शक्ति चक्र त्राटक के बारे में हम पहले ही काफी कुछ शेयर कर चुके है. अगर आप खुद में सम्मोहन शक्ति जगाने के लिए त्राटक साधना का अभ्यास देख रहे है तो आपको Types of Shakti Chakra Tratak और शक्ति चक्र त्राटक के लाभ के बारे में पता होना चाहिए.
आज हम शक्ति चक्र त्राटक की अलग अलग विधि के बारे में बात करने वाले है.
अभी तक आपने सिर्फ शक्ति चक्र त्राटक के बारे में जाना है जो की Greek and American style of shakti chakra tratak meditation थे.
इस पोस्ट में हम शक्ति चक्र त्राटक के प्रकार के बारे में बात करने वाले है साथ ही शक्ति चक्र त्राटक इमेज भी शेयर कर रहे है ताकि घर पर इसे आसानी से बनाकर आप भी अभ्यास कर सके.
अभी तक आपको Types of Shakti Chakra Tratak के बारे में ज्यादा मालूम नहीं है क्यों की त्राटक की अलग अलग विधि के वर्गीकरण में हम सिर्फ बिंदु त्राटक साधना, शक्ति चक्र त्राटक साधना और दूसरे त्राटक के बारे में ही जानते है.
सम्मोहन सिखने के लिए किस त्राटक का अभ्यास करना सही रहता है ये सवाल हम सबके मन में जरुर आया होगा. shakti chakra trataka meditation, Mirror meditation or candle meditation इन सब में सबसे best त्राटक की बात करे तो सभी त्राटक अपनी जगह पर best है.
अगर आप सिर्फ सम्मोहन साधना में महारत हासिल करना चाहते है खासकर आत्म-सम्मोहन में तो आपको मास्टर बनाने के लिए अलग अलग प्रकार के शक्ति चक्र पर अभ्यास करना चाहिए.
Types of Shakti Chakra Tratak in Hindi?
शक्ति चक्र के बारे में बात करे तो आपको सिर्फ 2 तरह के त्राटक का ख्याल आता होगा.
वास्तव में 7 से भी ज्यादा शक्ति चक्र त्राटक के प्रकार है. अगर आप बिंदु त्राटक साधना का अभ्यास कर चुके है तो आपको शक्ति चक्र त्राटक की अलग अलग विधि में महारत हासिल करनी चाहिए.
जिस तरह त्राटक साधना में अलग अलग लेवल है वैसे ही शक्ति चक्र त्राटक साधना में भी अलग अलग Types of Shakti Chakra Tratak है जो आपकी मानसिक शक्ति को मजबूत कर सकते है.
यहाँ शेयर किये जा रहे अलग अलग विधि के साथ साथ शक्ति चक्र त्राटक इमेज का इस्तेमाल आप अपने अभ्यास में कर सकते है और साधना सिद्धि के जरिये अपनी Psychic ability को strong कर सकते है.
Types of Shakti Chakra Tratak के बारे में बात करने से पहले आइये सबसे पहले शक्ति चक्र के महत्त्व के बारे में जान लेते है.
सम्मोहन के लिए शक्ति चक्र त्राटक का अभ्यास
शक्ति चक्र सम्मोहन विद्या में प्रयुक्त होने वाला एक महत्त्वपूर्ण उपकरण है. यह कई प्रकार का होता है लेकिन, सबके उपयोग एक ही है. यह अलग-अलग देश एवं समाज में अलग-अलग प्रकार का है.
कुछ विशिष्ट शक्ति चक्र के उपयोग भी अलग-अलग हैं. यहां पर हम केवल उन शक्ति चक्रों के बारे में ही जानकारी दे रहे हैं. जिनका अभ्यास वृद्धि के लिए वर्तमान समय में सर्वाधिक प्रचलन है.
शक्ति चक्र के द्वारा साधक की आंखों को एक विशेष प्रकार की चुंबकीय शक्ति की प्राप्ति होती है. फलस्वरूप साधक के मन की एकाग्रता बढ़ जाती है. जिसके द्वारा वह किसी भी अनजान व्यक्ति को परास्त करने में समर्थ हो जाता है.
वह पूर्ण क्षमता के साथ अपना कार्य कर पाता है और मनोवांछित सफलता प्राप्त कर पाने में समर्थ हो जाता है.
Types of Shakti Chakra Tratak के माध्यम से आंखों की चुंबकीय शक्ति का विकास किया जाता है. इसके लिए ऐसे कमरे का चुनाव करना चाहिए, जिसमें ताजी हवा और पर्याप्त प्रकाश के आने-जाने की व्यवस्था हो तथा जहां पर बैठकर साधक एकाग्र होकर अभ्यास कर सके.
यह शक्ति-चक्र का सौम्य रूप है जो आंखों पर ज्यादा जोर नहीं डालता है. इसे माया चक्र भी कहते हैं.
पढ़े : कर्ण पिशाचनी साधना का सच्चा अनुभव जानिए क्या होता है और क्यों ये साधना नहीं करनी चाहिए
1. साधारण शक्ति चक्र
एक वर्गफीट के चौकोर गत्ते के टुकड़े को लेकर उस पर प्रकार की सहायता से ऐसा गोल वृत्त बनाएं कि उसकी परिधि गत्ते के किनारों को छुएं.
इस वृत्त के बीचों बीच एक रुपये के सिक्के के बराबर वृत्त बनाएं. छोटे वृत्त को सफेद रंग व बड़े वृत्त को काले रंग से रंग दें. इस पर काले सफेद रंग की जगह काला- सफेद कागज भी चिपका सकते हैं.
simple types of Shakti Chakra Tratak इस गत्ते के टुकड़े को आंखों की ऊंचाई पर लटकाएं. इससे तीन फुट की दूरी पर सुखासन की “मुद्रा में आसन जमाकर बैठ जाएं. इस सफेद घेरे पर ध्यान केन्द्रित करें, एकटक इसे देखते रहें.
आपको सफेद घेरे के अलावा कुछ नजर नहीं आना चाहिए. आरंभ में ऐसा अभ्यास होना चाहिए कि आप इसे अधिक से अधिक देर तक देखते रहें. यह Types of Shakti Chakra Tratak जब तक जारी रखें, जब तक कि दृष्टि और मन पूर्ण एकाग्र न हो जाएं.
प्रतिदिन अभ्यास करते समय यह ध्यान रखें कि यदि आंखों से पानी आएं या सिर में दर्द होने लगे, तो उस दिन अभ्यास बंद कर दें तथा दूसरे दिन पुनः उसी समय अभ्यास करें.
वैसे इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपको अभ्यास तभी करना चाहिए, जब आप पूर्णरूप से स्वस्थ हों, थके हुए न हों, प्रसन्नचित्त हो तथा में किसी प्रकार की परेशानी या समस्या न हो.
2. अमेरिकन शक्ति चक्र
यह Types of Shakti Chakra Tratak शक्ति चक्र अमेरिका में अलग तरीके से बनाया जाता है ग्रीक पद्धति के अनुसार इसको अलग ढंग से बनाया जाता है, परन्तु दोनों का प्रभाव एक ही होता है.
किसी मोटे कार्डशीट पर निम्नांकित आकृति को काली स्याही से (गहरी और चमकदार) से बनाएं.
जिस प्रकार का साधारण शक्ति चक्र पर दृष्टि जमाने के लिए अभ्यास किया जाता है, उसी प्रकार इस शक्ति चक्र पर भी अभ्यास किया जाता है. शक्ति चक्र त्राटक साधना का अभ्यास करना बेहद आसान है.
इसे अभ्यास करने वाले कमरे की दीवार पर इतनी ऊंचाई पर टांगें कि आसन पर बैठने के बाद आपकी दृष्टि बिना किसी परेशानी की सीधी इस पर पड़ सके. किसी भी आसन में चित्र से 3 फुट की दूरी पर बैठकर अपनी आंखें इस शक्ति चक्र पर जमा देनी चाहिए.
Types of Shakti Chakra Tratak and practice
बिना आंख झपकाए एकटक उसे देखने का अधिक से अधिक प्रयास करना चाहिए और मन में यह विचार रखना चाहिए कि यह चक्र घूम रहा है. कुछ समय तक जब इस शक्ति चक्र पर अभ्यास होगा तो कुछ समय बाद यह शक्ति चक्र अपने स्थान से घूमता हुआ या ऊपर-नीचे डोलता हुआ अनुभव होगा.
जब ऐसा अनुभव होने लगे तब साधक यह कल्पना करें कि यह चक्र चलते चलते रुक गया है तो यह सफलता का चिन्ह है. जब यह अभ्यास सिद्ध हो जाये, तब चक्र को कभी चलाने तथा कभी रोक देने का अभ्यास करें.
इस Types of Shakti Chakra Tratak में जब इसे इच्छानुसार चलाने-रोकने में सफलता मिल जाये, तब रात के समय अंधेरे में चक्र के सामने बैठकर अभ्यास करें और यह कल्पना करें कि अंधकार के भीतर भी यह चक्र आपको सूर्य की भांति चमकता हुआ एवं घूमता हुआ दिखाई दें.
कुछ दिनों के अभ्यास के बाद साधक को शक्ति चक्र के चारों ओर एक सुनहरे रंग की पतली सी किरण दिखाई देगी. धीरे-धीरे अभ्यास करते रहने पर वह सुनहरा रंग शक्ति चक्र पर बढ़ता जाएगा और कुछ दिनों के अभ्यास के बाद पूरा शक्ति चक्र सुनहरा रंग का दिखाई देने लगेगा.
साधक को यह अभ्यास बराबर करते रहना चाहिए. कुछ समय बाद यह सुनहरा रंग नीले रंग में परिवर्तित होता हुआ दिखाई. देगा, आगे चलकर यह नीला रंग हरे रंग में परिवर्तित होगा और यह चक्र पूरी तरह चमकता हुआ प्रकाशित अनुभव होगा.
कुछ दिनों के बाद जब इसमें भी सफलता मिल जाये तब अंधेरे में ही इस चक्र को चलाने एवं रोकने का अभ्यास करें. जब सब कुछ अपनी इच्छानुसार होने लगे, तब समझें कि आपका अभ्यास पूरा हो गया.
इस Types of Shakti Chakra Tratak से साधक की आंखों में एक ऐसी विशेष शक्ति उत्पन्न हो जाती है कि आप जिसको भी कुछ मिनटों के लिए देखेंगे वह हिप्नोटाइज हो जाएगा.
यदि आप एक मिनट के लिए भी सामने वाले व्यक्ति की आंखों में देखेंगे तो वह परास्त हो जायेगा और आपसे अपने आपको कमजोर महसूस करने लगेगा और आप उससे जो भी बात कहेंगे, वह उस बात को स्वीकार कर लेगा.
पढ़े : जानिए क्यों तंत्र साधना में रूचि रखने वालो के पास Maha indrajaal in Hindi होना बेहद जरुरी है
शक्ति चक्र त्राटक में एक चक्र के स्थान पर 2 या 3 चक्र का दिखाई देना : यदि अभ्यास करते समय एक चक्र के स्थान पर दो या तीन चक्र दिखाई दें तो भी यह सफलता का सूचक है.
कई बार साधक को अभ्यास के दौरान सुंदर या डरावनी तस्वीरें अथवा दृश्य दिखलाई दें तो भी साधक को बिना घबराएं, मनः में किसी भी प्रकार का विचार लाएं अपने ईष्टदेव का स्मरण करके पुनः अभ्यास में जुट जाना चाहिए.
3. कम्पन शक्ति चक्र त्राटक साधना
कम्पन शक्ति चक्र यह भी Types of Shakti Chakra Tratak यानि शक्तिचक्र का ही रूप है. यह शक्ति चक्र भी मोटे सफेद बोर्ड शीट पर गहरी और चमकदार काली स्याही से बनाया जाता है.
इसमें अमेरिकन शक्ति चक्र की तरह गोल घेरा घूमता हुआ दिखाई नहीं देता, बल्कि कम्पन का आभास होगा. इसके द्वारा अभ्यास भी पूर्ववत् किया जाता है.
जिन साधकों को अमेरिकन शक्ति चक्र पर अभ्यास करने से आंख या सिरदर्द होने लगे, उनके लिए कम्पन शक्ति चक्र पर अभ्यास करना ज्यादा लाभदायक है.
ऐसा माना जाता है की कम्पन शक्ति चक्र त्राटक साधना के जरिये हम मन को उच्च स्तर पर कण्ट्रोल हासिल कर सकते है. अगर आपका मन चंचल है तो इस शक्ति चारा पर त्राटक साधना का अभ्यास करे.
सूर्य वेधक शक्ति चक्र : Types of Shakti Chakra Tratak में से एक सूर्य वेधक शक्ति चक्र त्राटक है जिसका अभ्यास मन की एकाग्रता को मजबूत करने के लिए किया जाता है.
मोटे सफेद कार्ड बोर्ड पर चमकदार व गहरी काली स्याही से 1 वर्ग फुट तक चौरस आकृति चित्रानुसार बनाएं. इसका अभ्यास भी पूर्व विधि से करें.
ध्यान लगाने पर जब बीच का सफेद गोला धीरे धीरे बढ़ने लगे और सूर्य की तरह तेज रोशनी की किरणें चमकने लगे तो समझें कि अभ्यास में आपको सफलता मिल रही है.
पढ़े : Top 10 शत्रु से छुटकारा पाने के टोटके और uchchatan tantra kriya की गुप्त विधि और tips
4. The Power Hypnotic Disk
यह अमेरिकन शक्ति चक्र का ही एक विकसित रूप है. इस शक्ति चक्र को कार्ड-बोर्ड पर चिपका कर मोटर के सहारे घुमाया जाता है.
इस केन्द्र पर पूर्व विधि से दृष्टि की एकाग्रता का ध्यान लगाया जाता है. यह चक्र उनके लिए है, जो बिना मोटर के अमेरिकन शक्ति चक्र पर अभ्यास करके सफलता पा चुके हैं. इस लेवल पर आप आत्म सम्मोहन में उतरते है.
Different Types of Shakti Chakra Tratak in Hindi में इसका अभ्यास इतना ज्यादा शक्तिशाली है की ये कुछ ही समय में आपके मन की चंचलता को एक जगह स्थिर कर सकता है.
इस शक्ति चक्र को ज्यादातर Hypnotherapy में प्रयोग किया जाता है. इसकी वजह से कुछ ही देर में माध्यम को deep sleep stage में ले जाया सकता है, मन को फ्री किया जा सकता है और सम्मोहन के जरिये मन में छिपी हुई बातो को सामने लाया जा सकता है.
शक्ति चक्र त्राटक की अलग अलग विधि और शक्ति चक्र त्राटक के लाभ के बारे में डिटेल से बात करना संभव नहीं है क्यों की ये अनुभव साधक के अपने मनोबल पर निर्भर करते है.
अलग अलग विधि में हमें क्या क्या फायदे मिलते है इसके बारे में हम डिटेल से हर पोस्ट में बात कर चुके है. सम्मोहन सिखने वाले साधक ऊपर बताये गए शक्ति चक्र के अलग अलग लेवल पर अभ्यास करे तो उन्हें सफलता जरुर हासिल होगी.
पढ़े : रहस्यमयी चेतना की देवी की साधना के जरिये त्रिकालदर्शी बनने की मानस सात्विक साधना की पूर्ण विधि
Different types of Shakti Chakra Tratak conclusion
शक्ति चक्र त्राटक करने के फायदे के बारे में सुनकर बहुत से साधक सीधे शक्ति चक्र पर त्राटक करने की कोशिश करते है और अधूरे ज्ञान की वजह से असफल हो जाते है.
यहाँ शक्ति चक्र त्राटक के प्रकार शेयर किये गए है जिनका लेवल के अनुसार अभ्यास किया जाए तो सम्मोहन में महारत हासिल की जा सकती है.
शक्ति चक्र त्राटक के लाभ के बारे में बात की जाए तो ये मन को नियंत्रित करने की सबसे शक्तिशाली त्राटक साधना है.
अगर आप त्राटक साधना अभ्यास के लिए शक्ति चक्र त्राटक इमेज देख रहे है तो इन्हें यहाँ से डाउनलोड कर सकते है. इन्हें घर पर बनाना आसान है.
क्या आपको पहले से ही Types of Shakti Chakra Tratak के बारे में पता था ? हमें कमेंट में आपके सबसे ज्यादा पसंदीदा त्राटक और इसकी वजह के बारे में बताये.