chaos की theory और Butterfly effect क्या है ? क्या वास्तव में एक तितली का पंख फड़फड़ना दुनिया के किसी और कोने में तूफान ला सकता है ? अगर हाँ तो ऐसे कैसे हो सकता है और इस universe में हर घटना आपस में कैसे जुडी होती है.
क्या हम जो भी बेवजह करते है या जो हमारी समझ से परे है उसका भी कोई मतलब होता है या फिर आने वाले समय में हम पर इस activity का कोई प्रभाव पड़ेगा. आखिर इसमें एक छोटी सी घटना को बड़े बदलाव से कैसे जोड़ा जा सकता है आइये जानते है.
chaos ने एक theory दी थी जिसके अनुसार इस universe में जो भी घट रहा है उसमे कुछ भी बेवजह नहीं है. यहाँ तक की एक तितली का पंख फड़फड़ना. सुनने में ये एक छोटी सी activity लगती होगी लेकिन इसकी वजह से दूर किसी और कोने में तूफान भी लाया जा सकता है.
ये theory एक तरह के motivation को दर्शाती है और हमें छोटे बदलाव से बड़े बदलाव के बिच का रिलेशन समझाने की कोशिश करती है.
आज की पोस्ट में हम universe के सबसे बड़े मिस्ट्री में से एक Butterfly effect के बारे में जानने वाले है. mystery इसलिए क्यों की एक छोटी सी activity कैसे कोई बड़ा बदलाव ला सकती है और इसका आपस में क्या connection है आइये समझने की कोशिश करते है.
Butterfly effect in Hindi
क्या आपने कभी सोचा है की कैसे एक तितली का अपने पंखो को फड़फड़ाना दुनिया के दुसरे कोने में एक बहुत बड़ा तूफान ला सकता है ? सोचने में ये बात बिलकुल अजीब लगेगी लेकिन ये सिर्फ समझाने के लिए लिया गया एक example मात्र है, हकीकत इससे अलग नहीं है. अगर आप सोचते है की आपने जो कोई कार्य किया है वो बेवजह है तो आप गलत है.
हमारी लाइफ में घट रही हर घटना कही न कही किसी और से जुड़ी हुई होती है. कई बार ये बदलाव इतने सूक्ष्म होते है की हमें न तो समझ आते है न ही हम इन पर गौर कर पाते है लेकिन, जब इनकी वजह से कोई बड़ा बदलाव हमें देखने को मिलता है तब हम समझ जाते है की
जिंदगी में कुछ भी बेवजह नहीं होता है
हर घटना अपने साथ किसी न किसी घटना से जुडी होती है और उस पर effect डालती है जिसे chaos ने एक theory के रूप में हम सब के सामने रखा, इसे ही Butterfly effect कहा जाता है.
Butterfly effect से जुड़ी अलग अलग शब्दावली और अर्थ
निम्नलिखित हिंदी में बटरफ्लाइ इफ़ेक्ट शबद के अर्थ की पूरी सूची है:
- एक काल्पनिक विश्वास जो यह दर्शाता है कि अतीत में हुए छोटे प्रारंभिक परिवर्तन वर्तमान समय में बड़े अप्रत्याशित परिणामों का कारण बन सकते हैं [संज्ञा]
- एक परिस्थिति जिसमें किसी जटिल प्रणाली में एक स्थान पर एक छोटा सा परिवर्तन किसी और जगह पर बड़े प्रभाव डाल सकता है [संज्ञा]
- अक्रम सिद्धान्त में प्रारंभिक स्थितियों पर संवेदनशील निर्भरता के लिए एक रूपक [संज्ञा]
- एक अमेरिकी अलौकिक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म का नाम जिसे 2004 में जारी किया गया था और इसके दो अनुक्रम जिन्हें 2006 और 2009 में रिलीज़ किया गया था [संज्ञा]
- एक तकनीकी धारणा कि किसी प्रणाली की एक स्थिति में छोटे अंतर के परिणामस्वरूप उसकी बाद की स्थिति में असमान रूप से बड़े और अप्रत्याशित अंतर हो सकते हैं [संज्ञा]
- तितली प्रभाव [संज्ञा]
What is the butterfly effect theory?
chaos की theory के अनुसार butterfly effect एक ऐसी निर्भरता या जुड़ाव है जिसमे किसी छोटे से प्रारम्भिक बदलाव की वजह से बाद में बहुत बड़ा बदलाव आ सकता है.
उनके अनुसार एक तितली का अपने पंखो को फड़फड़ाना कही दूर दुनिया के किसी कोने में एक बड़े तूफान की वजह बन सकता है.
हालाँकि ये एक theory को समझाने का तरीका है लेकिन आज इस बात को लेकर काफी लोग विश्वास रखते है की
“हम दुनिया के किसी भी कोने में बैठे किसी भी व्यक्ति से संबध रखते है और उनसे जुड़े हुए है”
इस theory को समझाने का उदेश्य सिर्फ इतना ही था की कई बार हम कुछ घटनाओं को बेवजूद या बेवजह मान लेते है लेकिन आगे चल कर उनकी वजह से बहुत बड़ा बदलाव होता है. कुछ उदाहरण के जरिये इसे अच्छे से समझा जा सकता है जैसे की
ये उदाहरण हमें बताता है की कई बार जो घटनाए हमें बेबुनियाद लगती है वो होती नहीं है. उनका कही न कही किसी से कोई कनेक्शन जरुर होता है.
Why is the Butterfly Effect important?
हमारी लाइफ में Butterfly Effect का बहुत बड़ा importance है क्यों ? क्यों की ये हमें सिखाता है की जिंदगी में कभी कुछ बेवजह नहीं होता है.
हर छोटे से छोटा बदलाव भी किसी बड़े बदलाव की बुनियाद / वजह होता है. कुछ लोगो को लगता है की उनकी लाइफ में सबकुछ बेवजह होता है लेकिन ऐसा नहीं है.
हर बदलाव की एक वजह होती है, हो सकता है की आज हमें उसका महत्त्व पता न हो लेकिन आने वाले कल में उस छोटे बदलाव की वजह से ही बहुत बड़ा बदलाव संभव हो सकता है.
इसके कई उदाहरण हम देख सकते है.
पढ़े : सुबह के ठीक 3 बजे नींद का टूटना दे देता है ये संकेत जानिए आपके साथ ऐसा क्यों होता है
chaos theory & butterfly effect theory are same
दोनों ही theory same है क्यों की chaos के अनुसार छोटे बदलाव आने वाले समय में कही और पर बड़े बदलाव की वजह बनते है और butterfly effect के अनुसार भी यही है की दुनिया के किसी एक कोने में घट रही घटना फिर चाहे वो छोटी या बेबुनियाद ही क्यों न लगे किसी और जगह पर बड़ा बदलाव ला सकती है.
Butterfly effect का हमारी जिंदगी में क्या महत्त्व है?
आज से कुछ साल पहले जब मैने online marketing and advertising की लाइन में job पकड़ा था तब मुझे अक्सर लगता था की कई साल मेहनत करने के बावजूद भी में कुछ खास नहीं कर पाया दुसरे शब्दों में कहूँ तो लगता था जैसे जिंदगी के वो साल मेने ऐसे ही बर्बाद कर दिए. कुछ कर ही नहीं पाया लेकिन,
आज जब में खुद को एक बार फिर इसी फील्ड में मजबूती से आगे बढ़ता हुआ महसूस करता हूँ तो लगता है लाइफ में कुछ भी बेवजह नहीं होता है. हम आज जो कर रहे है उसका एक मकसद है, वजह है जो आने वाले भविष्य में हमें पता चलता है.
Butterfly effect को समझने के बाद मेने काफी समय तक खुद को motivate करना सीख लिया और आज मेरी अपनी पहचान है.
अगर आपको लगता है की आपने कुछ समय ऐसी हालत / परिस्थिति में गुजारे है जो आपके लिए कोई मायने नहीं रखते तो भी कभी demotivate मत होइए क्यों की आने वाले कल में शायद कही न कही आपका आज का किया हुआ कुछ तो बदलाव ला दे.
Butterfly effect true story in Hindi
एक औरत के बच्चे का जन्मदिन था लेकिन उसके पास केक ले सके इतने पैसे नहीं थे.
दुकान जाने के बाद उसने एक बार फिर हिसाब किताब लगाया लेकिन फिर भी किसी तरह से वो केक लेने में कामयाब नहीं हो पा रही थी.
उसी दुकान पर एक अच्छे और सज्जन पुरुष भी खरीददारी कर रहे थे. वो काफी समय से उस औरत को देख रहे थे और उसकी स्थिति को समझने की कोशिश कर रहे थे. जब उनसे रहा नहीं गया तो उन्होंने काउंटर पर पैसे दिए और उस औरत को केक देने की request की.
उस औरत का लड़का उसके पास खड़ा ये सब देख रहा था. जब उसे पता चला की उस भले इन्सान ने अपने पैसो से उसके लिए केक ऑफर किया है तो उसने एक नोट ( कुछ सन्देश ) देने के लिए कहा ताकि भविष्य में वो हेल्प कर सके.
उस सज्जन ने एक कागज पर कुछ लिखा और उसे वापस कर दिया. जब उसे खोलकर देखा तो उस पर कोई राशी या पता नहीं था बल्कि एक सन्देश था
“जिंदगी में जब भी लगे की में किसी के लिए कुछ कर सकता हूँ तो रुकना मत उसे कर देना”
वक़्त बीतता चला गया और एक दिन वो सज्जन पुरुष बुढ़ापे में बीमार पड़ गए. उन्हें हॉस्पिटल में दाखिल करवा दिया और कई दिन इलाज चला. जब बुजुर्ग की स्थिति कुछ सुधरी तो उन्हें सबसे पहली फ़िक्र बिल की हुई. उन्होंने घबराते हुए बिल मंगवाया तो उस पर लिखा था
आपका बिल उस केक के बदले चूका दिया है.
उस हॉस्पिटल में जो डॉक्टर उस व्यक्ति का इलाज कर रहा था वो कोई और नहीं बल्कि वही लड़का था जिसके लिए कभी उन्होंने केक लिया था. जिंदगी के उस मोड़ पर जब उन्हें किसी के मिलने की उम्मीद ही नहीं थी वो लड़का उनकी लाइफ में आया और उन्हें अपने किये का रिजल्ट मिल गया.
इस कहानी पर you-tube में आपको कुछ विडियो भी मिल जायेंगे जो काफी motivational video है और देखने भी चाहिए. इस कहानी को समझने की कोशिश करे तो इसके कई अर्थ निकल कर आते है जैसे की निस्वार्थ भाव से सेवा, दुसरो की हेल्प लेकिन सबसे बड़ी बात ये है की
किसी समय किया गया छोटा सा कार्य आने वाले समय में काफी बड़ा बदलाव लाया है.
अगर वो उस लड़के के लिए केक न खरीदते तो शायद ही वो लड़का डॉक्टर बन पाता क्यों की उनका उसके लिए केक लेना एक बड़ा बदलाव था. और अगर ऐसा न होता तो शायद ही वो अपने बुढ़ापे में एक हॉस्पिटल का लाखो का खर्च चूका पाते. इसलिए कभी भी किसी कार्य को छोटा मत समझो क्यों की आपका आज किया गया कार्य आने वाले समय में क्या बदलाव लाए कौन जानता है.
पढ़े : Lucid dream reality checks techniques – क्या होता है जब कोई सपनों में ही कैद हो कर रह जाता है ?
Butterfly effect in Hindi अंतिम शब्द
दोस्तों हमें कई बार लगता है की हम अपनी लाइफ को बेवजह ही जी रहे है, ऐसे काम कर रहे है जिनका हमें कोई फायदा नहीं होना है.
Butterfly effect के जरिये एक छोटी सी कोशिश की गई है ताकि आप लोगो को एक motivation मिले और जिन्हें लगता है की उनका किया गया कोई कार्य बेवजह रह गया या फिर उसका कोई महत्त्व नहीं उन्हें समझ आ ही गया होगा की उनका किया गया कार्य बेवजह नहीं था.
universe में घट रही हर छोटी से छोटी घटना का आपस में कनेक्शन है, ये बात अलग है की हम उसे समझने की कोशिश नहीं करते है जिसकी वजह से हम अपने सामने के अवसर भी खो देते है.
पोस्ट अच्छी लगने पर शेयर करना न भूले. नए रीडर हमें सब्सक्राइब कर सकते है ताकि latest update उन्हें सीधे ईमेल पर मिल सके.
अगर आप इस टॉपिक पर कोई विडियो देखना चाहते है तो निचे एक सबसे बढ़िया विडियो में से एक दिया गया है जिसके जरिये आप बेहतर तरीके से इस effect को समझ सकते है.