Shree yantra tratak meditation in Hindi यानि tratak kriya जब एक यन्त्र पर की जाए तो क्या श्री यंत्र त्राटक साधना से ज्यादा फायदा मिलता है.
अगर हमें sammohan shakti chakra का लाभ लेना है तो shree yantra के किस चक्र पर tratak meditation करना चाहिए.
ऐसे कई सवाल है जो tratak on shree yantra से जुड़े है. Shree chakra वास्तव में श्री यन्त्र के वो लेयर है जो अलग अलग बेनिफिट लिए है. किस चक्र पर tratak meditation कोनसा बेनिफिट दिलाता है आज जानते है.
Tratak sadhna in Hindi में कई तरीको का वर्णन है जो अलग अलग महत्व लिए है. उनमे shakti chakra tratak in Hindi और shree yantra tratak meditation लगभग सबसे ज्यादा powerful माने गए है.
Shree yantra tratak meditation करने से कैसे हमें सही लाभ मिलेगा और tratak benefit को ज्यादा से ज्यादा कैसे हासिल करे ऐसे कई सवालों का जवाब आज हम जानेंगे.
अगर आप त्राटक साधना कर रहे है और आपको आध्यात्मिक अभ्यास में रूचि है तो श्री यंत्र पर त्राटक साधना का अभ्यास करना आपको ज्यादा बेहतर परिणाम दिलाता है.
ये एक आध्यात्मिक अभ्यास है जो साधक की प्राण उर्जा और तेज को मजबूत बनाता है. इसका अभ्यास करना आपको उच्च स्तर के अनुभव करवा सकता है इसलिए बिंदु त्राटक या फिर शक्ति चक्र त्राटक के बाद आपको Shree yantra tratak meditation का अभ्यास जरुर करना चाहिए.
Shree yantra tratak meditation in Hindi
श्री यन्त्र पर त्राटक ध्यान करने से हमें कई अनुभव ऐसे होते है जो आध्यात्मिक रूप से हमें मजबूत बनाते है. श्री यन्त्र की 9 लेयर में हमें सबसे ऊपरी और मध्य की लेयर पर त्राटक करना चाहिए.
इससे ना सिर्फ हमें wealth मिलती है बल्कि त्रिलोकी वशीकरण यानि तीनो जगत का वशीकरण भी मिलता है.
Shree yantra tratak meditation करने से पहले आपको सबसे खास बात जान लेनी चाहिए की श्री यन्त्र कब हमें सही लाभ देगा.
Shree yantra benefit in Hindi की बात करे तो श्री यन्त्र की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा के बाद अगर हम shree yantra tratak करे तो हमें vashikaran और wealth यानी धन प्राप्ति होती है.
श्री यंत्र पर त्राटक करने के फायदे काफी सारे है लेकिन, ये तभी होगा जब आप इससे जुड़े सभी नियमो का कड़ाई से पालन करेंगे.
Best way to trataka meditation on shree yantra
Shree yantra tratak meditation kriya vidhi हमारे पूजा पाठ के तरीको से जुडी है. ये एक आध्यात्मिक अभ्यास है इसलिए आप इसका अभ्यास घर के मंदिर में या फिर एकांत कमरे में जो साफ सुथरा हो वहां कर सकते है.
जिस तरह हम देवी देवता की स्थापना करते है उसी तरह से श्री यन्त्र की स्थापना करनी चाहिए.
इसके बाद श्री यन्त्र के सामने दीपक प्रज्ज्वलित कर मानसिक shree yantra tratak meditation करना चाहिए तथा भगवान् शिव और माता पार्वती का ध्यान लगाना चाहिए जिससे की shree yantra me energy flow करने लगे.
Shree yantra par tratak करने के लिए इसके सबसे ऊपर वाली लेयर और मध्य वाली लेयर का चुनाव करे. इसका मंत्र श्रीम है जिसमे श्री लम्बा खिंचाव लिए हुए है. बाकि सभी विधि एक normal bindu tratak जैसी है.
आइये जानते है श्री yantra से जुडी कुछ खास बातो को जिन्हे जान कर ही हमें घर में श्री यन्त्र की स्थापना करनी चाहिए.
Read : कर्ण पिशाचनी साधना का सच्चा अनुभव जानिए क्या होता है और क्यों ये साधना नहीं करनी चाहिए
श्री यन्त्र और इसका उपयोग और मह्त्व
Shree yantra एक divine yantra है जो हिन्दू धर्म में symbol of wealth माना जाता है. घर में श्री यंत्र की स्थापना लोग सिर्फ wealth यानि धन प्राप्ति के उदेश्य से करते है फिर भी समय के साथ त्राटक साधना में श्री यंत्र का प्रयोग किया जाने लगा क्यों की इसके experience spiritual थे.
हिन्दू धर्म के सबसे खास यन्त्र यानि श्री यन्त्र की बनावट और इसके डिज़ाइन को समझ कर आप अंदाजा लगा सकते है की ये किस तरह से हमारे लिए खास है. Sammohan Shakti chakra पर त्राटक करना हमें shree yantra benefit दिलाता है.
shree yantra tratak meditation on image design and fact पर ध्यान दे. वशीकरण में इसका काफी महत्त्व है.
Shree yantra को symbol of wealth यानि धन का प्रतिक माना गया है. ज्यादातर लोग अपने घर और पर्स में श्री यन्त्र की स्थापना करते है ताकि धन का प्रवाह बना रहे.
Shree yantra tratak meditation image design की बात करे तो इसमें 9 खास चक्र होते है जिसके मध्य में त्रिपुरा-सुंदरी निवास करती है.
ये चक्र अलग अलग benefit लिए होते है. Shree chakra tratak in Hindi में हमें किस चक्र पर त्राटक करना चाहिए आइये जानते है अलग अलग लेयर यानि चक्र के महत्व को.
9 chakra in shree yantra
Shree yantra के ये 9 layer अलग अलग personality benefit से जुड़े है.
- shree yantra tratak meditation की पहली लेयर लाल रंग की है जिसका मंत्र श्रीम है और अगर हम इस लेयर पर त्राटक करते है तो धन की प्राप्ति होती है ऐसा जानकारों का मानना है.
- दूसरी लेयर या चक्र हमारे समृद्धि से जुड़ी है जिसके अनुसार इस पर नियमित मैडिटेशन करने से wealth और health में इजाफा होता है साथ ही हम जो चाहे वो पा सकते है.
- तीसरा चक्र : shree yantra tratak meditation की तीसरी लेयर में बीमारियों को रोकने की क्षमता होती है.
- चौथा चक्र सभी प्रकार के दोष का निवारण करता है.
- पांचवा चक्र आपके सभी रुके हुए काम सिद्ध करता है.
- Sixth layer of shree yantra आपके भविष्य को ज्यादा बेहतर बनाती है.
- Seventh layer of shree yantra आपके चारो और से negativity को दूर करती है.
- Eighth layer आपकी सभी इच्छाओ की पूर्ति करती है.
- नौवे नंबर की लेयर यानि centre of shree yantra पर त्राटक करना आपको त्रिलोकी वशीकरण की सिद्धि देता है.
Read : यक्षिणी साधना से जुडी मुख्य गुप्त बाते और उदेश्य पूर्ति हेतु सावधानिया जिनका आपको पता होना चाहिए
श्री यंत्र पर त्राटक साधना से पहले स्थापना का सही तरीका
श्री यंत्र की स्थापना करने से पहले आपको कुछ खास बातो का ध्यान रखना होता है क्यों की श्री यन्त्र पर त्राटक से पहले इसको ऊर्जावान बनाना बेहद जरुरी है.
Shree yantra image की स्थापना किस तरीके से करे
श्री यन्त्र की प्राण प्रतिष्ठा में ध्यान रखने योग्य कई ऐसी बाते होती है जिन्हे ध्यान ना दे पाने पर हम shree yantra को सही तरह से प्राण प्रतिष्ठित नहीं कर पाते है. इसके लिए निम्न 4 बातो का ध्यान रखे.
Shree yantra tratak meditation को energetic बनाने के लिए shree yantra meditation यानि पूर्व ध्यान करे जिससे आपकी ऊर्जा श्री यन्त्र से जुड़ जाए.
श्री यन्त्र की स्थापना घर में ऐसी जगह करे जो मंदिर लायक हो, अगर आप shree yantra par tratak in Hindi करने की सोच रहे है तो घर में ऐसी जगह इसकी स्थापना करे जहा पर एकांत हो और स्थापित किया जा सके.
Shree yantra image की स्थापना के बाद अगर आपके घर में किसी तरह की लड़ाई झगड़ा या मीट और शराब का सेवन होता है तो श्री यन्त्र निस्तेज हो जाता है जिससे की इसका प्रभाव नहीं रहता.
श्री यन्त्र की स्थापना ही नहीं प्राण प्रतिष्ठा भी बेहद आवश्यक है और ये हम भी कर सकते है लेकिन बेहतर होगा किसी शुभ मुहूर्त में ऐसे व्यक्ति जैसे पंडित से श्री यंत्र प्राण प्रतिष्ठा करवाई जाए जो ये विधि जानता हो.
श्री यंत्र के ऊपर हमेशा पीला कपड़ा रखे अगर मंदिर में स्थापित है तो इसके ऊपर पीला पर्दा हो. कही आने जाने में अगर श्री यन्त्र लाना ले जाना पड़े तो साफ पिले कपड़े से ढक कर लकड़ी के बॉक्स में इसे रखे.
श्री यन्त्र से जुड़े फैक्ट – fact about shree yantra
श्री यन्त्र की स्थापना के बाद शुक्ल पक्ष के बुधवार, पूर्णिमा और होली दीवाली जैसे त्यौहार और खास दिन इसकी स्पेशल पूजा या ध्यान होना बेहद जरूरी है क्यों की इन दिनों में इसका प्रभाव और लाभ दोनों बढ़ जाते है. ये आपको Shree yantra tratak meditation में फायदे दिला सकता है.
सबसे पहले श्री yantra को साफ करना बेहद जरुरी है इसके लिए सबसे पहले गुरु ध्यान करते हुए यन्त्र के सामने दीपक प्रज्ज्वलित करे और फिर शिव तथा माता पार्वती का मानसिक ध्यान करे.
Shree yantra tratak करने के लिए यन्त्र के मध्य पर tratak meditation करे और इसके बाद सूक्त पाठ भी. अगर ये नहीं कर सकते और यंत्र पूजा नियमित न हो तो बुधवार पूर्णिमा को जरूर करे.
Shree यन्त्र के 9 layer और 45 त्रिभुज अलग अलग 45 देवी देवताओ का प्रतिनिधित्व करते है. इस लिए अगर आप इसकी स्थापना घर में करते है तो पहले घर के माहौल को कण्ट्रोल कर ले.
Shree yantra की समय समय पर पूजा पाठ ना कर पाने से negative effect भी होने लगते है इसलिए अगर आपके घर में कोई इसकी टाइम पर पूजा न कर पाए तो इसकी स्थापना न करे.
Read : Top 5 types of Shakti Chakra Tratak and their Powerful Hypnosis Learning Process in Hindi
श्री यन्त्र सिद्धि
Shree yantra ki siddhi के लिए सिल्वर श्री यन्त्र को अपने पास रखे और इस पर त्राटक करते हुए
Om Shrim Hring Shrim Mahalakshmaye Shrim Hring Shrim Namah
मंत्र का 108 बार जाप करे. 125, 000 बार जाप सिद्ध माना गया है, जो शुभ है. Shree yantra और shakti chakra tratak अलग नहीं है दोनों ही most powerful tratak है.
बदलाव सिर्फ माध्यम का है की हम किस माध्यम को ज्यादा मानते है यहाँ भावनाए हमें प्रेरित करती है की हम किस पर ज्यादा देर फोकस रह पाते है.
जैसी हमारी भावनाए त्राटक के दौरान रहती है वैसे ही हमें अनुभव होते है. इसलिए जो माध्यम आपको बेहतर लगता है त्राटक उसी पर करना चाहिए.
shree yantra tratak की आज की ये पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताए साथ ही लेटेस्ट अपडेट के लिए हमें सब्सक्राइब करे.