Deep Connnection between Astrology and Death spell in Hindi. क्या ब्लैक मैजिक से किसी को मारा जा सकता है ? मारण तंत्र किस तरह काम करता है और इसके जरिये हम किसी के भाग्य को कैसे बदल सकते है. इस तरह के सवाल शायद आपके मन में भी आये होंगे. आज हम Death spell and how they work in Real life के बारे में बात करने वाले है.
आज हम मारण तंत्र के बारे में बात करने वाले है क्यों की लम्बे समय से एक सवाल जो की बार बार पूछा जा रहा था वो ये था की अगर किसी की लाइफ 50-60 साल है Astrology के अनुसार तो क्या मारण तंत्र के जरिये उस व्यक्ति की लाइफ को ख़त्म किया जा सकता है ?
इस आर्टिकल में ज्योतिष और भाग्य में बदलाव किस तरह होता है उसे वैज्ञानिक भाषा में समझने की कोशिश करने वाले है. में कोशिश करूँगा की इसे जितना हो सके सिंपल रख सकू लेकिन, अगर आपको इसमें कुछ भी अलग लगे तो आप कमेंट में अपने सवाल कर सकते है.
मेरे एक रीडर के अनुसार
एक व्यक्ति है जिसकी आयु ज्योतिष के अनुसार 60 साल के आसपास बताई जा रही है. उस व्यक्ति को अगर समाप्त करना हो तो क्या मारण तंत्र काम करेगा ? अगर इस तरह लाइफ को ख़त्म किया जा सकता है तो फिर astrology किस तरह व्यक्ति की आयु को 60 साल बता रही है.
इसका मतलब ज्योतिष गलत है या फिर मारण तंत्र गलत है ?
ओके ! तो इस सवाल को समझने के लिए आपको Butterfly effect के बारे में पहले जान लेना चाहिए. इस आर्टिकल में Butterfly effect, astrology and Death spell के बारे में बात करने वाले है. जरुरी नहीं है की ये सिद्धांत सिर्फ डेथ स्पेल पर ही काम करता है बल्कि आप इसे कर्म के साथ जोड़ सकते है.
Astrology and Death spell How they work in Hindi
हम सब जानते है की ज्योतिष गणना पर आधारित है. इसके काम करने के तरीका पूरी तरह गणनाओं पर आधारित है और अगर इसकी गणना में बदलाव आता है तो परिणाम भी बदल जाते है.
कर्म के अनुसार आप 1 दिन पहले जो कर रहे थे उसके आधार पर ज्योतिष की गणना अलग थी. आप आज कुछ ऐसा कर रहे है जो कल से अलग है तो जाहिर है की आपके कर्म में बदलाव आया है और आपके लिए ज्योतिष की गणना भी बदल चुकी है.
ज्योतिष एकदम सटीक भविष्यवाणी करता है इस बात में कोई शक नहीं है लेकिन, अगर वैज्ञानिक तौर पर Butterfly effect को समझा जाए तो इसके अनुसार
आपके द्वारा की जाने वाली गतिविधि में हल्का सा बदलाव भविष्य के परिणाम में बहुत बड़ा बदलाव ला देती है. कई बार आपके थोड़े से बदलाव की वजह से आपके कर्म के परिणाम पूरी तरह बदल जाते है.
हम जो भी कर्म कर रहे है उनका आगे चलकर हम पर काफी बड़े बदलाव देखने को मिलते है.
कुछ लोगो के मन में इस तरह के सवाल जरुर आते है की क्या वास्तव में वशीकरण होता है, काले जादू के जरिये किसी की लाइफ को ख़त्म किया जा सकता है या फिर आज हम ये काम ना करके किसी और काम को करे तो इसका हमारी लाइफ में कितना बड़ा बदलाव होगा.
मारण तंत्र किस तरह काम करता है ?
आम जन में ये अवधारणा फैली हुई है की मारण तंत्र यानि Death spell casting के जरिये किसी की भी लाइफ को ख़त्म किया जा सकता है लेकिन, ये बात 100% सच नहीं है. Death spell इतनी आसानी से किसी की लाइफ को ख़त्म नहीं करती है बल्कि समय लेती है.
मारण तंत्र 3 स्टेप में काम करती है और ये व्यक्ति की जीवन शक्ति को ख़त्म करती है. ज्यादातर लोगो को लगता है की व्यक्ति किसी बीमारी से जूझ रहा है लेकिन अन्दर ही अन्दर उसके जीवन शक्ति को ख़त्म कर दिया जाता है.
मूठ चलाना, निशिदाग और हंडिया के मारण प्रयोग जैसे की चौकी चलाना या छोड़ना ये सब आज भी ग्रामीण क्षेत्र में देखे जा सकते है और काफी प्रभावशाली तरीके से काम भी करते है.
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है की
- क्या हम किसी ऐसे व्यक्ति की लाइफ को ख़त्म कर सकते है जिसकी आयु अभी शेष है यानि ज्योतिष में और स्वास्थ्य विज्ञान में उसकी आयु अभी शेष है.
- दूसरा सबसे बड़ा सवाल क्या हम किसी और व्यक्ति के भाग्य को बदल सकते है ?
- तीसरा अगर कोई तांत्रिक मारण तंत्र जैसी विधा का इस्तेमाल किसी की लाइफ पर करता है तो उसका पाप किसे लगेगा ? जिस व्यक्ति ने मारण तंत्र करवाया है उसे या जिस तांत्रिक ने ये काम किया है उसे.
मारण तंत्र में सबसे पहले व्यक्ति को दूसरो से अलग किया जाता है, उसे बीमार किया जाता है और फिर इस बीमारी को इस तरह दर्शाया जाता है की देखने वाले को ये बीमारी लगे लेकिन मेडिकल उसे पकड़ ना पाए.
ये सब इसलिए क्यों की व्यक्ति की जीवन शक्ति यानि प्राण उर्जा को सोखकर मारण तंत्र को पूरा किया जाता है. चौकी चलाना या मूठ छोड़ना इन सब में व्यक्ति की लाइफ को अचानक से ख़त्म नहीं किया जाता है बल्कि धीरे धीरे ख़त्म किया जाता है.
बात करे दूसरे सवाल की तो हाँ ऐसा संभव है की हम दूसरे व्यक्ति के भाग्य को बदल सकते है. मान लीजिये आप अभी स्वस्थ है और ज्योतिष के पास जाते है. ज्योतिष आपकी आयु 80 साल बताता है. उस वक़्त तक आप किसी एक काम को करते हुए आ रहे है.
उसी शाम आप अचानक से बीमार पड़ जाते है. ध्यान दे ये बीमारी ज्योतिष की गणना में शामिल नहीं थी क्यों की आप एक लाइफस्टाइल को फॉलो कर रहे थे. अचानक से बीमार पड़ने के बाद आपकी लाइफ 80 साल की आयु से पहले ही ख़त्म होती जाती है.
हम क्या कर रहे है उसका रिजल्ट हमारी लाइफ में आगे चलकर कभी न कभी देखने को मिलता है.
सुबह तक किसी व्यक्ति से आपकी दुश्मनी नहीं थी तब आप अपनी लाइफ में खुश थे शाम को अचानक ही किसी व्यक्ति से मतभेद हुआ, दुश्मनी हुई और उसने आप तंत्र क्रिया करवा दी. ये सब पहले से नहीं था बल्कि आपके अपने लाइफ में बदलाव करने की वजह से हुआ था.
अगर कोई किसी पर Death spell casting करवा रहा है तो उसका पाप किसे लगेगा ये भी एक सबसे बड़ा सवाल है. इसके जवाब में हमें जान लेना चाहिए की हर कोई अपने कर्म इसी दुनिया में भोग कर जाता है. आप अच्छा कर रहे है तो भले ही आज आपके साथ बुरा हो रहा है लेकिन अंत तक आपको लाइफ में सबकुछ अच्छा ही मिलेगा.
आप आज बुरे कर्म कर रहे है और उसके परिणाम को लेकर चिंतित है. आपको लगता है की इसका पाप आपको लगेगा और इसी बात से प्रेरित होकर आप एक बुरे काम के बाद लाइफ में कुछ अच्छे काम करते है.
क्या ये अच्छे कर्म पहले से निर्धारित थे ?
नहीं बल्कि ये आपके बुरे कर्म से प्रेरित थे. अगर आप बुरे कर्म नहीं करते तो शायद आप अच्छे कर्म नहीं करने वाले थे. आप यहाँ पर Butterfly effect को देख सकते है. लाइफ में आपने कुछ अलग किया और उसके परिणाम अंत में पूरी तरह अलग हो गए.
शोर्ट में कहे तो हर क्रिया के 2 परिणाम होते है. आप ये करोगे तो ये होगा और ये ना करोगे तो वो होगा. आपकी लाइफ में फैसले आपकी क्रिया पर निर्भर है.
उम्मीद है अब आपको ये समझ आ गया होगा की मारण तंत्र और ज्योतिष किस तरह butterfly effect को फॉलो करते है.
मारण तंत्र और ज्योतिष दोनों में क्या सही है क्या गलत
आज भी हम ज्योतिष में विश्वास करते है और जब हमें कुछ अच्छा सुनने को मिलता है तब हम एक सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते है वही जब कुछ नेगेटिव सोचते है तो उसकी वजह से हमारे काम धीरे धीरे गलत होना शुरू हो जाते है.
कही न कही ज्योतिष हमारी सोच को प्रभावित करता है जिसकी वजह से हम अपने पूर्व निर्धारित एक्शन में बदलाव लाते है और उनकी वजह से हमारे भविष्य में बदलाव आता है.
ज्योतिष कभी गलत नहीं होता है ना ही मारण तंत्र जैसी कोई भी क्रिया. ये सभी एक ही चीज को फॉलो करते है या यू कहे की हमारी पूरी लाइफ Butterfly effect को फॉलो करती है.
अगर आपकी लाइफ में लम्बे समय से कुछ नया नहीं हो रहा है तो अपने एक्शन में कुछ बदलाव लाकर देखे. कुछ दिन बाद ही आप देखेंगे की आपकी लाइफ में बदलाव किस तरह आ रहा है.
Read : How to do Bune Summoning Ritual Guide for wealth 5 amazing fact about demon ritual