इस मांग को स्वीकार कर लिया और ब्रिज का निर्माण हो गया.

इस creation made by devil के बनने के बाद बुढिया ने एक ब्रेड का टुकड़ा पुल के दूसरे छोर की तरफ फेंक दिया जिसके पीछे उसका पालतू कुत्ता चला गया. इस तरह इस ब्रिज को पार करने वाला वो पहला creature बन गया और शैतान को न चाहते हुए भी उस कुत्ते को अपना दास बनाना पड़ा.

The Devil’s Punchbowl

नॉरफ़ॉक, इंग्लैंड में स्थित , डेविल्स पंच बाउल पानी के स्तर वाला एक गोलाकार तालाब है जो क्षेत्र की वर्षा के विपरीत कम और ऊपर उठता हुआ दिखाई देता है. “पंच बाउल” भी एक लगभग पूर्ण चक्र है, जिसके कारण कुछ लोगों का मानना ​​है कि इस creation made by devil की उत्पत्ति अलौकिक है.

Creation made by devil से जुड़ी एक किंवदंती के अनुसार, शैतान ने थोर, गड़गड़ाहट के देवता, को उस पर गंदगी और पत्थर फेंककर परेशान करने का फैसला किया. थोर को परेशान करने की अपनी खोज में, शैतान ने क्षेत्र में खाई बनाने के लिए पर्याप्त मिट्टी और चट्टानों को हटा दिया और इसे पानी से भरने दिया.

Read : क्या वाकई मारण तंत्र के प्रयोग से किसी की लाइफ को ख़त्म किया जा सकता है ?

The Devil’s Bridge in Bulgaria

बुल्गारिया में अरदा नदी के ऊपर डायवोलस्की मोस्ट है, जिसे “शेतान क्यूप्रिया” या डेविल्स ब्रिज के नाम से जाना जाता है. 1515 और 1518 के बीच निर्मित, पुल वास्तुकला का एक प्रभावशाली उपलब्धि है.

पुल 11.5 फीट चौड़ा और 185 फीट की कुल लंबाई मापता है; इसमें तीन वाल्ट हैं. इस creation made by devil को लेकर कई कहनियाँ प्रचलन में है.

स्थानीय किंवदंतियों के अनुसार, परियोजना के मुख्य निर्माता ने निर्माण के दौरान अपनी पत्नी को खो दिया और उसकी आत्मा पुल के भीतर फंस गई. एक अन्य कहानी में कहा गया है कि शैतान ने अपने पैरों के निशान पुल पर कहीं छोड़ दिए, जिससे स्थानीय लोगों को रात में पुल पार करने का सामना करना पड़ा.

Leave a Comment