जिन्नात को काबू करना और जिन्नात को अपना गुलाम बनाना आपने कई जगह पर देखा होगा. इस्लाम धर्म में जिन्नात और रूहानी शक्तियों को कैसे आसानी से काबू कर लेते है. क्या आपने भी कभी अपने जीवन में ऐसे किसी व्यक्ति का सामना किया है जिस पर जिन्नात का साया हो ?
शायद नहीं लेकिन इस बात को ignore भी नहीं किया जा सकता है की जिन्नात का अस्तित्व होता है और सबसे बड़ी बात वो किस जगह रहना पसंद करते है इसका ध्यान रखना बेहद जरुरी है. Real story about jinn and Jinnat from India in Hindi.
आज जो जानकरी में आप लोगो के साथ शेयर करना जा रहा हूँ वो कोई महज कहानी या किस्सा नहीं बल्कि कुछ सालो पहले की घटनाए है जो मुख्य रूप से राजस्थान से जुड़ी है. आप खुद चाहे तो अपने स्तर पर इसकी जाँच कर सकते है.
जिन्नात और जिन्न दोनों कुछ मायनो में अलग अलग शब्द हो सकते है. एक बात और आपने जो जिन्नी वाला सीरियल देखा है उसमे और वास्तव के जिन्न में बहुत फर्क है. बहुत से मौलाना के पास लोग जिन्नात और रूहानी शक्तियों से छुटकारा पाने के लिए आते है.
लेकिन क्या आप जानते है की ऐसा क्यों होता है की एक मौलाना का किया हुआ काला जादू या दूसरा कोई रूहानी जादू सिर्फ वही काट सकता है. हमारे हिन्दू धर्म में क्या पाखंड है जो हम आत्माओ को काबू नहीं कर सकते ?
ऐसा बिलकुल नहीं है की हिन्दू धर्म में आज वशीकरण, काला जादू या अन्य किसी तरह का तंत्र-मंत्र-यन्त्र काम नहीं करता है.
लेकिन हिन्दू धर्म में सिर्फ सफ़ेद जादू पर जोर दिया जाता है. बहुत कम लोग ऐसे बचे है जिनको हर तरह के रूहानी शक्ति में महारत है. क्यों की आजकल सब ओर पाखंड का जोर है. आज की पोस्ट में बात करने वाले है जिन्नात के बारे में और उन्हें कैसे काबू में किया जा सकता है.
जिन्नात को काबू करना क्या वाकई सरल है
जिन्न आम रूहानी शक्ति की तरह नहीं होते है. इनके पास भी आयत की शक्ति होती है जो एक मौलाना के पास होती है.
जिन्नात भी मुसलमान की तरह रात्रि के दरम्यान अपनी नमाज अदा करते है. इसके अलावा ये बस्ती में भी रहते है जिसकी वजह से ये कमजोर नहीं पड़ते है.
ये एक सच्चे दोस्त भी साबित होते है आशिक भी. यही वजह है की कोई भी जिन्नात के केस में नहीं पड़ना चाहता है.
इनके लिए पहुंचे हुए पीर या मौलाना जो हरपल पाक कुरान की आयते पढ़ते है वही काबू कर सकते है.
जिन्नात को क्या पसंद है ?
जिन्नात को सबसे ज्यादा सफ़ेद चीजों से प्यार होता है. ये निर्भर करता है की वो किस प्रकृति के है.
अगर वो शांत प्रवृति के है तो अपने होने का अहसास आपको ना के बराबर देंगे. अगर आप उनके अधिकार क्षेत्र में जाते है तो ही वो सिर्फ आपके साथ बुजुर्गो जैसा व्यव्हार करेंगे जिसमे कुछ हिदायते हो.
इसके विपरीत बुरी प्रवृति के जिन्नात अपने आसपास के लोगो पर हावी होने का, अपने होने का अहसास करवाते रहते है.
बात की जाए राजस्थान की तो राजस्थान के सादुलपुर और तारानगर दोनों ही जगह जिन्नात के किस्से मशहूर है. जिनके बारे में आपको निचे विस्तार से बताया जायेगा. बातो से जिन्नात को काबू करना कारगर है अगर उनकी प्रवृति दयालु है.
जिन्नात और सादुलपर का मशहूर किस्सा
अगर आप सादुलपुर गए है तो आप वहा के रेलवे स्टेशन के आसपास के एरिया में जरूर घूमे होंगे. आज से 5-7 साल पहले उसके आसपास एक प्रसिद्ध दुकान थी मिठाई की. वहा के बारे में मशहूर था की इस दुकान से खुद जिन्नात मिठाई लेने आते है.
ऐसा लगभग काफी समय तक चला.
दुकानदार को इसका पता तब चला जब वो हर बार उनके जाने के बाद अपना गल्ला संभालता और उसमे पैसे नहीं मिलते. मिलते भी कैसे माया के द्वारा बनाये पैसे थे जो कुछ समय बाद खुदबखुद गायब हो जाते.
इस किस्से की गवाह वो एक दुकान ही नहीं एक ऑटो चालक भी था जिसके ऑटो में जिन्नात पास के सुनसान जगह का सफर तय करते थे.
उसके अनुसार वो उन्हें हर रात को एक जगह छोड़ने को जाता था और जब पलट कर पैसे मांगता था जो पीछे कोई नहीं.
उसे इन सबसे डर भी लगा लेकिन उन जिन्नातो का कहना था की वो उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे इसलिए वो हर रोज उन्हें वहा छोड़ के आता था.
जिन्नात और तारानगर की घटना
तारानगर जो की चूरू जिले की एक तहसील है और मेरे गांव के सबसे पास का शहर है. वहा भी एक जिन्नात की घटना का किस्सा काफी सुनने को मिला था.
लेकिन इस किस्से को सुनकर मेरा जिन्नात के प्रति डर ख़त्म हो गया था वजह थी जिन्नात का दयालु होना. वो घटना कुछ इस प्रकार थी :
अब्दुल और उसकी पत्नी फातिमा काफी समय बाद अपने पुश्तैनी घर आये थे.
उनके पुरखे ये घर उनके लिए विरासत में छोड़ गए थे जो कुछ समय पहले वहा से रुखसत कर गए थे काम की वजह से. पुश्तैनी घर में आकर फातिमा काफी खुश थी वही अब्दुल इसलिए खुश था की वापस वो अपनों के बिच चला गया था.
घर काफी बड़ा था इसलिए उन्होंने अपने लिए कुछ कमरों को रहने लायक बनाया और बाकि कमरों को ऐसे ही छोड़ दिया.
Read : कामदेव मोहिनी वशीकरण मंत्र और Top 5 Powerful effect से करे मनचाहा वशीकरण और पाए खोया हुआ प्यार
जिन्नात और रूहानी शक्तियों का कब्ज़ा
अगर किसी घर में लम्बे समय तक साफ सफाई और पूजा पाठ जैसे धार्मिक कार्य ना हो तो उस घर में रूहानी शक्तियों का कब्ज़ा हो जाता है ये बात इसलिए सच है क्यों की इन शक्तियों को सुनसान जगह सबसे पसंद है.
इसलिए आपने देखा होगा की शाम के वक़्त अगर आपका घर नया है या निर्माण चल रहा है तब भी उसमे दीपक जरूर रखते है. जिन्नात को काबू करना आसान नहीं है इसलिए बचाव ही अच्छा उपाय है.
ऐसा इसलिए ताकि वहा शुभ शक्ति का संचार हो सके. फातिमा ने जिन कमरों की सफाई नहीं की थी उनमे एक कमरे में जिन्नात की नजर पड़ गयी.
इसकी वजह थी वहा किसी की चहल पहल नहीं थी. जिन्नात को काबू करना बेहद मुश्किल है क्यों की ये सबसे शक्तिशाली होते है.
घर में रहने वालो को खबर भी नहीं थी की घर में जिन्नात का साया पड़ चूका है. एक रोज फातिमा ने घर में बैठे बैठे सफाई करने का सोचा सभी कमरों की सफाई करते करते वो उस कमरे में चली गयी जहा पर जिन्नात का ठिकाना था.
फातिमा को सफाई करते देख जिन्नात खुश हो गया और उसने उसे आवाज दी की बेटा आपने यहाँ सफाई कर दी मुझे बेहद ख़ुशी हुई अब इसमें एक पानी का मटका रख दो और कभी इस कमरे में मत आना.
Read : नाभि दर्शना अप्सरा शाबर मंत्र साधना सिद्धि विधान जो एक दिवस में सिद्ध होती है 5 Powerful Effect
जिन्नात का रहस्य खुल गया
फातिमा ने जब ये सुना तो वो डर गयी. उसने अब्दुल को जब ये बात बताई तो पहले तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ लेकिन जोर देने पर वो मौलाना यानि मौलवी से मिलने को राजी हो गया.
जब मौलाना ने घर का दौरा किया तो उन्हें जिन्नात के होने का अहसास हुआ.
जिन्नात को काबू करना के लिए उन्होंने सीधे तौर पर जिन्नात से भिड़ने की तैयारी कर ली. लेकिन वो भूल गए थे की जिन्नात भी उनसे दो कदम आगे थे.
जब भी मौलाना आयते पढ़ते जिन्नात भी आयते पढ़ना शुरू कर देता. जिन्नात को काबू करना मौलाना के लिए वाकई बेहद कठिन था. अंत में जिन्नात ने उस कमरे से मौलाना को बाहर कर दिया.
अब्दुल और उसका परिवार अब काफी खौफजदा हो गए थे. उन्होंने जिन्नात को काबू करना चाहा लेकिन सफल नहीं हो पाए. हालाँकि जिन्नात ने अभी तक किसी को की नुकसान नहीं पहुँचाया था लेकिन जिन्नात की फितरत का क्या भरोसा.
उन्होंने काफी लोगो से मुलाकात की तब एक नेक बन्दा उनकी मदद को तैयार हुआ. उसने कुछ मिठाई और तोहफे लिए और जिन्नात के कमरे में चला गया. वहा जाकर उसने जिन्नात से दुआ सलाम की और तोहफे भेंट किये.
जिन्नात उसके व्यव्हार से प्रभावित हुआ और उससे बात करने लगा. उसने शुरू की सभी बाते बताई की किस तरह उसकी नजर उस कमरे पर पड़ी.
तब उस बन्दे ने उससे गुजारिश की उसे इंसानी बस्ती से दूर रहना चाहिए क्यों की दोनों का मिलन संभव नहीं है. जिन्नात ने उसकी बातो को गंभीरता से लिया और वो वहा से चला गया. इसके बाद उन्हें जिन्नात का कोई अनुभव नहीं हुआ.
जिन्नात को दोस्त बनाना
Jinn भी दोस्ती की भाषा जानते है और दोस्ती की खातिर कुछ भी कर सकते है. इसलिए ये बात तो समझ में आती है की अगर जिन्नात अच्छी प्रवृति का हुआ तो बातो से उसे मनाया जा सकता है.
जिन्नात गजब के हुस्न के मालिक होते है. अगर आप जिन्नात को काबू करना चाहते है तो आपको नियत साफ़ रखना होगा.
इंसानी बस्ती में अगर उनकी नजर में कोई आ जाता है तो वो उससे सच्चा इश्क़ भी करते है.
जिसमे कई बार खुद की मर्जी होती है तो कई बार दिमाग पर काबू पा कर भी. जिन्नात को काबू करना बेहद मुश्किल कार्य है.
Read : कम समय में कुंडलिनी जागरण की सर्वोत्तम क्रिया योग की विधि जिसके अनुभव अलौकिक है
जिन्नात को बुलाने और जिन्नात को काबू करना का मंत्र
Jinn को बुलाने और भगाने या control करने के लिए कुरान में आयते पढ़ी जाती है.
हालाँकि जिन्नात को लेकर मेरा खुद का कोई अनुभव नहीं है ना ही में कुरान के बारे में ज्यादा जनता हूँ लेकिन इसकी जिज्ञासा की वजह से मेने अपने खास दोस्त जो की मुस्लिम है से बातचीत की थी.
उनके अनुसार जिन्नात को काबू करना चाहते है तो इस्लाम में आयते ही सबसे ज्यादा शक्तिशाली है.
इल्म और आयतो का सम्मलित रूप मौलाना को मजबूत बनता है. लेकिन जब बात आती है जिन्नात को काबू में करने की तब बड़े बड़ो के पसीने छूट जाते है.
जिन्नात को काबू करना और उन्हें अपना हमदम बनाना आसान नहीं है. इसकी वजह है जिन्नात का खुद का आयते पढ़ना.
जिन्नात भी एक सच्चे मुसलमान की तरह नमाज अदा करते है लेकिन इनका वक़्त रात्रिकालीन का होता है. मौलाना जब रात्रि में कुरान की आयते पढ़ते है तब उससे आकर्षित होकर कई रूहानी शक्तिया और जिन्नात मौलाना के आसपास घूमते रहते है.
इनमे से कई मौलाना को उसके शागिर्द बनने का सुझाव देते है. यही वजह है की इस्लाम में रूहानी शक्तियों से जुड़े ज्यादा अनुभव जिन्नात के होते है.
आज की पोस्ट जिन्नात को काबू करना आपको कैसी लगी हमें जरूर बताये. हमारा किसी धर्म पर अंगुली उठाना नहीं है. ये सिर्फ बातचीत के आधार पर एकत्रित की गई जानकारी है. इसलिए इसमें ठोस वजह कुछ नहीं है सिवाय फियर फाइल के कुछ एपिसोड के जिनमे जिन्नात से जुड़े अनुभव दिखाए गए है. आप उन्हें देख सकते है.