Powerful Mantra to Remove Black Magic, Evil Eye and Protection Using Water healing mantra in Hindi. तंत्र मंत्र में आत्म-सुरक्षा के कई उपाय है. इन उपाय में किसी वस्तु को अभिमंत्रित करना और उसका इस्तेमाल करना शामिल है. आज हम अभिमंत्रित जल का प्रयोग करने के बारे में जानने वाले है.
आपने शायद पहले भी कई जगह पर Water healing mantra के बारे में सुना होगा. कई बार बीमार होने पर अभिमंत्रित जल को पिने के लिए दिया जाता है और भूत बाधा से पीड़ित को खासकर पिने के लिए खास तरह का पानी दिया जाता है जिसे पहले से अभिमंत्रित किया गया होता है.
एक बार के लिए मान भी ले की आप पारलौकिक शक्तियों और इस तरह के तंत्र मंत्र में विश्वास नहीं करते है. वैज्ञानिक तरीको से किये जाने वाले इलाज में रैकी का अभ्यास इसी विज्ञान पर काम करता है.
हीलिंग के दौरान चार्ज करने की एक प्रोसेस होती है जिसमे आप अपने कल्पना शक्ति और भावना शक्ति के जरिये अपनी एनर्जी को पानी में ट्रान्सफर करते है और उसे सामने वाले को हीलिंग के लिए देते है.
आध्यात्म में इसे अभिमंत्रित करना कहते है वही वैज्ञानिक भाषा में इसे चार्ज करना कहते है.
अभिमंत्रित जल को घर पर तैयार कर आप कई सारे काम कर सकते है जैसे की पारलौकिक शक्तियों को दूर रखना, भूत बाधा का समाधान, नेगेटिव एनर्जी और बुरी नजर को दूर करना जैसे काम आप इसके जरिये कर सकते है.
Water healing mantra अभिमंत्रित जल और आत्म-सुरक्षा का उपाय
इस एक सिंपल Water healing mantra के जरिये आप खुद आत्म सुरक्षा के उपाय कर सकते है. अभिमंत्रित जल का आत्म-सुरक्षा का ये उपाय आपको किसी भी तरह की नेगेटिव एनर्जी से दूर रखने का काम करता है.
आत्म-सुरक्षा के उपाय में जल को अभिमंत्रित कर पिलाने के कई प्रयोग आपने देखे होगे. जिन लोगो का औरा कमजोर होता है उन्हें नेगेटिव एनर्जी जल्दी प्रभावित करती है जिसमे भूत बाधा भी शामिल है.
ऐसी स्थिति से बचने के लिए आपके औरा को मजबूत करने से जुड़े उपाय किये जाते है.
इन उपाय में आप घर पर अभिमंत्रित जल को तैयार कर सकते है. इसे बनाना सबसे आसान है और इस एक उपाय से आप भूत बाधा, पारलौकिक शक्तियों का दखल, बुरी नजर और श्राप को दूर कर सकते है.
घर पर अभिमंत्रित जल द्वारा आत्म-सुरक्षा का उपाय कैसे करे ?
ये उपाय किसी देवी देवता से जुड़ा हुआ नहीं है. आप चाहे हिन्दू हो या मुस्लिम इस उपाय को कर सकते है. इस उपाय को करने से पहले आप जिस शक्ति में विश्वास करते है उनसे हेल्प ले सकते है.
अब आपको एक ग्लास में पानी लेना और उसे अपने सामने रखना है जिस पर आपकी नजर पड़ती है.
ध्यान मुद्रा में बैठ जाइये और अभ्यास करे. अपना पूरा फोकस अपने सामने रखे पानी के ग्लास पर लाए और निचे दिए गए मंत्र का 108 बार जप करे.
मंत्र जप के दौरान आप माला ले सकते है अगर आपके पास नहीं है तो इसकी जरुरत नहीं है.
|| ॐ हम् क्षम् हम् सः स्वाहा ||
|| Om Ham Ksham Ham Sah Swaha ||
मंत्र जप के दौरान आपका पूरा फोकस सामने रखे पानी के ग्लास पर होना चाहिए. जब Water healing mantra पूरा हो जाए तब आँखे बंद करे और जिस शक्ति में आप बिलीव करते है उनसे हेल्प करने के धन्यवाद करे.
इस अभिमंत्रित जल को आप खुद ग्रहण कर सकते है या फिर किसी भी दूसरे को दे सकते है.
अगर आप इसका प्रयोग आत्म-विश्वास के साथ करते है तो ये सिर्फ एक बार में ही आपको रिजल्ट देना शुरू कर देगा. पहली बार में सफलता ना मिलने की कंडीशन में आप इसका प्रयोग 3-4 बार कर सकते है.
Read : दुश्मन भी आपसे दोस्ती करने को तडपेगा बस 11 दिन तक इस वजीफा को करे और रिजल्ट खुद देखे
Effective Water healing mantra for self protection
अगर आप हर रोज के काम के दौरान अलग अलग लोगो से मुलाकात करते है और इस दौरान आपको लगता है की उनकी नेगेटिव एनर्जी आपके फिजिकल और मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर रही है तो आप निचे दिए गए कुछ शक्तिशाली Water healing mantra का प्रयोग कर सकते है.
इन सब हीलिंग मंत्र के दौरान आपको किसी भी विधि विधान की जरुरत नहीं है. ये सब शाबर मंत्र के जाग्रत मंत्र है जिनका जप आप प्रयोग के दौरान कर सकते है.
- किसी भी तरह की कमर और स्पाइन से जुड़ी बीमारी में आराम के लिए निचे दिए गए मंत्र का 21 बार जप करे और अभिमंत्रित जल को पिए.
ॐ धं धनुर्धारी भ्याम् नमः ||
Om Dham Dhanurdhari Bhyaam Namah ||
ॐ पां पार्वतीभ्याम् नमः ||
Om Paam Parvati Bhyaam Namah ||
- नाक से जुड़ी प्रॉब्लम को दूर करने के लिए शाबर मंत्र का उपाय
ॐ यम् यमघंटा भ्याम् नमः ॥
Om Yam Yamghanta Bhyaam Namah ||
- हृदय रोग में आराम के लिए शाबर मंत्र
ॐ लं ललितादेवी भ्याम् नमः ॥ Om Lam Lalitadevi Bhyaam Namah ||
- गैस से राहत के लिए शाबर मंत्र
ॐ तारणि तारय मोचनि मोचय मोक्षणी जीव वर्दे स्वाहा |
Om Taarani Taaraya Mochani Mochaya Mokshani Jeev Varde Swaha ||
ये सभी water healing mantra जाग्रत शाबर मंत्र है जिनका उपाय आप घर पर हेल्थ से जुड़े प्रॉब्लम को दूर करने के लिए कर सकते है. उपर शेयर किए गए रोग नाशक शाबर मंत्र का प्रयोग करने के लिए आपको 21 बार दिए गए मंत्र का जप करना है और फिर इस अभिंत्रित जल को पीना है.
Read : जब भी किसी ने कैलाश पर्वत पर चढ़ाई की कोशिश की इन 10 रहस्यों को पार नहीं कर पाया नासा भी हैरान है
How water healing mantra works final conclusion
इस आर्टिकल में हमने कुछ आसान मगर प्रभावी और जाग्रत शाबर मंत्र के बारे में जाना है. हम पहले भी इस बारे में बात कर चुके है की क्या शाबर मंत्र के जरिये बीमारी का इलाज किया जा सकता है ?
अगर आप किसी तरह की बुरी नजर और आत्मविश्वास की कमी से जूझ रहे है और सबसे आसान सुरक्षा कवच चाहते है तो आपको ऊपर शेयर किया गया उपाय जरुर फॉलो करना चाहिए.
शाबर मंत्र के जरिये हम घर पर ही पारलौकिक शक्तियों के प्रॉब्लम से खुद को दूर रख सकते है.
यहाँ शेयर किये गए सभी water healing mantra के शाबर मंत्र साधक की श्रद्धा पर काम करते है. अगर आप इसमें बिलीव नहीं करते है और सिर्फ बेमन से इनका अभ्यास करते है तो ये काम नहीं करेंगे.
क्या आप शैतानी पूजा में बिलीव करते है ? जानिए How to Summon Baphomet Full Ritual Invocation Guide with True meaning of Baphomet Sumbols के बारे में