hajrat sadhna ऐसी जादुई गुप्त साधना जो साधक को दिव्य नजर प्रदान करती है -2022 गुप्त सिद्धि विधान


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस्लाम धर्म में सुलेमानी ताबीज और पीर पैगम्बर साधना बहुत महत्व रखती है. सुलेमानी तंत्र साधना में से एक है हाजरात साधना जो भविष्य दिखाने के साथ साथ कई ऐसे काम करती है जिनकी आम इंसान कल्पना भी नहीं कर सकता है.

simple sulemani tantra sadhna में hajrat sadhna करने वालो की कमी नहीं है. क्यों की ये एक ऐसी साधना है जो साधक को ऐश्वर्य और ज्ञान के मामले में परिपूर्ण करती है.

saral pari apsra sadhna करने वाले साधक tantra vigyan में इसका नाम जरूर सुनते है.

काजल लगाए हुए बालक को अंगूठे में भूत और भविष्य से जुड़ी घटनाए साफ़ दिखाई देती है या दिखाई जाती है.

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
hajrat sadhna

ऐसी कई sabar mantra pdf है जिनमे sulemani hajrat sadhna का जिक्र है.

hajrat sadhna करने वाले साधक का नियम पालन करना और साधना के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करना बेहद जरुरी है. ऐसी कई साधना है जो काल दर्शन और अदृश्य चीजों को देखने के लिए सिद्ध की जाती है इनमे ही एक है हजरत साधना जिसके बारे में आज हम यहाँ बात करने वाले है.

आपने अलिफ़ लैला देखा तो होगा ही जिसमे हीरो एक सुरमा आँखों में लगाता है तो उसे दिव्य नजर प्राप्त हो जाती है और वो गायब चीजों को देख सकता है, मायाजाल को समझ सकता है साथ ही गड़े खजाने को देख सकता है. हाजरात की साधना भी बिलकुल ऐसी ही है.

hajrat sadhna – हाजरात की साधना क्या है ?

भविष्य देखने या फिर अपने सवालों का जवाब पाने के लिए पुराने समय से ही कई प्रयोग करते आ रहे है.

इनमे सबसे ज्यादा फेमस है एस्ट्रोलॉजी, हस्त-रेखा विज्ञान और टैरो कार्ड रीडर लेकिन क्या आप जानते है की चमत्कारी अंगूठी और नगीने के अलावा त्रिकाल दर्शी दर्पण जैसी कई ऐसी साधना है जो हमारे अतीत और भविष्य से जुड़ी जानकारी मिल सकती है।

hajrat sadhna भी ऐसी ही है आत्माओ का आकर्षण कहो चाहे पहरेदार हमें इस साधना के माध्यम से रहस्यों को समझने में मदद मिलती है.

कुछ तांत्रिक इसे अंजन के रूप में बनाते है. चमत्कारी सुरमा और काजल जिसे आँखों पर लगाने के बाद हम अदृश्य चीजों को देख पाते है.

गड़े खजाने देखने के लिए ऐसे ही सुरमे का निर्माण किया जाता है।

हिन्दू और मुस्लिम दोनों धर्म में है ये साधना :

हम सबको लगता है की हाजरात साधना एक मुसलमानी साधना है लेकिन ऐसा नहीं है दोनों ही रिलिजन में इसका जिक्र है और कोई भी इसे कर सकता है यही नहीं ये साधना ज्यादा मुश्किल भी नहीं है।

हाजरात की साधना का अमल किसी भी मौलाना से मिल सकता है लेकिन इसे सिद्ध करने के लिए आपको मार्गदर्शन की जरूरत पड़ेगी।

सुलेमानी शाबर मंत्र के जानकार इस साधना को आसानी सिद्ध कर लेते है।

हाजरात साधना का प्रयोग और साधना लाभ : hajrat sadhna का amal एक छोटे बालक पर किया जाता है। एक ऐसा माध्यम जिसके जरिये हम हाजरात से बात कर अपने मनचाहे सवालों का जवाब पा सकते है।

इस साधना द्वारा गड़े खजाने का पता करना, अतीत की घटनाओ का पता करना, जवाब पाना और भविष्य की झलकियां देखने और उससे रिलेटेड सवालों के जवाब पाने में मदद करती है.

Read : कनक परी वशीकरण सिद्धि साधना एक सरल और कम समय की साधना

hajrat sadhna और भविष्य दर्शन :

हाजरात साधना में एक ऐसे बालक का चयन किया जाता है जो मन का साफ़ हो और पवित्र हो।

उम्र ज्यादा से ज्यादा 8 साल हो। उस बालक को अपने सामने बैठा-कर उसकी आँखों में देखते हुए उसे भावना दे की उसकी आंखे बंद हो रही है और वो ऐसी जगह जा रहा है जो साफ़ सुथरी है।

उस जगह पर चार पहरेदार होंगे आप उन्ही में से एक को बुलाकर उसका नाम ले जिससे आपको बात करनी है।

थोड़ी देर बाद ही वो उस आदमी को ले आते है जिससे आपको बात करनी है। ये विधि आप आत्माओ से बात करने की खास विधिया में पढ़ सकते है।

करामाती अंगूठी के रक्षक और हाजरात का प्रयोग एक जैसा ही है। हाजरात और प्लेनचिट दोनों एक जैसे ही प्रयोग है

hajrat sadhna और plainchit दोनों में एक खास बात है और वो ये है की इनमे मेस्मेरिज्म विद्या का प्रयोग होता है। मेस्मेरिज्म आकर्षण में फंस कर माध्यम प्रयोगकर्ता के आदेश के अनुसार ही काम करने लगता है। साधक का माध्यम पर आकर्षण होना बेहद जरुरी है।

इसलिए आप ऐसी कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकते है जो माध्यम को शिथिल करने का काम करती हो साथ ही माध्यम का साधक पर विश्वास बढ़ाए रखने और उसके निर्देश का बिना किसी हिचकिचाहट के मान लेने के लिए पूरी तरह तैयार हो.

Read : हनुमान शाबर वशीकरण मंत्र का अचूक उपाय घर पर ही करे ये एक छोटा सा उपाय

हजरत की साधना में पूर्णता की शर्ते

इस तरह की साधना मुख्य रूप से साधक के निर्भय होने के साथ साथ उसके बल और ब्रह्मचर्य की परीक्षा लेती है। इसलिए साधना-काल में कुछ बातो का ध्यान जरूर रखे जैसे की

  • सादा और सात्विक लेकिन हल्का भोजन करना चाहिए जिससे की मन साफ बना रहे।
  • ब्रह्मचर्य का खास ध्यान रखना चाहिए जिसके लिए कोशिश करे आप ज्यादा समय साधना में बिताए। आप दिन में अपना ज्यादा से ज्यादा समय भक्ति में बिता सकते है।
  • साधना में पूर्णता से पहले हमें आभास होता है की जैसे साधना पूर्ण हो गई है और अभ्यास की जरुरत नहीं लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता है। ये एक परीक्षा होती है ताकि साधक भटक जाए।
  • साधना के बाद समय समय पर इस साधना को दोहराते रहना चाहिए। ताकि इसका असर बना रहे। खासतौर से ग्रहण, खास मुहूर्त में।

हर साधना की तरह इस साधना में भी साधक को कई सावधानिया रखनी चाहिए जैसे की संयम, क्रोध पर नियंत्रण और ज्यादा समय में साधना में बिताना इसकी वजह है ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक बनना ताकि सही परिणाम मिल सके।

hajrat sadhna ritual process

अगर आप hajrat muslmani sadhna करने के लिए इच्छुक है तो इसके लिए आपको इस मुसलमानी साधना को सिद्ध करना होगा.

hajrat sadhna का इसका प्रयोग 21 दिन का है और 21 दिन में ये साधना सिद्ध हो जाती है जिसमे हम एक पीर को सिद्ध करते है और वही हमारे सवालों का जवाब देता है.

साधक आधी रात या फिर सुबह के समय पश्चिम दिशा की ओर मुह कर बैठ जाइये. एक हकिक की माला ले और इस माला से उलटे जाप की विधि से निम्न मंत्र का जाप करे.

Girl watching the stars. Stars and galaxy are my astronomy work.

ख्वाजा खिज्र जिन्द पीर मैदर मादर दस्तगीर मेरा पीरान पीर करो घोड़े पर भीड़ चढो हजरत पीर हाजर सो हाजर

इंग्लिश में

Khwaja Khijr Jind Peer Maidar Maadar Dastgeer Mera Peeran Peer Karo Ghode Par Bheed Chadho Hajrat Peer Hajar So Hajar

21 दिन तक हर रोज सिर्फ एक माला के जप करने से ये मंत्र सिद्ध हो जाता है.

नोट : जिन साधको को उलटी माला के जाप के बारे में पता नहीं है उन्हें बता दे की हिन्दू रीति से जप में सीधे माला जप को मानते है जिसमे जाप के समय माला के मनके आगे की तरफ निकाले जाते है जबकि मुसलमानी रीति में कुछ साधना है जिसमे उलटे तरीके से यानि माला के मनके को पीछे की तरफ ले जाते हुए जप किया जाता है.

Read : क्या आप जानते है जब एक शैतानी शक्ति इंसानी शरीर पर कब्ज़ा करती है तब क्या क्या बदलाव होते है ?

हाजरात को देखने की विधि

एक बार hajrat sadhna का मंत्र साधना सिद्ध हो जाने के बाद इसके प्रयोग को किया जा सकता है. एक 7-8 साल के बच्चे को माध्यम के तौर पर ले. बच्चा व्यव्हार से सीधा और सच्चा होना चाहिए और जब प्रयोग किया जाना हो तब वो नहाया हुआ हो.

सुबह 8 बजे से पहले उस बच्चे के दाहिने हाथ के अंगूठे पर काली स्याही या कजली लगा दे.

  1. अब उस बालक को अंगूठे में अपने मुह को देखने को कहे.
  2. कुछ देर बाद जब वो कहे की मुह दिखाई देने लग गया है तब उसे एक चोगन देखने को कहे. कुछ देर बाद उसे चोगान ( चोराहा जैसा मार्ग ) दिखने लगे तब दो व्यक्ति को देखने को कहे.
  3. कुछ देर बाद उसे दो व्यक्ति दिखने लगेंगे फिर उसे कहे 2 व्यक्ति को और बुलाकर लाये और फिर 2 व्यक्ति को और इस तरह कुल 8 व्यक्ति उसे दिखाई देने लगते है.
  4. अब झाड़ू वाले को बुलाकर झाड़ू लगाने को कहे और इसी तरह इसके बाद पानी वाले को पानी का छिडकाव करने को कहे.
  5. ऐसा होने के बाद फर्श पर चटाई और गद्दे तथा तख़्त लगाने के लिए कहे.
  6. ये सब हो जाने के बाद बारी आती है पीरान पीर को अर्ज किया जाता है.

hajrat sadhna में पीर से सवाल जवाब करना

ये hajrat sadhna की पूरी विधि इसी तरह की जानी चाहिए और जब ये सब हो जाए तब पीरान पीर को बुलाने के लिए अर्ज किया जाना चाहिए और उस बालक से कहे की जाओ पीर साहब से कहो की उनका भक्त उनसे कुछ अर्ज करना चाहता है इसलिए अपने मुंशी को साथ में लेकर वहा रखे कुर्सी पर पधारे.

कई बार ऐसा होता है की कुछ बातो को वो लड़का समझ नहीं पाता है ऐसे में साधक मुंशी से अर्ज कर सकता है की वो उसे उसकी भाषा में लिखकर जवाब दे.

आप उनसे जो कुछ भी पूछते है आपको उसका जवाब मिलेगा. जब आपका काम पूरा हो जाये तो पीर से तकलीफ के लिए माफ़ी मांगते हुए अंगूठे की स्याही को धो ले.

ध्यान देने योग्य बाते : जिस समय मुस्लिम हजरत पीर की साधना सिद्धि की जाती है और बालक के जरिये सवाल जवाब किये जाते है उस दौरान लौंग, इलायची और लोबान की धूप देना चाहिए. ऐसा पुरे साधना काल और कजली चढाने की प्रोसेस के दौरान होना चाहिए.

साधना और तंत्र में विश्वास रखते है तो इन पोस्ट पर भी नजर डाले

fortune telling hajrat sadhna – last word

दोस्तों हजरत साधना एक ऐसी साधना है जो साधक को अपने लाइफ में सफल बनाने में मदद करती है। इसके द्वारा आप जीवन की हर ख़ुशी को हासिल कर सकते है।

हाजरात की साधना एक सुलेमानी तंत्र साधना है जिसके अपने कड़े नियम है तो ढेरो लाभ भी।

आपको आज की पोस्ट hajrat sadhna कैसी लगी हमें जरूर बताए ताकि हम आपके लिए आगे भी आपके इंटरेस्ट के अनुसार आर्टिकल ला सके।

अब आप हमें अपनी मनपसन्द पोस्ट और आर्टिकल के लिए सुझाव भी दे सकते है। हमें सब्सक्राइब करना ना भूले।

जल्द ही वशीकरण और इस्लामी साधनाओ को आपके सामने सरल तरीके और स्वरूप में लाया जायेगा।

Leave a Comment